2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 05 July- 11 July

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 05 जुलाई से 11 जुलाई तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 05 July - 11 July

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 05 July - 11 July. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
RISE योजना के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस योजना के तहत सभी संस्थानों के बुनियादी संरचना के विकास का कार्य वर्ष 2022 तक पूर्ण किया जाना है.
  2. इस योजना के तहत सरकारी और गैर-सरकारी उच्च शैक्षिक संस्थानों के बुनियादी संरचना को बेहतर बनाने के लिए वित्त उपलब्ध कराना है.
  3. वित्त उपलब्ध कराने की व्यवस्था हायर एजुकेशन फंडिंग एजेंसी द्वारा की जायेगी.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1, 2 और 3
B
केवल 2
C
केवल 3
D
1 और 3
Question 1 Explanation: 
इस पहल का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित सरकारी उत्कृष्ट संस्थानों की आधारभूत संरचना और शोध को भी सुदृढ़ करना है. निजी नहीं.
Question 2
WIPO कॉपीराइट संधि (WCT) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह बर्न कन्वेंशन के तहत किया गया एक विशेष समझौता है.
  2. इसमें डिजिटल वातावरण में निहित कॉपीराइट की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रावधान गये हैं.
  3. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GIII) जारी करने में WIPO का भी सहयोग होता है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 3
त्रिपुरा के अगरतला हवाई अड्डे का नाम बदल कर क्या रख दिया गया है?
A
महाराजा वीर विक्रम माणिक्य किशोर हवाई अड्डा
B
डाबोलिम हवाई अड्डा
C
श्री गुरु राम दास जी हवाई अड्डा
D
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हवाई अड्डा
Question 3 Explanation: 
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने त्रिपुरा के अगरतला हवाई अड्डे का नाम बदलकर महाराजा वीर विक्रम माणिक्य किशोर हवाई अड्डा करने को मंजूरी दी है. महाराजा वीर विक्रम माणिक किशोर 1923 में पूर्व त्रिपुरा रियासत की गद्दी पर बैठे थे. वह एक प्रबुद्ध तथा उदार शासक थे. अगरतला हवाई अड्डे का निर्माण महाराजा वीर विक्रम माणिक्य किशोर द्वारा दान की गई भूमि पर 1942 में किया गया था.
Question 4
BS Norms या Bharat Stage (BS) मानक -
A
वायु में व्याप्त मीथेन की मात्रा को मापता है.
B
जल में घुलानशील प्लास्टिक के छोटे कण को मापने का कार्य करता है.
C
वाहन-ईंजन के द्वारा मुक्त किये गये प्रदूषक तत्त्वों के स्तर को मापता है.
D
बैटरी-उत्पादन से होने वाले विषाक्त वायु के स्तर को मापता है.
Question 4 Explanation: 
Bharat Stage (BS) कारों के अन्दर प्रयोग होने वाले ईंजन के द्वारा मुक्त किये गये प्रदूषक तत्त्वों के स्तर को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार के द्वारा बनाया गया मानक है.
Question 5
हाल ही में राष्ट्रीय वन्यजीवन बोर्ड ने चार जानवरों को संकटग्रस्त प्रजातियों की सूची में स्थान दिया है, उनमें से एक टेरापिन है. टेरापिन पश्चिम बंगाल में मिलने वाले किस जीव की एक प्रजाति है?
A
लोमड़ी
B
गाय
C
कछुआ
D
बन्दर
Question 5 Explanation: 
टेरापिन पश्चिम बंगाल में मिलने वाले कछुए की एक प्रजाति है.
Question 6
संबल योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना का नाम है. यह योजना निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
A
गैस सब्सिडी
B
सिंचाई
C
बिजली सब्सिडी
D
प्रौढ़ शिक्षा
Question 6 Explanation: 
संबल योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसमें बिजली बिल माफ़ी एवं सब्सिडी वाले बिजली बिल का प्रावधान है.
