18 July, 2020 QUIZ :- Sansar Current Affairs

Sansar LochanQuiz 2020

Questions for UPSC Current Affairs in Hindi – 18 July, 2020 

Answerkey के लिए नीचे PDF दे दी गई है.

 

अराड एवं कार्मेल नामक राइफल आजकल चर्चा में है. ये राइफल किस देश के हैं?

  1. अमेरिका
  2. रूस
  3. इजराइल
  4. चीन

Explanation:

  • इजराइल के दो नये आक्रमण राइफल – अराड एवं कार्मेल – अब भारत में बनने लगेंगे.
  • इनका निर्माण मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत मध्य प्रदेश में होगा.

तंगाम समुदाय किस राज्य की आदि नामक जनजाति (Adi tribe) का एक अंग है?

  1. प. बंगाल
  2. ओडिशा
  3. झारखण्ड
  4. अरुणाचल प्रदेश

Explanation:

  • तंगाम समुदाय अरुणाचल प्रदेश कीआदि नामक जनजाति (Adi tribe) का एक अंग है जो अब सिमट कर केवल कुग्गिंग (Kugging) गाँव में रह गया है.
  • तंगाम भाषाके बोलने वाले भी 253 ही हैं.
  • UNESCOके संकटग्रस्त भाषाओं के वैश्विक एटलस (2009) के अनुसार तंगाम भाषा तिब्बती-बर्मी भाषा परिवार के तानी समूह की एक साहित्यहीन भाषा है जो विकट रूप से संकटग्रस्त (critically endangered) है.

हाल ही में भानुभक्त आचार्य की जयंती (206वीं) मनाई गई. ये किस देश से सम्बन्ध रखते हैं?

  1. म्यांमार
  2. भारत
  3. इंडोनेशिया
  4. नेपाल

Explanation:

  • प्रत्येक वर्ष की भाँति नेपाल में इस वर्ष भी13 जुलाई को नेपाली साहित्यकार भानुभक्त आचार्य की जयंती (206वीं) मनाई गई.
  • ज्ञातव्य है कि भानुभक्त आचार्य वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने वाल्मीकि के रामायण कासंस्कृत से नेपाली में अनुवाद किया था.

राबरी, भारवाड़ और चारण जनजातियाँ मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्ध रखती हैं?

  1. महाराष्ट्र
  2. प. बंगाल
  3. मिजोरम
  4. गुजरात

Explanation:

हाल ही में गुजरात सरकार ने कहा कि राबरी (Rabari), भारवाड़ (Bharvad) एवं चारण (Charan) समुदायों के सदस्यों की पहचान करने के लिये एक पाँच सदस्यीय आयोग का गठन किया जाएगा जो गुजरात के गिर, बरदा एवं एलेच (Alech) क्षेत्रों में रहते हैं. 

  • राबरी जिन्हें ‘रेवारी’ या ‘देसाई’ भी कहा जाता है, एक घुमंतू चरवाहा जनजाति है.
  • भारवाड़ समुदाय के लोग मूलरूपेण गुजरात राज्य में निवास करते है और इनका मुख्य पेशा पशुपालन है.
  • चारण गुजरात की अल्प जनसंख्या वाली जनजाति है. इन्हें गढ़वी भी कहा जाता है.

NATGRID किस प्रकार का एक कार्यक्रम है?

A. दूरसंचार कार्यक्रम

B. आतंकविरोधी कार्यक्रम

C. नवाचार कार्यक्रम

D. 5G टेक्नोलॉजी कार्यक्रम

Explanation:

  • यह एक आतंकविरोधी कार्यक्रम है जो मुंबई में 26 नवम्बर, 2008 को हुए आतंकवादी आक्रमण के उपरान्त तैयार किया गया था.
  • संदिग्ध आतंकियों पर नजर रखने और आतंकी आक्रमणों को रोकने के लिए NATGRID बिग डाटा और एनेलिटिक्स जैसी तकनीकों का उपयोग करते हुए विभिन्न गुप्त सूचना और प्रवर्तन एजेंसियों से प्राप्त डाटा की विशाल मात्रा का अध्ययन और विश्लेषण करता है. NATGRID गुप्त सूचना ब्यूरो को संदिग्ध इतिहास वाले व्यक्तियों पर नजर रखने में सहायता पहुँचाता है.

भासन चार द्वीप भारत के किस दिशा में पड़ेगा?

  1. उत्तर
  2. पूर्व
  3. पश्चिम
  4. दक्षिण

Explanation:

बांग्लादेश में बंगाल की खाड़ी में 40 किलोमीटर के विस्तार वाला एक द्वीप है जिसे भासन चार अर्थात् चार पिया नाम से जाना जाता है. इसका निर्माण 2006 में हिमालय से आने वाली गाद से हुआ था. इस पर आजकल रोहिंग्या शरणार्थी रहते हैं. पिछले दिनों बांग्लादेश ने आदेश दिया है कि रोहिंग्याओं को यहाँ से तभी निकलने दिया जाएगा जब वे सीधे अपने घर लौटेंगे.

रीवा सौर परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य की सौर परियोजना है?

