2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 22-28 March

Sansar LochanQuiz 2018

आशा है कि आपको हमारा यह साप्ताहिक quiz section वाला पोस्ट अच्छा लग रहा होगा. कई लोगों ने कहा कि सर क्विज के सवालों को और बढ़ाओं…पर मेरे भाई! जितने सवाल सप्ताह भर में मुझे महत्त्वपूर्ण लगेंगे मैं अक्सर वही देता हूँ. फ़ालतू सवालों को जोड़कर सवालों की संख्या को बढ़ा देना time-wasting ही है. आज हम 22 से 28 मार्च तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Current Affairs Quiz

और कमेंट में अपने स्कोर देना न भूलें …चाहे मार्क्स 0 ही क्यूँ न आया हो!

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 22-28 March

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 22-28 March . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
जलवायु रिपोर्ट की स्थिति 2017 के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. यह रिपोर्ट विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) द्वारा जारी किया जाता है.
  2. इस रिपोर्ट से पता चला कि भारतीय उपमहाद्वीप में मानसून के कारण बाढ़ का संकट आया और पूर्वी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में गंभीर सूखा पड़ा.
  3. आपदा प्रबंधन में किए गए अथाह व्यय के कारण वर्ष 2017 सबसे खर्चीला वर्ष सिद्ध हुआ.
A
1 और 2
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 1 Explanation: 
इस रिपोर्ट को विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) द्वारा जारी किया जाता है. 2017 के रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व में हुए मौसम और मौसम-संबंधी आपदाओं के कारण पिछले वर्ष का खर्च करीब 320 अरब डॉलर था. इस रिपोर्ट से पता चला कि भारतीय उपमहाद्वीप में मानसून के कारण बाढ़ का संकट आया और पूर्वी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में गंभीर सूखा पड़ा. जिसके कारण 2017 सबसे खर्चीला वर्ष सिद्ध हुआ. अमेरिका के लिए उत्तरी अटलांटिक तूफान सबसे महंगा साबित हुआ.
Question 2
हाल के ही एक रिपोर्ट से पता चला है कि विश्व में दूसरा सबसे अधिक मृत्युकारक बीमारी है -
A
कैंसर
B
एड्स
C
काला अजार
D
उच्च रक्तचाप
Question 2 Explanation: 
ग्लोबल बोर्ड ऑफ डिसीज स्टडी 2013 के अनुसार काला अजार के कारण कई लोगों की मौत होती है. दरअसल काला अजार विश्व में दूसरा सबसे अधिक मृत्युकारक बीमारी है जो Sandfly नामक मक्खी से फैलता है. NVBDCP, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का एक हिस्सा है, काला अजार के उन्मूलन में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस कार्यक्रम को मुख्यतः चार राज्यों बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में लागू किया जा रहा है.
Question 3
सौरा चित्रकारी (Saura painting) किस राज्य की चित्रकला है?
A
मध्य प्रदेश
B
बिहार
C
कर्नाटक
D
ओडिशा
Question 3 Explanation: 
सौरा चित्रकारी (Saura painting) ओडिशा राज्य के लाउदा आदिवासियों के द्वारा घरों की दीवारों पर बनाई जाने वाली चित्रकारी को कहा जाता है. यह चित्रकारी, जिसे ईकोन भी कहते हैं, बहुत हद तक उत्तरी सह्याद्री श्रेणी में रहने वाले लोगों के वेरली चित्रकला के समान ही दिखती है.
Question 4
निक्षय पोर्टल किससे सम्बंधित है?
A
वृक्ष रोपण को बढ़ावा देने से
B
शहीद हुए सैनिकों के परिवार को आर्थिक सहयोग पहुँचाने से
C
TB के रोगियों की वेब-आधारित निगरानी से
D
रोजगार सृजन हेतु युवाओं को स्किल सिखाने से
Question 5
ISRO ने किसके साथ एक समझौता किया है जिसके अंतर्गत वह उसको अन्तरिक्ष कार्यक्रमों में उपयोग होने वाली Lithium-ion Cells की तकनीक मुहैया करेगा?
A
BHEL
B
