2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 19 July – 25 July

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 19 जुलाई से 25 जुलाई, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 19 July - 25 July

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 19 July - 25 July. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
सुकन्या समृद्धि खाता के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सत्य है/हैं?  
  1. सुकन्या समृद्धि खाता बालिका के जन्म के बाद उसके 10 वर्ष के होने तक कभी भी न्यूनतम राशि 250 रु. जमा करके खोला जा सकता है.
  2. यह खाता केवल सरकारी बैंकों में ही खोला जा सकता है.
  3. यह खाता खुलने के बाद 30 वर्ष तक अथवा लड़की के 16 वर्ष होने तक चालू रहेगा.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?    
A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 2
D
1 और 3
Question 1 Explanation: 
सुकन्या समृद्धि खाता बालिका के जन्म के बाद उसके 10 वर्ष के होने तक कभी भी न्यूनतम राशि 250 रु. जमा करके खोला जा सकता है. सुकन्या समृद्धि खाता किसी भी डाकघर अथवा प्राधिकृत व्यावसायिक बैंक की शाखा में खोला जा सकता है. यह खाता खुलने के बाद 21 वर्ष तक अथवा लड़की के 18 वर्ष होने तक चालू रहेगा.
Question 2
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद् (NCTE) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह एक संवैधानिक निकाय है.
  2. इसका कार्य शिक्षक शिक्षा प्रणाली के लिए मापदंड को लागू करना भी है.
  3. इसका मुख्यालय अलाहाबाद में है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
2 और 3
Question 2 Explanation: 
NCTE केंद्र सरकार का एक वैधानिक निकाय है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
Question 3
शेकटकर समिति की सिफारिशें निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?
A
मुद्रा स्फीति की दर पर नियंत्रण
B
भारतीय सेना में अपेक्षित सुधार
C
सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि
D
सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग
Question 4
राजीव गौबा समिति किस लिए गठित की गई है?
A
बाल यौन शौषण की रोकथाम के लिए
B
रक्षा सौदों में सुगमता लाने के लिए
C
भीड़ द्वारा की जाने वाली हत्याओं पर नियन्त्रण के लिए
D
गैर-सरकारी संस्थानों की मनमानी को रोकने के लिए
Question 4 Explanation: 
आजकल भीड़ द्वारा हत्या की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं. इसको ध्यान में रखकर भारत सरकार ने एक उच्चस्तरीय समिति बनाई है जिसके अध्यक्ष केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा होंगे.
Question 5
भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) विधेयक, 2018 के अंतर्गत दिए गये प्रावधानों के विषय में विचार करें -
  1. घूस लेने के मामले में अब न्यूनतम दंड 6 महीने का होगा.
  2. यदि घूस जबरदस्ती ली गई हो तो घूस देने वाला सात दिन के भीतर इसकी सूचना देकर अपराधमुक्त हो सकता है.
  3. न्यायालय छानबीन और सुनवाई की अधिकतम समय-सीमा चार वर्ष की होगी.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सत्य है/हैं?  
A
केवल 3
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 5 Explanation: 
पहले घूस लेने के लिए छ: महीने का दंड था जो अधिकतम 3 वर्ष तक का हो सकता था परन्तु अब न्यूनतम दंड 3 वर्ष का होगा जो अधिकतम 7 वर्ष का (जुर्माना सहित) होगा. पहली बार घूस देने को घूस लेने के बराबर अपराध माना जाएगा.
Question 6
गिरिनका कार्यक्रम (Girinka Program) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कुपोषित मवेशी पशुओं को पुनः स्वस्थ बनाना है.
  2. इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार ने नहीं की है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न ही 2
Question 6 Explanation: 
Girinka Program रवांडा के राष्ट्रपति Paul Kagame के द्वारा शुरू किया गया था. हाल ही में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी रवांडा गए थे जहाँ उन्होंने रवांडा सरकार के गिरिनका कार्यक्रम (Girinka Program) के तहत कुछ गाँवों में 200 गाएँ उपहार में दीं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि देश में बाल कुपोषण की ऊँची दर को नियंत्रित किया जाए और गरीबी निवारण की गति बढ़ाई जाए.
Question 7
भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश कौन बन गया है?
A
अर्जेंटीना
B
ईरान
C
कुवैत
D
ओमान
Question 8
किस राज्य ने हाल ही में जनजातीय एटलस का अनावरण किया है?
A
ओडिशा
B
प. बंगाल
C
बिहार
D
झारखंड
Question 9
कोल बेड मिथेन के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-एक सत्य है?
A
कोल बेड मिथेन पेट्रोलियमवाले स्थलों पर कूप खोदकर निकाला जाता है.
B
इसको स्वीट गैस भी कहते हैं
C
मिथेन निकालने की प्रक्रिया बेहद आसान है और इसमें कोई ख़ास विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है
D
इस ईंधन में विभिन्न तत्त्व विद्यमान हैं इसलिए इसे एक स्वच्छ ईंधन नहीं माना जा सकता.
