2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 14 June – 20 June

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 14 मई से 20 जून तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 14 June - 20 June

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 14 June - 20 June. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
मिशिंग जनजाति किस राज्य की जनजाति है?
A
मेघालय
B
सिक्किम
C
असम
D
मणिपुर
Question 2
नालंदा विश्वविद्यालाय की स्थापना निम्नलिखित में से किस गुप्त सम्राट के समय हुई थी?
A
कुमारगुप्त
B
समुद्रगुप्त
C
स्कन्दगुप्त
D
विष्णुगुप्त
Question 2 Explanation: 
5वीं शताब्दी के समय हुई थी.
Question 3
नालंदा विश्वविद्यालय को किस तुर्की सेनापति ने जला कर ध्वस्त कर दिया था?
A
बख्तियार खिलजी
B
मुहम्मद गोरी
C
महमूद गजनी
D
इल्तुतमिश
Question 3 Explanation: 
1193 ई. में तुर्की सेनापति बख्तियार खिलजी ने इसे जला कर ध्वस्त कर दिया.
Question 4
"जल" के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. यह केंद्र सूची में आता है.
  2. इसका नाम संविधान की 11वीं अनुसूची में उन विषयों के साथ आता है जिनको पंचायती राज व्यवस्था को स्थानांतरित किया जा सकता है.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न ही 2
Question 4 Explanation: 
जल राज्य सूची में आता है और इसका नाम संविधान की 11वीं अनुसूची में उन विषयों के साथ आता है जिनको पंचायती राज व्यवस्था को स्थानांतरित किया जा सकता है.
Question 5
पिनाक रॉकेट प्रणाली के विषय में निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दें -
  1. इस प्रणाली को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया जा रहा है.
  2. पिनाक के दूसरे संस्करण को डेल्टा -2 के नाम से जाना जाता है.
  3. भारत पिनाक के तीसरे संस्करण को विकसित करने के लिए रूस के साथ काम कर रहा है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 1
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 5 Explanation: 
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की स्वदेशी पिनाक रॉकेट प्रणाली को सटीक मार करने वाले नियंत्रित मिसाइल के रूप में विकसित किया जा रहा है. पिनाका के दूसरे संस्करण को मार्क -2 के नाम से जाना जाता है जिसकी अधिकतम सीमा 75 किमी है. DRDO पिनाक मार्क-III को विकसित करने के लिए इजरायल के IMI के साथ काम कर रहा है जिससे Mark 3 के हमले की सटीकता में और भी सुधार आयेगा.
Question 6
जैव ईंधन के निर्माण में काम आने वाले "कृत्रिम पत्ते" के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों पर विचार करें -
  1. इसे The Institute of Science, Mumbai के विद्वानों ने विकसित किया है. (नोट: इस साल UPSC ने इस तरह के confusing option बहुत डाले, इसलिए तैयार रहें)
  2. शोधकर्ताओं ने इस पत्ते को कॉपर एल्यूमीनियम सल्फेट और जिंक सल्फाइड को मिलाकर बनाया है.
  3. अपने प्रयोग में शोधकर्ताओं ने पाया कि कृत्रिम पत्ते में उर्जा निर्माण की क्षमता प्राकृतिक पत्तों से कहीं कम है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
2 और 3
Question 6 Explanation: 
Indian Institute of Science (IISc) के विद्वानों ने एक कृत्रिम 'पत्ते' का निर्माण किया है. अपने प्रयोग में इन्होंने देखा कि कृत्रिम पत्ते में उर्जा निर्माण की क्षमता प्राकृतिक पत्तों से कहीं अधिक ही है. जहाँ कृत्रिम पत्ते में यह 20% है वहीं प्राकृतिक पत्तों में यह 0.4-0.5% है.
Question 7
विवादित नदी परियोजना "पर-तापी-नर्मदा अंतर-राज्यीय नदी संयोजन परियोजना" (Par-Tapi-Narmada inter-state river link project) किन दो राज्यों से सम्बंधित परियोजना है?
A
कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
B
राजस्थान और हरियाणा
C
उत्तर प्रदेश और बिहार
D
महाराष्ट्र और गुजरात
Question 7 Explanation: 
पर-तापी-नर्मदा अंतर-राज्यीय नदी संयोजन परियोजना (Par-Tapi-Narmada inter-state river link project) के अंतर्गत महाराष्ट्र ने गुजरात की तापी घाटी से 434 MCM पानी माँगा है पर गुजरात ने ऐसा करने में अपनी अक्षमता व्यक्त की है. विवादों के कारण यह परियोजना वर्षों से लम्बित पड़ी है. इस परियोजना में यह अभिकल्पना की गई थी कि दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र की नदियों में उपलब्ध अतिरिक्त जल को नर्मदा नहर की मियागाम शाखा (miyagam branch) के सिंचाई क्षेत्र तक पहुँचाया जाए.
