Samanya Gyan [Series 1]: भारतीय अर्थव्यवस्था in Hindi

Sansar LochanQuiz

Samanya Gyan क्विज [Series 1]: भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) का यह क्विज आपके लिए महत्त्वपूर्ण है. Quiz खेलने के बाद अंत में आपका score दिया जायेगा. आप कमेंट में अपना स्कोर मुझे बता सकते हैं. अगली series में और भी सवाल जोड़े जाएंगे. इस क्विज में आपसे राष्ट्रीय विकास परिषद् (NDC), ओपन मार्केट ऑपरेशन (open market operation), कर रचना सबंधी सुधार (tax reform), विजय केलकर समिति (Vijay Kelkar committee), मुद्रा स्फीति (inflation), स्टैगफ्लेशन (stagflation), पंचवर्षीय योजना (five-year plan), विश्व बैंक (world bank) , केंद्रीकृत नियोजन (centralized planning) , G-20, G- 8 देशों, NABARD, FDI, PPP आदि से सवाल पूछे गए गए हैं जो आपकी UPSC, SSC, Railway आदि परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण साबित होंगे.

Question 1
खुले बाज़ार की क्रियाएँ (Open Market Operation) किस नीति का अंग है?
A
विदेश नीति का
B
विकास नीति का
C
साख नीति का
D
मूल्य वर्धन नीति का
Question 2
G-8 देशों में क्या भारत शामिल है?
A
नहीं
B
हाँ
Question 2 Explanation:
G8 देशों में Canada, France, Germany, Italy, Japan, Russia, the United Kingdom and the United States शामिल हैं.
Question 3
राष्ट्रीय विकास परिषद्/National Development Council (NDC) का गठन किस वर्ष किया गया था?
A
1949
B
1952
C
1950
D
1951
Question 3 Explanation:
योजना संबंधी मामलों में केंद्र और राज्यों के मध्य समायोजन स्थापित करने के लिए योजना आयोग के अतिरक्त 6 अगस्त, 1952 को राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना की गईl
Question 4
भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) का मुख्य स्रोत है?
A
पाकिस्तान
B
रूस
C
मॉरिशस
D
ऑस्ट्रेलिया
Question 5
विजय केलकर कौन-से वित्त आयोग के अध्यक्ष थे?
A
10th
B
11th
C
12th
D
13th
Question 5 Explanation:
Major Recommendations of 13th Finance Commission headed by Shri Vijay Kelkar.
Question 6
कर रचना सबंधी सुधारों के लिए कौन-सी समिति गठित की गयी?
A
चेलैया समिति
B
बलवंतराय मेहता समिति
C
बैंकिंग सेवा सुधार
D
गोइपोरिया समिति
Question 7
G-20 देशों में क्या भारत शामिल है?
A
नहीं
B
हाँ
Question 7 Explanation:
G20 देशों में ये देश आते हैं>>>Argentina, Australia, Brazil, Canada, China, France, Germany, India, Indonesia, Italy, Japan, Mexico, Russia, Saudi Arabia, South Africa, South Korea, Turkey, UK, USA.
Question 8
13वीं रक्षा पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कब से कब तक है?
A
2017-22
B
2018-23
C
2019-24
D
2020-25
Question 8 Explanation:
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल मार्च 2012 में पूरा हो गया है और बारह्वी योजना इस समय चल रही है।
Question 9
“Operation Flood” किससे सबंधित है?
A
मुर्गी पालन से
B
दूध उत्पादन से
C
मत्स्य उत्पादन से
D
किसी तूफान से
Question 9 Explanation:
देश में डेयरी/दुग्ध विकास हेतु “Operation Flood” फेज १ – 1970 से 1981 , फेज २- 1981 से 1985 , फेज ३- 1985 से 1994 तक चला जो 1996 को पूरा हुआ.
Question 10
विश्व बैंक (World Bank) का मुख्यालय कहाँ है?
A
विएतनाम में
B
न्यूयॉर्क में
C
द हेग में
D
वाशिंगटन DC में
Question 11
अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केंद्रीकृत नियोजन (Centralized Planning) सर्वप्रथम किस देश में अपनाया गया?
A
कनाडा में
B
अमेरिका में
C
सोवियत संघ में
D
चीन में
Question 12
नाबार्ड (NABARD) के प्रथम चेयरमैन कौन थे?
A
श्री एम.एम. कृष्णैया
B
श्री एस.के. सिंह
C
श्री ॐ प्रकाश
D
डॉक्टर मनमोहन सिंह
Question 12 Explanation:
M. Ramakrishnayya was a founder chairman of Nabard and was former RBI deputy governor.
Question 13
शेयर बाज़ार (Share Market) पर प्रभावपूर्ण नियंत्रण किसके माध्यम से किया जा रहा है?
A
UNO
B
World Bank
C
SEBI
D
IMF
Question 13 Explanation:
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) भारत में प्रतिभूति और वित्त का नियामक बोर्ड है। इसकी स्थापना सेबी अधिनियम 1992 के तहत 12 अप्रैल 1992 में हुई.
Question 14
स्टैगफ़्लैशन (Stagflation) क्या होता है?
A
मंदी के साथ मुद्रा स्फीति
B
वस्तुओं का मूल्य एक दम से गिर जाना
C
डिमांड और सप्लाई जब बराबर हों
D
अर्थव्यवस्था में जबरदस्त चढ़ाव
Question 15
Economics term “PPP” का प्रयोग किस लिए होता है?
A
इकनोमिक मॉडल प्रस्तुत करने के लिए
B
क्रयशक्ति की क्षमता को दिखाने के लिए
C
देश के ग्रोथ में गिरावट को दिखाने के लिए
D
वस्तु/सेवाओं के मूल्य में गिरावट को दिखने के लिए

Samanya Gyan Quiz [Series 1]: This post is important for civil services, ias, upsc, ssc, ras, uppsc, railway, baking, cds aspirants. Quiz here in Hindi. After solving all the 15 questions here you can check your score. These are not very tough questions but we will solve tougher questions of samanya gyan in upcoming series. You can get quizzes archives clicking here.

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]