2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 04 October – 10 October

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 04 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 04 October - 10 October

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 04 October - 10 October. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड में है.
  2. इस न्यायालय में सीमा विवाद के अलावे देशों के बीच उत्पन्न अन्य सभी विवादों को सुलझाया जाता है.
  3. किसी एक देश के एक से अधिक नागरिक एक साथ न्यायाधीश नहीं हो सकते.
उपर्युक्त कथनों में कौन गलत है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 1 Explanation: 
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) का मुख्यालय हॉलैंड शहर के द हेग में स्थित है. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के द्वारा देशों के बीच उप्तन्न विवादों को सुलझाया जाता है, जैसे – सीमा विवाद, जल विवाद आदि. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में 15 न्यायाधीश होते हैं जिनका कार्यकाल 9 वर्षों का होता है. किसी एक देश के एक से अधिक नागरिक एक साथ न्यायाधीश नहीं हो सकते.
Question 2
किन देशों ने संयुक्त रूप से Ryugu नामक क्षुद्रग्रह में भेजने के लिए MASCOT नामक रोबोट का निर्माण किया है?
A
अमेरिका और उ. कोरिया
B
चीन और पाकिस्तान
C
भारत और वियेतनाम
D
फ्रान्स और जर्मनी
Question 3
NAFTA समझौता के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह समझौता तीन दक्षिण-एशियाई देशों के बीच हुआ था.
  2. इस समझौते को अंजाम देने के पीछे सबसे बड़ा कारण दक्षिण चीन सागर में चीन के प्रभुत्व को कम करना था.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 3 Explanation: 
NAFTA का full form है – North American Free Trade Agreement यह समझौता कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका ने किया था. इस समझौते का उद्देश्य इन देशों के बीच व्यापार से सम्बंधित बाधाओं को (trade barriers) समाप्त अथवा कम करना था.
Question 4
IORA की हाल ही में सम्पन्न हुई बैठक में अंगीकृत घोषणापत्र "दिल्ली घोषणा" का मुख्य बिंदु क्या रहा?  
A
इस घोषणा के तहत दिल्ली और NCR के मध्य प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए आपसी सहयोग करने का आह्वान किया गया.
B
हिन्द महासागरीय क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा के निमित्त एक सर्वमान्य कार्यसूची तैयार की गई.
C
आंतकवाद से ग्रस्त देशों के मध्य तालमेल करने की आवश्यकता जतलाई गई.
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question 4 Explanation: 
IORA की हाल ही में सम्पन्न दूसरी नवीकरणीय ऊर्जा में मंत्रिस्तरीय बैठक में विस्तृत चर्चा के उपरान्त हिन्द महासागर के तट पर स्थित 21 देशों के संघ हिन्द महासागर तटवर्ती संघ / Indian Ocean Rim Association (IORA) ने हाल में हिन्द महासागरीय क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा के विषय में एक घोषणापत्र अंगीकृत किया जिसे दिल्ली घोषणा का नाम दिया गया है. इस घोषणा ने IORA के सदस्य देशों से इन विषयों पर आपसी सहयोग करने का आह्वान किया गया है – इन देशों में नवीकरणीय ऊर्जा की बढ़ती मांग का समाधान करना, हिन्द महासागरीय क्षेत्र के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के निमित्त एक सर्वमान्य कार्यसूची तैयार करना.
Question 5
IORA (Indian Ocean Rim Association) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -  
  1. इस संगठन में 21 सदस्य देश हैं.
  2. IORA का सचिवालय मॉरिशस में है.
  3. इसके वर्तमान महासचिव के. वी भागीरथ हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 5 Explanation: 
Dr Nomvuyo Nokwe = वर्तमान महासचिव. महासचिव को मंत्रिपरिषद (COM) द्वारा तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है। इस संगठन में 21 देश तथा 7 संवादी भागीदार (dialogue partners) हैं.
Question 6
भारत ने "समुद्र मैत्री" नामक एक विशाल मानवतावादी अभियान चलाया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A
प्रवाल भित्ति को नष्ट होने से बचाना
B
गियर का कम से कम और सही ढंग से प्रयोग कर मछलियों को मरने से रोकना
C
इंडोनेशिया में आये भूकंप और सुनामी के पीड़ितों को सहायता पहुँचाना
D
जहरीले पदार्थों को समुद्र में जाने से रोकना जिससे हजारों मछलियाँ मर जाती हैं
Question 6 Explanation: 
इंडोनेशिया में आये भूकंप और सुनामी के पीड़ितों को सहायता पहुँचाने के लिए भारत ने समुद्र मैत्री नामक एक विशाल मानवतावादी अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत इंडोनेशिया की ओर दो हवाई जहाज एवं तीन नौसैनिक जहाज राहत सामग्री के साथ भेजे गए हैं.
