2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 02 August – 08 August

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 02 अगस्त से 08 अगस्त, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 02 August - 08 August

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 02 August - 08 August. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
आयुष्मान भारत योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल की व्यवस्था को उत्तम बनाना है.
  2. प्रीमियम भुगतान में किए गए व्यय को केंद्रीय और राज्य सरकारों के बीच 60:40 के निर्दिष्ट अनुपात में साझा किया जाएगा.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 1 Explanation: 
इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल द्वितीयक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल की व्यवस्था को उत्तम बनाना है.
Question 2
हाल ही में किस देश ने भारत को सामरिक व्यापार प्राधिकरण-1 (Strategic Trade Authorisation-1 status – STA-1) देश का दर्जा दिया है?
A
अमेरिका
B
चीन
C
रूस
D
नार्थ कोरिया
Question 2 Explanation: 
वर्ष 2016 में भारत को अमेरिका के ‘प्रमुख रक्षा सहयोगी’ के रूप में मान्यता मिलने के पश्चात् उसे STA-1 का दर्जा हासिल हुआ है.
Question 3
सामरिक व्यापार प्राधिकरण (STA) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. वर्तमान में इस सूची में 36 देश हैं.
  2. भारत इसमें सम्मिलित होनेवाला पहला दक्षिण-एशियाई देश है.
  3. इसके अंतर्गत एशियाई देशों में केवल भारत, जापान और दक्षिण कोरिया सम्मिलित हैं.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 4
केंद्र सरकार द्वारा मई 2018 में प्रस्तुत की गई जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति को लागू करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है?
A
महाराष्ट्र
B
राजस्थान
C
गुजरात
D
उत्तर प्रदेश
Question 4 Explanation: 
राजस्थान अब तेल बीजों के उत्पादन में वृद्धि करने पर ध्यान केंद्रित करेगा तथा वैकल्पिक ईंधन और ऊर्जा संसाधनों के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए उदयपुर में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा.
Question 5
मानवीय कोशिकाओं में एक बिल्कुल नए ज्यामितीय आकार की खोज की गई है, जिसका नाम ______ रखा गया है.
A
हेक्सारोइड
B
ओक्टाकोन
C
मैस्टीवोटल
D
स्कूटॉयड
Question 5 Explanation: 
वैज्ञानिकों द्वारा मानवीय कोशिकाओं में एक बिल्कुल नए ज्यामितीय आकार की खोज की गई है जिसको "स्कूटॉयड" (“Scutoid”) नाम दिया गया है.
Question 6
स्कूटॉयड (Scutoid) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इसमें 100 से अधिक सतह (surfaces) होते हैं.
  2. इस नए आकार को मुड़े हुए प्रिज़्म (twisted prism) के समान बताया गया है.
  3. अमेरिका और यूरोपीय संघ (US-EU) के वैज्ञानिकों के एक संयुक्त दल द्वारा यह खोज की गई है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 3
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 6 Explanation: 
Scutoid में एक सिरे पर पाँच सतह (5 surfaces) होते हैं जबकि दूसरे सिरे पर कुल छह सतह (6 surfaces) होते हैं.
Question 7
भारतीय जनगणना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -  
  1. प्रारम्भ से लेकर 2011 तक हर 10वें वर्ष होने वाली जनगणना अब तक 12 बार हो चुकी है.
  2. यद्यपि जनगणना की शुरुआत भारत में 1872 में ही हो गयी थी पर पहली सम्पूर्ण जनगणना 1881 में संपन्न हुई थी.
  3. भारत महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त गृह मंत्रालय के अधीन आता है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?    
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 7 Explanation: 
ज्ञातव्य है कि शुरू से लेकर 2011 तक हर 10वें वर्ष होने वाली जनगणना 15 बार हो चुकी है.
Question 8
उस कार्यक्रम का नाम क्या है जिसका उद्देश्य विभिन्न तरीकों से और मीडिया का सहारा लेते हुए नागरिकों को मतदान के विषय में प्रशिक्षित किया जाना है?
A
SVEEP
B
SWIPE
C
EVOTE
D
@Voting
Question 9
एशिया-प्रशांत व्यापार समझौते (APTA) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. एशिया-प्रशांत व्यापार समझौते को पहले मास्को समझौते के नाम से जाना था.
  2. इसके 8 सदस्य देश हैं.
  3. इसमें भारत सदस्य देश के रूप में शामिल नहीं है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 3
D
सभी गलत हैं
Question 9 Explanation: 
एशिया-प्रशांत व्यापार समझौते को पहले बैंकॉक समझौते के नाम से जाना जाता था. इसके 7 सदस्य देश हैं – बांग्लादेश, चीन, भारत, लाओस, कोरिया, श्रीलंका और मंगोलिया.
Question 10
कुडनकुलम में स्थित आणविक बिजली संयंत्र के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -  
  1. यह भारत का दूसरा बड़ा नाभकीय ऊर्जा संयंत्र है.
  2. कुडनकुलम नाभिकीय बिजली संयंत्र केरल में स्थित है.
