आज हम 20 दिसम्बर 26 दिसम्बर, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz
Table of Contents
ToggleImportant Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz CollectionQuiz-summary
0 of 10 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
Information
2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 20 December – 26 December
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Quiz is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 10 questions answered correctly
Your time:
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Average score |
|
Your score |
|
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- Answered
- Review
-
Question 1 of 10
1. Question
1 pointsSIPRI ने हाल ही में विश्व में हथियारों की आवाजाही से सम्बंधित 2018 का प्रतिवेदन निर्गत किया. प्रतिवेदन के मुख्य तथ्यों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- 2014-18 में भारत द्वारा शस्त्रों के आयात में गिरावट आई है.
- 2013-17 में भारत विश्व के हथियारों का सबसे बड़ा आयातक था.
- अमेरिका शस्त्रों का सबसे बड़ा आयातक बन कर उभरा है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
2014-18 में भारत प्रमुख हथियारों का सबसे अधिक आयात करने वाला दूसरा देश बन कर उभरा और उसका आयात विश्व के सम्पूर्ण आयात का 9.5% है. आठ वर्ष तक विश्व का हथियारों का सबसे बड़ा आयातक रहने के पश्चात् अब भारत से सऊदी अरब आगे निकल गया है.
Incorrect
2014-18 में भारत प्रमुख हथियारों का सबसे अधिक आयात करने वाला दूसरा देश बन कर उभरा और उसका आयात विश्व के सम्पूर्ण आयात का 9.5% है. आठ वर्ष तक विश्व का हथियारों का सबसे बड़ा आयातक रहने के पश्चात् अब भारत से सऊदी अरब आगे निकल गया है.
-
Question 2 of 10
2. Question
1 pointsविश्व स्वर्ण परिषद् (WGC) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- WGC द्वारा निर्गत हाल के प्रतिवेदन में बतलाया गया कि भारत सोने का विश्व का सबसे बड़ा उपभोक्ता है.
- विश्व में सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार भारत में है.
- विश्व स्वर्ण परिषद् का मुख्यालय इंग्लैंड में है और इसके कार्यालय भारत, चीन, सिंगापुर, जापान एवं अमेरिका में हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
विश्व में सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार अमेरिका में है.
Incorrect
विश्व में सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार अमेरिका में है.
-
Question 3 of 10
3. Question
1 pointsपाकिस्तान में जा बसे लोगों और 1962 के युद्ध के बाद चीन चले गए लोगों की भारत में स्थित संपत्ति को क्या कहते हैं?
Correct
पाकिस्तान में जा बसे लोगों और 1962 के युद्ध के बाद चीन चले गए लोगों की भारत में स्थित संपत्ति को शत्रु संपत्ति कहा जाता है. 1968 में संसद द्वारा पारित शत्रु संपत्ति अधिनियम के बाद इन संपत्तियों पर भारत संरकार का कब्जा हो गया था. तब से इन संपत्तियों की देखभाल गृह मंत्रालय कर रहा था.
शत्रु सम्पत्ति अधिनियम (Enemy properties Act)
- 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के पश्चात् 1968 में शत्रु सम्पत्ति अधिनियम पारित हुआ जिसका उद्देश्य ऐसी संपत्तियों का विनियमन करना और संरक्षक की शक्तियों का वर्णन करना था.
- कालांतर में महमूदाबाद के राजा मुहम्मद आमीर खान की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अवस्थित सम्पत्तियों को लेकर उसके उत्तरधिकारियों के दावों को ध्यान में रखकर सरकार ने इस अधिनियम में कतिपय संशोधन किए थे.
- अधिनियम के अनुसार केंद्र सरकार ने शत्रु सम्पत्तियों को शत्रु सम्पत्ति संरक्षक (Custodian of Enemy Property for India) के हवाले कर रखा है.
