2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 21 June – 27 June

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 21 मई से 27 जून तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 21 June - 27 June

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 21 June - 27 June. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
RBI द्वारा नियुक्त नायक समिति की अनुशंसा पर किस स्वायत्त निकाय की स्थापना की गई थी?
A
केन्द्रीय ऊर्जा अनुसंधान संस्थान (CPRI)
B
केन्द्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (CSIR)
C
बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB)
D
भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC)
Question 1 Explanation: 
बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) की स्थापना RBI द्वारा नियुक्त नायक समिति की अनुशंसा पर एक स्वायत्त निकाय के रूप में फरवरी 2016 में की गई थी. ब्यूरो की स्थापना का उद्देश्य बैंकों में शीर्ष-स्तरीय नियुक्तियों के लिए सरकार को परामर्श देना तथा बैंकों को पूँजी संग्रहण की योजनाओं तथा डूबे हुए ऋणों से निपटने की रणनीतियों की सलाह देना है.
Question 2
  केंद्र सरकार द्वारा किस शहर में वर्चुअल सर्वर के साथ देश का सबसे बड़ा नेशनल डाटा केंद्र स्थापित किया जा रहा है?  
A
राँची
B
भोपाल
C
हैदरबाद
D
बंगलौर
Question 2 Explanation: 
इसकी स्थापना इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय सूचना केंद्र (National Informatics Centre – NIC) के द्वारा की जायेगी. विदित हो कि इससे पहले चार नेशनल डाटा सेंटर भुवनेश्वर, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे में स्थापित हुए थे.
Question 3
ICD -11 के विषय में निम्नलिखित कथन में कौन-सा सही है?
A
इसमें 11 आणविक सूत्रों का संग्रहण रहता है.
B
जल की गुणवत्ता को जाँच करने के लिए 11-स्तरीय जाँच प्रणाली का नाम है.
C
इसमें रक्षा से सम्बंधित आँकड़े इकठ्ठा किये जाते हैं.
D
इसमें स्वास्थ्य से सम्बंधित रुझानों और आँकड़ों के बारे में सूचना रहती है.
Question 3 Explanation: 
ICD मृत्यु एवं रुग्णता (mortality) के लिए वैश्विक सूचना मापदंड को कहते हैं. नई ICD -11 में औषधियों एवं वैज्ञानिक शोध में हुई प्रगति का ब्यौरा भी रहता है, उदाहरण के लिए – एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस से सम्बंधित इसके कोड Global Antimicrobial Resistance Surveillance System (GLASS) के अधिक अनुरूप हैं.
Question 4
जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों पर विचार करें -
  1. जम्मू-कश्मीर के लिए धारा 356 सेक्शन 92 के तहत राज्यपाल शासन लगाने का प्रावधान है.
  2. राज्यपाल शासन की अवधि दो महीने की होती है.
  3. राज्यपाल शासन के समय राज्यपाल के पास कानून बनाने का भी अधिकार होता है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 2
B
1 और 2
C
केवल 3
D
कोई भी सही नहीं है
Question 4 Explanation: 
संविधान की धारा 356 के तहत अन्य राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रावधान है जबकि जम्मू-कश्मीर के लिए धारा 370 सेक्शन 92 के तहत राज्यपाल शासन लगाने का प्रावधान है. राज्यपाल शासन की अवधि छह महीने की होती है परन्तु इसे बढ़ाया भी जा सकता है.
Question 5
राष्ट्रीय स्वास्थ्य संसाधन भंडार (NHRR) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इसकी शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने की है.
  2. इस परियोजना में NASA की भी भागीदारी होगी जो डाटा सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.
  3. इस परियोजना के अंतर्गत केवल सरकारी अस्पतालों और संस्थानों की सूचनाएँ एकत्र की जायेंगी.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?        
A
केवल 1
B
1 और 2
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 5 Explanation: 
इस परियोजना में ISRO की भी भागीदारी होगी जो डाटा सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. NHRR में निजी और सरकारी दोनों प्रकार के अस्पतालों और संस्थानों की सूचनाएँ एकत्र रहेंगी.
Question 6
SIPRI के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. SIPRI का गठन स्टॉकहोम (स्वीडन की राजधानी) में हुआ था.
  2. इसकी स्थापना 1966 में हुई थी.
  3. यह संस्थान स्वास्थ्य - मापदंडों के आधार पर देशों को रैंक करता है.
A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 3
D
1 और 3
Question 6 Explanation: 
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने शस्त्रीकरण, नि:शस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा की वर्तमान स्थिति पर वार्षिक रिपोर्ट 2018 संस्करण जारी किया है.
Question 7
हाल ही में कौन-सा देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (UNHRC) से हट गया है?
A
ईरान
B
चीन
C
रूस
D
अमेरिका
Question 7 Explanation: 
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (UNHRC) से अमेरिका हट गया है. उसका कहना है कि यह परिषद् इजरायल के साथ भेद-भाव करती है.
Question 8
पट्टीसीमा लिफ्ट सिंचाई परियोजना के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह कर्नाटक राज्य की सिंचाई परियोजना है.