Question 7
राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. हरियाणा को सर्वोच्च रैंकिंग मिली.
  2. उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक नागरिकों की भागीदारी का पुरस्कार दिया गया.
  3. मूल्यांकन गतिविधियों के लिए वेटेज (weightage) निर्धारित किये गए हैं पर "जनता की राय" को सर्वेक्षण का हिस्सा नहीं बनाया गया.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
2 और 3
Question 7 Explanation: 
मूल्यांकन गतिविधियों के लिए weightage भी निर्धारित किये गए हैं जैसे सार्वजनिक स्थानों के लिए 30%, जनता की राय के लिए 35% और SBM-G के data के लिए 35%.
Question 8
डिजी यात्रा (Digi Yatra) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A
वीजा सम्बंधित दुविधाओं को डिजिटलीकरण के माध्यम से सरल बनाना
B
डिजी लॉकर को अपग्रेड कर यूजर द्वारा अपलोड किये गए दस्तावेजों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करना
C
उद्योग के उद्देश्य से आ रहे विदेशियों को यात्रा पर लग रहे बार-बार के खर्च पर 100% छूट प्रदान करना
D
हवाई यात्रा को कागज़-रहित और बाधा-रहित बनाना
Question 8 Explanation: 
हाल ही में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई अड्डों पर यात्रियों के प्रवेश आदि को बायो-मैट्रिक आधारित डिजिटल प्रक्रिया में रूपांतरित करने के लिए अपनी नीति पोषित कर दी है. इस प्रक्रिया को डिजी यात्रा (Digi Yatra) का नाम दिया गया है. इस प्रक्रिया में टिकेट की बुकिंग, हवाई अड्डे में प्रवेश, बोर्डिंग पास और सुरक्षा चेक-इन को डिजिटल कर दिया जाएगा.
Question 9
CAATSA क्या है?
A
उस क्षुद्र ग्रह का नाम जिसमें NASA ने मंगल ग्रह के कुछ भूभाग पाए हैं
B
भारत में बनी एक ऐसी मिसाइल प्रणाली जिसे शत्रुओं से निपटने के लिए बनाया गया है.
C
एक वायरस का नाम
D
प्रतिबंधों के माध्यम से अमेरिका के शत्रुओं से निबटने से सम्बंधित अधिनियम
Question 9 Explanation: 
CAATSA का पूरा रूप है - Countering America’s Adversaries Through Sanctions Act अर्थात् प्रतिबंधों के माध्यम से अमेरिका के शत्रुओं से निबटने से सम्बंधित अधिनियम. यह अमेरिका का एक संघीय अधिनियम है जिसके द्वारा ईरान, उत्तरी कोरिया और रूस पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस अधिनियम में यह प्रावधान भी है की रूस के साथ रक्षा और गुप्त सूचना प्रक्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण लेनदेन करने वाले देशों पर भी प्रतिबंध लागू किये जा सकते हैं. परन्तु भारत के साथ अमेरिका की रक्षा भागीदारी को देखते हुए अमेरिका ने भारत के विरुद्ध CAATSA लगाने नहीं जा रहा है, ऐसा रूस के साथ हुए सौदे पर उसकी नरम प्रतिक्रिया से ज्ञात हो रहा है.
Question 10
S-400 का सौदा भारत किस देश से करने जा रहा है?
A
ईरान
B
अमेरिका
C
रूस
D
जापान
Question 10 Explanation: 
हाल ही में भारत ने रूस से पाँच S-400 ट्रायम्फ / ‘Triumf’ मिसाइल प्रणालियों के क्रय के विषय में एक समझौता किया है. यह भारत की ओर से रक्षा के क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े सौदों में से एक होगा.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” shape=”square” color=”blue” size=”lg” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice)
  2. Ryugu नामक क्षुद्रग्रह की ओर MASCOT नामक रोबोट
  3. NAFTA समझौता
  4. दिल्ली घोषणा
  5. IORA (Indian Ocean Rim Association)
  6. समुद्र मैत्री
  7. राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018
  8. डिजी यात्रा (Digi Yatra)
  9. CAATSA क्या है?
  10. S-400 का सौदा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]