आज हम 22 नवम्बर से 28 नवम्बर, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर [no_toc]weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz
Table of Contents
ToggleImportant Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz CollectionQuiz-summary
0 of 10 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
Information
2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 22 November – 28 November
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Quiz is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 10 questions answered correctly
Your time:
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Average score |
|
Your score |
|
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- Answered
- Review
-
Question 1 of 10
1. Question
1 pointsप्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (RAP) के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इसकी व्यवस्था भारत की स्वतंत्रता के पहले की गई थी.
- भूटान के नागरिक को बिना परमिट के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं.
- अफगानिस्तान, चीन और पाकिस्तान के नागरिकों तथा पाकिस्तानी मूल के विदेशियों को प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट नहीं दिया जाता.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (Restricted Area Permit – RAP) की व्यवस्था भारत सरकार के एक आदेश के द्वारा 1963 में स्थापित की गई थी. इस आदेश के अनुसार विदेशी लोगों को सुरक्षित अथवा प्रतिबंधित क्षेत्र में तब तक जाने नहीं दिया जाता है जब तक सरकार को यह न लगे कि उनकी यात्रा हर प्रकार से उचित है. भूटान के नागरिक को छोड़कर किसी और देश का नागरिक सुरक्षित अथवा प्रतिबंधित क्षेत्र में यदि प्रवेश करना और वहाँ ठहरना चाहता है तो उसको सक्षम पदाधिकारी द्वारा विशेष परमिट लेना होगा. अफगानिस्तान, चीन और पकिस्तान के नागरिकों तथा पाकिस्तानी मूल के विदेशियों को प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट दिया ही नहीं जाता.
Incorrect
प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (Restricted Area Permit – RAP) की व्यवस्था भारत सरकार के एक आदेश के द्वारा 1963 में स्थापित की गई थी. इस आदेश के अनुसार विदेशी लोगों को सुरक्षित अथवा प्रतिबंधित क्षेत्र में तब तक जाने नहीं दिया जाता है जब तक सरकार को यह न लगे कि उनकी यात्रा हर प्रकार से उचित है. भूटान के नागरिक को छोड़कर किसी और देश का नागरिक सुरक्षित अथवा प्रतिबंधित क्षेत्र में यदि प्रवेश करना और वहाँ ठहरना चाहता है तो उसको सक्षम पदाधिकारी द्वारा विशेष परमिट लेना होगा. अफगानिस्तान, चीन और पकिस्तान के नागरिकों तथा पाकिस्तानी मूल के विदेशियों को प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट दिया ही नहीं जाता.
-
Question 2 of 10
2. Question
1 pointsसंगाई उत्सव किस भारतीय राज्य में मनाया जाता है?
Correct
मणिपुर राज्य प्रत्येक वर्ष 21 से 30 नवम्बर के बीच मणिपुर संगाई उत्सव मनाता है. संगाई उत्सव मणिपुर में मनाया जाने वाला एक वार्षिक सांस्कृतिक समारोह है. इसे राज्य का सबसे भव्य समारोह माना जाता है जो मणिपुर को विश्व श्रेणी का पर्यटन गन्तव्य बनाने में सहायता करता है. इस अवसर पर राज्य की पर्यटन संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए राज्य की जिन वस्तुओं का मेला लगता है, वे हैं – हस्तशिल्प, हथकरघा, देशी खेलकूद, मणिपुरी खान-पान, संगीत, साहसिक खेलकूद आदि.
Incorrect
मणिपुर राज्य प्रत्येक वर्ष 21 से 30 नवम्बर के बीच मणिपुर संगाई उत्सव मनाता है. संगाई उत्सव मणिपुर में मनाया जाने वाला एक वार्षिक सांस्कृतिक समारोह है. इसे राज्य का सबसे भव्य समारोह माना जाता है जो मणिपुर को विश्व श्रेणी का पर्यटन गन्तव्य बनाने में सहायता करता है. इस अवसर पर राज्य की पर्यटन संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए राज्य की जिन वस्तुओं का मेला लगता है, वे हैं – हस्तशिल्प, हथकरघा, देशी खेलकूद, मणिपुरी खान-पान, संगीत, साहसिक खेलकूद आदि.
