2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 15-21 March

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 15 से 21 मार्च तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Current Affairs Quiz

और कमेंट में अपने स्कोर देना न भूलें …चाहे मार्क्स 0 ही क्यूँ न आया हो!

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 15-21 March

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 15-21 March . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
वैश्विक संतुष्टि रिपोर्ट 2018 (World Happiness Report 2018) के विषय में निम्नलिखित कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. फ़िनलैंड सबसे अधिक संतुष्ट देश (happiest country) है.
  2. भारत सार्क देशों में सबसे पीछे रह गया.
  3. 2014 से भारत वैश्विक संतुष्टि सूचकांक में लगातार पिछड़ रहा है.
 
A
केवल 1
B
1 और 3
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 1 Explanation: 
इस रिपोर्ट (World Happiness Report) को U.N. सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क (SDSN) द्वारा जारी किया जाता है. इस रिपोर्ट में 56 देशों को प्रति व्यक्ति आय, सामाजिक सहयोग, आयु की लम्बाई, सामाजिक स्वतंत्रता, उदारता और भ्रष्टाचार के अभाव आदि पैमाने के आधार पर अंक दिए गए. रिपोर्ट में उभरती हुई स्वास्थ्य समस्याओं जैसे मोटापे, अवसाद और नशे की लत (opioid crisis/opioid epidemic) पर भी ध्यान केंद्रित किया गया. 2018 में शीर्ष 10 संतुष्ट देशों में स्कैण्डिनेवियाई देशों का वर्चस्व देखा गया. ये शीर्ष 10 देश हैं – फिनलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क, आइसलैंड, स्विटज़रलैंड, नीदरलैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड, स्वीडन और ऑस्ट्रेलिया. भारत 133वाँ स्थान लाया है. वह सार्क देशों में सबसे पीछे रह गया. 2014 से भारत वैश्विक संतुष्टि सूचकांक में लगातार पिछड़ रहा है.
Question 2
SIPRI (Stockholm International Peace Research Institute) द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार 2013-17 के दौरान कौन-सा देश दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश था?
A
नॉर्थ कोरिया
B
पाकिस्तान
C
चीन
D
भारत
Question 2 Explanation: 
हाल ही में SIPRI (Stockholm International Peace Research Institute) द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2013-17 में भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश था. 2013-17 के बीच भारत में अमेरिका ने सर्वाधिक हथियार निर्यात किया है. पिछले वर्षों की तुलना में 2013-17 में अमेरिका ने भारत में 550% अधिक हथियार निर्यात किया है जिससे वह रूस के बाद भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा हथियार निर्यातक देश बन गया है.
Question 3
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के बारे में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. इसका मुख्यालय मुंबई में है.
  2. इसे महामारी और संक्रामक रोगों के नियंत्रण हेतु 1963 में स्थापित किया गया था.
  3. यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशालय के अधीन है.
A
1 और 3
B
केवल 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 3 Explanation: 
इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
Question 4
तमिलनाडु रक्षा गलियारे को तमिलनाडु रक्षा उत्पादन चतुष्क (Tamil Nadu Defense Production Quad) भी कहा जाता है. इसे चतुस्क इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें चार नोडल शहर आते हैं, वे हैं -
A
चेन्नई, होसुर, सेलम और कृष्णगिरी
B
वेल्लोर, थेनी, सेलम और कोयंबटूर
C
मदुरै, सेलम, वेल्लोर और ऊटी
D
चेन्नई, होसुर, सेलम और कोयंबटूर
Question 4 Explanation: 
