2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 05 April – 11 April

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 05 अप्रैल से 11 अप्रैल तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Current Affairs Quiz

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 05 April - 11 April

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 05 April - 11 April. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
उत्तम एप (UTTAM app) के जरिए क्या किया जा सकता है?
A
आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखा जा सकता है
B
रेलवे सम्बंधित शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं
C
कोयले की आवाजाही और नमूनों पर नजर रखा जा सकता है
D
यौन शोषण सम्बंधित शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं
Question 1 Explanation: 
UTTAM का full-form है – Unlocking Transparency by Third Party Assessment of Mined Coalकोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने इस मोबाइल ऐप को विकसित किया है.आम लोग इस app के जरिये कोल इंडिया लिमिटेड की शाखाओं के बीच हो रही कोयले की आवाजाही और नमूनों पर नजर रख पायेंगे.
Question 2
One Stop Centre योजना को कार्यान्वित करने के पीछे सरकार का उद्देश्य क्या है?
A
सरकारी कार्यालयों में हो रहे अवैध कामों को लेकर शिकायत दर्ज कराना
B
भ्रूण हत्या पर सख्त कार्रवाई करना
C
बाल श्रम को रोकना
D
हिंसा से प्रभावित महिलाओं को मदद पहुँचाना
Question 2 Explanation: 
One Stop Centre योजना को हिंसा से प्रभावित महिलाओं को मदद पहुँचाने के लिए बनाया गया है.
Question 3
समेकित बाल विकास योजना (ICDS) के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. समेकित बाल विकास योजना (ICDS) के अंतर्गत पूरक पोषाहार कार्यक्रम लागू किया जा रहा है.
  2. ICDS योजना के तहत 2 महीने से 2 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पूरक पोषाहार दिया जाता है.
  3. ICDS शहरी ग़रीबी उन्मूलन एवं पर्यटन मंत्रालय के दायरे में आता है.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
2 और 3
D
1 और 3
Question 3 Explanation: 
समेकित बाल विकास योजना (ICDS) के अंतर्गत पूरक पोषाहार कार्यक्रम लागू किया जा रहा है.ICDS योजना के तहत 6 महीने से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पूरक पोषाहार दिया जाता है.ICDS महिला और बाल विकास मंत्रालय के दायरे में आता है.पूरक पोषाहार कार्यक्रम केंद्र पोषित कार्यक्रम है जिसमें केंद्र और राज्य आधा-आधा पैसा लगाती है.
Question 4
भीमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में अवस्थित है?
A
राजस्थान
B
कर्नाटक
C
आंध्र प्रदेश
D
तेलंगाना
Question 4 Explanation: 
यह अभयारण्य कर्नाटक के बेलगाम जिले में है.यहाँ नमी वाले उपोष्णकटिबंधीय और उष्णकटिबंधीय वन पाए जाते हैं.
Question 5
क्रा कनाल (Kra canal) किसको किससे जोड़ेगा?
A
थाईलैंड की खाड़ी को अंडमान सागर से
B
बंगाल की खाड़ी को म्यांमार से
C
नार्थ कोरिया को साऊथ कोरिया से
D
चीन को अरब सागर से
Question 5 Explanation: 
चीन थाईलैंड में क्रा नामक नहर (Kra Canal) के निर्माण के लिए प्रयत्नशील है.क्रा कनाल को थाई कनाल भी कहते हैं.यह नहर थाईलैंड की खाड़ी को अंडमान सागर से जोड़ देगा.इससे थाईलैंड के पूर्वी से बंगाल की खाड़ी तक पहुँचने का समुद्री मार्ग छोटा हो जायेगा जिसका लाभ आस-पास के सभी देश उठा सकेंगे.
Question 6
गैर-बैंकिंग संस्थाओं द्वारा स्थापित ATM को ....... कहा जाता है.
A
Red Label ATM
B
Yellow Label ATM
C
Green Label ATM
D
White Label ATM
Question 6 Explanation: 
गैर-बैंकिंग संस्थाओं द्वारा स्थापित ATM को White Label ATM कहा जाता है.White label ATM में पैसा जमा नहीं होता है, केवल निकासी होती है.TATA का Indicash ऐसा पहला ATM था जो 2013 में स्थापित हुआ था.