  2. इस परियोजना के तहत पश्चिमी-गोदावरी जिले में बहने वाली गोदावरी नदी और कृष्णा नदी को आपस में जोड़ दिया है.
  3. यह देश की सबसे जल्दी पूरी होने वाली सिंचाई परियोजनाओं में से एक है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 8 Explanation: 
पट्टीसीमा लिफ्ट सिंचाई परियोजना ने आंध्रप्रदेश के पश्चिमी-गोदावरी जिले में बहने वाली गोदावरी नदी और कृष्णा नदी को आपस में जोड़ दिया है. हाल ही में इस परियोजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश ने पट्टीसीमा लिफ्ट सिंचाई परियोजना से कृष्णा तक जाने वाली नहरों में पानी छोड़ा है.
Question 9
केन-बेतवा परियोजना के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस परियोजना के अंतर्गत केन नदी के अतिरिक्त जल को बेतवा बेसिन में छोड़ा जाना है.
  2. इस परियोजना से राज्य के सबसे सूखे इलाके रायलसीमा क्षेत्र की सिंचाई संभव हो पाएगी और इस क्षेत्र के पेयजल की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा.
  3. इस परियोजना को लेकर महाराष्ट्र और गोवा के बीच विवाद चल रहा है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 3
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 9 Explanation: 
पट्टीसीमा लिफ्ट सिंचाई परियोजना से राज्य के सबसे सूखे इलाके रायलसीमा क्षेत्र की सिंचाई संभव हो पाएगी और इस क्षेत्र के पेयजल की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा.... उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच इस परियोजना को लेकर विवाद चल रहा है.
Question 10
सौवाँ स्मार्ट सिटी किस शहर को चुना गया है?
A
जबलपुर
B
शिलोंग
C
जयपुर
D
देहरादून
Question 11
FARC आन्दोलन के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों पर विचार करें -
  1. यह आन्दोलन किसी दक्षिण-पूर्व देश से सम्बंधित है.
  2. फार्क मार्क्सवादी-लेनिन विचारधारा से प्रेरित है.
  3. फार्क की पहचान ग्रामीण गोरिल्ला संगठन के तौर पर रही है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 11 Explanation: 
FARC एक गुरिल्ला आन्दोलन है जो कम्बोडिया में 1964 से चला आ रहा है और 2016 में एक समझौते के तहत इस आतंकी संगठन की गतिविधियों पर विराम लग गया.
Question 12
अम्बुबाची मेला (Ambubachi Mela) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह मेला अरुणाचल प्रदेश के किसी शहर में आयोजित की जाती है.
  2. इसे पूरब का महाकुम्भ कहा जाता है.
  3. यह मानसून के मौसम के दौरान वार्षिक रूप से मनाया जाता है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 3
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 12 Explanation: 
अम्बुबाची मेला चार दिनों चलने वाला एक मेला है जो गुवाहाटी, असम स्थित कामाख्या देवी मन्दिर परिसर में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है.
Question 13
अश्गाबात समझौता के विषय में निम्नलिखित कथनों पर चर्चा करें -
  1. इसका नाम उज्बेकिस्तान की राजधानी अश्गाबात पर पड़ा है.
  2. उज्बेकिस्तान इस समझौते के संस्थापक देशों में से एक है.
  3. यह समझौता आतंकवाद की रोकथाम से सम्बंधित है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
2 और 3
Question 13 Explanation: 
अश्गाबात तुर्केमेनिस्तान की राजधानी है जिसपर इस समझौते का नाम पड़ा है. यह समझौता ट्रांजिट और माल परिवहन से जुड़ा है.
Question 14
चाबहार बंदरगाह के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. इस बंदरगाह को ईरान ने बनवाया है.
  2. यह बंदरगाह फारस की खाड़ी में स्थित है.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1, न ही 2
Question 14 Explanation: 
भारत ने चाबहार बंदरगाह बनाया है. चाबहार बंदरगाह ओमान की खाड़ी पर स्थित है.
Question 15
SKOCH पुरस्कार के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. हाल ही में यह पुरस्कार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को दिया गया.
  2. SKOCH पुरस्कार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को दिया जाता है.
  3. यह भारत का सर्वोच्च गैर-सरकारी नागरिक सम्मान है.
A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 3
D
2 और 3
Question 15 Explanation: 
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अपनी उपलब्धियों और नई पहलों के लिए SKOCH award प्राप्त किया. SKOCH पुरस्कार भारतीय समाज में परिवर्तन और नई पहलों को लाने वालों को दिया जाता है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 15 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. RBI द्वारा नियुक्त नायक समिति
  2. देश का सबसे बड़ा नेशनल डाटा केंद्र
  3. ICD -11
  4. जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन
  5. राष्ट्रीय स्वास्थ्य संसाधन भंडार (NHRR)
  6. SIPRI
  7. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (UNHRC)
  8. पट्टीसीमा लिफ्ट सिंचाई परियोजना
  9. केन-बेतवा परियोजना
  10. सौवाँ स्मार्ट सिटी
  11. FARC आन्दोलन
  12. अम्बुबाची मेला (Ambubachi Mela)
  13. अश्गाबात समझौता
  14. चाबहार बंदरगाह
  15. SKOCH पुरस्कार
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]
Read them too :
[related_posts_by_tax]