आज हम 13 दिसम्बर 19 दिसम्बर, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz
Table of Contents
ToggleImportant Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz CollectionQuiz-summary
0 of 10 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
Information
2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 13 December – 19 December
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Quiz is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 10 questions answered correctly
Your time:
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Average score |
|
Your score |
|
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- Answered
- Review
-
Question 1 of 10
1. Question
1 pointsDMH-11 नामक परिवर्तित जीन वाली फसल (GM crop) निम्नलिखित में किस फसल से सम्बंधित है?
Correct
हाल ही में भारत की फसलों के विकास एवं परिवर्तित जीन वाली फसलों (transgenic crops) – विशेषकर Bt कपास और Bt बैंगन तथा DMH-11 नामक परिवर्तित जीन वाली संकर सरसों – की समीक्ष की गई है.
Incorrect
हाल ही में भारत की फसलों के विकास एवं परिवर्तित जीन वाली फसलों (transgenic crops) – विशेषकर Bt कपास और Bt बैंगन तथा DMH-11 नामक परिवर्तित जीन वाली संकर सरसों – की समीक्ष की गई है.
-
Question 2 of 10
2. Question
1 pointsसौर धब्बों (sun spots) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह सूर्यग्रहण का एक रूप है.
- ये ऐसे स्थान हैं जहाँ सतह का तापमान सूर्य के वास्तविक तापमान से अपेक्षाकृत अधिक होता है.
- सौर धब्बे अधिकतर जोड़ों में दिखते हैं और इनकी चुम्बकीय ध्रुवीयता परस्पर विरोधी होती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
- सूरज के प्रकाशमंडल में कई बार ऐसे स्थान दिखाई देते हैं जहाँ पर आस-पास की तुलना में अधिक कालिमा होती है. इन्हीं स्थानों को सूरज का धब्बा कहा जाता है. ये ऐसे स्थान हैं जहाँ सतह का तापमान अपेक्षाकृत कम होता है. यह कमी चुम्बकीय क्षेत्र के प्रवाह के जमाव के कारण होती है जिससे संवहन बाधित हो जाता है. इनका सूर्ग्रहण से कोई लेना देना नहीं है.
- सूरज के धब्बे अधिकतर जोड़ों में दिखते हैं और इनकी चुम्बकीय ध्रुवीयता परस्पर विरोधी होती है.
Incorrect
- सूरज के प्रकाशमंडल में कई बार ऐसे स्थान दिखाई देते हैं जहाँ पर आस-पास की तुलना में अधिक कालिमा होती है. इन्हीं स्थानों को सूरज का धब्बा कहा जाता है. ये ऐसे स्थान हैं जहाँ सतह का तापमान अपेक्षाकृत कम होता है. यह कमी चुम्बकीय क्षेत्र के प्रवाह के जमाव के कारण होती है जिससे संवहन बाधित हो जाता है. इनका सूर्ग्रहण से कोई लेना देना नहीं है.
- सूरज के धब्बे अधिकतर जोड़ों में दिखते हैं और इनकी चुम्बकीय ध्रुवीयता परस्पर विरोधी होती है.
-
Question 3 of 10
3. Question
1 points“Maunder-like minimum” अर्थात् “मौन्डर के समान न्यूनतम” अवस्था निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
Correct
कुछ लोगों की भविष्यवाणी है कि अगले चक्र (चक्र 25) में सूरज के धब्बे कम होंगे. ऐसा भी अनुमान किया गया है कि सूर्य ऐसे युग की ओर जा रहा है जिसके दौरान उसकी सक्रियता सदैव कम रहेगी. इस अवस्था को सौर वैज्ञानिकों ने “Maunder-like minimum” अर्थात् “मौन्डर के समान न्यूनतम” कहा है. यहाँ पर मौन्डर का अभिप्राय 1645 से लेकर 1715 तक की अवधि से है जब 28 वर्षों तक सूरज के धब्बों की संख्या हजार-हजार करके घटती चली गई थी. इस समय यूरोप और उत्तरी अमेरिका में तापमान औसत से कम होता जा रहा था. यद्यपि अभी भी यह विवाद का विषय है कि मौन्डर न्यूनतम का सम्बन्ध पृथ्वी की जलवायु से है या भी नहीं. ऐसे में सूरज के धब्बों का अध्ययन और भी आवश्यक हो जाता है.
