Sansar Daily Current Affairs, 23 December 2017
GS Paper 3:
Topic: गंगा ग्राम प्रोजेक्ट – Ganga Gram Project
नमामि गंगे योजना (Namami Ganga Project) के अंतर्गत जिन पाँच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल) से होकर गंगा बहती है, के तट पर स्थित कुल 4,470 गाँवों को खुले शौच से मुक्त (open defecation-free – ODF) कर दिया गया है. इसी योजना के तहत अब एक नयी परियोजना लायी गयी है जिसका नाम गंगा ग्राम परियोजना रखा गया है. इस परियोजना को 23 December, 2017 को केंद्र सरकार ने औपचारिक रूप से आरम्भ किया गया. इस परियोजना के लिए खुले शौच से मुक्त हुए 4,470 villages में से 24 गाँवों का चयन किया गया है.
परियोजना के अनुसार –
- चुने हुए 24 गाँवों में ऐसे प्रयास किए जायेंगे जिससे कि गाँव सही मायनों में स्वच्छ हो सकें.
- इसके लिए उनमें ठोस और तरल कचरे के निपटान की व्यवस्था की जाएगी.
- जल संरक्षण के लिए परियोजनाएँ चलाई जायेंगी.
- तालाबों और अन्य जलाशयों का निर्माण किया जायेगा.
- अ-रासायनिक खादों (organic farming) और कीटनाशकों के द्वारा खेती की जाएगी.
- बागबानी (horticulture) पर बल दिया जायेगा.
- औषधीय गुणों (medicinal plants) वाले पौधों को लगाने के लिए बढ़ावा दिया जायेगा.
गंगा ग्राम परियोजना (Ganga Gram Project) को ऊपर वर्णित 24 गांवों में 31 December, 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.