  3. इसमें प्रयोग होने वाला रिएक्टर अमेरिकी डिजाईन का दबाव युक्त जल रिएक्टर है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 3
B
1 और 2
C
2 और 3
D
कोई सही नहीं है
Question 10 Explanation: 
यह भारत का सबसे बड़ा नाभकीय ऊर्जा संयंत्र है. कुडनकुलम नाभिकीय बिजली संयंत्र तमिलनाडु के तिरुनवेली जिले के कुडनकुलम नामक स्थान में स्थित है. इसमें प्रयोग होने वाला रिएक्टर रूसी डिजाईन का दबाव युक्त जल रिएक्टर (Pressurized water reactors – PWRs) है.
Question 11
  जयंतिया पहाड़ी के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार "Behdienkhlam पर्व " है. यह त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है?  
A
सिक्किम
B
अरुणाचल प्रदेश
C
असम
D
मेघालय
Question 12
प्नार (Pnar) नामक जनजाति किस राज्य की मूल जनजाति है?
A
मेघालय
B
केरल
C
छत्तीसगढ़
D
झारखण्ड
Question 13
खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह एक वैधानिक निकाय है.
  2. इसकी स्थापना खादी ग्रामोद्योग आयोग 1956 के तहत हुई थी.
  3. अखिल भारतीय खाड़ी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (All India Khadi and Village Industries Board) के सारे कार्य इस आयोग को सौंप दिए गये.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 14
इंदिरा सागर पोलावरम परियोजना के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह परियोजना कर्नाटक की एक बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना है.
  2. इस परियोजना के अंतर्गत कावेरी नदी पर एक बाँध निर्माण का कार्य चल रहा है.
  3. परियोजना के अंतर्गत बनाए जा रहे बाँध हेतु निर्मित विशाल जलाशय के कुछ अंश छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्यों में भी पड़ते हैं.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 3
B
1 और 2
C
2 और 3
D
सभी गलत हैं
Question 14 Explanation: 
ज्ञातव्य है कि इंदिरा सागर पोलावरम परियोजना आंध्र प्रदेश की एक बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना है जिसे भारत सरकार ने राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दे रखा है. इस परियोजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले एवं पूर्वी गोदावरी जिले में गोदावरी नदी पर एक बाँध का निर्माण चल रहा है. इस बाँध के लिए बनाया गए विशाल जलाशय के कुछ अंश छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्यों में भी पड़ते हैं.
Question 15
अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -  
  1. अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल उनकी योगदान की तिथि से पाँच वर्ष तक के लिए होता है.
  2. NCST की स्थापना संविधान (89वाँ संशोधन) अधिनियम, 2003 के आलोक में की गई है.
  3. इस संशोधन के द्वारा संविधान में एक नई उपधारा 338A जोड़ी गई थी.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 2
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 15 Explanation: 
अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल उनकी योगदान की तिथि से तीन वर्ष तक के लिए होता है.
Question 16
डम्‍पा बाघ अभ्यारण्य (Dampa Tiger Reserve) कहाँ है?
A
मिजोरम
B
महाराष्ट्र
C
गुजरात
D
राजस्थान
Question 17
जम्पुई पहाड़ी (Jampui Hills) किस राज्य में है?
A
अरुणाचल प्रदेश
B
त्रिपुरा
C
मेघालय
D
सिक्किम
Question 18
संविधान की किस धारा में स्पष्ट प्रावधान है कि दिल्ली की विधान-सभा को विधि-व्यवस्था, पुलिस और भूमि पर कानून बनाने का अधिकार नहीं होगा?
A
239AA
B
331BB
C
121AA
D
376AA
Question 19
किस योजना के तहत IIT, IIM, NIT, IISER, केन्द्रीय विश्वविद्यालय आदि अगले चार वर्षों में केंद्र से निधि प्राप्त करके वित्त का प्रबंध करेंगे जिससे उनकी नई आधारभूत संरचना तैयार हो सके और पुरानी संरचना का विस्तार हो सके?
A
UPGRADE योजना
B
RISE योजना
C
UPLIFT योजना
D
NEW DAWN योजना
Question 20
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है.
  2. वर्तमान में 188 देश इस संगठन के सदस्य हैं.
  3. भारत इस संगठन का एक सदस्य देश है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. आयुष्मान भारत योजना
  2. सामरिक व्यापार प्राधिकरण-1
  3. STA
  4. जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति
  5. मानवीय कोशिकाओं में एक बिल्कुल नया ज्यामितीय आकार
  6. स्कूटॉयड (Scutoid)
  7. भारतीय जनगणना
  8. नागरिकों को मतदान के विषय में प्रशिक्षण
  9. एशिया-प्रशांत व्यापार समझौते (APTA)
  10. कुडनकुलम में स्थित आणविक बिजली संयंत्र
  11. जयंतिया पहाड़ी
  12. प्नार (Pnar)
  13. खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC)
  14. इंदिरा सागर पोलावरम परियोजना
  15. अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST)
  16. डम्‍पा बाघ अभ्यारण्य (Dampa Tiger Reserve)
  17. जम्पुई पहाड़ी (Jampui Hills)
  18. दिल्ली की विधान-सभा को विधि-व्यवस्था, पुलिस और भूमि पर कानून बनाने का अधिकार
  19. IIT, IIM, NIT, IISER, केन्द्रीय विश्वविद्यालय आदि को केंद्र से वित्तीय सहायता
  20. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO)
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]