2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 12 April – 18 April

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Current Affairs Quiz

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 12 April - 18 April

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 12 April - 18 April. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
MAA कार्यक्रम में MAA का full-form क्या है?
A
Mother's Attention and Affection
B
Maternal Absolute Association
C
Matri Aam Aahar
D
Mother’s Absolute Affection
Question 1 Explanation: 
MAA का full-form है – Mother’s Absolute Affection. स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम को लागू किया है.
Question 2
POCSO e-Box के जरिये किस सन्दर्भ में शिकायत दर्ज की जा सकती है?
A
पोस्ट ऑफिस सेवा में विलम्ब के सन्दर्भ में
B
GST कर न जमा करने के सन्दर्भ में
C
रेलवे के बदतर सेवा के संदर्भ में
D
बच्चों के यौन शोषण के सन्दर्भ में
Question 2 Explanation: 
बच्चों के यौन शोषण से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराने हेतु केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा एक ई-बॉक्स लॉन्च किया गया है.इसके जरिए बच्चों पर किये जाने वाले यौन शोषण की शिकायत ऑनलाइन दर्ज की जा सकती है.
Question 3
AIIB (Asian Infrastructure Investment Bank) का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?
A
मुंबई, महाराष्ट्र
B
नई दिल्ली, भारत
C
बीजिंग, चीन
D
सिंगापुर
Question 3 Explanation: 
AIIB का full-form है – Asian Infrastructure Investment BankAIIB बैंक एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्था है जिसका मुख्यालय बीजिंग, चीन में है.इस बैंक को एशियाई क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के उद्देश्य से बनाया गया है.यह बैंक चीन की सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया था.
Question 4
आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. यह रिपोर्ट वॉशिंगटन में स्थित हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा जारी की जाती है.
  2. पिछले वर्ष की तुलना में भारत का स्थान बदतर रहा.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न तो 2
Question 4 Explanation: 
हेरिटेज फाउंडेशन ने आर्थिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2017 जारी किया है.हेरिटेज फाउंडेशन वॉशिंगटन में स्थित एक अमेरिकी थिंक टैंक है.भारत का आर्थिक स्वतंत्रता स्कोर 54.5 है. इस स्कोर को पाकर भारत ने इस वर्ष 526 अंकों के साथ 130वाँ स्थान प्राप्त किया. पिछले वर्ष भारत का स्थान 143वाँ था.
Question 5
IMT-GT राजमार्ग के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. इस त्रिभुज राजमार्क की लम्बाई 1,360 किलोमीटर है.
  2. इस राजमार्ग को इंडिया-मलेशिया-ताईवान का Growth Triangle भी कहते हैं.
  3. इस राजमार्ग से माल की आसानी से आवाजाही हो सकेगी.
A
1 और 2
B
1 और 3
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 5 Explanation: 
Indonesia-Malaysia-Thailand Growth Triangle
Question 6
Elusor macrurus किस जीव की प्रजाति है जो ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में पाया जाता है?
A
मगरमच्छ
B
खरगोश
C
कछुए
D
साँप
Question 6 Explanation: 
Elusor macrurus कछुए की प्रजाति है जो मैरी नदी के कछुए (Mary river’s turtle) के रूप में भी जानी जाती है. IUCN की लाल सूची में भी इसे लुप्तप्राय प्रजाति की सूची में रखा गया है.
Question 7
Totoaba macdonaldi किस जीव की प्रजाति है जिसे IUCN की लाल सूची में गंभीर रूप से लुप्तप्राय बताया गया है?
A
समुद्री मछली
B
कछुए
C
बंदर
D
नेवले
Question 7 Explanation: 
टोटोबा या टोटुआवा एक समुद्री मछली है.यह प्रजाति केवल पूर्वी प्रशांत महासागर की कैलिफ़ोर्निया की मध्य और उत्तरी खाड़ी में में पाई जाती है.टोटोबा के मूत्राशय की चीन के बाजार में तस्करी की जा रही है. इसके मूत्राशय से वहाँ नशीली दवाई बनाई जाती है.इस प्रजाति को IUCN की लाल सूची में गंभीर रूप से लुप्तप्राय बताया गया है.
Question 8
सरकार के एक वेब-आधारित एप्लिकेशन 'e-FRRO' का प्रयोग किस लिए किया जायेगा?
A
आधार रजिस्ट्रेशन में आने वाली दिक्कतों को लेकर शिकायत दर्ज कराने हेतु
B
भारत में चीन से डंप किये जाने वाले वस्तुओं पर निगरानी करने हेतु
C
भारत में आने वाले विदेशियों को दी जाने वाली ऑनलाइन वीजा संबंधी सेवाओं को सरलतम बनाने हेतु
D