Question 7
हाल ही में किसे राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A
उदय ललित
B
आदर्श कुमार गोयल
C
कुरियन जोसफ
D
अरुण कुमार मिश्र
Question 8
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम, 2010 के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. अधिनियम के अनुसार इस राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण में अधिकतम 10 विशेषज्ञ सदस्य एवं 10 न्यायिक सदस्य हो सकते हैं.
  2. इस अधनियम के अनुसार अध्यक्ष का पद केवल उच्च न्यायालय का कार्यरत अथवा सेवानिवृत्त न्यायाधीश ही पा सकता है.
  3. न्यायाधिकरण को पर्यावरण से सम्बंधित किसी भी आवेदन को कम से कम तीन महीने के भीतर-भीतर निष्पादित करना आवश्यक है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
इनमें से कोई नहीं
Question 8 Explanation: 
अधिनियम के अनुसार इस न्यायाधिकरण में अधिकतम 20 विशेषज्ञ सदस्य एवं 20 न्यायिक सदस्य हो सकते हैं. परन्तु वर्तमान में 10 विशेषज्ञ सदस्य एवं 10 न्यायिक सदस्य ही कार्यरत हैं. अधिनियम के अनुसार अध्यक्ष को उच्च न्यायालय का कार्यरत अथवा सेवानिवृत्त न्यायाधीश अथवा सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश होना चाहिए. न्यायाधिकरण को पर्यावरण से सम्बंधित किसी भी आवेदन को 6 महीने के भीतर-भीतर निष्पादित करना आवश्यक है.
Question 9
निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. Roster बनाते समय भारत के मुख्य न्यायाधीश वादों (cases) की सुनवाई के लिए अपने विवेक से कुछ ख़ास न्यायाधीशों का चयन करते हैं और उन्हें सुनवाई के लिए सौंपते हैं.
  2. संविधान में सर्वोच्च न्यायालय के वादों के बटवारे को लेकर प्रावधान हैं और रोस्टर के कार्य को भारत के मुख्य न्यायाधीश को सौंपा गया है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1, न ही 2
Question 9 Explanation: 
विदित हो कि संविधान सर्वोच्च न्यायालय के वादों के बटवारे को लेकर मौन है परन्तु समय के साथ यह परम्परा बन चुकी है कि जजों के बीच अनुशासन और गरिमा को बनाए रखने के लिए रोस्टर का काम भारत के मुख्य न्यायाधीश के ही हाथों में ही हो.
Question 10
राष्ट्रीय स्वास्थ्य संग्रह (National Health Stack) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इसकी शुरुआत स्वास्थ्य एवं कल्याण परिवार मंत्रालय ने की है.
  2. इस कार्यक्रम से गरीब से अमीर सभी प्रकार के लोगों के स्वास्थ्य पर आने वाला खर्च बहुत ही घट जायेगा तथा नकद-रहित उपचार प्रणाली सुदृढ़ होगी.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न ही 2
Question 10 Explanation: 
नीति आयोग ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संग्रह (National Health Stack) बनाने का निर्णय लिया है जिसमें देश के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के विषय में सूचनाएँ संगृहीत होंगी. हाल ही में ऐसा देखा गया है कि भारत में असंक्रामक रोग बढ़ रहे हैं और साथ ही उपचार का खर्च सामान्य लोगों के बस के बाहर होता जा रहा है. इस कार्यक्रम से गरीब से अमीर सभी प्रकार के लोगों के स्वास्थ्य पर आने वाला खर्च बहुत ही घट जायेगा तथा नकद-रहित उपचार प्रणाली सुदृढ़ होगी.
Question 11
NASSCOM के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह एक लाभ-रहित संगठन है.
  2. इसकी स्थापना 1988 में हुई थी.
  3. यह भारत में प्रतिभूति बाजार के लिए एक नियामक के रूप में कार्य करता है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है?