-
Question 3 of 10
3. Question
1 pointsकरतारपुर के गुरुद्वारे सम्बंधित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार करें –
- यह गुरुद्वारा व्यास नदी के तट पर स्थित है.
- यह गुरुद्वारा जम्मू-कश्मीर में स्थित है.
- करतारपुर में गुरुनानक ने 18 वर्ष बिताये थे.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
करतारपुर का गुरुद्वारा रावी नदी के तट पर लाहौर (पाकिस्तान) से 120 किमी. उत्तर-पूर्व में स्थित है. यह वह स्थान है जहाँ गुरु नानक ने सिख समुदाय को जमा किया था और 1539 में अपनी मृत्यु तक 18 वर्ष तक रहे थे. यह गुरुद्वारा भारतीय भूभाग से दिखाई पड़ता है.
Incorrect
करतारपुर का गुरुद्वारा रावी नदी के तट पर लाहौर (पाकिस्तान) से 120 किमी. उत्तर-पूर्व में स्थित है. यह वह स्थान है जहाँ गुरु नानक ने सिख समुदाय को जमा किया था और 1539 में अपनी मृत्यु तक 18 वर्ष तक रहे थे. यह गुरुद्वारा भारतीय भूभाग से दिखाई पड़ता है.
-
Question 4 of 10
4. Question
1 pointsप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इस योजना के अंतर्गत सभी उम्र की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नकद राशि दी जाती है.
- जो महिलाएँ केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में काम करती हैं, उनको अन्य बेरोजगार महिलाओं की तुलना में आधी नकद राशि दी जाती है.
- यह एक केंद्र संपोषित योजना है जिसमें केंद्र और राज्य की लागत 60:40 होती है.
- जिन केंद्र शाषित क्षेत्रों में विधान सभा नहीं है वहाँ इस योजना के लिए केन्द्रीय योगदान शून्य प्रतिशत होता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
इस योजना के अंतर्गत पहले बच्चे के जन्म के लिए 19 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नकद राशि दी जाती है. जो महिलाएँ केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में काम करती हैं अथवा जिन्हें इसी प्रकार का लाभ पहले से मिल रहा है, उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. यह एक केंद्र संपोषित योजना है जिसमें केंद्र और राज्य की लागत 60:40 होती है. पूर्वोत्तर राज्यों में और तीन हिमालयवर्ती राज्यों में यह अनुपात 90:10 है. जिन केंद्र शाषित क्षेत्रों में विधान सभा नहीं है वहाँ इस योजना के लिए केन्द्रीय योगदान 100% होता है.
Incorrect
इस योजना के अंतर्गत पहले बच्चे के जन्म के लिए 19 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नकद राशि दी जाती है. जो महिलाएँ केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में काम करती हैं अथवा जिन्हें इसी प्रकार का लाभ पहले से मिल रहा है, उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. यह एक केंद्र संपोषित योजना है जिसमें केंद्र और राज्य की लागत 60:40 होती है. पूर्वोत्तर राज्यों में और तीन हिमालयवर्ती राज्यों में यह अनुपात 90:10 है. जिन केंद्र शाषित क्षेत्रों में विधान सभा नहीं है वहाँ इस योजना के लिए केन्द्रीय योगदान 100% होता है.
-
Question 5 of 10
5. Question
1 pointsअक्रॉस योजना (ACROSS Scheme) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह योजना पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के कार्यक्रमों का एक हिस्सा है.
- इस योजना के अंदर मौसम एवं जलवायु सेवाओं के विभिन्न पहलुओं पर काम होता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
ACROSS योजना पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायुमंडल विज्ञान कार्यक्रमों का एक हिस्सा है.
Incorrect
ACROSS योजना पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायुमंडल विज्ञान कार्यक्रमों का एक हिस्सा है.
