आज हम 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz
Table of Contents
ToggleImportant Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz CollectionQuiz-summary
0 of 10 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
Information
2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 06 December – 12 December
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Quiz is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 10 questions answered correctly
Your time:
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Average score |
|
Your score |
|
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- Answered
- Review
-
Question 1 of 10
1. Question
प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (RAP) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इसके अंतर्गत श्रीलंका के नागरिक को छोड़कर किसी और देश का नागरिक सुरक्षित अथवा प्रतिबंधित क्षेत्र में यदि प्रवेश करना और वहाँ ठहरना चाहता है तो उसको सक्षम पदाधिकारी द्वारा विशेष परमिट लेना होगा.
- अफगानिस्तान, चीन और पकिस्तान के नागरिकों तथा पाकिस्तानी मूल के विदेशियों को प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट दिया जाना वैकल्पिक अर्थात् भारत सरकार के विवेक पर निर्भर है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (RAP) क्या है?
- प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (Restricted Area Permit – RAP) की व्यवस्था भारत सरकार के एक आदेश के द्वारा 1963 में स्थापित की गई थी.
- इस आदेश के अनुसार विदेशी लोगों को सुरक्षित अथवा प्रतिबंधित क्षेत्र में तब तक जाने नहीं दिया जाता है जब तक सरकार को यह न लगे कि उनकी यात्रा हर प्रकार से उचित है.
- भूटान के नागरिक को छोड़कर किसी और देश का नागरिक सुरक्षित अथवा प्रतिबंधित क्षेत्र में यदि प्रवेश करना और वहाँ ठहरना चाहता है तो उसको सक्षम पदाधिकारी द्वारा विशेष परमिट लेना होगा.
- अफगानिस्तान, चीन और पकिस्तान के नागरिकों तथा पाकिस्तानी मूल के विदेशियों को प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट दिया ही नहीं जाता.
Incorrect
प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (RAP) क्या है?
- प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (Restricted Area Permit – RAP) की व्यवस्था भारत सरकार के एक आदेश के द्वारा 1963 में स्थापित की गई थी.
- इस आदेश के अनुसार विदेशी लोगों को सुरक्षित अथवा प्रतिबंधित क्षेत्र में तब तक जाने नहीं दिया जाता है जब तक सरकार को यह न लगे कि उनकी यात्रा हर प्रकार से उचित है.
- भूटान के नागरिक को छोड़कर किसी और देश का नागरिक सुरक्षित अथवा प्रतिबंधित क्षेत्र में यदि प्रवेश करना और वहाँ ठहरना चाहता है तो उसको सक्षम पदाधिकारी द्वारा विशेष परमिट लेना होगा.
- अफगानिस्तान, चीन और पकिस्तान के नागरिकों तथा पाकिस्तानी मूल के विदेशियों को प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट दिया ही नहीं जाता.
-
Question 2 of 10
2. Question
साक्षी सुरक्षा योजना का निम्नलिखित में से क्या उद्देश्य है?
Correct
यह देखा जाता है कि गंभीर अपराधों में, विशेषकर उन अपराधों में जिनमें अपराधी शक्तिशाली, प्रभावशाली अथवा समृद्ध हैं, उनमें या तो जिनके प्रति अपराध किया गया है अथवा वे जो इसके साक्षी हैं, वे सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित समुदाय से होते हैं. इसलिए इनकी सुरक्षा करना न्याय की प्रक्रिया के लिए अति आवश्यक है. साक्षी सुरक्षा योजना इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.
Incorrect
यह देखा जाता है कि गंभीर अपराधों में, विशेषकर उन अपराधों में जिनमें अपराधी शक्तिशाली, प्रभावशाली अथवा समृद्ध हैं, उनमें या तो जिनके प्रति अपराध किया गया है अथवा वे जो इसके साक्षी हैं, वे सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित समुदाय से होते हैं. इसलिए इनकी सुरक्षा करना न्याय की प्रक्रिया के लिए अति आवश्यक है. साक्षी सुरक्षा योजना इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.
-
Question 3 of 10
3. Question
विश्व बौद्धिक सम्पदा संकेतक, 2018 प्रतिवेदन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह प्रतिवेदन विश्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है.
- सर्वाधिक पेटेंट देने के मामले में अमेरिका का स्थान प्रथम था.
- गत वर्षों की तुलना में भारत के स्थान में लगातार सुधार आया है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन (WIPO) जारी करता है. सर्वाधिक पेटेंट देने के मामले में चीन का स्थान प्रथम था, उसके बाद अमेरिका का स्थान था. पिछले कुछ वर्षों से भारत में पेटेंटों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है. 2017 में भी इनमें 50% का उछाल आया. 2017 में भारत में 12,387 पेटेंट दिए गये जबकि 2016 में 8,248. गत वर्ष पेटेंट देने के मामले में भारत का स्थान विश्व में 10वाँ रहा. परन्तु पिछले वर्ष की वैश्विक सूची के अंदर शीर्षस्थ 50 पेटेंट आवेदकों में कोई भारतीय कम्पनी अथवा विश्वविद्यालय का स्थान नहीं रहा.
Incorrect
-
Question 4 of 10
4. Question
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) संयुक्त राष्ट्र की 17 विशेष एजेंसियों में से एक है.
- इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है.
- भारत इस संगठन का एक सदस्य है और इस संगठन द्वारा बनाई गई कई संधियों में इसकी भागीदारी है.
- वर्तमान में 188 देश इस संगठन के सदस्य हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
Incorrect
-
Question 5 of 10
5. Question
हाल ही में जारी एक प्रतिवेदन के अनुसार विश्व में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में भारत का स्थान कौन-सा है?
