2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 08-14 March

Sansar LochanQuiz 2018

sansar_quiz

आज हम 08 से 14 मार्च तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Current Affairs Quiz

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 08-14 March

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 08-14 March . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहाँ है?
A
कोच्चि
B
चेन्नई
C
वेल्लोर
D
कोयंबटूर
Question 1 Explanation: 
भारतीय समुद्री जैव प्रौद्योगिकी संघ (MBAI) ने केन्द्रीय समुद्री मत्स्य पालन अनुसंधान संस्थान में समुद्री मलबे को नियंत्रित करने के लिए एक कार्य योजना तैयार किया है. इस कार्य योजना का उद्देश्य समुद्री मलबे को नियंत्रित करना है. इस संस्थान का मुख्यालय कोच्चि में है.
Question 2
चिंदु भगवतम (Chindu Bhagavatham) कला किस राज्य से सम्बंधित है?
A
प. बंगाल
B
ओडिशा
C
कर्नाटक
D
तेलंगाना
Question 2 Explanation: 
चिंदु भगवतम (Chindu Bhagavatham) एक कला है जो दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व की है. यह कला तेलंगाना के निजामाबाद जिले में लोकप्रिय है. चिंदु मदिगा तेलंगाना की अनुसूचित जाति समुदाय का नाम है जो विशेषरूप से कलाकारों की जाति है. चिंदु भगवतम को भी चिंदु यक्षगणम भी कहा जाता है क्योंकि यह कर्नाटक के यक्षगणम जैसा ही है. चिंदु कलाकार खानाबदोश जीवन जीते हैं.
Question 3
ई-जग्राता योजना (e-jagrata scheme) की शुरुआत क्यों की गई है?
A
एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाने वाली वाहनों की आवाजाही को सरल बनाने के लिए एक ई-प्लेटफार्म
B
वृद्धों को जो नवरात्री पूजा में भाग नहीं ले सकते, उन्हें ऑनलाइन जगराता उपलब्ध कराने के लिए
C
स्कूली बच्चों द्वारा सुरक्षित और प्रभावी इंटरनेट के उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए
D
सर्व शिक्षा अभियान को सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की एक संयुक्त पहल
Question 3 Explanation: 
स्कूली बच्चों द्वारा सुरक्षित और प्रभावी इंटरनेट के उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए ई-जग्राता (e-jagrata scheme) शुरू की गई है. इसे केरल के जिले एर्नाकुलम (Ernakulum) के जिले प्रशासन द्वारा शुरू किया गया था. इसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों और अनुदानित स्कूलों के छात्रों, जो कक्षा आठ और नौ में पढ़ते हैं, को प्रशिक्षित किया जायेगा.
Question 4
रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य कहाँ है?
A
तमिलनाडु
B
आंध्र प्रदेश
C
कर्नाटक
D
केरल
Question 4 Explanation: 
वन विभाग और मैसूर बर्ड विशेषज्ञ समूह जल्द ही रंगनाथिटू पक्षी अभयारण्य में पहली पक्षी जनगणना आयोजित करेगा. यह अभ्यारण्य कर्नाटक के कावेरी नदी के द्वीप में स्थित है. यह अभ्यारण्य नदी के पारिस्थितिकी तंत्र का एक उदाहरण है.
Question 5
IIDEM किस क्षेत्र के प्रबन्धन के लिए क्षमता विकास पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है?
A
उद्योग
B
पर्यावरण
C
कृषि
D
चुनाव
Question 5 Explanation: 
IIDEM का full-form है – India International Institute for Democracy and Election Management IIDEM चुनाव प्रबंधन के लिए क्षमता विकास पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. यह कार्यक्रम भारतीय विदेश मंत्रालय के भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC) कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जाता है. IIDEM चुनाव प्रबंधन के अनुसंधान, प्रशिक्षण और विस्तार के लिए एक उन्नत संसाधन केंद्र है. इस संस्थान को भारत सरकार, संयुक्त राष्ट्र, राष्ट्रमंडल और अंतर-सरकारी संगठन सामूहिक रूप से विकसित कर रही है.
Question 6
बहुदेशीय सैनिक अभ्यास ‘संवेदना’ सेना के किस अंग से सम्बंधित है?
A
वायु
B
जल
C
थल
Question 6 Explanation: 