तमिलनाडु रक्षा गलियारे के विकास के लिए तिरुचिरापल्ली में स्थानीय उद्योगपतियों के साथ एक बैठक हुई थी. इस साल के बजट घोषणापत्र में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में दो रक्षा गलियारे के निर्माण को लेकर प्रावधान था. तमिलनाडु रक्षा गलियारे को तमिलनाडु रक्षा उत्पादन चतुष्क (Tamil Nadu Defense Production Quad) भी कहा जाता है. इसे चतुस्क इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें चार नोडल शहर आते हैं – चेन्नई, होसुर, सेलम और कोयंबटू
Question 5
कौन-सा देश अंतरराष्ट्रीय फौजदारी न्यायालय (International Criminal Court / ICC) से बाहर निकल रहा है क्योंकि इस न्यायालय ने उसके वर्तमान राष्ट्रपति के विरुद्ध मानवाधिकार का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया है?
A
भारत
B
इंडोनेशिया
C
फिलिपीन्स
D
विएतनाम
Question 5 Explanation: 
ज्ञातव्य है कि फिलिपीन्स के राष्ट्रपति पर ड्रग व्यवसायियों के विरुद्ध क्रूरता बरतने के आरोप लगता रहा है. अंतरराष्ट्रीय फौजदारी न्यायालय को 1998 में घोषित रोम कानून (Rome Statute) के द्वारा स्थापित किया गया था. इस न्यायालय का काम है – जनसंहार, युद्ध-अपराध, मानवता के प्रति अपराध तथा आक्रमण के अपराध के आरोपी व्यक्तियों का अपराध तय करना और उनके खिलाफ मुकदमा चलाना. भारत ने अभी तक रोम कानून पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं और इसलिए वह अंतरराष्ट्रीय फौजदारी न्यायालय सदस्य नहीं है.
Question 6
हाल ही में भारत के राष्ट्रपति भवन में FINE का आयोजन हुआ. FINE किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
A
नवाचार और उद्यमशीलता
B
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा
C
बैंक जगत
D
दूरसंचार
Question 6 Explanation: 
FINE का full-form है – Festival of Innovation and Entrepreneurship. भारत के राष्ट्रपति भवन में शीघ्र ही FINE अर्थात् नवाचार और उद्यमशीलता उत्सव का उद्घाटन करने वाले हैं. इस अवसर पर वे सतत तकनीकियों एवं संस्थाओं के लिए अनुसंधान एवं पहल से सम्बंधित सोसाइटी द्वारा स्थापित गाँधी युवा तकनीकी नवाचार पुरस्कार भी बाँटेंगे. FINE नवाचार को मान्यता देने, सम्मानित करने, उसे आगे लाने तथा पुरस्कृत करने के लिए गठित एक संस्था है.
Question 7
उगादी जिसे युगादी भी कहते हैं ..... और ..... क्षेत्रों के लिए नववर्ष का उत्सव होता है.
A
उड़िया, बंगाली
B
मलयालम, मराठी
C
तेलगु, कन्नड़
D
बिहारी, झारखण्ड के आदिवासी
Question 7 Explanation: 
उगादी जिसे युगादी भी कहते हैं तेलगु और कन्नड़ क्षेत्रों के लिए नववर्ष का उत्सव होता है.
Question 8
चैती चाँद ......... नववर्ष के रूप में मनाते हैं.
A
बौद्ध
B
सिन्धी हिंदू
C
मुस्लिम
D
जैन
Question 9
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
A
15 जनवरी
B
15 मार्च
C
15 मई
D
15 जुलाई
Question 9 Explanation: 
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जनवितरण ने उपभोक्ता सेवाओं के लिए jagograhakjago.gov.in नामक पोर्टल का शुभारम्भ किया. हर साल 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल का थीम था – Making Digital Markets Fairer
Question 10
नासा ने एक विशाल आणविक अंतरिक्ष यान बनाने की सोची है जिसका नाम HAMMER रखा जा रहा है. HAMMER का कार्य मुख्यतः क्या होगा?
A
पृथ्वी की उत्पत्ति कैसे हुई इसका पता लगाना
B
ब्लैक होल की सच्चाई को सामने लाना
C
अन्तरिक्ष में घूमते हुए खतरनाक चट्टानों को नष्ट कर पृथ्वी को सुरक्षित करेना,
D
पृथ्वी जैसे मिलते-जुलते ग्रहों की पहचान करना
Question 11
वित्तीय स्थिरता बोर्ड (Financial Stability Board – FSB) का मुख्यालय कहाँ है?
A
नई दिल्ली, भारत
B
बेसल, स्विट्ज़रलैंड
C
कोरिया, जापान
D
इस्लामाबाद, पाकिस्तान
Question 11 Explanation: 
वित्तीय स्थिरता बोर्ड (Financial Stability Board – FSB) ने क्रिप्टो करेंसी के विषय में एक प्राथमिक आकलन प्रस्तुत किया है. यह बोर्ड एक अंतर्राष्ट्रीय निकाय है जो वैश्विक वित्तीय प्रणाली का अनुश्रवण करता है और अपनी अनुशंसाएँ देता है. यह 20 अर्थव्यवस्थाओं के समूह के वित्तीय नियमों का समन्वयन करता है. इसका मुख्यालय बेसल, स्विट्ज़रलैंड में है.
Question 12
पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य (Pobitora wildlife sanctuary) कहाँ स्थित है?
A
प. बंगाल
B
राजस्थान
C
मेघालय
D
असम
Question 12 Explanation: 
पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य असम के मोरीगांव जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के बाढ़ वाले मैदानी इलाके में स्थित है. यहाँ गैंडों की संख्या का घनत्व विश्व में सबसे अधिक है. काजीरंगा के बाद यहाँ गैंडों का सबसे बड़ा जमावड़ा है.
Question 13
सक्षम छात्रवृत्ति योजना किन छात्रों के लिए समर्पित योजना है?
A
आर्थिक रूप से कमजोर माध्यमिक शिक्षा ले रहे छात्रों के लिए
B
आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण महिलाओं के लिए
C
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए
D
आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग छात्रों के लिए
Question 13 Explanation: 
यह योजना 2014-15 में शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग छात्रों को डिप्लोमा और डिग्री स्तरों पर तकनीकी शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस योजना को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा लागू किया गया है.
Question 14
प्रवाल भित्ति को बचाने के लिए सेशल्स में एक कार्यक्रम चल रहा है. क्या आप नीचे दिए गए मानचित्र से यह पहचान सकते हैं कि सेशल्स (Seychelles) कहाँ है? Seychelles_map
A
A
B
B
C
C
D
D
Question 14 Explanation: 
पहले भी UPSC में यह प्रश्न पूछा जा चुका है. खैर, पानी के अन्दर प्रवाल के टुकड़ों को फिर से उगाने का प्रयास किया जा रहा है. उसके बाद इन्हें वहाँ से उठाकर उनके प्राकृतिक आवास में लगा दिया जाएगा. 1998 में “Bleaching” नामक प्राकृतिक घटना के कारण सेशल्स में 90% प्रवाल भित्तियाँ नष्ट हो गई थीं. “Bleaching” के अंतर्गत गर्म पानी में स्थित प्रवाल अपने कंकाल के भीतर स्थित पोषक और रंगीन काई को निकाल देता है जिससे उसमें पोषकता का अभाव हो जाता है और वह मर जाता है. नए कोरल उगाने के लिए अब “सुपर कोरल” का प्रयोग किया जा रहा है जिसपर bleaching का असर नहीं होता है.
Question 15
विश्व जल विकास रिपोर्ट (World Water Development Report) कौन जारी करता है?
A
The Times Group
B
IAEA
C
संयुक्त राष्ट्र संघ
D
भारत सरकार
Question 15 Explanation: 
WWDR संयुक्त राष्ट्र का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण रिपोर्ट माना जाता है. संयुक्त राष्ट्र की गणना है कि अनुमानत: 3.6 अरब लोग उन क्षेत्रों में रहते हैं जहाँ वर्ष भर में कम से कम एक महीने पानी की किल्लत होती है. WWDR (World Water Development Report) एक वार्षिक और विषयगत रिपोर्ट है जो हर साल विभिन्न जल विषयक मुद्दों पर प्रकाशित होता है.
Question 16
विश्व गौरैया दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
A
12 जनवरी
B
18 फ़रवरी
C
20 मार्च
D
11 जून
Question 16 Explanation: 
विश्व गौरैया दिवस हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है. यह दिवस गौरैया के अस्तित्व के प्रति लोगों का ध्यान खींचने के लिए मनाया जाता है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 16 questions to complete.

Topics included : Sansar Current Affairs, 15-21 March

  1. वैश्विक संतुष्टि रिपोर्ट 2018 (world happiness report)
  2. SIPRI (Stockholm International Peace Research Institute)
  3. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC)
  4. Tamil Nadu Defense Production Quad
  5. International Criminal Court / ICC
  6. Festival of Innovation and Entrepreneurship
  7. उगादी, युगादी उत्सव
  8. चैती चाँद पर्व
  9. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
  10. NASA का HAMMER
  11. Financial Stability Board – FSB
  12. Pobitora wildlife sanctuary
  13. सक्षम छात्रवृत्ति योजना
  14. Seychelles map
  15. विश्व जल विकास रिपोर्ट (World Water Development Report)
  16. विश्व गौरैया दिवस
Read them too :
[related_posts_by_tax]