01 – 07 August, 2020 QUIZ :- Sansar Current Affairs

Sansar LochanQuiz, Quiz 2020

Questions for UPSC Current Affairs in Hindi – 01-07 August, 2020

2020 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 01 Aug - 07 Aug

Congratulations - you have completed 2020 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 01 Aug - 07 Aug . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
हाल ही में अमोनियम नाइट्रेट के व्यापक पैमाने पर भंडारण के कारण बेरूत में एक बड़ा विस्फोट हुआ. इस संदर्भ में, अमोनियम नाइट्रेट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
  1. यह एक अत्यधिक आर्द्रताग्राही श्वेत क्रिस्टलीय यौगिक है.
  2. इसका उपयोग कृषि में उच्च नाइट्रोजन युक्त उर्वरक के रूप में किया जाता है.
  3. भारत में, अमोनियम नाइट्रेट का आयात और भंडारण नियंत्रित करने के लिए कोई विधान नहीं है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 1 Explanation: 
कथन 1 और 2 सही हैं: अमोनियम नाइट्रेट एक रासायनिक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र NH4N03 है। यह एक सफेद क्रिस्टलीय ठोस है जिसमें अमोनियम और नाइट्रेट के आयन होते हैं। ठोस के रूप में यह जल में अत्यधिक घुलनशील और आद्रताग्राही होता है, हालांकि यह हाइड्रेट नहीं बनाता है। इसका उपयोग मुख्यतः कृषि में उच्च-नाइट्रोजन युक्त उर्वरक के रूप में किया जाता है। कथन 3 सही नहीं है: खननकर्ता ऐसे विनिर्माताओं से विस्फोटक पदार्थ लेते हैं जिनके पास इस रसायन को आयात करने के लिए पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) से लाइसेंस प्राप्त होता है। पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग से संबद्ध नियामक एजेंसी है। यह विस्फोटक सामग्री, ज्वलनशील सामग्री, दबाव वाले कंटेनरों (जों तरल पदार्थ, वाप्प या गैसों को उच्च दबाव पर रखने के लिए डिज़ाइन किए गए हों). क्रायोजेनिक टैंकर (-150 डिग्री फ़ारेनहाइट से नीचे के तापमान पर पदार्थों के भंडारण के लिए डिज़ाइन किए गए हों) के आयात, निर्यात, परिवहन, भंडारण और उपयोग को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक और प्रासंगिक अवसंरचना की अभिकल्पना और स्थापना के लिए, विस्फोटक अधिनियम 1884, पेट्रोलियम अधिनियम 1934, ज्वलनशील पदार्थ अधिनियम 1952, अमोनियम नाइट्रेट नियम 2012 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 इत्यादि को प्रशासित करती है। केंद्र सरकार ने अमोनियम नाइट्रेट नियम, 2012 को अधिसूचित करके इस रसायन के आयात, भंडारण, परिवहन तथा विस्फोटकों के विनिर्माण में इसके उपयोग को सीमित कर दिया है।
Question 2
हाल ही में सुर्ख़ियों में रही गलवान नदी निम्नलिखित में से किस की सहायक नदी है?
A
नुब्रा
B
श्योक
C
झेलम
D
सतलज
Question 2 Explanation: 
गलवान नदी चीन अधिकृत और उसके द्वारा प्रशासित अक्साई-चिन क्षेत्र से भारत के संघ शासित प्रदेश लद्दाख की ओर प्रवाहित होती है। यह कराकोरम पर्वत शृंखला की पूर्वी दिशा में अवस्थित सम्जुंगलिंग क्षेत्र के पूर्व से उद्धमित होती है और पश्चिम दिशा की ओर प्रवाहित होते हुए श्योक नदी में विलीन हो जाती है।
Question 3
आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते (AITIGA) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह जनवरी, 2010 से लागू है.
  2. इस समझौते के अंतर्गत भारत और आसियान में दोनों क्षेत्रों के बीच होने वाले व्यापार की अधिकतम सामग्रियों पर शुल्क को चरणबद्ध रीति से मिटाने के लिए सहमति बनी है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 3 Explanation: 
