2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 23 August – 29 August

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 23 अगस्त से 29 अगस्त, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 23 August - 29 August

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 23 August - 29 August. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
ICOMOS के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -  
  1. यह एक सुप्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठन है.
  2. यह विश्वभर में वार्षिक रूप से स्वास्थ्य मामलों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?  
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 1 Explanation: 
ICOMOS का full form है – International Council on Monuments and Sites यह विश्वभर में फैली स्थापत्य और पुरातात्विक धरोहर के संरक्षण के लिए सिद्धांत, प्रक्रिया एवं वैज्ञानिक तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देती है.
Question 2
CERT-In के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -  
  1. यह एक सरकारी सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा संगठन है.
  2. इसका मुख्य कार्य साइबर आक्रमणों की निगरानी करना और उसके अनुरूप रिपोर्ट प्रस्तुत करना है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?  
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 2 Explanation: 
CERT-In का full form है – Computer Emergency Response Team – India CERT- In के कार्य हैं – कंप्यूटर सुरक्षा से सम्बंधित मामलों पर प्रतिक्रिया देना, कहाँ-कहाँ साइबर आक्रमण हो सकता है उस पर प्रतिवेदन देना और देशभर में सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा के लिए कारगर चलनों को बढ़ावा देना.
Question 3
कोसवार (Kowsar) नामक स्वदेश-निर्मित लड़ाकू जेट विमान किस देश ने हाल ही में अनावृत किया है?
A
भारत
B
पाकिस्तान
C
जापान
D
ईरान
Question 4
अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मलेन, 2018 निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित किया गया?
A
महाराष्ट्र
B
बिहार
C
उत्तर प्रदेश
D
मध्य प्रदेश
Question 4 Explanation: 
विश्व-भर में बौद्ध धर्म के प्राकृतिक और ऐतिहासिक पहलुओं की ओर ध्यान खींचने के लिए महाराष्ट्र के पर्यटन विकास निगम ने औरंगाबाद में छठा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मलेन, 2018 आयोजित किया है.
Question 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. संविधान का अनुच्छेद 326 चुनाव आयोग को चुनाव कराने का अधिकार देता है.
  2. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अनुभाग 29A में चुनाव आयोग को यह अधिकार दिया गया है कि वह किसी भी दल को पंजीकृत/अपंजीकृत करे.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 5 Explanation: 
अनुच्छेद 326 व्यस्क मताधिकार से सम्बंधित है. जबकि संविधान का अनुच्छेद 324 चुनाव आयोग को चुनाव कराने का अधिकार देता है.
Question 6
OSIRIS-REx अन्तरिक्ष यान NASA के द्वारा प्रक्षेपित किया गया है. इस अन्तरिक्ष यान का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A
मंगल ग्रह के वलय के इर्द-गिर्द घूमने वाले आणविक कणों की चुम्बकीय शक्ति को पृथ्वी की चुम्बकीय शक्ति से तुलना करना
B
अन्तरिक्षीय कचरे की संख्या का पता लगाकर उसे अन्तरिक्ष में ही ध्वस्त कर देना
C
सूर्य की सतही तापमान का पता लगाना
D
उल्कापिंड की सतह पर फैले एक ख़ास मिट्टी का नमूना लेगा
Question 6 Explanation: 
OSIRIS-REx Bennu उल्कापिंड का नक्शा तैयार करेगा और वह जगह चुनेगा जहाँ से वह नमूने जमा करेगा. यह अन्तरिक्ष यान उस उल्कापिंड की सतह पर फैले regolith नामक मिट्टी जैसे पदार्थ का नमूना लेगा.
Question 7
राष्ट्रीय आपदा के वर्गीकरण के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -  
  1. प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए प्रशासनिक अथवा वैधानिक प्रावधान किये गये हैं.
  2. विकट प्रकृति की आपदा के दौरान एक आपदा राहत कोष स्थापित किया जाता है जिसमें केंद्र और राज्य का हिस्सा 1:3 का होता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?  
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 7 Explanation: 
प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए कोई प्रशासनिक अथवा वैधानिक प्रावधान नहीं है. यदि किसी राज्य में विकट प्रकृति की आपदा होती है तो केंद्र के ओर से सहायता प्रदान की जाती है. इसके अतिरिक्त एक आपदा राहत कोष (Calamity Relief Fund – CRF) स्थापित किया जाता है जिसमें केंद्र और राज्य का हिस्सा 3:1 का होता है.
Question 8
हाइती क्रांति (The Haitian revolution) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह क्रांति यूरोप में हुई थी.
  2. इस क्रांति से दास प्रथा का उन्मूलन किया गया.
उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 8 Explanation: 
यह क्रांति उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका महादेश से सम्बंधित, यूरोप से कोई लेना-देना नहीं है. हाइती क्रांति की सफलता आज भी उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो किसी भी प्रकार की दासता, प्रजातिवाद, पूर्वाग्रह, नस्ली भेदभाव और सामाजिक अन्याय के लिए लड़ रहे होते हैं. यह सभी दासता की ही देन है.