पेंशन समय पर न मिलने की शिकायत दर्ज कराने हेतु
Question 8 Explanation: 
सरकार ने वेब-आधारित एप्लिकेशन ‘e-FRRO‘ (ई-विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) का शुभारम्भ किया है जिसका उद्देश्य भारत में आने वाले विदेशियों को दी जाने वाली ऑनलाइन वीजा संबंधी सेवाओं को सरलतम बनाना है.e-FRRO योजना के द्वारा एक पारदर्शी ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाया जायेगा जिससे उपयोगकर्ता कैशलेस और पेपरलेस सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
Question 9
हाल ही में रिज़र्व बैंक ने LRS के सन्दर्भ में रिपोर्टिंग मानदंडों को कठिन बना दिया है. यह LRS है क्या?
A
एक ऐसी योजना जिसके अंतर्गत पेंशनधारकों को हर साल 5% की पेंशन वृद्धि राज्य सरकार के consolidated fund से दिए जाने का प्रावधान है
B
एक ऐसी योजना जिसके अंतर्गत कमर्शियल बैंक को एक ख़ास राशि अपने पास रखने के लिए बाध्य हैं
C
एक ऐसी योजना जिसमें भारतीय निवासियों को हर वित्तीय वर्ष में विदेशों में धन प्रेषित करने की अनुमति है.
D
एक ऐसी योजना जो NPA (Non Performing Assets) की निगरानी कड़ी रखेगी
Question 9 Explanation: 
LRS का full-form है – Liberalised Remittance Schemeरिज़र्व बैंक ने उदारीकृत धन-प्रेषण योजना (Liberalised Remittance Scheme – LRS) के लिए रिपोर्टिंग मानदंडों को कठिन बना दिया है.अब बैंकों को LRS के अंतर्गत उनके द्वारा की गई दैनिक लेन-देन की जानकारियों को अपलोड करने की आवश्यकता होगी.
Question 10
"ऐहोल" कर्नाटक में स्थित एक स्थल है, इसे किसने बनवाया था?
A
पल्लवों ने
B
चेरों ने
C
चालुक्यों ने
D
इनमें से कोई नहीं
Question 10 Explanation: 
ऐहोल चालुक्यों से सम्बन्धित एक स्थल है जो कर्नाटक में स्थित है.इसका निर्माण 450 ई. – 650 ई. के बीच हुआ था.यह मेगुती पहाड़ियों के पास से बहती हुई मालाप्रभा नदी के तट पर स्थित था.चालुक्यों की प्राचीनतम राजधानी यहीं अवस्थित थी.
Question 11
एशियन प्रीमियम (Asian Premium) क्या है?
A
साउथ-ईस्ट एशिया देशों के लिए बना एक बैंक जो World Bank की तरह कार्य करेगा
B
भारत सरकार द्वारा लागू पर्यावरण से सम्बंधित एक सरकारी योजना
C
पश्चिम बंगाल से म्यांमार तक बन रहे राजमार्ग का नाम
D
तेल का वह अतिरिक्त शुल्क है जो OPEC एशियाई देशों के साथ तेल बिक्री करते समय एकत्र करता है.
Question 11 Explanation: 
OPEC संगठन द्वारा जारी किए गए “एशियन प्रीमियम (Asian Premium)” के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए भारत चीन और अन्य एशियाई देशों के साथ समन्वय करने की योजना बना रहा है.इन देशों को ऐसी उम्मीद है कि इस विरोध से OPEC देशों से तेल के बेहतर मूल्य प्राप्त किये जा सकेंगे.दरअसल एशियन प्रीमियम तेल का वह अतिरिक्त शुल्क है जो OPEC एशियाई देशों के साथ तेल बिक्री करते समय एकत्र करता है.
Question 12
OPEC संगठन में कुल कितने सदस्य देश शामिल हैं?
A
10
B
12
C
14
D
16
Question 12 Explanation: 
पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (OPEC) एक स्थायी, अंतर्देशीय संगठन है जिसका गठन 1960 में ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी अरब और वेनेजुएला द्वारा आयोजित बगदाद सम्मेलन में किया गया था.वर्तमान में इस संगठन के कुल 14 सदस्य देश हैं.ओपेक का मुख्यालय इसके गठन के पहले पाँच वर्षों तक जिनेवा, स्विट्जरलैंड में था पर कालांतर में 1 सितंबर, 1965 में इसके मुख्यालय को ऑस्ट्रिया के विएना में स्थानांतरित कर दिया गया.
Question 13
FAME इंडिया योजना को किसलिए लागू किया गया है?
A
सभी वाहन क्षेत्रों में बिजली के प्रयोग को बढ़ावा देने लिए
B
भारतीय विरासतों की रक्षा के लिए
C
विदेशी सैलानियों के साथ अच्छे से पेश आने के लिए
D
तेल की बढ़ती कीमतों पर निगरानी रखने के लिए
Question 13 Explanation: 
FAME का full-form है – Faster Adoption and Manufacturing of (Hybrid &) Electric Vehicles. पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने 2015 में भारत में (FAME – INDIA) योजना की शुरुआत की थी.
Question 14
IUCN (International Union for Conservation of Nature) का मुख्यालय कहाँ है?
A
स्टॉकहोम, स्वीडन
B
ओसलो, नॉर्वे
C
बीजिंग, चीन
D
Gland, स्विट्ज़रलैंड
Question 14 Explanation: 
IUCN का full-form है – International Union for Conservation of Nature....IUCN की स्थापना 1948 में हुई थी.इसका मुख्यालय Gland, स्विट्ज़रलैंड में हैं.
Question 15
M-STrIPES mobile application किस प्रयोग में लाया जाता है?
A
बाघों की संख्या का अनुमान लगाने के लिए