NTPC Limited
C
Oil and Natural Gas Corporation
D
Larsen & Toubro
Question 5 Explanation: 
ISRO ने BHEL के साथ एक समझौता किया है जिसके अंतर्गत वह BHEL को अन्तरिक्ष कार्यक्रमों में उपयोग होने वाली Lithium-ion Cells की तकनीक मुहैया करेगा. लिथियम-आयन बैटरी बहुत ही शक्तिशाली और टिकाऊ बैटरी होती है जिसका प्रयोग उपग्रहों को धरती की कक्षा में भेजने में ईंधन के रूप में किया जाता है.
Question 6
माउंट एटना (Mount Etna) किस देश के एक दीप पर मौजूद है?
A
कनाडा
B
नॉर्वे
C
जर्मनी
D
इटली
Question 7
TRAFFIC नाम का NGO किस क्षेत्र के लिए काम करता है?
A
वृक्ष रोपण के क्षेत्र में
B
जीवों के संरक्षण के क्षेत्र में
C
सौर उर्जा उत्पन्न करने के क्षेत्र में
D
बाल शोषण के क्षेत्र में
Question 7 Explanation: 
TRAFFIC के NGO है जो जीवों के संरक्षण के क्षेत्र में काम करता है.
Question 8
पलियार कबीले के आदिवासी भारत में कहाँ पाए जाते हैं?
A
हिमालय के पर्वतों में
B
पश्चिमी घाट में
C
पूर्वी घाट में
D
अंडमान द्वीप समूह में
Question 8 Explanation: 
अथक संघर्ष के बाद कोडईकनाल और सिरुमई पहाड़ियों में रहने वाले पलियार जनजाति ने यह कानूनी अधिकार प्राप्त कर लिया कि वे अपनी जीवनरक्षा और आजीविका के लिए जंगल में प्रवेश कर सकते हैं. ये आदिवासी जातियाँ पश्चिमी घाटियों में रहते हैं.
Question 9
निर्यात बन्धु एवं निर्यात श्री नामक पुरस्कार किन्हें दिया जाता है?
A
निर्यात में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को
B
यातायात में अग्रणी भूमिका निभाने वाली निजी कंपनियों को
C
गैर-सरकारी संगठनों को जो अपनी सेवाओं का दूसरे देशों में निर्यात करते हैं
D
उन राज्यों को जो दूसरे राज्यों में आयात से ज्यादा निर्यात करे हैं
Question 9 Explanation: 
FEIO निर्यात प्रोत्साहन परिषद, कमोडिटी बोर्ड और निर्यात विकास प्राधिकरण का सर्वोच्च निकाय है. इसकी स्थापना वाणिज्य मंत्रालय के तत्त्वावधान में 1965 में हुई थी. निर्यातकों की समस्याओं का सम्बंधित प्राधिकरणों से सम्पर्क कर समाधान करना इसका प्रमुख कार्य है. निर्यात में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए FIEO अपने निर्यातकों और निर्यात सुविधादाताओं को निर्यात बन्धु एवं निर्यात श्री नामक पुरस्कार प्रदान करता है.
Question 10
भारत में गिद्धों की मौत की प्रमुख वहज क्या है?
A
हवाई विमानों से गिद्धों का टकरा जाना
B
भारत का मौसम गिद्धों के प्रतिकूल होना
C
दवाओं में दर्द निवारक diclofenac का प्रयोग होना
D
गिद्धों द्वारा सड़े-गले माँस का भक्षण किया जाना
Question 11
भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है?
A
सत्यजीत मेयर
B
महराजा किशन भान
C
के. विजय राघवन
D
ओबैद सिद्दीकी
Question 11 Explanation: 
के. विजय राघवन जो देश के सबसे प्रतिष्ठित जीवविज्ञानियों में से एक हैं, उन्हें भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया. मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के पद का सृजन 1999 में हुआ था.
Question 12
बीटी कपास (Bt Cotton) क्या है?
A
कपास की कीट-प्रतिरोध प्रजाति
B
कपास की बोनसाई प्रजाति
C
कपास की हाई-ब्रिड प्रजाति
D
कपास की एक विशाल प्रजाति
Question 12 Explanation: 
दुनिया भर में कपास के किसानों को तंबाकू बडवॉर्म, कपास बौलवॉर्म और गुलाबी बौलवॉर्म से भारी नुक्सान पहुँचाना पड़ेगा. बीटी कपास (Bt Cotton) कपास की कीट-प्रतिरोध प्रजाति है. पहले कपास में जो कीड़े लगते थे उसके लिए कीटनाशक का छिड़काव करना होता था. इस प्रजाति की फसल लगाने से कि यह लाभ होगा कि कपास की खेती में कम कीटनाशकों का प्रयोग होगा जोकि पर्यावरण के लिए लाभदायक साबित होगा.
Question 13