बहुदेशीय वायु सैनिक अभ्यास ‘संवेदना’ को भारतीय वायु सेना के नेतृत्व में किया जा रहा है. ‘संवेदना’ का अर्थ है ‘सहानुभूति’ इसलिए इस अभ्यास के द्वारा भारत का उसके पड़ोसी देशों के साथ बेहतर रणनीतिक सम्बन्ध स्थापित होगा. यह दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पहला मानवीय सहायता एवं आपदा राहत/ HADR (Humanitarian Assistance And Disaster Relief) वायु संयुक्त अभ्यास है. बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और म्यांमार के वायु सेनाएँ इस अभ्यास में संसाधन देंगे और सैनिकों को अभ्यास के लिए भेजेंगे.
Question 7
निम्नलिखित कथनों में कौन सही/गलत है/हैं?
  1. गुर्दा रोग (kidney disease) स्त्री और पुरुष दोनों में समान संख्या में पाया जाता है.
  2. भारत में डाइलिसिस (dialysis) पर जाने वाली स्त्रियों की संख्या पुरुषों की संख्या से कम है.
A
पहला सही है
B
दूसरा सही है
C
दोनों सही हैं
D
दोनों गलत हैं
Question 7 Explanation: 
हाल ही में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद्(IMA) ने कहा कि पिछले एक दशक में गुर्दे से संबंधित बीमारियों का प्रसार लगभग दोगुना हो गया है और इसकी आगे बढ़ने की संभावना भी है.
Question 8
वह ऐसा कौन-सा सबसे बड़ा कारक है जो प्रवाल भित्तियों को तेजी से नुक्सान पहुँचा रहा है?
A
जल-पर्यटन का अत्यधिक हो जाना
B
नाविकों द्वारा gear के प्रयोग से
C
महासागरों में अम्ल की मात्रा का बढ़ जाना
D
महासागरों में विश्व भर के कूड़े कचरे को डालना
Question 8 Explanation: 
महासागरों में अम्ल की मात्रा बढ़ रही है जिससे कि प्रवाल भित्तियों को नुक्सान पहुँच रहा है. प्रवाल भित्तियाँ कैल्शियम कार्बोनेट के कंकालों और कार्बोनेट गाद के बने होते हैं, जो हजारों वर्षों में धीरे-धीरे जमा होते हैं. कैल्शियम कार्बोनेट के कंकाल “coral polyp” नामक छोटे जन्तुओं द्वारा बनाए जाते हैं. भारत में प्रवाल भित्ति 3,062 वर्ग किमी तक फैली हुई है. कई प्रवाल प्रजातियाँ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अनुसूची 1 में शामिल हैं.
Question 9
हाल ही में भारत के किस विश्वविद्यालय ने बायो-नेस्ट (BioNEST), जो एक जैव-इनक्यूबेटर योजना है, का शुभारम्भ किया है?
A
बरकतुल्लाह
B
राँची
C
दिल्ली
D
हैदराबाद
Question 9 Explanation: 
हैदराबाद विश्वविद्यालय ने जैव-इनक्यूबेटर योजना का शुभारम्भ किया है. इस योजना का उद्देश्य उद्यमिता तथा स्टार्ट-अप को सुविधा प्रदान करना है. इस योजना का पूरा नाम है – BioNEST (Bio-Incubator Nurturing Entrepreneurship for Scaling Technologies).
Question 10
उद्यम सखी पोर्टल की शुरुआत किस मंत्रालय ने की?
A
वित्त मंत्रालय
B
रक्षा
C
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
D
दूरसंचार
Question 10 Explanation: 
यह पोर्टल महिला उद्यमियों के लिए है. इस पोर्टल को महिला दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) ने शुरू किया है.
Question 11
ICEGATE और e-SANCHIT पोर्टल किससे सम्बंधित है?
A
यह कार्यालय में यौन-शोषण से पीड़ित महिलाओं के लिए ई-फाइलिंग की सुविधा देता है.
B
यह व्यापारियों और माल ढुलाई वाहकों के लिए ई-फाइलिंग की सुविधा देता है
C
यह नाविकों को दूसरे देश के क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए ई-फाइलिंग की सुविधा देता है.
D
इनमें से कोई नहीं
Question 11 Explanation: 
ICEGATE का full-form है – Indian Customs Electronic Commerce/Electronic Data interchange (EC/EDI) Gateway. यह राष्ट्रीय गेटवे केन्द्रीय सीमा एवं उत्पाद शुल्क बोर्ड (CBEC) के अधीन आता है.
Question 12
MILES 18 बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास कहाँ शुरू किया गया?
A
बंगाल की खाड़ी
B
पर्शियन खाड़ी
C
चीन सागर
D
अंडमान सागर
Question 12 Explanation: 
समुद्र में पहली बार बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास, MILES -18, अंडमान सागर में शुरू किया गया. इस तीन दिवसीय अभ्यास में 8 देशों के 11 नौसैनिक जहाज और नौ भारतीय जहाज भाग लिया.