Incorrect
पाकिस्तान में जा बसे लोगों और 1962 के युद्ध के बाद चीन चले गए लोगों की भारत में स्थित संपत्ति को शत्रु संपत्ति कहा जाता है. 1968 में संसद द्वारा पारित शत्रु संपत्ति अधिनियम के बाद इन संपत्तियों पर भारत संरकार का कब्जा हो गया था. तब से इन संपत्तियों की देखभाल गृह मंत्रालय कर रहा था.
शत्रु सम्पत्ति अधिनियम (Enemy properties Act)
- 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के पश्चात् 1968 में शत्रु सम्पत्ति अधिनियम पारित हुआ जिसका उद्देश्य ऐसी संपत्तियों का विनियमन करना और संरक्षक की शक्तियों का वर्णन करना था.
- कालांतर में महमूदाबाद के राजा मुहम्मद आमीर खान की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अवस्थित सम्पत्तियों को लेकर उसके उत्तरधिकारियों के दावों को ध्यान में रखकर सरकार ने इस अधिनियम में कतिपय संशोधन किए थे.
- अधिनियम के अनुसार केंद्र सरकार ने शत्रु सम्पत्तियों को शत्रु सम्पत्ति संरक्षक (Custodian of Enemy Property for India) के हवाले कर रखा है.
-
Question 4 of 10
4. Question
1 pointsअग्नि मुद्रिका (रिंग ऑफ़ फायर) किस महासागर में स्थित एक क्षेत्र है जहाँ 450 ज्वालामुखी पर्वत हैं?
Correct
अग्नि मुद्रिका प्रशांत महासागर में एक क्षेत्र है जहाँ 450 ज्वालामुखी पर्वत हैं. विश्व के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी पर्वतों में से ये तीन इसी क्षेत्र से हैं –
- माउंट सेंट. हेलेंस (अमेरिका)
- माउंट फूजी (जापान)
- माउंट पिनाटुबो (फिलीपींस)
अग्निमुद्रिका को कभी-कभी प्रशांत-चतुर्दिक पट्टी (circum-Pacific belt) भी कहते हैं. विश्व में होने वाले 90% भूकंप अग्नि मुद्रिका में ही होते हैं. विश्व के सर्वाधिक बड़े भूकम्पों में 80% इसी क्षेत्र में होते हैं. अग्निमुद्रिका की
आकृति घोड़े के नाल के सदृश्य है. यह चार लाख किलोमीटर लम्बी है और यह न्यूज़ीलैण्ड से आरम्भ होकर एशिया, उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका के तटों को पार करते हुए चीली तक जा पहुँचती है.
Incorrect
अग्नि मुद्रिका प्रशांत महासागर में एक क्षेत्र है जहाँ 450 ज्वालामुखी पर्वत हैं. विश्व के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी पर्वतों में से ये तीन इसी क्षेत्र से हैं –
- माउंट सेंट. हेलेंस (अमेरिका)
- माउंट फूजी (जापान)
- माउंट पिनाटुबो (फिलीपींस)
अग्निमुद्रिका को कभी-कभी प्रशांत-चतुर्दिक पट्टी (circum-Pacific belt) भी कहते हैं. विश्व में होने वाले 90% भूकंप अग्नि मुद्रिका में ही होते हैं. विश्व के सर्वाधिक बड़े भूकम्पों में 80% इसी क्षेत्र में होते हैं. अग्निमुद्रिका की
आकृति घोड़े के नाल के सदृश्य है. यह चार लाख किलोमीटर लम्बी है और यह न्यूज़ीलैण्ड से आरम्भ होकर एशिया, उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका के तटों को पार करते हुए चीली तक जा पहुँचती है.
-
Question 5 of 10
5. Question
1 pointsएकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इस योजना का एक उद्देश्य इस विद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्रों का शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से प्रासंगिक विकास करना है.
- इन विद्यालयों की छठी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को विशेष रूप से शैक्षणिक सहायता पहुँचाई जाती है.
- यह योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसके अंतर्गत पूरे भारत में सभी वर्गों (अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग) के लिए आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसके अंतर्गत पूरे भारत में अनुसूचित जनजातियों के लिए आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाता है.