Incorrect
कुछ लोगों की भविष्यवाणी है कि अगले चक्र (चक्र 25) में सूरज के धब्बे कम होंगे. ऐसा भी अनुमान किया गया है कि सूर्य ऐसे युग की ओर जा रहा है जिसके दौरान उसकी सक्रियता सदैव कम रहेगी. इस अवस्था को सौर वैज्ञानिकों ने “Maunder-like minimum” अर्थात् “मौन्डर के समान न्यूनतम” कहा है. यहाँ पर मौन्डर का अभिप्राय 1645 से लेकर 1715 तक की अवधि से है जब 28 वर्षों तक सूरज के धब्बों की संख्या हजार-हजार करके घटती चली गई थी. इस समय यूरोप और उत्तरी अमेरिका में तापमान औसत से कम होता जा रहा था. यद्यपि अभी भी यह विवाद का विषय है कि मौन्डर न्यूनतम का सम्बन्ध पृथ्वी की जलवायु से है या भी नहीं. ऐसे में सूरज के धब्बों का अध्ययन और भी आवश्यक हो जाता है.
-
Question 4 of 10
4. Question
1 pointsSKOCH पुरस्कार के विषय में निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दें –
- यह पुरस्कार भारतीय समाज में परिवर्तन और नई पहलों को लाने वालों को दिया जाता है.
- यह भारत का सर्वोच्च गैर-सरकारी नागरिक सम्मान है.
- इस अवार्ड के लिए केवल सरकारी विभाग और लोक उपक्रम आवेदन कर सकते हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
- SKOCH पुरस्कार भारतीय समाज में परिवर्तन और नई पहलों को लाने वालों को दिया जाता है.
- यह भारत का सर्वोच्च गैर-सरकारी नागरिक सम्मान है.
- इस अवार्ड के लिए केवल सरकारी विभाग और लोक उपक्रम आवेदन कर सकते हैं.
- शासन, वित्त, बैंकिंग, प्रौद्योगिकी, कॉर्पोरेट नागरिकता, अर्थशास्त्र और समावेशी विकास के क्षेत्र में स्कोच अवॉर्ड को सर्वोच्च कसौटी माना जाता है.
- यह पुरस्कार स्कोच कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा दिया जाता है जो समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक-आर्थिक मुद्दों को भी देखती है.
Incorrect
- SKOCH पुरस्कार भारतीय समाज में परिवर्तन और नई पहलों को लाने वालों को दिया जाता है.
- यह भारत का सर्वोच्च गैर-सरकारी नागरिक सम्मान है.
- इस अवार्ड के लिए केवल सरकारी विभाग और लोक उपक्रम आवेदन कर सकते हैं.
- शासन, वित्त, बैंकिंग, प्रौद्योगिकी, कॉर्पोरेट नागरिकता, अर्थशास्त्र और समावेशी विकास के क्षेत्र में स्कोच अवॉर्ड को सर्वोच्च कसौटी माना जाता है.
- यह पुरस्कार स्कोच कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा दिया जाता है जो समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक-आर्थिक मुद्दों को भी देखती है.
-
Question 5 of 10
5. Question
1 pointsभारतीय तटरक्षक द्वारा पोर्ट ब्लेयर के समीपस्थ समुद्र में आयोजित “क्लीन सी – 2018” नामक क्षेत्रीय स्तर का अभ्यास का मुख्य उद्देश्य क्या था?
Correct
- हाल ही में अंडमान निकोबार द्वीप-समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के समीपस्थ समुद्र में भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard – ICG) द्वारा क्षेत्रीय स्तर का अभ्यास किया गया जो समुद्र में खनिज तेल के बह जाने के कारण होने वाले प्रदूषण को रोकने की तैयारी से सम्बंधित था.
- ज्ञातव्य है कि इस प्रकार की आपदा को संभालने के लिए भारत में तीन केंद्र स्थापित किये गये हैं जो मुंबई, चेन्नई और पोर्टब्लेयर में हैं.