A
केवल 2 और 3
B
केवल 1
C
केवल 1 और 2
D
1, 2 और 3
Question 11 Explanation: 
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) एवं व्यापार प्रक्रिया की आउटसोर्सिंग (BPO) उद्योग से सम्बंधित है.
Question 12
सार्वजनिक साख पंजी (Public Credit Registry) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. RBI ने इस साख को तैयार करने का निर्णय लिया है.
  2. PCR से सम्बंधित सरकार को रिपोर्ट सौंपने का कार्य उर्जित पटेल समिति को दिया गया है.
  3. इस पंजी के दायरे में भारत की सरकारी बैंकों के साथ-साथ वाणिज्यिक बैंक, सहकारी बैंक, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियाँ भी आएँगी.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 12 Explanation: 
YM देवस्थली (YM Deosthalee Committee)
Question 13
मट्टाला (Mattala Airport) हवाई अड्डा काफी सुर्ख़ियों में है. यह किस देश में स्थित है?
A
भारत
B
मलेशिया
C
वियेतनाम
D
श्रीलंका
Question 13 Explanation: 
यह एअरपोर्ट श्रीलंका में है जो नुकसान में चल रहा है. भारत ने हाल ही में इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को संचालित करने के लिए श्रीलंका के साथ संयुक्त-उप्रकम चलाने का निर्णय लिया है.
Question 14
भारत के विधि आयोग के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. विधि आयोग एक संवैधानिक निकाय है.
  2. इस आयोग का गठन हर पाँच साल पर नए सिरे से किया जाता है.
  3. स्वतंत्र भारत का पहला विधि आयोग 1948 में गठित हुआ था.
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
इनमें से कोई भी नहीं
Question 14 Explanation: 
यह सरकार द्वारा गठित वैधानिक निकाय या कार्यकारी है. इस आयोग का गठन हर तीन साल पर नए सिरे से किया जाता है. स्वतंत्र भारत का पहला विधि आयोग 1955 में गठित हुआ था.
Question 15
NASA के द्वारा चलाई जाने वाली RAMA परियोजना का उद्देश्य क्या है?
A
अन्तरिक्ष में व्याप्त चुम्बकीय तत्त्वों से पृथ्वी की आयु का पता लगाना
B
ब्लैक होल की सच्चाई का पता लगाना
C
पृथ्वी पर आने वाले क्षुद्र ग्रहों की दिशा बदलना
D
सौरमंडल से बाहर स्थित ग्रहों की खोज करना
Question 15 Explanation: 
RAMA क्षुद्र ग्रहों की दिशा को पृथ्वी पर आने से रोकने के लिए उनकी दिशा को बदलने हेतु निर्मित एक अन्तरिक्षीय परियोजना है जिसके लिए NASA निधि मुहैया करा रहा है. इस परियोजना का उद्देश्य क्षुद्रग्रहों तक पहुँच सकने वाले यान को प्रक्षेपित कर क्षुद्रग्रहों के खंडों को तकनीकी रूप से सरल रोबोटिक प्रक्रिया से छोटे-छोटे अन्तरिक्षयान प्रणाली के रूप में बदलना है.
Question 16
नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (CARO) को किस भारतीय शहर में स्थापित किया जा रहा है?
A
हैदराबाद
B
मुंबई
C
नई दिल्ली
D
फरीदाबाद
Question 16 Explanation: 
क्या? सरकार संचालित हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) एक नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (CARO) स्थापित करेगा. कहाँ? CARO बेगमपेट हवाई अड्डे, हैदराबाद में स्थापित किया जाएगा. क्यों? बढ़ते हुए हवाई-यातायात समस्याओं के समाधान के लिए.
Question 17
यहूदी धर्म के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस धर्म का उदय 3500 साल पूर्व मध्य पूर्व (Middle east) में हुआ था.
  2. इस धर्म के लोग मूर्तिपूजक होते हैं.
