2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 26 April – 02 May

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 26 अप्रैल से 02 मई तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Current Affairs Quiz

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 26 April - 02 May

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 26 April - 02 May. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
अटल न्यू इंडिया चैलेंज की शुरुआत निम्नलिखित में से किस आयोग/संस्थान/विभाग ने की?
A
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
B
नीति आयोग
C
पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग
D
आधिकारिक भाषा विभाग
Question 1 Explanation: 
नीति आयोग द्वारा आयोजित अटल नवोन्मेष मिशन (Atal Innovation Mission) के तहत अटल न्यू इंडिया चैलेंज की शुरुआत की जा रही है.पांच मंत्रालयों के साथ मिलकर अटल न्यू इंडिया चैलेंज को कार्यान्वित किया जाएगा.अटल नवोन्मेष मिशन के तहत बाजार हेतु तैयार उत्पादों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के जरिए डिजाइन करने के लिए नवोन्मेषकों/सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs)/स्टार्ट-अपों को आमंत्रित किया जाएगा.डिजाईन के लिए 17 क्षेत्रों को चुना गया है, जिनमें मुख्य हैं – जलवायु के अनुरूप खेती, यातायात के आधुनिक साधन, भविष्य का अनुमान करते हुए भंडार का सतत संधारण, अपशिष्ट का निपटारा, आदि.
Question 2
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2018 के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. यह सूचकांक विश्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है.
  2. इस वर्ष के सूचकांक में 180 देशों को शामिल किया गया है.
  3. भारत के स्थान में पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट आई है.
A
1 और 2
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 2 Explanation: 
यह सूचकांक 2002 से Reporters Without Borders (RSF) द्वारा जारी किया जाता रहा है. इस सूचकांक में 180 देशों को शामिल किया गया है. 2018 के सूचकांक में नॉर्वे ने लगातार दूसरे वर्ष प्रथम स्थान पाया है. इसके बाद दूसरा स्थान स्वीडेन को मिला है.इस वर्ष भारत को 138वाँ स्थान मिला है जबकि 2017 में इसका स्थान 136वाँ था.अंतिम स्थान अर्थात् 180वाँ स्थान उत्तरी कोरिया को मिला है.
Question 3
Bureau of Indian Standards (BIS) के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. पहले इस निकाय का नाम भारतीय मानक संस्थान (ISI) था.
  2. यह भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत काम करता है.
  3. इस निकाय में एक पदेन अध्यक्ष (ex-officio) और अन्य 5 सदस्य होते हैं जो केंद्र एवं राज्य सरकारों के उद्योग, वैज्ञानिक एवं अनुसंधान संस्थानों, उपभोक्ता संगंठनों से लिए जाते हैं.
A
1 और 2
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 3 Explanation: 
BIS का पदेन अध्यक्ष (ex-officio) उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का मंत्री होता है. इस निकाय में अन्य 25 सदस्य होते हैं जो केंद्र एवं राज्य सरकारों के उद्योग, वैज्ञानिक एवं अनुसंधान संस्थानों, उपभोक्ता संगंठनों से लिए जाते हैं.
Question 4
केरल में मछलियों के नवीनतम बाजार मूल्य एवं सम्बंधित समाचारों के विषय में जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना केंद्र ISRO द्वारा विकसित किस योजना का सहयोग लेने जा रहा है?
A
यूथ सैट
B
मेघा ट्रॉपिक्यूज
C
गगन
D
सरल
Question 4 Explanation: 