Question 9 Explanation: 
कोल बेड मिथेन कोयला भंडारों के खनन के दौरान निकाला जाता है. भारत में कोयला खानों से मिथेन को निकालने और उसका उपयोग करने में नवीनतम प्रौद्योगिकी का अभाव और विषेषज्ञता व अनुभव की कमी आड़े आ रही है. CBM में अन्य तत्त्व कम से कम होते हैं जिस कारण इसे स्वच्छतम ईंधन माना जाता है.
Question 10
पृथ्वी क्षमता-अतिक्रमण दिवस (Earth Overshoot Day) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह हर वर्ष 1 अगस्त को मनाया जाता है.
  2. पृथ्वी क्षमता के अतिक्रमण की गणना संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा की जाती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न ही 2
Question 10 Explanation: 
इसकी कोई तिथि निश्चित नहीं है. इसकी तिथि इस पर निर्भर करती है कि उस वर्ष पृथ्वी की क्षमता का अतिक्रमण कब हुआ? इस बार यह 1 अगस्त को मनाया गया. क्षमता के इस अतिक्रमण की गणना वैश्विक पदचिन्ह नेटवर्क तथा वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर (Global Footprint Network and World Wide Fund for Nature - WWF) द्वारा की जाती है.
Question 11
संविधान में राज्य के नाम को बदलने की प्रक्रिया के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. राज्य का नाम क्षेत्र, सीमा परिवर्तन के विषय में संविधान मौन है.
  2. संसद पर राज्य विधानसभा के विचार बाध्यकारी हैं.
  3. यदि इस बिल में संसद कोई संशोधन करती है तो भी इसे दुबारा विधायिका के पास नहीं भेजा जाता है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 2
B
केवल 3
C
1 और 2
D
कोई भी सही नहीं है
Question 11 Explanation: 
किसी राज्य के नाम को बदलने का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 3 और 4 के तहत किया जाता है. राज्य विधानसभा के विचार बाध्यकारी नहीं हैं, न तो राष्ट्रपति एवं न ही संसद पर.
Question 12
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक या FDI कॉन्फिडेंस इंडेक्स 2018 के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. भारत का स्थान पिछले वर्ष की तुलना में सुधरा है.
  2. इस सूचकांक में 25 देशों/अर्थव्यवस्थाओं को शामिल किया गया.
  3. रिपोर्ट के अनुसार एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रति निवेशकों का विश्वास बढ़ रहा है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 12 Explanation: 
हाल ही में निर्गत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक या FDI कॉन्फिडेंस इंडेक्स में भारत तीन पायदान नीचे गिरकर 11वें रैंक पर पहुँच गया है. 2015 के बाद यह पहली बार है जब भारत इस सूचकांक में शीर्ष दस की सूची से बाहर हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रति निवेशकों का विश्वास घटा है लेकिन अपने विशाल बाज़ार एवं अर्थव्यवस्था के मज़बूत प्रदर्शन की वज़ह से भारत के प्रति निवेशकों का विश्वास यथावत् बना रहेगा.
Question 13
2018 के RTI संशोधन विधेयक में निम्नलिखित में से क्या प्रावधान हैं?
  1. RTI अधिनियम सूचना आयोगों को अब चुनाव आयोगों के बराबर का दर्जा नहीं दिया जायेगा.
  2. विधेयक में प्रस्ताव है कि केंद्र सरकार CIC (Central Information Commissioner) तथा IC (Information Commissioner) का वेतन आदि तय किया करेगी.
  3. CIC और IC के कार्यकाल के निर्धारण को केन्द्रीय सरकार के इच्छा पर छोड़ दिया जाये.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 2
B
केवल 3
C
1 और 2
D
1, 2 और 3
Question 14
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. चन्द्रमा का अपना कोई प्रकाश नहीं होता है.
  2. इसके जितने अंश पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है उतने ही अंश को हम देख पाते हैं.
  3. पूर्णिमा के दिन चाँद पर सूर्य का प्रकाश पूरे भाग पर पड़ता है.
  4. सूर्य की छाया चन्द्रमा पर कितनी पड़ती है उसी हिसाब से चंद्रमा का आंशिक या पूर्ण ग्रहण होता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से  कथन गलत है/हैं?
A
1 और 2
B
2 और 3
C
केवल 4
D
3 और 4
Question 14 Explanation: 
पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर कितनी पड़ती है उसी हिसाब से चंद्रमा का आंशिक या पूर्ण ग्रहण होता है.
Question 15
मणिपुर लोक सुरक्षा विधेयक, 2018 से सम्बंधित तथ्यों के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों पर विचार करें -  
  1. विधेयक में स्थानीय लोगों को परिभाषित करने के लिए तथा बाहरी लोगों के आगमन को रोकने के लिए 1947 वर्ष को आधारवर्ष के रूप में चयन किया गया है.
  2. आधारवर्ष के बाद जो लोग मणिपुर में आकर बसे हुए हैं, उन्हें सिर्फ मत देने का अधिकार दिया जायेगा.