Question 8
राजस्व आसूचना निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के अधीन है?
A
रक्षा मंत्रालय
B
सूचना एवं प्रशासन मंत्रालय
C
वित्त मंत्रालय
D
गृह मंत्रालय
Question 8 Explanation: 
राजस्व आसूचना निदेशालय भारत का शीर्षस्थ तस्करी विरोधी (anti-smuggling) एजेंसी है. यह वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अन्दर आता है.
Question 9
हाल ही में प्रधानमन्त्री ने कहाँ भारत की पहली ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी परियोजना का अनावरण किया है?
A
नया रायपुर
B
राँची
C
राजमुंदरी
D
सिकंदराबाद
Question 9 Explanation: 
हाल ही प्रधानमन्त्री ने नया रायपुर में भारत की पहली ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी परियोजना का अनावरण किया है. अभी तक स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत नया रायपुर मिलाकर छत्तीसगढ़ के तीन शहर चयनित हो चुके हैं. अन्य दो शहर हैं - रायपुर और बिलासपुर.
Question 10
भारत किस देश से AH-64E अपाचे हेलीकाप्टर और Hellfire और Stinger मिसाइल खरीदने वाला है?
A
इजरायल
B
रूस
C
अमेरिका
D
ऑस्ट्रेलिया
Question 10 Explanation: 
अमेरिका ने भारत को छह AH-64E Apache helicopters बेचने के लिए एक सौदे को मंजूरी दे दी है. साथ-साथ अमेरिका भारत को Hellfire और Stinger मिसाइल भी बेचेगा जिससे भारत अपनी रक्षा करने में और भी अधिक सक्षम हो जायेगा.
Question 11
रक्षा मंत्रालय ने किस राज्य में सुवर्णरेखा बंदरगाह (Subarnarekha Port) के निर्माण की मंजूरी दे दी है?
A
ओडिशा
B
प.बंगाल
C
असम
D
मणिपुर
Question 12
वॉल्केन डे फ्यूगो (Volcán de Fuego) ज्वालामुखी पर्वत के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. यह मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला के आस-पास स्थित है.
  2. यह एक सुप्त-ज्वालामुखी है.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न ही 2
Question 12 Explanation: 
वॉल्केन डे फ्यूगो (Volcán de Fuego) मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी से लगभग 44 किलोमीटर दूर स्थित एक ज्वालामुखी पर्वत है. इस ज्वालामुखी पर्वत की गणना दुनिया के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में होती है. इस ज्वालामुखी पर्वत से हाल ही में काफी अधिक मात्रा में लावा निकलता देखा गया जिससे कई स्थानीय लोगों की मौतें भी हो गयीं.
Question 13
वित्तीय साक्षरता सप्ताह 10 जून 2018 तक मनाया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A
प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के क्लासरूम को पूर्ण रूप से डिजिटल बनाने का संकल्प लिया गया
B
प्रौढ़ शिक्षा को SHGs की सहायता से बढ़ावा देना
C
ग्रामीण क्षेत्रों में महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देना
D
बैंक ग्राहकों को वित्तीय उत्पादों तथा उपभोक्ता संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान करना
Question 13 Explanation: 
2 जून 2018 को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने “वित्तीय साक्षरता सप्ताह” (“Financial Literacy Week”) प्रारम्भ किया. इसमें अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेन-देन (unauthorised electronic banking transaction) होने की स्थिति में ग्राहकों की अधिकतम देनदारियों (maximum liability) के बारे में भी बताया गया.
Question 14
  Assumption Island से सम्बंधित हुए एक समझौते के अनुसार भारत को 20 वर्षों तक इस द्वीप पर जाने के लिए अनुमति मिलनी थी और साथ ही वह इस अवधि में उस द्वीप पर कुछ सैनिक भी रख सकता था. यह समझौता रद्द हो गया. इस समझौते को भारत सरकार किस द्वीपसमूह राष्ट्र से करने वाला था?    
A
स्वाजीलैंड
B
मालदीव
C
सेशेल्स
D
कोमोरोस
Question 15
सामाजिक उद्यम विकास कार्यक्रम (Social Enterprise Development Programme -SEDP) के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों पर विचार करें -
  1. यह कार्यक्रम वर्ल्ड बैंक के कम्युनिटी डेवलपमेंट फण्ड द्वारा आरम्भ किया गया है.
  2. इस कार्यक्रम के तहत BRICS देशों के सामजिक उद्यमों को निधि मुहैया कराने का प्रस्ताव है.