GAGAN का full-form है – GPS Aided Geo Augmented Navigation. गगन ISRO द्वारा प्रक्षेपित संचार उपग्रहों से प्राप्त सूचना को सशक्त बनाता है और उनका सम्प्रेषण करता है. इसके लिए भारत वर्ष में 15 सशक्तिकरण स्टेशन बनाए गए हैं
Question 5
भारत सरकार ने विश्व बैंक के साथ एक समझौता किया है जिसका नाम I3 परियोजना दिया गया है. इस परियोजना के तहत किस भारतीय उद्योग को आर्थिक सहायता पहुँचाया जायेगा?
A
नवोन्मेषी जैव-औषधीयों और चिकित्सा उपकरणों से सम्बंधित उद्योग
B
कृषि उद्योग
C
भारतीय लघु उद्योग
D
लौह-इस्पात उद्योग
Question 5 Explanation: 
भारत सरकार ने विश्व बैंक के साथ एक समझौता किया है जिसके अंतर्गत विश्व बैंक भारत को नवोन्मेषी जैव-औषधीयों और चिकित्सा उपकरणों से सम्बंधित उद्योग के विकास में 125 डॉलर की आर्थिक सहायता करेगा. इस समझौते का नाम I3 परियोजना है जिसका full-form है – The Innovate in India for Inclusiveness Project. I3 परियोजना भारत के BIRAC (Biotechnology Industry Research Assistance Program) कार्यक्रम में आर्थिक सहायता प्रदान करेगा.
Question 6
Gaia mission यूरोपियन स्पेस एजेंसी का एक मिशन है जो----
A
सूर्य के तापमान के विषय में जानकारी इकठ्ठा कर रहा है.
B
मंगल में पानी और जीवाश्म की खोज करने का प्रयास कर रहा है.
C
हमारी अपनी आकाशगंगा के बारे में 3-आयामी (3D) आँकड़े इकठ्ठा कर रहा है.
D
पृथ्वी की उम्र का पता लगाने के लिए प्रयासरत है.
Question 7
प्रदूषण का मुख्य कारण वायुमंडल में स्थित PM 2.5 प्रदूषक तत्व होते हैं जिनमें ...... एवं ...... मुख्य हैं.
A
नाइट्रोजन ओक्साइड और हाइड्रो कार्बन
B
सल्फेट एवं ब्लैक कार्बन
C
लीड एवं मीथेन
D
मीथेन और अमोनिया
Question 7 Explanation: 
प्रदूषण का मुख्य कारण वायुमंडल में स्थित PM 2.5 प्रदूषक तत्व होते हैं जिनमें सल्फेट एवं ब्लैक कार्बन मुख्य हैं. ये तत्त्व फेफड़े और ह्रदय के धमनियों में सरलता से प्रवेश कर जाते हैं, अतः इनका सबसे अधिक मारक प्रभाव होता है.
Question 8
2017 का सरस्वती सम्मान किस राज्य के कवि, नाटककार और शिक्षाविद् को मिला?
A
कर्णाटक
B
गुजरात
C
महाराष्ट्र
D
आंध्र प्रदेश
Question 8 Explanation: 
2017 का सरस्वती सम्मान गुजराती कवि, नाटककार और शिक्षाविद् सितांशु यशश्चंद्र को उनके कविता संकलन “वखर (Vakhar)” के लिए दिया गया. यह पुरस्कार कृष्ण कुमार बिड़ला फाउंडेशन द्वारा पिछले 27 वर्षों से दिया जाता रहा है.
Question 9
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की योग्यता क्या है?
  1. वह भारत का नागरिक हो.
  2. वह किसी उच्च न्यायालय अथवा दो या दो से अधिक न्यायालयों में लगातार कम-से-कम 10 वर्ष तक न्यायाधीश से रूप में कार्य कर चुका हो.
  3. या, किसी उच्च न्यायालय या न्यायालयों में लगातार 5 वर्षों तक अधिवक्ता (advocate) रह चुका हो.
  4. राष्ट्रपति की दृष्टि में कानून का उच्च कोटि का ज्ञाता हो.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
2 और 3
C
1 और 4
D
1, 2, 3 और 4
Question 9 Explanation: 
1. वह भारत का नागरिक हो. 2. वह किसी उच्च न्यायालय अथवा दो या दो से अधिक न्यायालयों में लगातार कम-से-कम 5 वर्ष तक न्यायाधीश से रूप में कार्य कर चुका हो. 3. या, किसी उच्च न्यायालय या न्यायालयों में लगातार 10 वर्ष तक अधिवक्ता (advocate) रह चुका हो. 4. राष्ट्रपति की दृष्टि में कानून का उच्च कोटि का ज्ञाता हो.
Question 10
  CFTRI  (Central Food Technological Research Institute) निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?  
A
मैसूरू
B
चेन्नई
C
मुंबई
D
कलकत्ता
Question 10 Explanation: 
CFTRI मैसूरु में स्थित है और यह वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के अंतर्गत आता है. इसकी स्थापना 1950 में हुई थी.
