2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 17 May – 23 May

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 17 मई से 23 मई तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Current Affairs Quiz

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 17 May - 23 May

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 17 May - 23 May. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
ToneTag क्या है?
A
दूध का एक नया किस्म जिसमें दूध की वसा को एक मशीन के जरिए शून्य कर दिया जाता है
B
बंगलौर में स्थित एक वित्तीय तकनीक कम्पनी जिसने ध्वनि तरंगों पर आधारित डाटा स्थानान्तरण की तकनीक का सूत्रपात किया है.
C
एक वायरस का नाम
D
मधुमक्खी की एक नई प्रजाति जिसके मध से कैंसर का इलाज किया जा सकता है
Question 2
विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया जाता है?
A
1 जनवरी
B
10 फरवरी
C
15 अप्रैल
D
20 मई
Question 2 Explanation: 
विश्व मधुमक्खी दिवस 20 मई को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन आधुनिक मधुमक्खी-विज्ञान के प्रणेता स्लोवानिया के रहने वाले Anton Jansa (1734-1773) का जन्म हुआ था.
Question 3
हाल ही में किस नौयान के द्वारा महिला दल ने पूरे विश्व का चक्कर लगाने का ऐतिहासिक कार्य पूरा किया?
A
INS तरंगिणी
B
INSV तरणी
C
INS विक्रमादित्य
D
INS कलवरी
Question 3 Explanation: 
INSV तरणी के संचालक महिला क्रू (women crew) ने पूरे विश्व का चक्कर लगाने का ऐतिहासिक कार्य पूरा कर लिया है.
Question 4
भारत सरकार ने दो साल पहले PRS Scheme की घोषणा की थी जिसके अनुसार ......
A
जो विदेशी निवेशक भारत में 10 करोड़ या उससे अधिक रुपयों का निवेश करेंगे उनको बहुत सारी सुविधाएँ दी जायेंगी.
B
जो किसान अपनी आय का 10% हिस्सा ग्रामीण बैंक में जमा करवाते हैं तो उन्हें प्रतिवर्ष 20% के ऊँचे दर से ब्याज प्राप्त होगा.
C
BPL परिवार को मुफ्त राशन के साथ-साथ मुफ्त अर्धवार्षिक 10,000 रु. का बीमा भी प्राप्त होगा.
D
जो किसान नकदी फसल को अपने खेत में उपजायेंगे उनको फसल की खरीद से लेकर हर प्रकार के प्रबंधन में सरकारी मदद मुहैया कराई जाएगी.
Question 4 Explanation: 
PRS का full-form है – Permanent Residency Status. भारत सरकार ने दो साल पहले PRS Scheme की घोषणा की थी जिसके अनुसार जो विदेशी निवेशक भारत में 10 करोड़ या उससे अधिक रुपयों का निवेश करेंगे उनको बहुत सारी सुविधाएँ दी जायेंगी.
Question 5
Banihal-Qazigund सुरंग कहाँ बनाया जा रह है?
A
तमिलनाडु नीलगिरी पहाड़ियों में
B
मध्यप्रदेश के सतपुड़ा पहाड़ियों में
C
जम्मू-कश्मीर की पीर पंजाल पहाड़ियों में
D
महाराष्ट्र के सह्याद्री पहाड़ियों में
Question 5 Explanation: 
यह सुरंग जम्मू-कश्मीर की पीर पंजाल पहाड़ियों में बनाया जा रहा है और 8.45 km लम्बा है.
Question 6
साधारण ब्रह्म समाज के पहले अध्यक्ष कौन थे?
A
राजाराममोहन रॉय
B
रविन्द्रनाथ टैगोर
C
आनंद मोहन बोस
D
इनमें से कोई नहीं
Question 6 Explanation: 
साधारण ब्रह्म समाज की स्थापना 1878 ई. में हुई जिसके पहले अध्यक्ष आनंद मोहन बोस थे.
Question 7
क्षेत्रीय आतंक-विरोधी संरचना (RATS) का मुख्यालाय कहाँ है?
A
नई दिल्ली
B
ताशकंद
C
मस्कट
D
इस्लामाबाद
Question 7 Explanation: 
क्षेत्रीय आतंक-विरोधी संरचना (RATS) का headquarter उज्बेकिस्तान के ताशकंद शहर में है.
Question 8
आदर्श कृषि उत्पाद एवं मवेशी संविदा-कृषि तथा सेवाएँ (प्रोत्साहन एवं सुविधा) कानून, 2018 (Model Contract Farming Act, 2018) के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. यह अधिनियम नियामक (regulatory) प्रकृति का नहीं है अपितु प्रोत्साहन एवं सुविधा प्रदान करने हेतु बनाया गया है.
  2. अधिनियम में जिस संविदा (contract) का उल्लेख है, वह संविदा किसान और थोक खरीदारों/क्रेताओं के बीच होने वाली समझौते से सम्बंधित है.
  3. ये खरीददार कृषि प्रसंस्करण कारखाने, निर्यातक, व्यापारिक फर्म आदि हो सकते हैं.
 
