2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 24 May – 30 May

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 24 मई से 30 मई तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 24 May - 30 May

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 24 May - 30 May. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
इनर लाइन परमिट (Inner Line Permit ) किस लिए दिया जाता है?
A
एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज है जो गैर-भारतीय को भारतीय क्षेत्र के भीतर सीमित अवधि के लिए प्रवेश की छूट देटा है.
B
एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज है जो शरणार्थी को भारत के अन्दर किसी भी स्थान में एक सीमित समय-सीमा के लिए रहने की छूट देटा है.
C
एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज है जो भारत के किसी नागरिक को कुछ चुनिन्दा राज्यों के संरक्षित क्षेत्र के भीतर सीमित अवधि के लिए प्रवेश की छूट देटा है.
D
इनमें से कोई नहीं
Question 1 Explanation: 
Inner Line Permit भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज है जो भारत के किसी नागरिक को किसी संरक्षित क्षेत्र के भीतर सीमित अवधि के लिए प्रवेश की छूट देटा है. फिलहाल Inner Line Permit की आवश्यकता भारतीय नागरिकों को तब होती है जब वह इन तीन राज्यों प्रवेश करना चाहते हैं – अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और नागालैंड.
Question 2
नोकमा (Nokma) किस राज्य के पारंपरिक जमींदार हैं?
A
मेघालय
B
अरुणाचल प्रदेश
C
राजस्थान
D
मध्य प्रदेश
Question 2 Explanation: 
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और भारतीय वन्यजीवन न्यास (WTI) ने मेघालय में स्थित गारो हिल्स के प्रमुख शहर तुरा से ‘गज यात्रा’ शुरू करने का निर्णय लिया है. हाथी और मनुष्य के संबंधों को आदर्श स्थिति में लाने के प्रयास में पारम्परिक जमींदारों – नोकमास (Nokmas) की भूमिका महत्त्वपूर्ण होगी.
Question 3
भारत किस देश से S-400 Triumf वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली खरीद रहा है?
A
अमेरिका
B
रूस
C
इजरायल
D
जापान
Question 3 Explanation: 
भारत सरकार ने रूस से 40 हजार करोड़ रुपए की S-400 Triumf वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली खरीदने का सौदा किया है.
Question 4
राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) के विषय में निम्नलिखित कथन पर विचार करें -
  1. इस आयोग के अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय के कार्यरत अथवा सेवानिवृत्त न्यायाधीश होते हैं.
  2. यह आयोग एक अर्ध-न्यायिक आयोग (quasi-judicial commission) है.
  3. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आर. के अग्रवाल को इस आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
2 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 5
प्राप्ति (PRAAPTI) webportal/app को किस क्षेत्र में अधिक पारदर्शिता लाने हेतु बनाया गया है?
A
रेल
B
पुरातत्त्व
C
चिकित्सा
D
ऊर्जा
Question 5 Explanation: 
जो बिजली वितरण कम्पनियाँ बिजली उत्पादन कम्पनियों को भुगतान करने में देर करती है, उनपर लगाम कसने के लिए ऊर्जा मंत्रालय ने Praapti नामक एक webportal/app का शुभारम्भ किया है जिससे आशा की जाती है कि इस विषय में अधिक पारदर्शिता आएगी.
Question 6
"Ruthenium" प्लैटिनम ग्रुप का एक रासायनिक तत्त्व है. इसके विषय में निम्नलिखित कथन पर विचार करें -
  1. इसका सिम्बल Ru है और atomic no. 44 है.
  2. इसमें लौह-चुंबकीय (ferromagnetic) गुण नहीं होता है.
  3. प्लैटिनम ग्रुप के रासायनिक तत्व दुनिया के कई देशों में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 6 Explanation: 
इसकी विशेषता यह है कि इसमें कमरे के तामपान में भी लौह-चुंबकीय (ferromagnetic) गुण होता है. ऐसे तत्व विरले होते हैं. अभी तक Ruthenium को मिलाकर चार ही तत्त्व का पता लगा है.
Question 7
पट्टचित्र किस राज्य की पारम्परिक चित्रकला है?
A
राजस्थान
B
उत्तर प्रदेश
C
ओडिशा
D
केरल
Question 7 Explanation: 
पट्टचित्र ओडिशा की पारम्परिक चित्रकला है जिसे हाल ही में GI tag (Geographical Indication) देने का निर्णय किया है.
Question 8
हाल ही में रेलवे मंत्रालय द्वारा आयोजित मिशन रफ्तार कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A
रेलगाड़ी ट्रैक को मजबूत करना
B
रेलवे स्टेशन को साफ़-सुथरा करना
C
रेलगाड़ी की औसत गति को बढ़ाना
D
रेल में मिलने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बढ़ाना
Question 9
  Special 301 Report के विषय में निम्नलिखित कथनों में कौन सही है?  
A
इस रिपोर्ट में विश्व के उन 301 शहरों को शामिल किया गया है जो बहुत तेज रफ़्तार से विकास की राह की ओर बढ़ रहे हैं.
B
इस रिपोर्ट में अमेरिका और रूस के आणविक हथियारों के विषय में विश्व शांति संगठन द्वारा आलोचना की गई है.
C
इस रिपोर्ट में नासा के अभियानों का संक्षिप्त विवरण है
D
इस रिपोर्ट में अमेरिका के साथ व्यापार करने वाले देशों में बौद्धिक संपदा के नियमों को लागू करने की स्थिति पर विचार किया गया है.
Question 10
  नासा ने रिसोर्स प्रॉस्पेक्टर मिशन को रद्द कर दिया है. इस मिशन को किसलिए बनाया गया था?  
A
मंगल ग्रह पर जीवन का पता लगाने के लिए
B
चंद्रमा पर मनुष्यों के लिए संसाधन जुटाने के लिए
C
पृथ्वी जैसे ही एक ग्रह की खोज करने के लिए
D
शुक्र ग्रह का द्रव्यमान पता लगाने के लिए
Question 11
  "भारत तेल और गैस के अतिरिक्त कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है" - यह कथन सही है या गलत?  
A
सही
B
गलत
Question 12
हाल ही में SAWEN की बैठक 2018 में पहली बार भारत में हुई. इस बैठक में क्या फैसला हुआ?
A
भारत में पेट्रोलियम की खपत को बहुत कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे
B
भारत में निर्मित वस्तुओं के निर्यात में अनुभव की जाने वाली आधारभूत संरचनात्मक कमियों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे
C
वन्यजीवों के प्रति अपराध की रोकथाम के लिए क्षेत्रीय निकाय को मजबूत बनाने हेतु एक कार्रकारी ढाँचा बनाना होगा
D
इनमें से कोई नहीं
Question 13
  GSPD (Green Skill Development Programme) के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?  
  1. GSPD का उद्देश्य युवाओं कर्म-कौशल से युक्त बनाना है.
  2. यह पहल हरित कुशल श्रमिकों को तैयार करने का एक प्रयास है.
  3. यह पहल पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा की गई है.
   