Question 13
फेमेटेक "Femtech" एक सॉफ्टवेर का नाम है. पर आप क्या बता सकते हैं कि यह सॉफ्टवेर किससे सम्बंधित है?
A
5 वर्ष से कम बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से
B
लघु उद्योग को बढ़ावा देने से
C
महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से
D
सौर उर्जा से सम्बंधित जानकारी घर-घर पहुँचाने से
Question 13 Explanation: 
“फेमेटेक” एक चिकत्सा निदान सॉफ्टवेयर का नाम है जो महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग करता है. यह वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सबसे बड़ी घटना के रूप में देखा जा रहा है.
Question 14
उन्नति (UNNATI) परियोजना किससे सम्बंधित है?
A
महामार्गों के आधुनिकीकरण की योजना
B
प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने की योजना
C
डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की योजना
D
बंदरगाहों के आधुनिकीकरण की योजना
Question 14 Explanation: 
2014 में जहाजरानी मंत्रालय द्वारा UNNATI परियोजना शुरू की गई. संक्षेप में कहा जाए तो यह परियोजना बंदरगाहों के आधुनिकीकरण की योजना है. परियोजना के तहत दक्षता और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए वैश्विक मानदंड को अपनाया गया.
Question 15
स्वामिनाथन समिति की रिपोर्ट में क्या व्याख्या की गई थी?
A
भारतीय लघु उद्योग में डंपिंग गुड्स से पड़ रहे दुष्प्रभाव की व्याख्या
B
किसानी से सम्बन्धित संकटों की व्यापक व्याख्या
C
दलबदल कानून में बदलाव लाने की सिफारिश
D
देश को आर्थिक संकट से बचाने हेतु सरकार की लचर नीतियों की व्याख्या
Question 15 Explanation: 
महाराष्ट्र के किसानों ने विभिन्न मांगों की पूर्ती के लिए विरोध प्रदर्शन किया जिनमें से एक माँग स्वामिनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करना था.
Question 16
बोडी पहाड़ी (bodi or bodimettu hills) किस राज्य में स्थित है?
A
कर्नाटक
B
केरल
C
तमिलनाडु
D
आंध्र प्रदेश
Question 16 Explanation: 
तमिलनाडु के तेनी जिले में जंगल में आग लगने के कारण 10 ट्रैकर हादसे का शिकार हो गए. ये ट्रैकर बोडी तलहटी में कुरंगानी पहाड़ियों में ट्रैकिंग कर रहे थे.
Question 17
भारत में सबसे अधिक बॉक्साइट का भण्डार किस राज्य में है?
A
ओडिशा
B
झारखण्ड
C
प. बंगाल
D
राजस्थान
Question 17 Explanation: 
ओडिशा में सबसे अधिक बॉक्साइट का भण्डार है. बढ़ते से घटते क्रम में – ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र.
Question 18
किस राज्य सरकार ने समग्र पोषण अभियान की शुरुआत की?
A
बिहार
B
गुजरात
C
राजस्थान
D
झारखण्ड
Question 18 Explanation: 
हाल ही में राजस्थान के झुनझुनू में प्रधानमंत्री द्वारा पोषण अभियान (Poshan Scheme) का शुभारंभ किया गया. पोषण के विषय में जनता की सोच में बदलाव लाना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 18 questions to complete.

Sansar CA Quiz : Topics included :-

  1. केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान
  2. चिंदु भगवतम (Chindu Bhagavatham) कला
  3. ई-जग्राता योजना (e-jagrata scheme)
  4. रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य
  5. IIDEM प्रशिक्षण कार्यक्रम
  6. संवेदना सैन्य अभ्यास
  7. गुर्दा रोग
  8. प्रवाल भित्तियों में तेजी से नुक्सान
  9. बायो-नेस्ट (BioNEST)
  10. उद्यम सखी पोर्टल
  11. ICEGATE और e-SANCHIT पोर्टल
  12. MILES 18 बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास
  13. फेमेटेक “Femtech” सॉफ्टवेर
  14. उन्नति (UNNATI) परियोजना
  15. स्वामिनाथन समिति की रिपोर्ट
  16. बोडी पहाड़ी (bodi or bodimettu hills)
  17. भारत में सबसे अधिक बॉक्साइट का भण्डार
  18. समग्र पोषण अभियान
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click for More Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]
Read them too :
[related_posts_by_tax]