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 9
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
A
19 मई
B
20 मई
C
21 मई
D
22 मई
Question 9 Explanation: 
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस हर साल 22 मई को जीवों के निवास-स्थलों के नाश, समुद्री प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
Question 10
किस राज्य सरकार ने निदान नामक एक सॉफ्टवेर का शुभारम्भ किया है जो मौसमी एवं असंक्रमणीय रोगों की पहचान, अनुश्रवण और विशेष क्षेत्रों में होने वाली बीमारियों से सम्बंधित है?  
A
मध्य प्रदेश
B
बिहार
C
उत्तर प्रदेश
D
राजस्थान
Question 11
पाकल दुल पनबिजली परियोजना किस राज्य की पनबिजली परियोजना है?
A
असम
B
जम्मू-कश्मीर
C
मेघालय
D
हिमाचल प्रदेश
Question 11 Explanation: 
यह जम्मू कश्मीर में चेनाब नदी की सहायक नदी मारुसादर नदी (Marusadar River) पर बनाई गई है.
Question 12
  नवाचार अभियान (mission innovation) की मंत्रिस्तरीय बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की गई?  
A
स्वीडन के मालमो में
B
स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में
C
नोर्वे के ओस्लो में
D
फ़िनलैंड के हेलसिंकी में
Question 12 Explanation: 
नवाचार अभियान (mission innovation) की मंत्रिस्तरीय बैठक स्वीडन के मालमो शहर में संपन्न हुई. भारत भी इस बैठक में भाग लिया. नवाचार अभियान में 23 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं.
Question 13
WHO का मुख्यालय कहाँ है?
A
बर्न
B
जेनेवा
C
ज्यूरिच
D
बेसल
Question 14
असिता परियोजना (Asita Project) का उद्देश्य किस नदी के जलछाजन क्षेत्र को फिर से जीवित करना है?
A
गंगा
B
ब्रह्मपुत्र
C
कावेरी
D
यमुना
Question 14 Explanation: 
असिता परियोजना (Asita Project) का उद्देश्य यमुना नदी के जलछाजन क्षेत्र को फिर से जीवित करना और उसका पुनर्निर्माण करना है जिससे कि दिल्ली के लोगों के लिए वह सुगम हो सके. यमुना नदी का एक प्रयाय “असिता” भी है.
Question 15
CLMV Conclave में निम्नलिखित में से कौन-से देश की अर्थव्यवस्था शामिल नहीं है?
A
कम्बोडिया
B
म्यांमार
C
विएतनाम
D
भारत
Question 15 Explanation: 
CLMV का अर्थ हुआ – Cambodia, Lao PDR, Myanmar and Vietnam.
Question 16
सूर्य किरण XIII सैन्य-अभ्यास किन देशों के बीच संपन्न हुआ?
A
भारत और नेपाल
B
मलाशिया और श्रीलंका
C
थाईलैंड और बांग्लादेश
D
नेपाल और बांग्लादेश
Question 16 Explanation: 
सूर्य किरण XIII पिथौरागढ़, उत्तराखंड में आयोजित होने वाला भारत और नेपाल का संयुक्त सैन्य-अभ्यास है. यह सैन्य अभ्यास प्रत्येक वर्ष होता है. यह कभी नेपाल में तो कभी भारत में होता है.
Question 17