  3. इसकी अधिशासी परिषद् में BRICS देशों के वित्त मंत्री होते हैं.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
इनमें से कोई नहीं
Question 15 Explanation: 
SAARC Development Fund ने एक कार्यक्रम आरम्भ किया है जिसका नाम सामाजिक उद्यम विकास कार्यक्रम (Social Enterprise Development Programme -SEDP) है. इसकी अधिशासी परिषद् में सार्क देशों के वित्त मंत्री होते हैं.
Question 16
आणविक आपूर्ति समूह (Nuclear Suppliers Group) के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों पर विचार करें -
  1. इसकी स्थापना 1994 में हुई थी.
  2. आज की तिथि में इस समूह में 48 सदस्य हैं.
  3. भारत इस समूह में सदस्य देश के रूप में शामिल है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
2 और 3
C
केवल 2
D
1, 2 और 3
Question 16 Explanation: 
विदित हो कि इसकी स्थापना 1974 में भारत द्वारा आणविक विस्फोट करने पर की गई थी. भारत 2008 से इस समूह का सदस्य बनने के लिए प्रयासरत है. पर हर बार उसके आवेदन को इस आधार पर रद्द कर दिया जाता है कि उसने आणविक अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए.
Question 17
बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) की स्थापना RBI द्वारा नियुक्त किस समिति की अनुशंसा पर एक स्वायत्त निकाय के रूप में की गई थी?
A
उर्जित पटेल समिति
B
नायक समिति
C
अशोक मेहता समिति
D
सच्चर समिति
Question 17 Explanation: 
बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) की स्थापना RBI द्वारा नियुक्त नायक समिति की अनुशंसा पर एक स्वायत्त निकाय के रूप में फरवरी 2016 में की गई थी. ऐसा सरकार की इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत किया गया था.
Question 18
ICD -11 एक वैश्विक सूचना मापदंड है जिसे हाल ही में ....................... द्वारा जारी किया गया है.
A
IMF
B
WHO
C
WB
D
WTO
Question 18 Explanation: 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रोगों का एक नया अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण निर्गत किया है जिसे ICD -11 की संज्ञा दी गई है. ICD मृत्यु एवं रुग्णता (mortality) के लिए वैश्विक सूचना मापदंड को कहते हैं.
Question 19
जम्मू-कश्मीर में लगे राज्यपाल शासन पर निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. राज्यपाल शासन की अवधि छह महीने की होती है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता.
  2. राज्यपाल शासन के समय राज्यपाल के पास कानून बनाने का भी अधिकार होता है.
  3. जम्मू-कश्मीर के लिए धारा 356 के तहत राज्यपाल शासन लगाने का प्रावधान है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 2
C
2 और 3
D
1 और 3
Question 19 Explanation: 
राज्यपाल शासन की अवधि छह महीने की होती है परन्तु इसे बढ़ाया भी जा सकता है. राज्यपाल शासन के समय राज्यपाल के पास कानून बनाने का भी अधिकार होता है. राज्यपाल शासन के समय राज्यपाल के पास कानून बनाने का भी अधिकार होता है. धारा 370 सेक्शन 92 के तहत राज्यपाल शासन लगाने का प्रावधान है.
Question 20
संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक दल (United Nations Peacekeeping Force) के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों पर विचार करें -
  1. United Nations Peacekeeping की स्थापना 1948 में हुई थी.
  2. वर्तमान में चार महादेशों में 17 UN शान्ति मिशन चल रहे हैं.
  3. UN Peacekeeping Force ने 1988 में नोबेल शांति पुरष्कार जीता था.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
1 और 3
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. मिशिंग जनजाति
  2. नालंदा विश्वविद्यालाय
  3. नालंदा विश्वविद्यालय को किस तुर्की सेनापति ने ध्वस्त किया?
  4. “जल” कौन-सी सूची में आता है?
  5. पिनाक रॉकेट प्रणाली
  6. Artificial leaves for bio-fuel
  7. Par-Tapi-Narmada inter-state river link project
  8. राजस्व आसूचना निदेशालय
  9. भारत की पहली ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी परियोजना
  10. AH-64E अपाचे हेलीकाप्टर और Hellfire और Stinger मिसाइल
  11. सुवर्णरेखा बंदरगाह कहाँ स्थित है?
  12. वॉल्केन डे फ्यूगो (Volcán de Fuego) ज्वालामुखी पर्वत कहाँ स्थित है?
  13. वित्तीय साक्षरता सप्ताह
  14. Assumption Island Agreement
  15. सामाजिक उद्यम विकास कार्यक्रम (Social Enterprise Development Programme -SEDP)
  16. आणविक आपूर्ति समूह (Nuclear Suppliers Group)
  17. बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB)
  18. ICD -11
  19. जम्मू-कश्मीर में लगे राज्यपाल शासन के प्रावधान
  20. संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक दल (United Nations Peacekeeping Force
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]
Read them too :
[related_posts_by_tax]