Sansar Daily Current Affairs, 25 December 2017
GS Paper 2:
Topic: भारत का सबसे पहला सामाजिक अंकेक्षण कानून (Social Audit Law)
- मेघालय राज्य सरकारी कार्यक्रमों के सामाजिक अकेंक्षण (social audit) का कानून बनाने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है.
- इस कानून को उत्तर-पूर्वी राज्य में 11 विभागों और 26 योजनाओं के लिए लागू किया जायेगा.
- लोगों के बीच में स्वयं जाकर सामाजिक ऑडिट को संपन्न करने एक व्यक्ति की नियुक्ति की जाएगी.
- अभी तक सरकारी कार्यक्रमों का सामाजिक अंकेक्षण सिविल सोसाइटी संगठन करते रहे हैं.
- इस नए कानून द्वारा सामाजिक अंकेक्षण को आधिकारिक स्वीकृति मिलेगी.
GS Paper 3
Topic: UN Ocean Conference
- UN Ocean Conference को संयुक्त राष्ट्र महासंघ सम्मेलन UN headquarters, न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया.
- यह एक उच्चस्तरीय संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन है जिसे सतत विकास लक्ष्य 14 (Sustainable Development Goal 14 – SDG 14) के कार्यान्वयन के लिए आयोजित किया गया.
- SDG 14 महासागरों के संरक्षण और स्थायी रूप से उनका उपयोग करने पर बल देता है.
GS Paper 3
Topic: Odorrana arunachalensis नामक नई मेढक प्रजाति की खोज
- वैज्ञानिकों ने अरुणाचल प्रदेश में एक नई मेढक प्रजाति की खोज की है.
- इस नई मेढक प्रजाति का नाम Odorrana arunachalensis रखा गया है.
- यह एक मध्यम आकार का मेढक है मूसलाधार बारिश में ही फलता-फूलता है.
GS Paper 3
Topic: Pare Hydroelectric Plant
- Pare Hydroelectric Plant अरुणाचल प्रदेश में बहने वाली डिक्रोंग नदी (Dikrong River) पर बनाई जा रही एक पनबिजली परियोजना है.
- यह परियोजना जर्मनी के सहयोग से बनाई जा रही है.
- 2008 में जर्मनी ने इस परियोजना के लिए 80 million यूरो का ऋण देने का समझौता किया था.
- हाल ही में जर्मनी ने इसके लिए 20 मिलियन यूरो और देने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
Source: The Hindu, PIB
Also read>>