-
Question 6 of 10
6. Question
1 pointsबेसिक (BASIC) देश के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- BASIC देशों के समूह में भारत शामिल नहीं है.
- इस मंच के जरिये आतंकवाद से निपटने के लिए मुख्य रूप से चर्चा की जाती है.
- प्रत्येक वर्ष एक बार बेसिक राष्ट्रों का एक मंत्री-स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
Correct
BASIC देश के अंतर्गत चार बड़े परन्तु नए-नए औद्योगिकीकृत देश आते हैं – ब्राजील, साउथ अफ्रीका, भारत और चीन. यह भू-राजनैतिक गठबंधन नवम्बर 2009 में एक समझौते के द्वारा बना था. इस मंच के जरिये जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 2009 से समुचित उपायों पर मुख्य रूप से चर्चा की जाती है. जलवायु परिवर्तन के विषय में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम पर चर्चा के लिए प्रत्येक 6 महीने में एक बार बेसिक राष्ट्रों का एक मंत्री-स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाता है.
Incorrect
BASIC देश के अंतर्गत चार बड़े परन्तु नए-नए औद्योगिकीकृत देश आते हैं – ब्राजील, साउथ अफ्रीका, भारत और चीन. यह भू-राजनैतिक गठबंधन नवम्बर 2009 में एक समझौते के द्वारा बना था. इस मंच के जरिये जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 2009 से समुचित उपायों पर मुख्य रूप से चर्चा की जाती है. जलवायु परिवर्तन के विषय में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम पर चर्चा के लिए प्रत्येक 6 महीने में एक बार बेसिक राष्ट्रों का एक मंत्री-स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाता है.
-
Question 7 of 10
7. Question
1 pointsRIMES (अफ्रीका एवं एशिया के लिए क्षेत्रीय समेकित बहु-आपदा पूर्व चेतावनी प्रणाली) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह निकाय संयुक्त राष्ट्र में पंजीकृत है.
- इस निकाय का प्रबन्धन एशिया-प्रशांत और अफ्रीका क्षेत्र के 45 देश करते हैं.
- इसकी कार्यक्रम-इकाई थाईलैंड में स्थित है.
- वर्तमान में भारत इसका अध्यक्ष है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
Incorrect
-
Question 8 of 10
8. Question
1 pointsसंविधान दिवस के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है.
- प्रारूप समिति के अध्यक्ष बी.आर. अम्बेडकर थे.
- पहले यह दिवस राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में मनाया जाता था.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
प्रत्येक वर्ष नवम्बर 26 को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भारत के संविधान को अंगीकार किया गया था. विदित हो कि यह संविधान आगे चल कर जनवरी 26, 1950 से लागू किया गया था. संविधान का प्रारूप संविधान प्रारूप समिति के द्वारा तैयार किया गया था. संविधान सभा की स्थायी अध्यक्षता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने की थी और प्रारूप समिति के अध्यक्ष बी.आर. अम्बेडकर थे. पहले यह दिवस राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में मनाया जाता था.
Incorrect
प्रत्येक वर्ष नवम्बर 26 को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भारत के संविधान को अंगीकार किया गया था. विदित हो कि यह संविधान आगे चल कर जनवरी 26, 1950 से लागू किया गया था. संविधान का प्रारूप संविधान प्रारूप समिति के द्वारा तैयार किया गया था. संविधान सभा की स्थायी अध्यक्षता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने की थी और प्रारूप समिति के अध्यक्ष बी.आर. अम्बेडकर थे. पहले यह दिवस राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में मनाया जाता था.
-
Question 9 of 10
9. Question
1 pointsअंडमान निकोबार द्वीपसमूह के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- अंडमान निकोबार द्वीपसमूह भारत के भूभाग का 1% है.
- यहाँ देश की पशु-प्रजातियों का 50% से अधिक भाग निवास करता है.
- ओंगे, शोम्पेन और जरावा कबीले यहाँ नहीं पाए जाते हैं.