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 14
Castle सिद्धांत (Castle Law) इन दिनों अखबार की सुर्खियाँ बटोर रहा था. यह किस प्रकार का कानून है?
A
निवास की सुरक्षा से सम्बन्धित कानून है
B
सड़क पर हुए आकस्मिक हमले के जवाब में सेल्फ-डिफेन्स से सम्बंधित कानून है
C
घर की नींव मजबूत बने, उसको सुनिश्चित करने के लिए बना कानून है
D
चिकित्सा से सम्बंधित कानून है
Question 14 Explanation: 
इस सिद्धांत के अनुसार यदि कोई व्यक्ति किसी के निवास के अन्दर प्रवेश करता है तो उस निवास करने वाले व्यक्ति को अधिकार है कि वह अपने निवास की सुरक्षा करे और इसके लिए वह जो भी कदम उठाएगा वह कानूनन सुरक्षित रहेगा.
Question 15
मेची नदी (Mechi River) के विषय में निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
  1. मेची नदी पाकिस्तान और भारत से होकर बहती है.
  2. मेची नदी महानन्दा नदी की एक सहायक नदी है.
  3. यह नदी महाभारत पर्वतशृंखला से निकलते हुए किन्हीं दो देशों की सीमा बनाती है.
 
A
केवल 1
B
केवल 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 15 Explanation: 
मेची नदी नेपाल और भारत से होकर बहती है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 15 questions to complete.

Sansar CA Quiz : Topics included :-

  1. इनर लाइन परमिट (Inner Line Permit )
  2. नोकमा (Nokma)
  3. S-400 Triumf
  4. राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC)
  5. प्राप्ति (PRAAPTI) webportal/app
  6. “Ruthenium”
  7. पट्टचित्र चित्रकला
  8. मिशन रफ्तार
  9. Special 301 Report
  10. रिसोर्स प्रॉस्पेक्टर मिशन
  11. भारत तेल और गैस के अतिरिक्त कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है
  12. SAWEN meeting 2018
  13. GSPD (Green Skill Development Programme)
  14. Castle सिद्धांत (Castle Law)
  15. मेची नदी (Mechi River)
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]
Read them too :
[related_posts_by_tax]