  3. यहूदी ग्रेगोरियन पंचांग का पालन करते हैं.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
इनमें से कोई नहीं
Question 17 Explanation: 
यहूदी केवल एक ही भगवान को मानते हैं और मूर्तिपूजा में विश्वास नहीं रखते. वे हिब्रू पंचांग का पालन करते हैं. ग्रेगोरियन पंचांग का पालन ईसाई धर्म के लोग करते हैं.
Question 18
हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 6 शैक्षणिक संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान (Institutions of Eminence) का दर्जा दिया है. इसके विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इनमें से सभी संस्थान सार्वजनिक क्षेत्र के हैं.
  2. ‘उत्कृष्ट संस्थान’ के रूप में चुने गए प्रत्येक ‘सार्वजनिक संस्थान’ को पाँच साल की अवधि में 1000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी.
  3. इन संस्थानों को विश्व-संस्थानों के साथ अकादमिक सहयोग प्राप्त करने के लिए UGC की अनुमति लेनी पड़ेगी.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 2
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1 और 3
Question 18 Explanation: 
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 6 शैक्षणिक संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान (Institutions of Eminence) का दर्जा दिया है जिनमें से 3 संस्थान सार्वजनिक क्षेत्र के हैं और 3 संस्थान निजी क्षेत्र के हैं. उन्हें UGC की अनुमति के बिना शीर्ष 500 विश्व-संस्थानों के साथ अकादमिक सहयोग करने की भी अनुमति प्रदान की जायेगी.
Question 19
एशियाई विकास बैंक (ADB) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. ADB का मुख्यालय चीन में है.
  2. एशियाई विकास बैंक में 67 सदस्य देश शामिल हैं.
  3. इस बैंक के अध्यक्ष का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है और इसे पुनः निर्वाचित किया जा सकता है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 3
D
2 और 3
Question 19 Explanation: 
ADB का मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में है.
Question 20
प्रोजेक्ट सशक्त” (‘Project Sashakt’) के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन गलत है?
  1. इस परियोजना का उद्देश्य सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की साख क्षमता में वृद्धि करना है.
  2. Project Sashakt का एक प्रमुख कार्य गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियों (NPAs) की समस्या का हल करना है.
  3. “प्रोजेक्ट सशक्त” (‘Project Sashakt’) को लागू करने की सिफारिश तथा इसका खाका सुनील मेहता (Sunil Mehta) की अध्यक्षता वाली उस उच्च-स्तरीय समिति ने तैयार किया है.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
केवल 3
D
सभी गलत हैं
Question 20 Explanation: 
इस परियोजना का उद्देश्य केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (public sector banks) की साख क्षमता में वृद्धि करना, ऋण प्रणाली को दुरुस्त करना एवं इनके क्रेडिट पोर्टफोलियो को बेहतर करना है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. RISE योजना
  2. WIPO कॉपीराइट संधि (WCT)
  3. त्रिपुरा के अगरतला हवाई अड्डे का नया नाम
  4. BS Norms या Bharat Stage (BS) मानक
  5. राष्ट्रीय वन्यजीवन बोर्ड
  6. संबल योजना
  7. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) का अध्यक्ष
  8. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम, 2010
  9. Roster
  10. राष्ट्रीय स्वास्थ्य संग्रह (National Health Stack)
  11. NASSCOM
  12. सार्वजनिक साख पंजी (Public Credit Registry)
  13. मट्टाला (Mattala Airport) हवाई अड्डा
  14. भारत के विधि आयोग
  15. NASA के द्वारा चलाई जाने वाली RAMA परियोजना
  16. नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (CARO)
  17. यहूदी धर्म
  18. Institutions of Eminence
  19. एशियाई विकास बैंक (ADB)
  20. प्रोजेक्ट सशक्त” (‘Project Sashakt’)
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]
Read them too :
[related_posts_by_tax]