Question 7
छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले में किस मंत्रालय द्वारा “वन धन विकास केंद्र” की स्थापना की गई है?
A
पर्यटन मंत्रालय
B
इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय
C
जनजातीय मामलों के मंत्रालय
D
कौशल विकास मंत्रालय
Question 7 Explanation: 
यह केंद्र कौशल विकास एवं क्षमता संवर्धन का प्रशिक्षण देगा.शुरुआत में यह केंद्र अग्रलिखित सुविधाएँ प्रदान करेगा – इमली का प्रसंस्करण, ईंट निर्माण, महुआ के फूलों के लिए भण्डार की सुविधा, चिरौंजी को साफ़ करके डब्बाबंद करना आदि का प्रशिक्षण.
Question 8
विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
A
7 अप्रैल
B
7 मई
C
7 जून
D
7 जुलाई
Question 8 Explanation: 
विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्त्वावधान में 7 अप्रैल को मनाया जाता है.इसी दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी.
Question 9
हाल ही में ऑक्सीटोसिन दवा काफी चर्चा में रहा. इसका प्रयोग किस लिए किया जा रहा है?
A
मवेशियों की मृत्यु को रोकने के लिए चारे में डाला जाता है
B
बच्चों की लम्बाई बढ़ाने में
C
गाय या भैंस को दूध देने के लिए तैयार कराने में
D
नपुसंकता को जड़ से ख़त्म करने में
Question 9 Explanation: 
केंद्र सरकार ने पशुधन उद्योग में ऑक्सीटोसिन का दुरुपयोग रोकने के लिए इसके आयात पर प्रतिबंध लगा दिया.इसका प्रयोग गाय या भैंस को दूध देने के लिए तैयार कराने में किया जाता है.यह दवा इन पशुओं के थन में तनाव लाने में सहायक होते हैं.ये दवा पशुओं की आयु को कम कर देती है तथा उन्हें समय से पहले बाँझ बना देती है.
Question 10
CPTPP (Comprehensive and Progressive Trans-Pacific Partnership) 11 क्या है?
A
यूरोपीय देशों के बीच एक नया मुक्त व्यापार समझौता है
B
मध्य एशिया देशों के बीच एक नया मुक्त व्यापार समझौता है
C
जापान और नार्थ कोरिया के बीच एक नया मुक्त व्यापार समझौता है
D
एशिया-प्रशांतीय देशों के बीच एक नया मुक्त व्यापार समझौता है
Question 10 Explanation: 
CPTPP 11 एशिया-प्रशांतीय देशों (Asia-Pacific countries) के बीच एक नया मुक्त व्यापार समझौता है.समझौता करने वाले ये 11 देश हैं – ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, कनाडा, चिली, जापान, मलेशिया, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, पेरू, सिंगापुर और वियतनाम.
Question 11
KG बेसिन में KG का full-form क्या है?
A
Kaveri-Godavari
B
Krishna-Ganga
C
Krishna-Godavari
D
Kaveri-Ganga
Question 11 Explanation: 
KG का full-form है – Krishna-Godavari.....तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने केजी बेसिन के तेल एवं गैस प्रोजेक्ट पर काम की शुरुआत कर दी है.पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आंध्र तट से 35 km. दूर बंगाल की खाड़ी में इस कुँए की खुदाई का आरम्भ करवाया.
Question 12
हाल ही में शोधकर्ताओं ने किन दो नई भाषाओं की खोज की है?
A
वाल्मिकी और मल्हार
B
ईब्रू और जुलान
C
हंसी और भूनसा
D
जियुम्बस और हम्पी
Question 12 Explanation: 
शोधकर्ताओं ने वाल्मिकी और मल्हार, दो नई भाषाओं की खोज की गई है. इन भाषाओं को ‘लुप्तप्राय’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है. ये भाषाएँ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में बोली जाती हैं.
Question 13
Desert Tiger 5 किन देशों के बीच हो रहे एक संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है?
A
भारत और वियतनाम
B
संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया
C
श्रीलंका और चीन
D
चीन और पाकिस्तान
Question 13 Explanation: 
Desert Tiger 5 संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है.इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य प्रदर्शन का स्तर बढ़ाना, युद्ध के लिए तैयारी की स्थिति को सुदृढ़ करना और थल सेना की समग्र योग्यता को बढ़ाना है.