Incorrect
- हाल ही में अंडमान निकोबार द्वीप-समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के समीपस्थ समुद्र में भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard – ICG) द्वारा क्षेत्रीय स्तर का अभ्यास किया गया जो समुद्र में खनिज तेल के बह जाने के कारण होने वाले प्रदूषण को रोकने की तैयारी से सम्बंधित था.
- ज्ञातव्य है कि इस प्रकार की आपदा को संभालने के लिए भारत में तीन केंद्र स्थापित किये गये हैं जो मुंबई, चेन्नई और पोर्टब्लेयर में हैं.
-
Question 6 of 10
6. Question
1 pointsख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत की एलम घाटी (Elum Valley) में पाकिस्तान एक धरोहर उद्यान निर्मित करने की योजना बना रहा है. इस घाटी का ऐतिहासक महत्त्व निम्नलिखित में से किन धर्मों केलिए है?
Correct
ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत की एलम घाटी (Elum Valley) में पाकिस्तान एक धरोहर उद्यान निर्मित करने की योजना बना रहा है. इस घाटी का हिन्दुओं और बौद्धों के लिए बड़ा ऐतिहासिक महत्त्व है. धरोहर उद्यान के माध्यम से पाकिस्तान धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना चाह रहा है.
Incorrect
ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत की एलम घाटी (Elum Valley) में पाकिस्तान एक धरोहर उद्यान निर्मित करने की योजना बना रहा है. इस घाटी का हिन्दुओं और बौद्धों के लिए बड़ा ऐतिहासिक महत्त्व है. धरोहर उद्यान के माध्यम से पाकिस्तान धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना चाह रहा है.
-
Question 7 of 10
7. Question
1 pointsकर्मा काग्यू शाखा क्या है?
Correct
तिब्बती बौद्ध धर्म में चार मुख्य शाखाएँ हैं (four main schools of Tibetan Buddhism) जिनमें से एक कर्मा काग्यू परम्परा से जुड़ी हुई है. इस परम्परा में ज्ञान का प्रसार प्रत्यक्षतः मौखिक रूप से होता है अतः इसमें गुरु के मार्गदर्शन में ध्यान तथा मस्तिष्क के प्रत्यक्ष अनुभव की साधना पर विशेष बल दिया जाता है.
Incorrect
तिब्बती बौद्ध धर्म में चार मुख्य शाखाएँ हैं (four main schools of Tibetan Buddhism) जिनमें से एक कर्मा काग्यू परम्परा से जुड़ी हुई है. इस परम्परा में ज्ञान का प्रसार प्रत्यक्षतः मौखिक रूप से होता है अतः इसमें गुरु के मार्गदर्शन में ध्यान तथा मस्तिष्क के प्रत्यक्ष अनुभव की साधना पर विशेष बल दिया जाता है.
-
Question 8 of 10
8. Question
1 pointsखाड़ी सहयोग परिषद् (GCC) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इस परिषद् का 39वाँ सत्र हाल ही में ओमान में सम्पन्न हुआ.
- GCC के सभी देशों में लोकतंत्र है.
- यह हर वर्ष एक शिखर सम्मेलन आयोजित करता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
हाल ही में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में खाड़ी सहयोग परिषद् (Gulf Cooperation Council – GCC) के शिखर सम्मलेन का 39वाँ सत्र सम्पन्न हुआ. अगला 40वाँ सत्र संयुक्त अरब अमीरात में होगा. 1981 में स्थापित यह गठबंधन छह देशों के बीच आर्थिक, सुरक्षा विषयक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग को बढ़ावा देता है तथा इसके लिए यह हर वर्ष एक शिखर सम्मेलन आयोजित करता है. ज्ञातव्य है कि GCC के सभी देशों में राजतन्त्र है. एक ओर जहाँ क़तर, कुवैत और बहरैन में संवैधानिक राजतन्त्र है तो दूसरी ओर सऊदी अरब और ओमान में निरंकुश राजतंत्र है. इसके अतिरिक्त संयुक्त अरब अमीरात एक ऐसा देश है जहाँ संघीय राजतंत्र है.
