2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 10 May – 16 May

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 10 मई से 16 मई तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Current Affairs Quiz

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 10 May - 16 May

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 10 May - 16 May. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
समर्थ योजना का व्यापक उद्देश्य युवाओं को __________ में लाभप्रद और सतत रोजगार प्राप्त करने के लिए कुशल बनाना है.
A
कृषि क्षेत्र
B
तकनीकी क्षेत्र
C
वस्त्र क्षेत्र
D
इनमें से कोई नहीं
Question 2
प्रधानमन्त्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए कौन योग्य हैं?
  1. प्रधानमन्त्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना सब के लिए नहीं वरन् समाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों के लिए है.
  2. पिछड़ेपन का आधार Socio-Economic Caste Census-2011 में अंकित विवरणों को बनाया गया है.
  3. जिस परिवार की मुखिया पुरुष हो.
उपर्युक्त कथन/कथनों पर विचार करें.
A
1 और 2
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 2 Explanation: 
जिस परिवार की मुखिया महिला हो और जिसमें कोई व्यस्क पुरुष न हो.
Question 3
  2017 में चीन और अमेरिका के बाद कौन-सा देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर बाजार के रूप में उभरा है?  
A
भारत
B
श्रीलंका
C
जापान
D
दक्षिण कोरिया
Question 4
राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति – 2018 के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. इस नीति में जैव ईंधन को दो श्रेणियों में बाँटा गया है - 1 G और 2 G
  2. ये श्रेणियाँ इसलिए बनाई गई हैं कि तदनुसार आवश्यक आर्थिक सहायता और वित्तीय प्रोत्साहन राशि (incentives) दी जा सकेगी.
  3. इसमें इन सामग्रियों को भी जोड़ा गया है – गन्ना रस, चुकंदर जैसे मीठे पदार्थ, मीठा बाजरा, मंडयुक्त अनाज जैसे मकई, कसावा, क्षतिग्रस्त गेहूँ, टूटा चावल, अखाद्य सड़ा आलू.
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 4 Explanation: 
इस नीति में जैव ईंधन को तीन श्रेणी बाँटा गया है.पहली श्रेणी 1G है जिसके अंतर्गत bioethanol & biodiesel एवं “Advanced Biofuels” आते हैं. दूसरी श्रेणी 2G है जिसमें ethanol, Municipal Solid Waste (MSW) आते हैं. तीसरी श्रेणी 3G कहलाएगी जिसमें आने वाले ईंधन biofuels, bio-CNG आदि हैं.
Question 5
सूक्ष्म सिंचाई कोष के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस कोष Micro Irrigation Fund’ (MIF) का प्रावधान प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अंतर्गत किया गया है.
  2. राशि का व्यय World Bank के माध्यम से होगा.
  3. आशा की जाती है कि इस कोष के माध्यम से 10 लाख हेक्टेयर नई भूमि सिंचाई के योग्य बन जाएगी.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 3
C
केवल 2
D
1 और 3
Question 5 Explanation: 
राशि का व्यय NABARD के माध्यम से होगा. इस कोष से NABARD राज्य सरकारों को सस्ते ब्याज पर ऋण मुहैया कराएगा. राज्य सरकारों को ये ऋण NABARD को हद से हद 7 वर्ष में वापस करना होगा.
Question 6
स्पेक्ट्रम परियोजना नेटवर्क (NFS) परियोजना को कौन कार्यान्वित कर रहा है?
A
वोडाफोन
B
एयरटेल
C
भारतीय संचार निगम लिमिटेड
D
आईडिया
Question 7
Freight Village के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. भारत सरकार की योजना है कि Chennai Bangalore Industrial Corridor के अंतर्गत इस प्रकार के एक से अधिक गाँव स्थापित किये जाएँ.
  2. Freight village में स्थानीय खुदरा विक्रेता, गोदाम संचालक, माल-ढुलाई सेवा देने वाले अपने-अपने कार्यालय प्रस्थापित कर सकते हैं.
  3. माल-ढुलाई गाँव (freight village) वास्तव में यातायात के नाभिक केंद्र (hub) होंगे जहाँ यातायात से सम्बंधित सभी प्रकार की सुविधाएँ होंगी.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
केवल 3
D
2 और 3
Question 7 Explanation: 
भारत सरकार की योजना है कि Delhi-Mumbai Industrial Corridor के अंतर्गत इस प्रकार के एक से अधिक गाँव स्थापित किये जाएँ.
Question 8
IP नानी का काम क्या है?
A
कुष्ठ रोग के विषय में जागरूकता फैलाना
B
बौद्धिक संपदा से सम्बंधित अपराध के मामलों को समाधान करना
C
पोलियो ड्राप को लेकर बच्चों के अभिवावकों को जागरूक करना
D
वन्यजीवन को सुरक्षित रखना
Question 8 Explanation: 
विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर बौद्धिक संपदा (intellectual property) के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान के तहत भारत में भी कुछ कदम उठाये गए हैं. इनमें एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए IP का mascot तैयार किया गया है जिसका नाम IP Nani रखा गया है.
Question 9
  IPR नीति को लागू करने के लिए एक कोषांग बनाया गया है जिसका नाम ...... है.  
A
IIUA
B
RIMIA
C
CIPAM
D
MNRAS
Question 9 Explanation: 
CIPAM का full-form है – Cell for IPR Promotion and ManagementIPR नीति को लागू करने के लिए एक कोषांग बनाया गया है जिसका नाम CIPAM है. यह बौद्धिक संपदा को पेटेंट कराने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
Question 10
‘Bharat Inclusion Seed Fund’ के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. IIM कलकत्ता ने ‘Bharat Inclusion Initiative’ नामक कार्यक्रम शुरू किया है.
  2. इस राशि से चुने गए स्टार्ट-अपों को 1 साल तक आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी.
  3. इसके अंतर्गत आजीविका, शिक्षा, कृषि, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में start-up आरंभ करने को प्रोत्साहन दिया जायेगा.
A
1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 10 Explanation: 
IIM अहमदाबाद ने ‘Bharat Inclusion Initiative’ नामक कार्यक्रम शुरू किया है. इस राशि से चुने गए स्टार्ट-अपों को 4 साल तक आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी.
Question 11
  स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार सबसे स्वच्छ शहर भारत में कौन-सा है?  
A
इंदौर
B
भोपाल
C
चंडीगढ़
D
रांची
Question 12
इबोला वायरस के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
  1. इसका वायरस जंगली जानवरों से इंसान में संक्रमित होता है.
  2. अभी तक इस रोग से लड़ने के लिए कोई कारगर दवा नहीं निकली है.
  3. इस रोग का असर सबसे अधिक Republic of Congo में पाया गया है.
A
1 और 2
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 13
एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज निम्नलिखित में से कौन हैं?
A
Tokyo Stock Exchange
B
Shanghai Stock Exchange
C
NSE
D
Bombay Stock Exchange (BSE)
Question 14
NASA के Grace mission से क्या सच्चाई सामने आई है?
A
ग्लेशियर बहुत तेजी से घट रही है
B
धरती पर पानी का जमाव इधर से उधर हो रहा है
C
कृषि भूमि का पूरे देश में संकुचन हो रहा है
D
आकाशगंगा के जरिये ब्लैक होल की सच्चाई का पता लग सकता है
Question 14 Explanation: 
NASA के Grace mission से पता चला है कि धरती पर पानी का जमाव इधर से उधर हो रहा है. इसके चलते मध्य-अक्षांशों में स्थित देशों में पानी सूख रहा है और इसके बदले उष्ण कटिबंध एवं ऊँचे अक्षांशों में स्थित क्षेत्रों में पानी की मात्रा बढ़ रही है.
Question 15
Cyclone Sagar किस महासागर में उत्पन्न होने वाला पहला चक्रवात है?
A
प्रशांत महासागर
B
अटलांटिक महासागर
C
आर्कटिक महासागर
D
हिन्द महासागर
Question 15 Explanation: 
Cyclone Sagar अरब सागर में आने वाला उष्णकटिबंधीय चक्रवात है.इस ऋतु में हिन्द महासागर में उत्पन्न होने वाला यह पहला चक्रवात है.
Question 16
कावेरी जल विवाद किन दो राज्यों के बीच का जल-विवाद है?
A
गोवा और महाराष्ट्र
B
तमिलनाडु और कर्नाटक
C
राजस्थान और गुजरात
D
केरल और तमिलनाडु
Question 17
  कावेरी नदी का उद्गम-स्थल कौन-सा है?  
A
अरावली पहाड़ी
B
सतपुड़ा पहाड़ी
C
उदयगिरी पहाड़ी
D
ब्रह्मगिरी पहाड़ी
Question 17 Explanation: 
कावेरी नदी का उद्गम दक्षिण-पश्चिम कर्नाटक में पश्चिमी घाट की ब्रह्मगिरी पहाड़ी से होता है.
Question 18
कब्बानी, अमरावती, नोयिल, भवानी किस नदी की सहायक नदियाँ हैं?
A
कावेरी
B
गंगा
C
यमुना
D
ब्रह्मपुत्र
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 18 questions to complete.

Topics Today

  1. समर्थ योजना
  2. प्रधानमन्त्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
  3. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर बाजार
  4. राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति – 2018
  5. सूक्ष्म सिंचाई कोष
  6. स्पेक्ट्रम परियोजना नेटवर्क (NFS) परियोजना
  7. Freight Village
  8. IP नानी
  9. IPR नीति
  10. Bharat Inclusion Seed Fund
  11. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018
  12. इबोला वायरस
  13. एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज
  14. NASA का Grace mission
  15. Cyclone Sagar
  16. कावेरी जल विवाद
  17. कावेरी नदी का उद्गम-स्थल
  18. कब्बानी, अमरावती, नोयिल, भवानी किस नदी की सहायक नदियाँ हैं?

क्लिक फॉर मोर >> Sansar Current Affairs Quiz

Read them too :
[related_posts_by_tax]