2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 08 November – 14 November

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 08 नवम्बर से 14 नवम्बर, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 08 November - 14 November

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 08 November - 14 November. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
हाल के एक शोध में कुकुरमुत्ते को बायोनिक बना दिया गया. बायोनिक बनने के बाद कुकुरमुत्ते में निम्नलिखित में से क्या विशेषता उत्पन्न हो गई?
A
तेजी से फैलने की क्षमता आ गई.
B
बिना जल के जिन्दा रहने की क्षमता उत्पन्न हो गई.
C
बिजली उत्पन्न करने की क्षमता हो गई.
D
विश्व का सबसे जहरीला पदार्थ बन गया.
Question 1 Explanation: 
बायोनिक कुकुरमुत्ता बिजली उत्पन्न करता है. यह बिजली cyanobacteria द्वारा उत्पादित होती है. बिजली के उत्पादन की मात्रा इस बात पर निर्भर करती है कि इन बैक्टीरिया का कहाँ पर कितना घनत्व है और इनको किस तरह कुकुरमुत्ते में सजाया गया है. कहने का अभिप्राय यह है कि जहाँ इस प्रकार के बैक्टीरिया अधिक डाले गये हैं वहाँ अधिक बिजली उत्पन्न होगी.
Question 2
हाल ही में भारत सरकार द्वारा ई-टूल चैलेंज और ई-लाइफ मैप चैलेंज कार्यक्रमों की शुरुआत की गई. ये कार्यक्रम निम्नलिखित में किस वर्ग के लिए समर्पित हैं?
A
प्रौढ़ावस्था के अशिक्षित जन
B
अशिक्षित महिला
C
ग्रामीण परिवेश में रहने वाली किशोरियाँ
D
निःशक्त जन
Question 2 Explanation: 
इन कार्यक्रमों का आयोजन का उद्देश्य निःशक्त युवाओं में सूचना प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कौशल को आगे लाना है. इसका लक्ष्य निःशक्त जनों, विशेषकर एशिया-प्रशांत सागरीय क्षेत्र के निःशक्त जनों, के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने में सूचना एवं कंप्यूटर तकनीक (Information and Computer Technology – ICT) के प्रयोग के विषय में जागरूकता फैलाना भी है.
Question 3
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इसने 2009 ई. में पूरी तरह से काम करना शुरू कर दिया.
  2. इसके अध्यक्ष और सदस्यों की नीति केंद्र सरकार द्वारा की जाती है.
  3. इसमें केवल एक अध्यक्ष और सदस्यों की संख्या अधिकतम छह हो सकती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 4
मोनोजेनिक मधुमेह के विषय में निम्नलिखित में विचार करें -
  1. सामान्यतः यह देखा जाता है कि मोनोजेनिक मधुमेह से ग्रस्त लोग एंटीबॉडी पॉजिटिव (antibody positive) होते हैं.
  2. यह रोग उस स्थिति में भी होता है जब परिवार में मधुमेह की एक प्रबल परम्परा रही हो.
  3. मोनोजेनिक मधुमेह अधिकतर एक जीन के माध्यम से बच्चे में प्रवेश करता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 3
B
1 और 3
C
केवल 1 और 2
D
केवल 2 और 3
Question 4 Explanation: 
सामान्यतः यह देखा जाता है कि मोनोजेनिक मधुमेह से ग्रस्त लोग एंटीबॉडी नेगेटिव (antibody negative) भी होते हैं. कुछ मामलों में यह देखा जाता है कि ऐसे व्यक्ति के शरीर में antibody का स्तर निम्न होता है. परन्तु एक बार उपचार आरम्भ होने के पश्चात् इन antibodies का निर्माण सामान्य होने लगता है.
Question 5
RBI बोर्ड के सदस्यों के कार्यकाल के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. बोर्ड के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर का कार्यकाल अधिकतम 5 वर्ष का होता है.
  2. भारत सरकार द्वारा नामित 10 निदेशकों का कार्यकाल चार वर्ष का होता है.
  3. बोर्ड के सरकारी अधिकारियों का कार्यकाल सरकार के प्रसाद-पर्यन्त होता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 6
हाल ही में “समुद्र शक्ति” नामक सैन्य अभ्यास किन दो देशों के बीच सम्पन्न हुआ?
A
भारत और श्रीलंका
B
भारत और नेपाल
C
भारत और इंडोनेशिया
D
भारत और मलेशिया
Question 6 Explanation: 
यह सैन्य अभ्यास भारत और इंडोनेशिया के द्विपक्षीय सम्बन्धों को प्रौढ़ करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है. इसके तहत दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग एवं विस्तार तथा विचारों के आदान-प्रदान होने की उम्मीद है.
Question 7
"अर्पित" (ARPIT) भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम है जिसके माध्यम से -
A
शारीरिक रूप से लाचार महिलाओं को सम्मान का जीवन प्रदान किया जाएगा.