B
टीकाकरण हेतु नजदीकी बूथ का पता लगाने के लिए
C
डायबिटीज रोग में खून की जाँच करने हेतु स्ट्रिप के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए
D
प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
Question 15 Explanation: 
भारत में 2006 से हर चौथे वर्ष चलने वाला All India Tiger Estimation का कार्य इस वर्ष चल रहा है. यह कार्य इस साल hi-tech तरीके से किया जा रहा है. अतः इस वर्ष की गणना पिछले वर्षों की तुलना में अधिक सटीक होगी.
Question 16
वृक्ष (VRIKSH) कार्यक्रम के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं? 1. यह हस्‍तशिल्‍प निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम है. 2. इस कार्यक्रम का लक्ष्य अवैध रूप से वृक्षों को काटे जाने से रोकना है.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न तो 2
Question 16 Explanation: 
“वृक्ष (VRIKSH)” हस्‍तशिल्‍प निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम है जो लकड़ी एवं लकड़ी के बने सामानों के कानूनी पक्ष की जाँच करता है.
Question 17
दर्पण परियोजना निम्नलिखित को क्यों लागू किया गया है?
A
प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
B
घर-घर में सौर बिजली पहुँचाने के लिए
C
ग्रामीण डाक शाखाओं को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए
D
गर्भवती महिलाओं को सस्ते दरों पर दवा उपलब्ध कराने के लिए
Question 17 Explanation: 
डाक विभाग ने ग्रामीण डाक शाखाओं को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए दर्पण परियोजना का शुभारम्भ किया है.इस परियोजना का उद्देश्य देश में सभी 1.29 लाख ग्रामीण डाकघरों को एक दूसरे से जोड़ना है और उन्हें ऑनलाइन डाक सेवा और वित्तीय लेनदेन में सक्षम बनाना है.
Question 18
Atal Tinkering Lab (ATL) क्या हैं?
A
वे प्रयोगशालाएँ हैं जिनमें 3D प्रिंटर, रोबोटिक्स, सेंसर टेक्नोलॉजी उपकरण, इन्टरनेट प्रणाली और सूक्ष्म इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की व्यवस्था होती है.
B
वे प्रयोगशालाएँ हैं जिनमें बच्चों को रसायन एवं विभिन्न यौगिकों के विषय में जानकारी दी जायेगी.
C
वे प्रयोगशालाएँ हैं जिनमें युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए ट्रेनिंग दी जायेगी
D
इनमें से कोई नहीं
Question 19
Hope Spots क्षेत्र किसे कहते हैं?
A
यह महासागर का वह क्षेत्र जहाँ इसमें रहने वाले वन्यजीव और जल के अन्दर महत्त्वपूर्ण जीवों की बस्ती को सुरक्षित रखने से महासागर का स्वास्थ्य बना रहता है.
B
यह ऐसी जगह है जहाँ WIFI कनेक्शन की highest speed open रूप से उपलब्ध होती है
C
यह ऐसा क्षेत्र है जहाँ जैव विविधता का प्रचंड उदाहरण मिलता है
D
इनमें से कोई नहीं
Question 19 Explanation: 
2013 में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप द्वीप समूह को "hope spots अर्थात् आशा स्थली" का नाम दिया गया था.इन द्वीपों को यह नाम International Union for Conservation of Nature (IUCN) एवं Mission Blue के द्वारा दिया गया.Mission Blue एक संगठन है जो समुद्र के अध्ययन का कार्य करता है.Hope Spots का नाम उस विशेष स्थान को दिया जाता है जो सम्बंधित समुद्र के स्वास्थ्य के लिए अत्यावश्यक होते हैं.
Question 20
इ-सनद (E-SANAD) के विषय में निम्लिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं? 1. e-Sanad ऑनलाइन आवेदन के लिए तैयार किया गया एक पोर्टल है 2. इसका उद्देश्य है सम्पर्करहित, नकदरहित, कागज़रहित दस्तावेज-अभिप्रमाणन (document attestation) की व्यवस्था स्थापित करना.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न तो 2
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.

Sansar CA Quiz : Topics included :-

  1. MAA कार्यक्रम
  2. POCSO e-Box
  3. AIIB (Asian Infrastructure Investment Bank)
  4. आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक
  5. Elusor macrurus
  6. Totoaba macdonaldi
  7. e-FRRO
  8. LRS scheme
  9. ऐहोल
  10. एशियन प्रीमियम (Asian Premium)
  11. FAME इंडिया योजना
  12. IUCN (International Union for Conservation of Nature)
  13. M-STrIPES mobile application
  14. वृक्ष (VRIKSH) कार्यक्रम
  15. दर्पण परियोजना
  16. Atal Tinkering Lab (ATL)
  17. Hope Spots
  18. इ-सनद (E-SANAD)
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click for More Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]
Read them too :
[related_posts_by_tax]