संविधान की धारा 275 (1) के अंतर्गत अनुदान के माध्यम से निधि का प्रावधान करते हुए राज्यों एवं केंद्र-शासित क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी छात्रों हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित किए जाते हैं.
Incorrect
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसके अंतर्गत पूरे भारत में अनुसूचित जनजातियों के लिए आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाता है.
संविधान की धारा 275 (1) के अंतर्गत अनुदान के माध्यम से निधि का प्रावधान करते हुए राज्यों एवं केंद्र-शासित क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी छात्रों हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित किए जाते हैं.
-
Question 6 of 10
6. Question
1 pointsसही कूट का चयन कर उत्तर दें –
स्थल राज्य 1. गंडीकोटा किला A. जम्मू-कश्मीर 2. माउंट स्टोक कांगड़ी ट्रेक B. आंध्र प्रदेश 3. सूरजकुंड C. कर्णाटक 4. हम्पी (हजारा राम मंदिर) D. हरियाणा Correct
हाल ही में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण तथा राज्य-केन्द्रीय शाषित क्षेत्र की सरकारों के संयुक्त प्रयास से एक योजना का अनावरण किया गया जिसका नाम है “एक धरोहर अपनाओ : अपनी धरोहर अपनी पहचान“.
क्रम-संख्या स्मारक का नाम राज्य 1. लाल किला दिल्ली 2. गंडीकोटा किला आंध्र प्रदेश 3. गंगोत्री मंदिर क्षेत्र एवं गोमुख पथ उत्तराखंड 4. माउंट स्टोक कांगड़ी ट्रेक, लद्दाख जम्मू एवं कश्मीर 5. जंतर मंतर दिल्ली 6. सूरजकुंड हरियाणा 7. क़ुतुब मीनार दिल्ली 8. अजंता गुफाएँ महाराष्ट्र 9. लेह राजभवन जम्मू एवं कश्मीर 10. हम्पी (हजारा राम मंदिर) कर्नाटक Incorrect
हाल ही में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण तथा राज्य-केन्द्रीय शाषित क्षेत्र की सरकारों के संयुक्त प्रयास से एक योजना का अनावरण किया गया जिसका नाम है “एक धरोहर अपनाओ : अपनी धरोहर अपनी पहचान“.
क्रम-संख्या स्मारक का नाम राज्य 1. लाल किला दिल्ली 2. गंडीकोटा किला आंध्र प्रदेश 3. गंगोत्री मंदिर क्षेत्र एवं गोमुख पथ उत्तराखंड 4. माउंट स्टोक कांगड़ी ट्रेक, लद्दाख जम्मू एवं कश्मीर 5. जंतर मंतर दिल्ली 6. सूरजकुंड हरियाणा 7. क़ुतुब मीनार दिल्ली 8. अजंता गुफाएँ महाराष्ट्र 9. लेह राजभवन जम्मू एवं कश्मीर 10. हम्पी (हजारा राम मंदिर) कर्नाटक -
Question 7 of 10
7. Question
1 pointsवैश्विक लिंग अनुपात अंतराल प्रतिवेदन, 2018 के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इस सूचकांक के अनुसार लैंगिक समानता के मामले में आइसलैंड पहले नंबर पर है.
- इस सूचकांक में भारत को 108वाँ स्थान मिला है.
- वेतन की समानता के मामले में भारत में प्रगति हुई है.
- भारत स्वास्थ्य एवं जीवनरक्षा के मामले में विश्व के तीसरे सबसे निचले रैंक पर आया है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
Incorrect
-
Question 8 of 10
8. Question
1 pointsग्रेफीन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- ग्रेफीन ग्रेफाइट से बनाया जाता है.
- इसका उत्पादन सस्ता होता है.
- इसका उत्पादन पर्यावरण अनुकूल होता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन गलत है/हैं?
Correct
ग्रेफीन ग्रेफाइट से बनाया जाता है, इसलिए इसका उत्पादन महँगा होता है. इसके अतिरिक्त इसका पर्यावरण पर भी दुष्प्रभाव होता है. ग्रेफीन की उत्पादन की जिस तकनीक की खोज हुई है उससे लागत तो घटेगी ही साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.