इन दिनों समाचारों में "गेट इन द रिंग" काफी चर्चा में रहा. यह है क्या?
A
लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक कार्यक्रम
B
पाकिस्तान द्वारा निर्मित एक मालवेयर
C
भारत द्वारा छोड़ा गया एक रिंग आकारनुमा संचार-उपग्रह
D
नीदरलैंड का एक स्टार्ट-अप मंच
Question 17 Explanation: 
क्लीन एयर इंडिया योजना नीदरलैंड के स्टार्ट-अप मंच गेट इन द रिंग , भारत के स्टार्ट-अप इंडिया तथा INDUS forum नामक भारत-नीदरलैंड ऑनलाइन प्लेटफार्म की एक संयुक्त पहल है.
Question 18
  किस देश ने गर्भपात पर लागू प्रतिबंध को हटाने या रखने के विषय में जनमत संग्रह कराया?  
A
भारत
B
अमेरिका
C
आयरलैंड
D
ऑस्ट्रेलिया
Question 18 Explanation: 
ज्ञातव्य है कि आयरलैंड प्रमुख रूप एक रोमन कैथोलिक देश है जहाँ गर्भपात पर प्रतिबंध का इतिहास रहा है. 1983 में भी इस विषय में एक जनमत संग्रह कराया गया है जिसका परिणाम गर्भपात के विरुद्ध आया था.
Question 19
गणेश लाल एवं कुम्मन्नम राजशेखर निम्नलिखित में से किन राज्यों के राज्यपाल हैं? (क्रमपूर्वक)
A
ओडिशा, मिजोरम
B
प.बंगाल, झारखण्ड
C
मध्यप्रदेश, मिजोरम
D
ओडिशा, नागालैंड
Question 20
“Gyetongba” क्या है?
A
रामायण का एक पात्र
B
पर्यावरण पर आयोजित एक शिखर सम्मलेन का नाम
C
एक तिब्बती ग्रन्थ
D
चीन का एक स्थल जिसको युनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल के रूप में चयनित किया गया है
Question 20 Explanation: 
भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक धरोहर न्यास (INTACH) दुर्लभ तिब्बती ग्रन्थ “Gyetongba” का पुनः संकलन तैयार कर रहा है जिसमें सोने की अक्षरों में बुद्ध की शिक्षाएं 600 से अधिक पन्नों में अंकित हैं. Gyetongba ग्रन्थ सम्भोता (Sambhota) लिपि में लिखा हुआ है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.

Current Affairs Quiz Topic Today

  1. ToneTag क्या है?
  2. विश्व मधुमक्खी दिवस
  3. INSV तरणी
  4. PRS Scheme
  5. Banihal-Qazigund सुरंग
  6. साधारण ब्रह्म समाज
  7. क्षेत्रीय आतंक-विरोधी संरचना (RATS)
  8. Model Contract Farming Act, 2018
  9. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
  10. निदान सॉफ्टवेर
  11. पाकल दुल पनबिजली परियोजना
  12. नवाचार अभियान (mission innovation)
  13. WHO का मुख्यालय
  14. असिता परियोजना (Asita Project)
  15. CLMV Conclave
  16. सूर्य किरण XIII सैन्य-अभ्यास
  17. “गेट इन द रिंग”
  18. गर्भपात पर लागू प्रतिबंध को हटाने या रखने के विषय में जनमत संग्रह
  19. गणेश लाल एवं कुम्मन्नम राजशेखर राज्यपाल
  20. Gyetongba

क्लिक फॉर मोर >> Sansar Current Affairs Quiz

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]