Question 14
भारत सरकार ने हाल ही में चीन से होने वाले किस रसायन के आयात पर डंपिंग विरोधी शुल्क (anti-dumping duty) लगाया है?
A
सल्फर ट्राईऑक्साइड
B
पोटैसियम ऑक्साइड
C
फॉस्फोरस पेन्टॉक्साइड
D
कैल्शियम ऑक्साइड
Question 14 Explanation: 
भारत सरकार ने चीन से होने वाले फॉस्फोरस पैन्टॉक्साइड के आयात पर डंपिंग विरोधी शुल्क (anti-dumping duty) लगाया है.भारत सरकार ने यह शुल्क इस रसायन के घरेलू निर्माताओं के हित में किया है क्योंकि यह चीनी माल बहुत सस्ते में भारत में आ रहा है.
Question 15
कनियान कुथु लोक गायन कला किस राज्य से सम्बंधित है?
A
गुजरात
B
महाराष्ट्र
C
केरल
D
तमिलनाडु
Question 15 Explanation: 
कनियान कुथु कनियान समुदाय की एक लोक गायन कला है जिसमें शास्त्रीयता का पुट भी है.यह समुदाय महाराष्ट्र में पाया जाता है.
Question 16
Silent Valley Park कहाँ अवस्थित है?
A
महाराष्ट्र
B
आन्ध्र प्रदेश
C
तमिलनाडु
D
केरल
Question 16 Explanation: 
यह पार्क केरल के पलक्कड़ जिले के पूर्वोत्तर में स्थित है.साइलेंट वैली को 1984 में राष्ट्रीय उद्यान के रूप में घोषित किया गया था और इसका औपचारिक रूप से 1985 में उद्घाटन किया गया.इसका नाम “सैरंध्रीवनम्”भी है. ऐसी मान्यता है कि पांडवों के अज्ञातवास के समय द्रौपदी सैरंध्री नाम से यहाँ छिपी थी.
Question 17
नासा ने हाल ही में ASPIRE का शुभारम्भ किया है. यह ASPIRE है क्या?
A
सुपरसोनिक पैराशूट
B
सुपरसोनिक मिसाइल
C
सुपरसोनिक उपग्रह
D
सुपरसोनिक अन्तरिक्ष यान
Question 17 Explanation: 
अंतरिक्ष यान जब मंगल ग्रह के वायुमंडल में प्रवेश करेगा तो उसकी गति को कम करने में ASPIRE पैराशूट काम आएगा.
Question 18
वह अफ्रीका का कौन-सा एकमात्र सम्प्रभु देश है जहाँ स्पेनिश भाषा बोली जाती है?
A
अंगोला
B
बोत्सवाना
C
भूमध्यरेखीय गिनी
D
रिपब्लिक ऑफ़ कांगो
Question 18 Explanation: 
भारत के राष्ट्रपति भूमध्यरेखीय गिनी की यात्रा करने जा रहे हैं.ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत राज्य का एक प्रमुख भूमध्यरेखीय गिनी का दौरा करने जा रहा है.भूमध्यरेखीय गिनी अफ्रीका के पश्चिमी तट पर एक छोटा-सा देश है.भूमध्यरेखीय गिनी अफ्रीका का एकमात्र ऐसा संप्रभु देश है जहाँ स्पेनिश भाषा बोली जाती है.मालाबो भूमध्यरेखीय गिनी देश की राजधानी है.
Question 19
दक्षिणी गोलार्ध का सबसे छोटा देश कौन-सा है?
A
चिली
B
उरुग्वे
C
बोत्सवाना
D
स्वाज़ीलैण्ड
Question 19 Explanation: 
स्वाज़ीलैण्ड दक्षिणी अफ्रीका में स्थित एक सम्प्रभु देश है.यह एक स्थल-रुद्ध देश (landlocked country) है जिसके पूर्व में मोजाम्बिक, पश्चिम एवं दक्षिण में दक्षिण अफ्रीका है.हाल ही में यह देश समाचार में इसलिए था क्योंकि भारत के राष्ट्रपति ने स्वाजीलैंड की संसद को संबोधित किया. ऐसा करने वाले वह देश के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं.
Question 20
रक्षा निवेशक कोषांग किस मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है?