डॉन सिंड्रोम (down syndrome) का प्रमुख लक्षण क्या है?
A
उम्र के साथ दृष्टि क्षमता घटने लगती है
B
बच्चों की सुनने की क्षमता बचपन से ही बहुत कम होती है
C
बच्चों का विकास देर से होता है
D
गर्भवती महिला को जुड़वाँ बच्चे होने की संभावना होती है
Question 13 Explanation: 
हाल ही में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय न्यास द्वारा डॉन सिंड्रोम (down syndrome) के विषय में एक राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित किया गया. डॉन सिंड्रोम गुण सूत्र (chromosome) से सम्बंधित एक दोष है जिसके चलते सीखने और समझने की बुद्धि पर नकारात्मक असर पड़ता है. इस सिंड्रोम से जो बच्चे ग्रस्त होते हैं उनका विकास देर से होता दिखता है और उनमें व्यवहारगत समस्याएँ पनपती हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में 22 मार्च को विश्व डॉन सिंड्रोम दिवस के रूप में घोषित किया था.
Question 14
मिशमी जनजाति भारत के किस राज्य में मुख्य रूप से रहते हैं?
A
त्रिपुरा
B
असम
C
अरुणाचल प्रदेश
D
नागालैंड
Question 15
लाई हरोबा लोकनृत्य किस राज्य का लोकनृत्य है?
A
मणिपुर
B
अरुणाचल प्रदेश
C
केरल
D
पश्चिम बंगाल
Question 15 Explanation: 
गुजरात के प्रसिद्ध माधवपुर मेले में पहली बार उत्तर-पूर्वी जनजाति के साथ एक अनूठा सांस्कृतिक समागम किया गया. इस आयोजन में अरुणाचल प्रदेश के मिशमी जनजाति का कला-प्रदर्शन और मणिपुर का हरोबा लोकनृत्य दिखाया गया.
Question 16
समुद्र के हाइपोक्सिक जोन (hypoxic zone) हो जाने से क्या तात्पर्य है?
A
कार्बन-डाइऑक्साइड की मात्रा में इतनी कमी हो जाना जिससे समुद्री जीव घुटन से मर जाते हैं.
B
कार्बन-डाइऑक्साइड का इतना बढ़ जाना जिससे समुद्री जीव घुटन से मर जाते हैं.
C
ऑक्सीजन की मात्रा इतना बढ़ जाना जिससे समुद्री जीव घुटन से मर जाते हैं.
D
ऑक्सीजन की मात्रा में इतनी कमी हो जाना जिससे समुद्री जीव घुटन से मर जाते हैं.
Question 16 Explanation: 
ऐसा कहा जा रहा है कि मैक्सिको की खाड़ी में स्थित “मृत क्षेत्र” दशकों तक जारी रहेगा. मृत क्षेत्र (dead zone) उस समुद्री क्षेत्र को कहते हैं जहाँ अधिकांश समुद्री जीव या तो मर जाते हैं या उस समुद्री क्षेत्र को छोड़कर दूसरी जगह पलायन कर जाते हैं. समुद्री मृत क्षेत्र के निर्माण के पीछे असली कारण है उस क्षेत्र का हाइपोक्सिक जोन या ऑक्सीजन न्यूनतम जोन (OMZ) बन जाना. हाइपोक्सिक जोन का मतलब है – वे समुद्री क्षेत्र जहाँ ऑक्सीजन की मात्रा में इतनी कमी हो जाती है कि समुद्री जीव घुटन से मर जाते हैं. मैक्सिको की खाड़ी का एक भाग हर वसंत के मौसम में विश्व का सबसे बड़े मृत क्षेत्र (dead zone) के रूप में उभरता है. अरब सागर में मृत क्षेत्र या ऑक्सीजन न्यूनतम ज़ोन (OMZ) का आकार लगातार बढ़ रहा है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 16 questions to complete.

Topics included : Sansar Current Affairs, 22-28 March

  1. जलवायु रिपोर्ट की स्थिति 2017
  2. विश्व में दूसरा सबसे अधिक मृत्युकारक बीमारी
  3. सौरा चित्रकारी (Saura painting)
  4. निक्षय पोर्टल
  5. ISRO एवं Lithium-ion Cells
  6. माउंट एटना (Mount Etna)
  7. TRAFFIC NGO
  8. पलियार नामक कबीला
  9. निर्यात बन्धु एवं निर्यात श्री नामक पुरस्कार
  10. भारत में गिद्धों की मौत
  11. भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार का नाम
  12.  बीटी कपास (Bt Cotton)
  13. डॉन सिंड्रोम (down syndrome)
  14. मिशमी जनजाति
  15. लाई हरोबा लोकनृत्य
  16. समुद्र का हाइपोक्सिक जोन (hypoxic zone)

Click for more>>

[stextbox id=’black’]

Sansar Current Affairs Quiz

[/stextbox]

 

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]