संस्कृत विषय IAS Optional Subject के लिए कैसा रहेगा?

Sansar LochanCivil Services Exam

सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों के द्वारा लगातार किए जा रहे आग्रह के चलते मैंने IAS Optional Subject का यह सीरीज शुरू किया है जिसके अन्दर मैं विभिन्न optional subjects के विषय में बात करूँगा और एक-एक करके discuss करूँगा कि कौन-सा optional subject आपके लिए कितना अच्छा है और कितना खराब, किस optional subject में क्या कमी है और क्या खूबियाँ हैं आदि. इस series की शुरुआत मैं संस्कृत (Sanskrit) सब्जेक्ट से करना चाहूँगा क्योंकि संस्कृत हमारे पूर्वजों की बोलचाल की भाषा है और आज के समय जो लोग इस जादुई भाषा का ज्ञान रखते हैं, वे सम्माननीय हैं. चलिए जानते हैं Sanskrit as an Optional Subject of Civil Services Exam के बारे में. इसका full syllabus भी discuss किया गया है जिससे आपको depth में idea मिल सके.

संस्कृत को ऑप्शनल विषय के रूप में कितने छात्र लेते हैं?

इसकी ठोस जानकारी हमें नहीं है, हमने हाल ही में UPSC को RTI के जरिये इस बात को बताने के लिए आग्रह किया है. जल्द ही उनका जवाब आएगा तो आपके साथ शेयर करूँगा. फिर भी आपको बतला दूँ कि संस्कृत को कम छात्र ही opt करते हैं क्योंकि इस विषय की जानकारी सभी लोगों को नहीं होती. संस्कृत लगभग सभी लोगों के लिए टेढ़ी खीर है. इसलिए इसको optional subject के रूप में लेने की मूर्खता non-Sanskrit background वाले शायद ही करें. दिल्ली के लगभग सारे coaching institutes में प्रायः यह देखा गया है कि 100 छात्रों में 2-3 छात्र ही ऐसे होते हैं जिन्होंने संस्कृत को ऑप्शनल विषय के रूप में रखा है. पर इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं निकाला जा सकता कि संस्कृत सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए एक बकवास सब्जेक्ट है. चलिए जानते हैं कैसे?

Sanskrit Syllabus in Brief

आप चाहें तो Sanskrit के Syllabus को PDF में डाउनलोड इस लिंक से कर सकते हैं > Download

अन्य optional subjects की ही तरह संस्कृत के भी 2 papers होते हैं – प्रथम पत्र और द्वितीय पत्र. हर पत्र दो-दो भागों में बंटा हुआ है – Part 1 और Part 2. First Paper  में ग्रामर के साथ-साथ कुछ mixed types of questions रहते हैं और Second Paper साहित्य यानी Literature का है.

प्रथम पत्र (Paper 1) Syllabus

पेपर 1

  1. व्याकरण
  2. भाषा विज्ञान
  3. संस्कृत साहित्य का इतिहास
  4. साहित्य-शास्त्र

पेपर 2

  1. निबंध
  2. संस्कृति
  3. दर्शन
  4. अपठित-अनुच्छेद

द्वितीय पत्र (Paper 2) Syllabus

पेपर 1

  1. चयनित महाकाव्य
  2. प्राचीन साहित्य
  3. संस्कृत नाटक
  4. संस्कृत व्याख्या

पेपर 2

  1. संस्कृत व्याख्या – महाकाव्य
  2. संस्कृत व्याख्या – आर्ष काव्य
  3. हिंदी व्याख्या – मिश्रित काव्य
  4. हिंदी व्याख्या – नाट्य काव्य

यदि आपको Sanskrit का पूरा UPSC Syllabus detail में चाहिए तो नीचे दिए गए ऑडियो-लिंक का प्ले बटन दबाएँ >>

Courtesy: Youtube Cec UGC

Why Sanskrit is good?

  1. प्रश्नों का pattern हर साल एक तरह का ही रहता है. व्याकरण, श्लोक, कॉम्प्रिहेंशन के सवाल कुछ इस तरह सजाये जाते हैं कि लगता ही नहीं कि आपके सामने पिछले साल की तुलना में कुछ नया परोसा गया हो.
  2. इस विषय का पाठ्यक्रम (syllabus) सहज, सरल और छोटा है.
  3. यदि आप थोड़ा-बहुत भी संस्कृत का ज्ञान (+2 लेवल का) रखते हैं तो लगभग चार महीने के अन्दर इस विषय पर आप पूरा का पूरा अधिकार बना सकते हैं, complete कर सकते हैं.
  4. अभी तक के past records में संस्कृत सब्जेक्ट लेने वाले बहुत अच्छा perform कर रहे हैं.
  5. यदि आप Prelims पास कर लेते हो तो अन्य छात्रों की तुलना में आपको Mains में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.
  6. यह जरुरी नहीं कि आपको संस्कृत में ही उत्तर देना है. बस कुछ अनिवार्य प्रश्नों को छोड़कर आप प्रश्नों का उत्तर हिंदी या इंग्लिश माध्यम या regional language (संविधान सम्मत क्षेत्रीय भाषाएँ) में भी दे सकते हैं.
  7. Limited Books हैं जिनको पूरा नहीं पढ़ना है. उनमें चंद श्लोक, चैप्टर ही सिर्फ पढ़ने हैं.

Why Sanskrit is bad?

  1. संस्कृत उनके लिए एक headache है जो कभी संस्कृत पढ़े ही नहीं या उनकी रूचि कभी इस विषय में रही ही नहीं.
  2. ऐसे लोगों को guidance (किसी Sanskrit teacher) की जरुरत पड़ेगी. ऐसा भी देखा गया है कि doctor, engineer आदि background वाले लोगों ने संस्कृत ऑप्ट करके अच्छा perform किया.
  3. जिन सवालों का जवाब केवल संस्कृत में देना है, ये new learner के लिए एक tough task हो सकता है. पर आपको यह भी बता दूँ कि आपको बस कुछ ख़ास किताब के ख़ास चैप्टर से ही ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब आपको संस्कृत में देना है. इसलिए थोड़ी मेहनत कर के आप इसको manage कर सकते हो.
  4. कभी-कभी संस्कृत के शिक्षक ही out of syllabus questions पूछ देते हैं जो एक दुखद विषय है. उदाहरण के लिए Sanskrit Paper 2 के 7th question में मानिए आपको “नीतिशतकम्” पर प्रश्न दिया गया है. सिलेबस के अनुसार तो आपको नीतिशतकम् के प्रथम 10 पद्य पूछे जाने हैं पर कई बार ऐसा देखा जाता है कि 11वाँ, 25 वाँ पद्य पूछ लिया गया जो प्रश्न सेट करने वालों की लापरवाही को दर्शाता है.

Useful books for Sanskrit की चर्चा लिखित रूप में बाद में करेंगे. वैसे ऊपर के ऑडियो में आप book list के नाम सुन सकते हो.

यह जरुर पढ़ें >>

How to choose Optional Subject?

Read them too :
[related_posts_by_tax]