B
महिला कैदियों के लिए अतिरिक्त जगह एवं सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी.
C
नई-नई तकनीकों का उपयोग कर यक्ष्मा और मलेरिया के आरम्भिक चरणों में ही निदान किया जायेगा.
D
उच्चतर शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को ऑनलाइन पेशेवर विकास का अवसर दिया जाएगा.
Question 7 Explanation: 
वार्षिक शिक्षण रिफ्रेशर कार्यक्रम (ARPIT) एक बड़ा और अनूठा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से उच्चतर शिक्षा से जुड़े हुए 15 लाख शिक्षकों को ऑनलाइन पेशेवर विकास का अवसर दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण MOOCs के SWAYAM नामक मंच से दिया जाएगा. MOOCs का full form है – Massive Open Online Courses.
Question 8
हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा पारस (PARAS) निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
A
बाढ़ प्रबंधन के लिए एक वर्चुअल मैप
B
भारत द्वारा विकसित एक पनडुब्बी
C
ग्रहों की खोज के उद्देश्य से भारत द्वारा विकसित एक स्पेक्ट्रोग्राफ
D
शीत यंत्रों में प्रयोग किया जाने वाला ई-ग्रीन डिवाइस जिससे ऊर्जा की खपत न्यूनतम होती है
Question 8 Explanation: 
इसरो के वैज्ञानिकों ने पहली बार एक ग्रह का पता लगाया है जो पृथ्वी से छह गुना बड़ा है. इस खोज में ISRO ने PARAS नाम के spectograph की सहयता ली है जो दूरस्थ अन्तरिक्षीय पिंडों के द्रव्यमान का पता लगाता है.
Question 9
कभी-कभी सुर्ख़ियों में रहने वाला शब्द "आंशिक ऋण संवर्द्धन" (Partial Credit Enhancement) संदर्भित करता है -
A
कमर्शियल बैंकों द्वारा आंशिक रूप से रिज़र्व बैंक से आपातकालीन स्थिति में उधार लेना
B
ग्राहकों को कम ऋण देकर बची हुई राशि को देश के सकल घरेलू उत्पाद में गिनना.
C
अवसंरचना कंपनियों के लिए बैंकों से ऋण में वृद्धि करना
D
बॉन्डों की क्रेडिट रेटिंग में वृद्धि और जारीकर्ता को बेहतर शर्तों पर धन का उपयोग करने के लिए सक्षम बनाना.
Question 9 Explanation: 
यदि बॉन्ड को BBB रेटिंग दी गई है तो क्रेडिट इन्हेन्समेंट, जो मूल रूप से किसी अन्य इकाई द्वारा पुनर्भुगतान का आश्वासन है, AA तक रेटिंग में सुधार कर सकता है.
Question 10
निम्नलिखित में से कौन-से मापदंड हाल ही में नीति आयोग द्वारा शुरू किये गये समग्र जल प्रबंधन सूचकांक (Composite Water Management Index : CWMI) का हिस्सा हैं?
  1. जल निकायों की पुनर्स्थापना
  2. भूजल सम्वर्द्धन
  3. जैविक कृषि (आर्गेनिक फार्मिंग)
  4. सतत जल उपयोग सम्बन्धी प्रथाएँ
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए.
A
केवल 1, 2 और 4
B
केवल 2 और 4
C
केवल 3
D
1, 2, 3 और 4
Question 10 Explanation: 
समग्र जल प्रबंधन सूचकांक को नीति आयोग ने विकसित किया है। इसमें भूजल, जल निकायों की पुनर्स्थापना, सिंचाई, खेती के तरीके, पेयजल, नीति और प्रबंधन (बॉक्स-1) के विभिन्न पहलुओं के 28 विभिन्न संकेतकों के साथ 9 विस्तृत क्षेत्र शामिल हैं। समीक्षा के उद्देश्य से राज्यों को दो विशेष समूहों- ‘पूर्वोत्तर एवं हिमालयी राज्य’ और ‘अन्य राज्य’ में बांटा गया।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” shape=”square” color=”blue” size=”lg” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. बायोनिक कुकुरमुत्ता
  2. ई-टूल चैलेंज और ई-लाइफ मैप चैलेंज
  3. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI)
  4. मोनोजेनिक मधुमेह
  5. RBI बोर्ड के सदस्यों के कार्यकाल
  6. “समुद्र शक्ति” नामक सैन्य अभ्यास
  7. “अर्पित” (ARPIT)
  8. पारस (PARAS)
  9. “आंशिक ऋण संवर्द्धन” (Partial Credit Enhancement)
  10. समग्र जल प्रबंधन सूचकांक (Composite Water Management Index : CWMI)
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
Read them too :
[related_posts_by_tax]