यह भारत तथा आसियान के दस सदस्य देशों के बीच का एक मुक्त व्यापार समझौता है. यह जनवरी, 2010 से लागू है. इस समझौते के अंतर्गत भारत और आसियान में दोनों क्षेत्रों के बीच होने वाले व्यापार की अधिकतम सामग्रियों पर शुल्क को चरणबद्ध रीति से मिटाने के लिए सहमति बनी है. आसियान के प्रारम्भिक आँकड़ों से पता चलता है कि 2017-18 में आसियान और भारत के बीच व्यापार 8% बढ़ गया है. 2017 में 73.6 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था जबकि 2018 में 80.8 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ.
Question 4
आसियान (ASEAN) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इसका मुख्यालय भारत में है.
  2. अगर ASEAN को एक देश  मान लें तो यह एशिया की तीसरी और विश्व की छठीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 4 Explanation: 
ASEAN का headquarters जकार्ता, Indonesia में है.
Question 5
पोलियो रोग के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. यह एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है.
  2. लड़कियों से अधिक यह लड़कों में हुआ करता है.
  3. वसंत एवं ग्रीष्मऋतु में इसकी बहुलता हो जाती है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1 और 3
B
केवल 1 और 2
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 6
भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद् (DSCI) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इसे भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ  (FICCI) द्वारा स्थापित किया गया है.
  2. इसका पंजीकृत कार्यालय मुंबई में स्थित है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 6 Explanation: 
DSCI भारत में डेटा संरक्षण पर एक गैर-लाभकारी प्रमुख औद्योगिक निकाय है. इसे नैसकॉम (NASSCOM) द्वारा स्थापित किया गया था. यह साइबर सुरक्षा और गोपनीयता के लिये सर्वोत्तम नीतियाँ तथा मानकों को स्थापित करके साइबर स्पेस को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने के लिये तत्त्पर है. NASSCOM भारत में टेक उद्योग के लिये चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स तथा एक गैर लाभकारी व्यापारिक निकाय है. इसमें भारतीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ (जिनकी भारत में उपस्थिति है) दोनों के 2800 से अधिक सदस्य शामिल हैं. इसका पंजीकृत कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
Question 7
प्रतिहार कला शैली के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इस शैली की प्रतिमाओं में कुषाण काल की अनेक विशेषताएँ समाहित हैं.
  2. उत्तर-प्रदेश के जिला झाँसी स्थित बरुआ सागर का विशाल मन्दिर प्रतिहार कला शैली का उत्कृष्ट उदाहरण है.
  3. इस शैली की प्रतिमाओं के मुख पर हमेशा उदासीनता का भाव प्रदर्शित होता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2 दोनों
B
2 और 3 दोनों
C
केवल 2
D
1, 2 और 3
Question 7 Explanation: 
प्रतिहार कला शैली मध्यकालीन मूर्ति शैली है, इस शैली की प्रतिमाओं में गुप्त काल की अनेक विशेषताएँ समाहित हैं. प्रतिहार कला शैली की प्रतिमाएँ मध्यकालीन शैली की अन्य कला शैलियों की तुलना में सबसे अधिक प्रभावशाली एवं सुन्दर हैं. इस शैली की प्रतिमाओं के मुख पर प्रसन्नता का भाव प्रदर्शित होता है. इन प्रतिमाओं के शरीर की सुडौलता पर विशेष ध्यान दिया गया है तथा अलंकरणों का अल्प प्रयोग हुआ है. उत्तर-प्रदेश के जिला झाँसी स्थित बरुआ सागर का विशाल मन्दिर प्रतिहार कला शैली का उत्कृष्ट उदाहरण है. इस मन्दिर के प्रवेश द्वार पर अनेक सुन्दर मूर्तियाँ उकेरी गईं हैं. इस मन्दिर की कलाकृतियों को देखने से स्पष्ट होता है कि उस समय के कलाकार मूर्तियों के अंग-प्रत्यंग की सुडौलता के प्रति अत्यन्त सजग थे तथा इनके निर्माण में सिद्धहस्त थे. बटेश्वर हिन्दू मंदिर, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में गुर्जर राजाओं के द्वारा निर्मित लगभग 200 बलुआ पत्थर से बने हिंदू मंदिर है. ये मंदिर समूह उत्तर भारतीय मंदिर वास्तुकला की शुरुआती गुर्जर-प्रतिहार शैली के मंदिर समूह हैं.