A. उत्तराखंड
B. उत्तर प्रदेश
C. राजस्थान
D. मध्य प्रदेश 

Explanation:

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 10 जुलाई यानी आज से ठीक आठ दिन पहले, 2020 कोमध्य प्रदेश के रीवा में स्थापित 750 मेगावाट की सौर परियोजना राष्ट्र को समर्पित किया था. रीवा सौर परियोजना सौर ऊर्जा को ग्रिड से जोड़ने वाली वाली देश की पहली सौर परियोजना है. 
  • यह परियोजना वार्षिक रूप से  लगभग 15 लाख टन कार्बन डायऑक्साइड (CO2) के बराबर कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी.

एफ –1 वीज़ा और एम -1 वीजा आजकल सुर्ख़ियों में है. यह किस देश के द्वारा प्रदान किये जाते हैं?

  1. चीन
  2. भारत
  3. अमेरिका
  4. रूस

Explanation:

  • F-1 वीज़ा एक प्रकार का छात्र-वीज़ा है, जो अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को अमेरिका के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज, विश्वविद्यालय, उच्च शैक्षणिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय अथवा किसी अन्य शैक्षणिक संस्थान में पूर्णकालिक छात्र के रूप में दाखिला लेने हेतु संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति देता है.
  • एम 1 वीजा अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दिया जाने वाला एक गैर-सरकारी वीजा है. यह वीजा प्राय: ऐसे छात्रों को दिया जाता है जो गैर-अकादमिक पाठ्यक्रम में अध्ययन करते हैं, उदाहरण के लिए व्यावसायिक या वोकेशनल कोर्स इत्यादि में.

ऑपरेशन समुद्र सेतु क्यों प्रारम्भ किया गया था?

  1. विदेशों से भारतीय नागरिकों स्वदेश लाने के लिए
  2. दक्षिण चीन सागर में चीन की पैठ को रणनीतिक रूप से कम करने के लिए
  3. भारत और वियेतनाम के बीच समुद्री युद्ध अभ्यास को अंजाम देने के लिए
  4. भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए

Explanation:

  • विदेशों से भारतीय नागरिकों स्वदेश लाने के प्रयास में, ऑपरेशन समुद्र सेतु को भारतीय नौसेना द्वारा 5 मई, 2020 को प्रारम्भ किया गया था. ऑपरेशन समुद्र सेतु 55 दिनों तक चला जिसमें 3,992 भारतीय नागरिकों को भारतीय नौसेना द्वारा समुद्री मार्ग से अपने देश वापस लाया गया.
  • समुद्र सेतु जैसा निकासी ऑपरेशन आखिरी बार 2015 में ऑपरेशन राहत के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा किया गया था जब यमन से 5600 लोगों (960 विदेशी नागरिक, शेष भारतीय नागरिक) को निकाला गया था.
  • ऑपरेशन समुद्र सेतु 8 मई को प्रारम्भ हुआ जब आईएनएस आईएनएस जलाश्व ने मालदीव की राजधानी माले से 698 भारतीय नागरिकों को वापस लाया.
  • भारतीय नौसेना के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह सुनिश्चित करना था कि पूरे ऑपरेशन के दौरान किसी भी जहाज पर COVID -19 संक्रमण के फैलने की कोई घटना न घटित हो. भारतीय नौसेना ने योजनाबद्ध उपायों और सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्ती से लेते हुए पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया है.

मियावाकी पद्धति से क्या किया जाता है?

  1. कार्बन उत्सर्जन को कम किया जाता है
  2. पौधारोपण किया जाता है
  3. नदी का स्तर ऊँचा किया जाता है
  4. सौर ऊर्जा की नई तकनीकों की खोज की जाती है

Explanation:

हाल ही में प्रयागराज नगर निगम द्वारा पहली बार जापान की मियावाकी पद्धति से पौधरोपण का कार्य किये जाने की घोषणा की गयी है. इस पद्धति से कई देशों में सफलता पूर्वक पौधरोपण का कार्य किया जा चुका है तथा वर्तमान में भारत वर्ष के कई शहरों में इसका प्रयोग किया जा रहा है. केरल सरकार द्वारा भी वन रोपण के लिए ‘‘मियावाकी वनीकरण विधि’’ को अपनाया गया है.

  • यह वनरोपण की एक पद्धति है जिसका आविष्कारमियावाकी नामक जापान के एक वनस्पतिशास्त्री ने किया था. इसमें छोटे-छोटे स्थानों पर छोटे-छोटे पौधे रोपे जाते हैं जो साधारण पौधों की तुलना में दस गुनी तेजी से बढ़ते हैं.
  • यह पद्धति विश्व-भर में लोकप्रिय है और इसने शहरी वनरोपण की संकल्पना में क्रांति ला दी है. दूसरे शब्दों में, घरों और परिसरों के पिछवाड़ों को उपवन में परिवर्तित कर दिया है. चेन्नई में भी यह पद्धति अपनाई जा चुकी है.

Follow us on :-

Instagram : https://www.instamojo.com/sansarlochan/

Telegram : https://telegram.me/sansarlochan

Facebook : https://www.facebook.com/sansarlochan.in

Youtube : https://youtube.com/sansarlochan

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]