Incorrect
हाल ही में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में खाड़ी सहयोग परिषद् (Gulf Cooperation Council – GCC) के शिखर सम्मलेन का 39वाँ सत्र सम्पन्न हुआ. अगला 40वाँ सत्र संयुक्त अरब अमीरात में होगा. 1981 में स्थापित यह गठबंधन छह देशों के बीच आर्थिक, सुरक्षा विषयक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग को बढ़ावा देता है तथा इसके लिए यह हर वर्ष एक शिखर सम्मेलन आयोजित करता है. ज्ञातव्य है कि GCC के सभी देशों में राजतन्त्र है. एक ओर जहाँ क़तर, कुवैत और बहरैन में संवैधानिक राजतन्त्र है तो दूसरी ओर सऊदी अरब और ओमान में निरंकुश राजतंत्र है. इसके अतिरिक्त संयुक्त अरब अमीरात एक ऐसा देश है जहाँ संघीय राजतंत्र है.
-
Question 9 of 10
9. Question
1 pointsनोनी में रेलपुल बनाने के क्रम में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे निर्माण संगठन ने भारत का सबसे ऊँचा स्तम्भ (pier) बनाया है. यह रेल पुल भारत के किस पूर्वोत्तर राज्य में बनाया जा रहा है?
Correct
मणिपुर में स्थित नोनी में रेलपुल बनाने के क्रम में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे निर्माण संगठन ने भारत का सबसे ऊँचा स्तम्भ (pier) बनाया है. विदित हो कि नोनी का पुल विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल होगा. इसकी अंतिम स्तम्भ की ऊँचाई 141 मीटर है और पुल की लम्बाई 703 मीटर है. अभी विश्व में जो सबसे ऊँचा पुल है वह यूरोप के मोंटीनेगरो में है.
Incorrect
मणिपुर में स्थित नोनी में रेलपुल बनाने के क्रम में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे निर्माण संगठन ने भारत का सबसे ऊँचा स्तम्भ (pier) बनाया है. विदित हो कि नोनी का पुल विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल होगा. इसकी अंतिम स्तम्भ की ऊँचाई 141 मीटर है और पुल की लम्बाई 703 मीटर है. अभी विश्व में जो सबसे ऊँचा पुल है वह यूरोप के मोंटीनेगरो में है.
-
Question 10 of 10
10. Question
1 pointsनिर्धारित खुराक मिश्रण (FIXED DOSE COMBINATIONS – FDCS) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- ये दवाएँ दो या अधिक सक्रिय औषधीय तत्त्वों को एक नियत अनुपात में मिलाकर तैयार की जाती हैं.
- भारत में ऐसी दवाओं का प्रचालन विश्व भर में सबसे कम है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
नियत डोज के सम्मिश्रण (FDC) वाली दवाएँ दो या अधिक सक्रिय औषधीय तत्त्वों को एक नियत अनुपात में मिलाकर तैयार की जाती हैं. अमेरिका के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली संस्था IMS Health के अनुसार 2014 में भारत में जितनी दवाएँ बिक रही थीं, उनमें आधी FDC ही थी. इस प्रकार भारत में ऐसी दवाओं का प्रचालन विश्व भर में सबसे ज्यादा है.
Incorrect
नियत डोज के सम्मिश्रण (FDC) वाली दवाएँ दो या अधिक सक्रिय औषधीय तत्त्वों को एक नियत अनुपात में मिलाकर तैयार की जाती हैं. अमेरिका के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली संस्था IMS Health के अनुसार 2014 में भारत में जितनी दवाएँ बिक रही थीं, उनमें आधी FDC ही थी. इस प्रकार भारत में ऐसी दवाओं का प्रचालन विश्व भर में सबसे ज्यादा है.
Sansar Weekly Quiz : Topics included :-
- DMH-11 नामक परिवर्तित जीन वाली फसल (GM crop)
- सौर धब्बे (sun spots)
- “Maunder-like minimum” अर्थात् “मौन्डर के समान न्यूनतम”
- SKOCH पुरस्कार
- “क्लीन सी – 2018” नामक क्षेत्रीय स्तर का अभ्यास
- ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत की एलम घाटी (Elum Valley)
- कर्मा काग्यू शाखा
- खाड़ी सहयोग परिषद् (GCC)
- नोनी में रेलपुल
- निर्धारित खुराक मिश्रण (FIXED DOSE COMBINATIONS – FDCS)