16 July, 2020 QUIZ :- Sansar Current Affairs

Sansar LochanQuiz 2020

Questions for UPSC Current Affairs in Hindi – 16 July, 2020 

Answerkey के लिए नीचे PDF दे दी गई है.

“गोल्डन बर्ड विंग” निम्नलिखित में से किस प्रजाति का नाम है?

  1. किंगफिशर
  2. भारतीय मोर
  3. तितली
  4. गौरैया

Explanation: अब तक दक्षिणी बर्ड विंग को भारत की सबसे बड़ी तितली माना जाता था, परन्तु पिछले दिनों उत्तराखंड के दीदीहाट (Didihat) से एक ऐसी तितली मिली है जो उससे भी बड़ी है और जिसके पंखों का फैलाव दक्षिणी बर्ड विंग (190mm) से 4mm अधिक है. इसे गोल्डन बर्ड विंग का नाम दिया गया है.

इदलिब नगर (Idlib) आजकल बहुत सुर्ख़ियों में है. यह किस देश में है?

  1. रूस
  2. जापान
  3. सीरिया
  4. इंडोनेशिया

Explanation: पिछले दिनों सीरिया और रूस के विमानों ने सीरिया के इदलिब नगर के विद्यालयों, अस्पतालों और बाजारों में हवाई हमले किये जिन्हें संयुक्त राष्ट्र के जाँचकर्ताओं ने युद्ध अपराध की संज्ञा दी. ज्ञातव्य है कि इदलिब उत्तर-पश्चिम सीरिया का एक शहर है जो इदलिब प्रान्त की राजधानी अलेप्पो से 59 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है.

पिछले दिनों किस देश के नातांज़ (Natanz) शहर में यूरेनियम समृद्ध करने वाले एक भूमिगत कारखाने में आग लग गई?

  1. रूस
  2. टर्की
  3. ईरान
  4. इराक

Explanation: पिछले दिनों ईरान के नातांज़ शहर में यूरेनियम समृद्ध करने वाले एक भूमिगत कारखाने में आग लग गई. ज्ञातव्य है कि 2015 के आणविक समझौते के पश्चात् ईरान के जिन प्रतिष्ठानों पर IAEA की निगरानी चल रही है उनमें से नातंग कारखाना भी है.

IAEA —- अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (International Atomic Energy Agency – IAEA)

यह आणविक विषयों के लिए विश्व की सबसे प्रधान एजेंसी है. इसकी स्थापना 1957 में संयुक्त राष्ट्र के एक अवयव के रूप में परमाणु के शान्तिपूर्ण प्रयोग पर बल देने के लिए की गई थी.

  • इसका उद्देश्य है परमाणु तकनीकों के सुरक्षित, निरापद (secure) एवं शान्तिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देना.
  • यह एजेंसी परमाणु के सैनिक उपयोग पर रोक लगाती है.
  • IAEA संयुक्त राष्ट्र महासभा तथा सुरक्षा परिषद् के प्रति उत्तरदायी होती है.
  • इसकामुख्यालय ऑस्ट्रिया के वियेना शहर में है.

 

विंटर डीजल नामक एक विशेष ईंधन का प्रयोग किस क्षेत्र में होता है?

  1. वैसे क्षेत्र जहाँ 40 डिग्री से अधिक तापमान हो
  2. नमी वाले क्षेत्र
  3. विषुवतीय रेखा के आस-पास वाले क्षेत्र
  4. अधिक ऊँचाई और कम तापमान के क्षेत्र

Explanation:

  • पिछले वर्ष IOCL नेविंटर डीजल नामक एक विशेष ईंधन चलाया था जो लद्दाख जैसे उन स्थानों के लिए थे जहाँ अधिक ऊँचाई और कम तापमान के कारण साधारण डीजल से काम नहीं चलता है.
  • इस ईंधन का पोर पॉइंट (pour point) -33 डिग्री सेल्सियस है और भीषण ठण्ड में भी इसकी तरलता बनी रहती है.
  • इस ईंधन कीकेटेन रेटिंग (cetane rating) अधिक होती है, जिस कारण डीजल की जलने की गति अच्छी होती है. साथ ही इसमें गंधक की मात्रा भी कम होने से यह ईंजन में इतना जमा नहीं हो पाता है.

किस शहर को ज़रदोज़ी कला के लिए GI टैग प्राप्त है?

  1. हैदराबाद
  2. लखनऊ
  3. जोधपुर
  4. कलकत्ता

Explanation:

जरदोजी वह कला है जिसमें सोने के कॉयल और मनकों को सुई-धागों की सहायता से कपड़े में टाँका जाता है. 2013 में लखनऊ की ज़रदोज़ी को भौगोलिक संकेत (GI tag) पंजीकरण मिला था. यह कला पुराने भोपाल शहर की तंग गलियों में अभी भी फल-फूल रही है.

 

राष्ट्रीय एटलस संगठन एवं थीमेटिक मानचित्रण संगठन (NATMO) का मुख्यालय किस शहर में है?