Correct
- विदित हो कि कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में भारत का स्थान तीसरा है. इस मामले में इससे आगे चीन और अमेरिका हैं.
- 2018 में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन करने वाले अग्रणी 10 देश ये रहे – चीन, यू.एस., भारत, रूस, जापान, जर्मनी, ईरान, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया और कनाडा.
Incorrect
- विदित हो कि कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में भारत का स्थान तीसरा है. इस मामले में इससे आगे चीन और अमेरिका हैं.
- 2018 में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन करने वाले अग्रणी 10 देश ये रहे – चीन, यू.एस., भारत, रूस, जापान, जर्मनी, ईरान, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया और कनाडा.
-
Question 6 of 10
6. Question
मयूरभंज छऊ नृत्य शैली का आरम्भ मूलतः किस राज्य में हुआ था?
Correct
मयूरभंज छऊ नृत्य शैली का अपना एक लम्बा इतिहास है. आरम्भ में यह एक आदिवासी नृत्य था जिसका जन्म 18वीं शताब्दी में ओडिशा के मयूरभंज जंगलों में हुआ था. 19वीं शताब्दी में इसने एक युद्धकला शैली का दर्जा (martial art form) प्राप्त कर लिया था. परन्तु पुनः कालांतर में छऊ नृत्य का स्वरूप अधिक कोमल हो गया.
Incorrect
मयूरभंज छऊ नृत्य शैली का अपना एक लम्बा इतिहास है. आरम्भ में यह एक आदिवासी नृत्य था जिसका जन्म 18वीं शताब्दी में ओडिशा के मयूरभंज जंगलों में हुआ था. 19वीं शताब्दी में इसने एक युद्धकला शैली का दर्जा (martial art form) प्राप्त कर लिया था. परन्तु पुनः कालांतर में छऊ नृत्य का स्वरूप अधिक कोमल हो गया.
-
Question 7 of 10
7. Question
कमसाले नृत्य (Kamsale Dance) निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बंधित है?
Correct
कमसाले कर्नाटक की एक नृत्य शैली है जिसे बीसू कमसाले भी कहते हैं. यह एक अनूठी लोककला है जिसका प्रदर्शन भगवान् माले महादेश्वर के भक्तजन किया करते हैं.
Incorrect
कमसाले कर्नाटक की एक नृत्य शैली है जिसे बीसू कमसाले भी कहते हैं. यह एक अनूठी लोककला है जिसका प्रदर्शन भगवान् माले महादेश्वर के भक्तजन किया करते हैं.
-
Question 8 of 10
8. Question
केन्द्रीय सूचना आयोग (Central Information Commission – CIC) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- प्रधानमंत्री इस समिति के अध्यक्ष होते हैं.
- कुल 11 सदस्य होते हैं.
- सूचना आयुक्त पाँच वर्ष की अवधि के लिये या 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले आये, पद धारण करता है.
- सूचना आयुक्त के रूप में पुनर्नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगा.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
प्रत्येक सूचना आयुक्त, उस तारीख से, जिसको वह अपना पद ग्रहण करता है, पाँच वर्ष की अवधि के लिये या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले आये, पद धारण करेगा और सूचना आयुक्त के रूप में पुनर्नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगा.
Incorrect
प्रत्येक सूचना आयुक्त, उस तारीख से, जिसको वह अपना पद ग्रहण करता है, पाँच वर्ष की अवधि के लिये या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले आये, पद धारण करेगा और सूचना आयुक्त के रूप में पुनर्नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगा.
-
Question 9 of 10
9. Question
नीला झंडा अर्थात् ब्लू फ्लैग योजना का उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या है?
Correct
इस प्रकार का प्रमाणपत्र (tag) उस बीच (beach) को दिया जाता है जो पर्यावरण के अनुकूल एवं साफ़-सुथरा हो तथा जिसमें सैलानियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ हों. 5 जून, 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चंद्रभागा बीच को यह प्रमाणपत्र दिया गया.
Incorrect
इस प्रकार का प्रमाणपत्र (tag) उस बीच (beach) को दिया जाता है जो पर्यावरण के अनुकूल एवं साफ़-सुथरा हो तथा जिसमें सैलानियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ हों. 5 जून, 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चंद्रभागा बीच को यह प्रमाणपत्र दिया गया.
-
Question 10 of 10
10. Question
आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार समिति (Economic, Social and Cultural Rights – CESCR) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इसकी स्थापना अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा की गई थी.
- CESCR की बैठक जेनेवा में प्रत्येक वर्ष दो बार होती है.
- इसका उद्देश्य 169 देशों द्वारा स्वीकृत अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार संधि (ICESR) के कार्यान्वयन पर नजर रखना है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
इसकी स्थापना 1985 में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् (ECOSOC) द्वारा हुई थी.
Incorrect
इसकी स्थापना 1985 में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् (ECOSOC) द्वारा हुई थी.
Sansar Weekly Quiz : Topics included :-
- प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (RAP)
- साक्षी सुरक्षा योजना
- विश्व बौद्धिक सम्पदा संकेतक, 2018
- विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO)
- विश्व में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन की स्थिति
- मयूरभंज छऊ नृत्य शैली
- कमसाले नृत्य (Kamsale Dance)
- केन्द्रीय सूचना आयोग (Central Information Commission – CIC)
- नीला झंडा अर्थात् ब्लू फ्लैग योजना
- आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार समिति (Economic, Social and Cultural Rights – CESCR)