Incorrect
ग्रेफीन ग्रेफाइट से बनाया जाता है, इसलिए इसका उत्पादन महँगा होता है. इसके अतिरिक्त इसका पर्यावरण पर भी दुष्प्रभाव होता है. ग्रेफीन की उत्पादन की जिस तकनीक की खोज हुई है उससे लागत तो घटेगी ही साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.
-
Question 9 of 10
9. Question
1 pointsभारतीय वन अधिनियम, 1927 (Indian Forest Act, 1927) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- 1927 के अधिनियम में किसी क्षेत्र को आरक्षित वन अथवा सुरक्षित वन अथवा ग्राम वन घोषित करने की प्रक्रिया बताई गई है.
- इस अधिनियम में वन अपराध क्या है, इस बात का जिक्र नहीं मिलता.
- इस अधिनियम में किसी भी दंड का निर्धारण नहीं है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
1927 के अधिनियम में किसी क्षेत्र को आरक्षित वन अथवा सुरक्षित वन अथवा ग्राम वन घोषित करने की प्रक्रिया बताई गई है. 1927 के अधिनियम में यह भी बताया गया है कि वन अपराध क्या है और किसी आरक्षित वन के भीतर कौन-कौन से कार्य वर्जित हैं और अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए कौन-कौन से दंड निर्धारित हैं.
Incorrect
1927 के अधिनियम में किसी क्षेत्र को आरक्षित वन अथवा सुरक्षित वन अथवा ग्राम वन घोषित करने की प्रक्रिया बताई गई है. 1927 के अधिनियम में यह भी बताया गया है कि वन अपराध क्या है और किसी आरक्षित वन के भीतर कौन-कौन से कार्य वर्जित हैं और अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए कौन-कौन से दंड निर्धारित हैं.
-
Question 10 of 10
10. Question
1 points2018 VG18 निम्नलिखित में से क्या है?
Correct
- हाल ही में एक ऐसे वामन ग्रह का पता चला है जो पृथ्वी की तुलना में सूर्य से 100 गुना अधिक दूरी पर है.
- इस प्रकार यह ऐसा खगोलीय पिंड है जो हमारे सौर मंडल में सबसे दूरी पर स्थित है. यह दूरी 120 खगोलीय इकाई है.
- इसे तात्कालिक रूप से 2018 VG18 का नाम दिया गया है.
- इसके पहले सौर मंडल का सबसे दूरस्थ पिंड Eris को माना जाता था जो 96 खगोलीय इकाई की दूरी पर स्थित है.
Incorrect
- हाल ही में एक ऐसे वामन ग्रह का पता चला है जो पृथ्वी की तुलना में सूर्य से 100 गुना अधिक दूरी पर है.
- इस प्रकार यह ऐसा खगोलीय पिंड है जो हमारे सौर मंडल में सबसे दूरी पर स्थित है. यह दूरी 120 खगोलीय इकाई है.
- इसे तात्कालिक रूप से 2018 VG18 का नाम दिया गया है.
- इसके पहले सौर मंडल का सबसे दूरस्थ पिंड Eris को माना जाता था जो 96 खगोलीय इकाई की दूरी पर स्थित है.
Sansar Weekly Quiz : Topics included :-
- SIPRI ने हाल ही में विश्व में हथियारों की आवाजाही से सम्बंधित 2018 का प्रतिवेदन निर्गत किया.
- विश्व स्वर्ण परिषद् (WGC)
- पाकिस्तान में जा बसे लोगों और 1962 के युद्ध के बाद चीन चले गए लोगों की भारत में स्थित संपत्ति
- अग्नि मुद्रिका (रिंग ऑफ़ फायर)
- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय योजना
- स्थल और राज्य
- वैश्विक लिंग अनुपात अंतराल प्रतिवेदन, 2018
- ग्रेफीन
- भारतीय वन अधिनियम, 1927
- 2018 VG18