  3. विधेयक के पास हो जाने के बाद भारत में तीन राज्यों में इनर लाइन परमिट की व्यवस्था हो जाएगी.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 3
B
1 और 3
C
2 और 3
D
सभी गलत हैं.
Question 15 Explanation: 
1951 वर्ष को आधारवर्ष के रूप में चयन किया गया है. 1951 के बाद मणिपुर में आने वाले लोगों को विदेशी माना जाएगा और उन्हें मताधिकार एवं भूमि पर स्वत्वाधिकार नहीं होगा. फिलहाल Inner Line Permit की आवश्यकता भारतीय नागरिकों को तब होती है जब वह इन तीन राज्यों प्रवेश करना चाहते हैं - अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और नागालैंड. विधेयक के पास हो जाने से मणिपुर मिलाकर भारत में चार राज्य ऐसे हो गये हैं जहाँ इनर लाइन परमिट लेना अनिवार्य है.
Question 16
बाहरी पौधा प्रजातियों (alien plant species) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. भारत में बाहर से आकर प्राकृतिक हो जाने वाले अधिकांश पौधे साग-पात (herbs) हैं.
  2. तमिलनाडु राज्य में बाहरी पौधे प्राकृतिक रूप से सर्वाधिक उपलब्ध हैं.
  3. एक अध्ययन में पता चला है कि संसार में ऐसे 7 क्षेत्र हैं जहाँ तेजी से फैलने वाले खरपतवार होते हैं. इस मामले में भारत सबसे अग्रणी है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 17
मिनिकित (Minikit) और जया (Jaya) निम्नलिखित में से क्या हैं?
A
अरुणाचल प्रदेश की जनजाति
B
धान की प्रजाति
C
वायरस के नाम
D
उपग्रहों के नाम
Question 18
आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक, 2018 के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. 12 वर्ष से कम आयु की बालिका के साथ यौन अपराध के लिए मृत्युदंड जैसे कठोरतम दंड की व्यवस्था की गई है.
  2. जाँच के लिए अधिकतम 6 महीने की समय-सीमा प्रस्तावित है. मुक़दमे के लिए भी इतना ही समय दिया गया है.
  3. 16 वर्ष से कम की बालिका के साथ में बलात्कार के लिए निर्धारित न्यूनतम दंड में दुगुनी वृद्धि कर दी गई है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 3
B
1 और 3
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 18 Explanation: 
जाँच के लिए अधिकतम 2 महीने की समय-सीमा प्रस्तावित है. मुक़दमे के लिए भी इतना ही समय दिया गया है.
Question 19
भारत सरकार ने हाल ही में केन्द्रीय मार्ग एवं आधारभूत संरचना निधि (Central Road and Infrastructure Fund – CRIF) का प्रशासनिक नियंत्रण सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय से हटाकर किस मंत्रालय को सौंपा है?
A
वित्त मंत्रालय
B
गृह मंत्रालय
C
रक्षा मंत्रालय
D
विदेश मंत्रालय
Question 19 Explanation: 
भारत सरकार ने हाल ही में केन्द्रीय मार्ग एवं आधारभूत संरचना निधि (Central Road and Infrastructure Fund – CRIF) का प्रशासनिक नियंत्रण सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय से हटाकर वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग (Department of Economic Affairs – DEA) को सौंप दिया है.
Question 20
आजकल समाचारों में D-Voters की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. इन वोटरों को किस राज्य ने मत देने के अधिकार से वंचित कर दिया था?
A
अरुणाचल प्रदेश
B
प. बंगाल
C
मणिपुर
D
असम
Question 20 Explanation: 
D-Voter का full form है – dubious voter यानी संदिग्ध मतदाता... ज्ञातव्य है कि पंजी बनाने की प्रक्रिया के दौरान 2.48 लाख ऐसे लोग मिले जिनके पास नागरिकता का लिखित प्रमाण नहीं था और इसलिए उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया गया था. यही लोग D-Voter कहलाते हैं.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. सुकन्या समृद्धि खाता
  2. राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद् (NCTE)
  3. शेकटकर समिति
  4. राजीव गौबा समिति
  5. भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) विधेयक, 2018
  6. गिरिनका कार्यक्रम (Girinka Program)
  7. भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश
  8. जनजातीय एटलस का अनावरण
  9. कोल बेड मिथेन
  10. पृथ्वी क्षमता-अतिक्रमण दिवस (Earth Overshoot Day)
  11. संविधान में राज्य के नाम को बदलने की प्रक्रिया
  12. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक या FDI कॉन्फिडेंस इंडेक्स 2018
  13. RTI संशोधन विधेयक 2018
  14. चंद्रग्रहण के बारे में सवाल
  15. मणिपुर लोक सुरक्षा विधेयक, 2018
  16. बाहरी पौधा प्रजातियाँ (alien plant species)
  17. मिनिकित (Minikit) और जया (Jaya)
  18. आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक, 2018
  19. भारत सरकार ने हाल ही में केन्द्रीय मार्ग एवं आधारभूत संरचना निधि – CRIF
  20. D-Voters कौन हैं? किस राज्य से हैं?
Read them too :
[related_posts_by_tax]