Question 8
संयुक्‍त राष्‍ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय (UNODC) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. UNODC का दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्‍ली, भारत में स्थित है.
  2. UNODC की स्‍थापना 1997 में संयुक्‍त राष्‍ट्र मादक पदार्थ नियंत्रण कार्यक्रम और अंतर्राष्‍ट्रीय अपराध रोकथाम केन्‍द्र को मिलाकर संयुक्‍त राष्‍ट्र सुधारों के अंतर्गत की गई थी.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 8 Explanation: 
UNODC की स्‍थापना 1997 में संयुक्‍त राष्‍ट्र मादक पदार्थ नियंत्रण कार्यक्रम और अंतर्राष्‍ट्रीय अपराध रोकथाम केन्‍द्र को मिलाकर संयुक्‍त राष्‍ट्र सुधारों के अंतर्गत की गई थी. कई समझौतों की मदद से UNODC सदस्‍य देशों को अवैध मादक पदार्थों, अपराध एवं आतंकवाद के मुद्दों का समाधान देने में मदद करता है. UNODC का दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्‍ली, भारत में स्थित है.
Question 9
सही कूट का चयन करके सही मिलान को चुनिए - अनुच्छेद - प्रावधान
  1. अनुच्छेद-21 - A. राज्य को श्रमिकों, पुरुषों तथा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सामर्थ्य को सुरक्षित करने के लिये निर्देशित करता है.
  2. अनुच्छेद-23 - B. बलात् श्रम पर प्रतिबंध लगाता है.
  3. अनुच्छेद-24  - C. कारखानों, आदि में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कार्य करने से प्रतिबंधित करता है.
  4. अनुच्छेद-39 - D. जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित है.
A
1B, 2C, 3A, 4D
B
1A, 2B, 3C, 4D
C
1C, 2A, 3D, 4B
D
1D, 2B, 3C, 4A
Question 10
राष्ट्रमंडल मानवाधिकार पहल (Commonwealth Human Rights Initiative- CHRI) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड में है.
  2. यह 54 स्वतंत्र एवं समान संप्रभु राज्यों का एक स्वैच्छिक संघ है.
  3. यह उन संगठनों में से एक है जिसकी जड़ें उन देशों की स्थापना से संबंधित हैं जिन देशों पर पुर्तगालियों द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शासन किया गया था.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 3 दोनों
D
2 और 3 दोनों
Question 10 Explanation: 
राष्ट्रमंडल मानवाधिकार पहल (Commonwealth Human Rights Initiative- CHRI) मानवाधिकार क्षेत्र में काम करने वाला एक स्वतंत्र, गैर-लाभकारी, गैर-पक्षपातपूर्ण, अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है. CHRI की स्थापना वर्ष 1987 में, राष्ट्रमंडल के कई पेशेवर संगठनों द्वारा की गयी थी. यह 54 स्वतंत्र एवं समान संप्रभु राज्यों का एक स्वैच्छिक संघ है. यह विश्व के सबसे पुराने राजनीतिक संगठनों में से एक है. जिसकी जड़ें उन देशों की स्थापना से संबंधित हैं जिन देशों पर ब्रिटिश द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शासन किया गया था. राष्ट्रमंडल की सदस्यता मुक्त और समान स्वैच्छिक सहयोग पर निर्भर करती है क्योंकि रवांडा और मोज़ाम्बिक ब्रिटिश साम्राज्य का अंग न होने के बाद भी राष्ट्रमंडल के सदस्य देशों में सम्मिलित हैं. इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Follow us on :-

Instagram : https://www.instamojo.com/sansarlochan/

Telegram : https://telegram.me/sansarlochan

Facebook : https://www.facebook.com/sansarlochan.in

Youtube : https://youtube.com/sansarlochan

Download PDF of this Quiz

Read them too :
[related_posts_by_tax]