A
रक्षा
B
वित्त
C
गृह
D
कृषि
Question 20 Explanation: 
रक्षा निवेशक कोषांग (Defence investor cell) रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है.जो निवेशक भारत के रक्षा उत्पादन में निवेश के लिए इच्छुक हैं, उनसे यह कोषांग सीधा संपर्क रखेगा.इस कोषांग के मुख्य कार्य हैं – लाइसेंस के अधिग्रहण की प्रक्रिया में सुविधा प्रदान करना, सार्वजनिक परीक्षण हेतु बुनियादी ढांचे की उपलब्धता को सुगम बनाना आदि.
Question 21
क्षेत्रीय 3R मंच में 3R का full-form क्या है?
A
Rejudge, Rejoice, Revving
B
Reduce, Reuse, Recycle
C
Raise, Rational, Reach
D
Rare, Ratio, React
Question 21 Explanation: 
3R का फुल फॉर्म है – Reduce, Reuse, Recycle8वाँ क्षेत्रीय 3R मंच (Regional 3R Forum) का सम्मलेन इंदौर, मध्यप्रदेश में आयोजित किया जा रहा है.इस आयोजन में पूरे विश्व के विभिन्न शहरों के लगभग 40 महापौर और भारत के 100 से अधिक शहरों के महापौर हिस्सा लेंगे.एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 3R Forum की यह बैठक भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, जापान सरकार के पर्यावरण मंत्रालय और क्षेत्रीय विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र केंद्र (UNCRD) द्वारा सह-आयोजित है.
Question 22
Coal Bed Methane (CBM) के विषय में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
  1. भारत में कोयले का विश्व का तीसरा सबसे बड़ा भंडार है इसलिए यह अनुमान लगाया जाता है कि भारत में Coal Bed Methane मिलने की अधिक संभावना है.
  2. कोल बेड मिथेन कोयला भंडारों के खनन के दौरान निकाला जाता है.
  3. पृथ्वी के गर्भ में पौधों से जब कोयला बनने लगता है तो उसी समय इस प्रक्रिया से मिथेन भी उत्पन्न हो जाता है.
A
केवल 1
B
1 और 3
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 23
ताडोबा राष्ट्रीय बाघ सुरक्षित क्षेत्र किस राज्य में अवस्थित है?
A
केरल
B
तमिलनाडु
C
महाराष्ट्र
D
आंध्र प्रदेश
Question 23 Explanation: 
यह बाघ सुरक्षित क्षेत्र (tiger reserve) महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में फैला है.यहाँ 50 से अधिक बाघ हैं.
Question 24
MIMO तकनीक किस क्षेत्र में काम आता है?
A
दूध की गुणवत्ता बढ़ाने में
B
डिटर्जन पाउडर से झाग बनाने में
C
वायरलेस तंत्रों के उपयोग में
D
प्रिंटिंग आदि प्रणाली में
Question 24 Explanation: 
MIMO का full-form है – Multiple-input multiple-outputMIMO Technology एक रेडियो संचार प्रौद्योगिकी या RF (Radio frequency) प्रौद्योगिकी है जिसका कई नई प्रौद्योगिकियों में इन दिनों प्रयोग किया जा रहा है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 24 questions to complete.

Sansar CA Quiz : Topics included :-

  1. उत्तम एप (UTTAM app)
  2. One Stop Centre योजना
  3. समेकित बाल विकास योजना (ICDS)
  4. भीमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
  5. क्रा कनाल (Kra canal)
  6. ATM
  7. वन धन विकास केंद्र
  8. विश्व स्वास्थ्य दिवस
  9. ऑक्सीटोसिन दवा
  10. CPTPP 11
  11. KG बेसिन
  12. दो नई भाषाओं की खोज
  13. Desert Tiger 5
  14. डंपिंग विरोधी शुल्क (anti-dumping duty)
  15. कनियान कुथु लोक गायन कला
  16. Silent Valley Park
  17. ASPIRE by NASA
  18. एकमात्र African सम्प्रभु देश है जहाँ स्पेनिश भाषा बोली जाती है
  19. दक्षिणी गोलार्ध का सबसे छोटा देश
  20. रक्षा निवेशक कोषांग
  21. क्षेत्रीय 3R मंच
  22. Coal Bed Methane (CBM)
  23. ताडोबा राष्ट्रीय बाघ सुरक्षित क्षेत्र
  24. MIMO तकनीक
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click for More Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]