- डुबोंग/सी काऊ, हिन्द-प्रशांत, हम्पबैक डॉलफिन आदि समुद्री जीव यहाँ पाए जाते हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन गलत है/हैं?
Correct
यद्यपि अंडमान निकोबार द्वीपसमूह भारत के भूभाग का मात्र 0.25% है तथापि यहाँ देश की पशु-प्रजातियों का 10% से अधिक भाग निवास करता है. यहाँ चार लाख से कम ही लोग रहते हैं. इन लोगों में कुछ ऐसे कबीले हैं जो विशेष रूप से संकटग्रस्त माने गये हैं. ये हैं – ग्रेट अंडमानी, ओंगे, जरावा, सेंटेनली, निकोबारी और शोम्पेन.अंडमान-निकोबार में 10 प्रकार के समुद्री जीव पाए जाते हैं जैसे – डुबोंग/सी काऊ, हिन्द-प्रशांत, हम्पबैक डॉलफिन. ये सभी पशु IUCN द्वारा संकटग्रस्त घोषित हैं.
Incorrect
यद्यपि अंडमान निकोबार द्वीपसमूह भारत के भूभाग का मात्र 0.25% है तथापि यहाँ देश की पशु-प्रजातियों का 10% से अधिक भाग निवास करता है. यहाँ चार लाख से कम ही लोग रहते हैं. इन लोगों में कुछ ऐसे कबीले हैं जो विशेष रूप से संकटग्रस्त माने गये हैं. ये हैं – ग्रेट अंडमानी, ओंगे, जरावा, सेंटेनली, निकोबारी और शोम्पेन.अंडमान-निकोबार में 10 प्रकार के समुद्री जीव पाए जाते हैं जैसे – डुबोंग/सी काऊ, हिन्द-प्रशांत, हम्पबैक डॉलफिन. ये सभी पशु IUCN द्वारा संकटग्रस्त घोषित हैं.
-
Question 10 of 10
10. Question
1 pointsदुधवा व्याघ्र अभयारण्य के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह मध्यप्रदेश में स्थित है.
- इस अभयारण्य की पूर्वोत्तर सीमा नेपाल से मिलती है.
- इस क्षेत्र की मिट्टी लैटेराइट मिट्टी है.
- यह एक पठारी क्षेत्र है जिसमें उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बहने वाली कई नदियाँ और नाले हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
यह एक सुरक्षित क्षेत्र है जो उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से लखीमपुर खेरी और बहराइच जिलों में फैला हुआ है. इस अभयारण्य की पूर्वोत्तर सीमा नेपाल से मिलती है. मोटे तौर पर इस अभयारण्य को मोहना नदी नेपाल से अलग करती है. इस क्षेत्र की मिट्टी तराई जलोढ़ मिट्टी है. यह एक मैदानी क्षेत्र है जिसमें दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर बहने वाली कई नदियाँ और नाले हैं.
Incorrect
यह एक सुरक्षित क्षेत्र है जो उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से लखीमपुर खेरी और बहराइच जिलों में फैला हुआ है. इस अभयारण्य की पूर्वोत्तर सीमा नेपाल से मिलती है. मोटे तौर पर इस अभयारण्य को मोहना नदी नेपाल से अलग करती है. इस क्षेत्र की मिट्टी तराई जलोढ़ मिट्टी है. यह एक मैदानी क्षेत्र है जिसमें दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर बहने वाली कई नदियाँ और नाले हैं.
Sansar Weekly Quiz : Topics included :-
- प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (RAP)
- संगाई उत्सव
- करतारपुर का गुरुद्वारा
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)
- अक्रॉस योजना (ACROSS Scheme)
- बेसिक (BASIC) देश
- RIMES (अफ्रीका एवं एशिया के लिए क्षेत्रीय समेकित बहु-आपदा पूर्व चेतावनी प्रणाली)
- संविधान दिवस
- अंडमान निकोबार द्वीपसमूह
- दुधवा व्याघ्र अभयारण्य