  1. दिल्ली
  2. भोपाल
  3. इंदौर
  4. कोलकाता

Explanation:

  • राष्ट्रीय एटलस संगठन एवं थीमेटिक मानचित्रण संगठन(NATMO) ने पिछले दिनों COVID-19 डैशबोर्ड का चौथा संस्करण प्रकाशित किया.
  • विदित हो कि इस संगठन की स्थापना 1956 में भारतीय भूगोल के उद्भट विद्वान् प्रो. एस.पी. चटर्जी ने की थी.
  • वर्तमान में यह भारत सरकार केविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में है.
  • इसका मुख्य कार्य देश का एटलस बनाना है.

WHO को सर्वाधिक आर्थिक योगदान देने वाला कौन-सा देश है?

  1. रूस
  2. चीन
  3. अमेरिका
  4. ऑस्ट्रेलिया

Explanation:

  1. वर्तमान में अमेरिका सबसे बड़ा योगदानकर्ता है क्योंकि यह WHO को 1 मिलियन डॉलर देता है जो उस संगठन को मिलने वाली पूर्ण राशि 14.67 प्रतिशत है.
  2. अमेरिका के बाद बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन का स्थान है जो 7 मिलियन डॉलर देता है जो कुल राशि का 9.76% होता है.
  3. तीसरे, चौथे और पांचवें बड़े योगदानकर्ता क्रमशः ये हैं – GAVI Vaccine Alliance (8.39%), यूनाइटेड किंगडम (79%) और जर्मनी (5.68%).
  4. इनके बाद चार और बड़े दानकर्ता ये अंतर्राष्ट्रीय निकाय हैं – संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी कार्य समन्वयन कार्यालय/ United Nations Office for the Coordination of Humanitarian Affairs (5.09%), विश्व बैंक (42%), रोटरी इंटरनेशनल (3.3%), यूरोपीय आयोग (3.3%).
  5. भारत और चीन के योगदान का प्रतिशत क्रमश: 48% और 0.21% है.

 

किस शहर द्वारा अत्यावश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक चलंत गाड़ी चालू की गई है?

  1. अहमदाबाद
  2. नई दिल्ली
  3. मुंबई
  4. तेलंगाना

Explanation:

  • अहमदाबाद नगर के लिए घर-घर तक अत्यावश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक चलंत गाड़ी चालू की गई है जिसके अन्दर एक आयुष चिकित्सक, परा-चिकित्सक और परिचारिकाओं के साथ-साथ नगर स्वास्थ्य केंद्र का एक स्थानीय चिकित्सा अधिकारी भी रहेगा.
  • विदित हो कि यह गाड़ी कोविड को छोड़कर अन्य रोगों के लिए अपनी सेवा देगी.

 

GOAL परियोजना में फेसबुक का साथ कौन-सा मंत्रालय दे रहा है?

  1. वित्त मंत्रालय
  2. परिवहन मंत्रालय
  3. संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  4. जनजातीय कार्य मंत्रालय

Explanation:

  • जनजातीय कार्य मंत्रालय ने फेसबुक से भागीदारीकरते हुए GOAL नामक एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसका उद्देश्य डिजिटल पद्धति से आदिवासी युवाओं को मन्त्रणा देना है.
  • GOAL का पूरा नाम है – Going Online As Leaders.
  • इस कार्यक्रम के जरिये 5,000 युवा आदिवासी उद्यमियों, पेशेवरों, शिल्पियों और कलाकारो को विशेषज्ञों से डिजिटल कौशल का प्रशिक्षण मिलेगा. For more info, click here.
  • प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को ‘मेंटिस’ (Mentees) कहा जाएगा तथा इन्हें विभिन्न विषयों और क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा जिन्हे ‘मेंटर्स’(Mentors) कहा जाएगा.

 

स्टॉप हेट फॉर प्रॉफिट शब्द आजकल बहुत सुर्ख़ियों में है. यह किससे सम्बंधित है?

  1. सोशल मीडिया के खिलाफ आन्दोलन से
  2. स्टॉक एक्सचेंज में होने वाली हेरा-फेरी से
  3. ट्रम्प के विरुद्ध चलाए जा रहे आन्दोलन से
  4. वीजा को लेकर एक विरोध से

Explanation:

हाल में ही रंगभेद के विरोध में चल रहे आन्दोलनों के मध्य फेसबुक और इन्स्टाग्राम के बहिष्कार और इसे विज्ञापन न देने की आवाज अमेरिका से उठी है और अब भारत छोड़कर पूरी दुनिया पर इसका प्रभाव देखा जा रहा है. इस अभियान को अमेरिका के अनेक मानवाधिकार संगठनों ने सम्मिलित तौर पर प्रारम्भ किया है और इसे “स्टॉप हेट फॉर प्रॉफिट” का नाम दिया गया है. इसके अंतर्गत फेसबुक पर अपने विज्ञापन चलाने वाली कंपनियों से आग्रह किया गया है कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुलाई के महीने में विज्ञापन ना दें और इसके बहिष्कार की भी माँग की गई है.

Read them too :
[related_posts_by_tax]