Question 9
प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी) से सम्बंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस योजना में LIG (Low Income Group) के लोगों के साथ-साथ EWS (Economically Weak Sections) वर्ग के लोगों को भी सम्मिलित किया गया है.
  2. योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को आवास बनाने के लिए एक लाख रु. दिया जाता है.
  3. इस योजना में लाभार्थी को जीर्णोद्धार (renovation) के लिए  ऋण देने का प्रावधान नहीं है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?  
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 9 Explanation: 
यदि लाभार्थी अपने आवास का जीर्णोद्धार (renovation) करना चाहे तो उसको डेढ़ लाख रु. का ऋण भी दिया जाता है.
Question 10
शंघाई सहयोग संगठन का शान्ति अभियान अभ्यास, 2018 कहाँ आयोजित किया गया?
A
रूस
B
अमेरिका
C
चीन
D
वियतनाम
Question 10 Explanation: 
रूस में होने वाले इस वर्ष के अभ्यास में चीन, रूस, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिज़स्तान, भारत और पाकिस्तान के कम से कम 300 सैनिक भागीदारी कर रहे हैं.
Question 11
शंघाई सहयोग संगठन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -  
  1. वर्तमान में SCO के स्थाई सदस्य देशों में भारत भी है.
  2. इसमें चार पर्यवेक्षक देश (observer countries) हैं.
  3. किर्गिस्तान इस संगठन में शामिल होने वाला अंतिम सदस्य देश है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?  
A
केवल 3
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 11 Explanation: 
9 जून 2017 में अस्ताना में आयोजित SCO शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान को भी औपचारिक तौर पर पूर्ण सदस्यता प्रदान की गई. जबकि चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान 26 अप्रैल, 1996 में ही शामिल हो गए थे. 2001 में तजाकिस्तान इसका सदस्य देश बना.
Question 12
विधान परिषद् के गठन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. भारत में सबसे नई विधान परिषद् का गठन तेलंगाना में होने वाला है.
  2. संसद किसी राज्य में विधान परिषद् को सृजित अथवा समाप्त कर सकती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1, न ही 2
Question 12 Explanation: 
भारत में सबसे नई विधान परिषद् का गठन ओडिशा में होने वाला है. ओडिशा ने राज्य में विधान परिषद् के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है.
Question 13
G 20 के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. G 20 यूरोपीय संघ तथा 19 अन्य देशों का एक संगठन है.
  2. G 20 में भारत शामिल नहीं है.
  3. इसके सदस्य देशों में विश्व की जनसंख्या का 2/3 भाग रहता है.
उपरोक्त कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 2
B
1 और 2
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 13 Explanation: 
G-20 यूरोपीय संघ तथा 19 अन्य देशों का एक संगठन है. ये 19 देश हैं – अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका.
Question 14
भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards – BIS) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इसमें आज की तिथि में उपभोक्ता सेवा से सम्बंधित मानक परिभाषित नहीं हैं.
  2. पहले इस निकाय का नाम भारतीय मानक संस्थान (ISI) था.
  3. BIS का पदेन अध्यक्ष (ex-officio) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का मंत्री होता है.
उपरोक्त कथनों में कौन सही है/हैं?    
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 14 Explanation: 
पिछले दिनों एक ऑनलाइन सर्वेक्षण हुआ था जिसमें पाया गया था कि देश में उपभोक्ता सेवा से सम्बंधित मानकों के परिभाषित नहीं होने के कारण अधिकांश उपभोक्ता विक्रयोपरान्त सेवाओं से संतुष्ट नहीं हैं. BIS का पदेन अध्यक्ष (ex-officio) खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का मंत्री होता है.
Question 15
स्वदेश दर्शन योजना के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -  
  1. स्वदेश दर्शन योजना में वित्त का बटवारा केंद्र और राज्य के बीच 3:1 के अनुपात में किया जायेगा.
  2. योजना के अंतर्गत गठित राष्ट्रीय संचालन समिति के अध्यक्ष स्वयं पर्यटन मंत्री होंगे.
उपरोक्त कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1, न ही 2
Question 15 Explanation: 
स्वदेश दर्शन योजना एक 100% केंद्र संपोषित योजना है. एक राष्ट्रीय संचालन समिति (National Steering Committee – NSC) गठित की जाएगी. जिसके अध्यक्ष पर्यटन मंत्री होंगे. यह समिति इस मिशन के लक्ष्यों और योजना के स्वरूप का निर्धारण करेगी.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 15 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. ICOMOS
  2. CERT-In
  3. कोसवार (Kowsar)
  4. अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मलेन, 2018
  5. अनुच्छेद 326 और 324
  6. OSIRIS-REx
  7. राष्ट्रीय आपदा का वर्गीकरण कैसे होता है?
  8. हाइती क्रांति (The Haitian revolution)
  9. प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी)
  10. शान्ति अभियान अभ्यास, 2018
  11. शंघाई सहयोग संगठन
  12. विधान परिषद् का गठन
  13. G 20
  14. भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards – BIS)
  15. स्वदेश दर्शन योजना
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]