Question 11
वर्ष 2018 का राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (IP) पुरस्कार किसे दिया गया है?
A
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI)
B
वन अनुसंधान संस्थान (FRI)
C
क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंंधान केन्द्र
D
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR)
Question 11 Explanation: 
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR) को हाल ही में वर्ष 2018 का राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (IP) पुरस्कार दिया गया. Indian Intellectual Property Office हर वर्ष राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार का वितरण करता है. यह पुरस्कार पेटेंट, रूपांकन, ट्रेडमार्क एवं भौगोलिक संकेतकों के क्षेत्र में उत्कृष्ट नवोन्मेषकों, संगठनों और कम्पनियों दिया जाता है.
Question 12
क्षेत्रीय परिषद् (Zonal Council) का अध्यक्ष कौन होता है?
A
वित्त मंत्री
B
गृह मंत्री
C
रक्षा मंत्री
D
प्रधानमंत्री
Question 12 Explanation: 
क्षेत्रीय परिषदों का अध्यक्ष देश का गृह मंत्री होता है.परिषद् के उपाध्यक्ष सम्बंधित राज्यों के मुख्यमंत्री बारी-बारी से हर वर्ष बनते हैं. इस परिषद् में मुख्यमंत्री के अलावे हर राज्य के दो-दो मंत्री भी होते हैं (जिनका मनोनयन सम्बंधित राज्य के राज्यपाल करते हैं). जिन क्षेत्रों में संघीय शासित क्षेत्र हैं वहाँ से भी दो मंत्री परिषद् के रूप में नामित होते हैं. प्रत्येक परिषद् में सलाहकार होते हैं – एक नीति-आयोग द्वारा नामित, प्रत्येक राज्य के मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त.
Question 13
स्वदेश दर्शन योजना के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. यह योजना 100% केंद्रीय रूप से वित्त पोषित है.
  2. पर्यटन मंत्रालय ने देश में थीम आधारित पर्यटन सर्किट विकसित करने के उद्देश्य से ‘स्वदेश दर्शन’ योजना शुरू की थी.
  3. योजना के अंतर्गत 13 विषयगत सर्किट के विकास हेतु पहचान की गई है.
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 13 Explanation: 
योजना के अंतर्गत 13 विषयगत सर्किट के विकास हेतु पहचान की गई है, ये सर्किट हैं :- पूर्वोत्तर भारत सर्किट, बौद्ध सर्किट, हिमालय सर्किट, तटीय सर्किट, कृष्णा सर्किट, डेजर्ट सर्किट, आदिवासी सर्किट, पारिस्थितिकी सर्किट, वन्यजीव सर्किट, ग्रामीण सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, रामायण सर्किट और विरासत सर्किट.
Question 14
Leisang गाँव ग्रामीण बिजलीकरण योजना के तहत राष्ट्रीय बिजली ग्रिड में जोड़ा जाने वाला अंतिम गाँव बन गया है. यह गाँव किस राज्य में है?
A
अरुणाचल प्रदेश
B
मणिपुर
C
सिक्किम
D
त्रिपुरा
Question 15
  दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना किस लिए शुरू की गई है?  
A
गाँवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए
B
गाँवों में मोतियाबिन्द के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए
C
नेत्रहीनों को मुफ्त इलाज देने के लिए
D
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुँचाने के लिए
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 15 questions to complete.

Sansar CA Quiz : Topics included :-

  1. अटल न्यू इंडिया चैलेंज की शुरुआत निम्नलिखित में से किस संस्थान/विभाग ने की?
  2. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2018 के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  3. Bureau of Indian Standards (BIS)
  4. भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना केंद्र I
  5. I3 परियोजना किस भारतीय उद्योग को आर्थिक सहायता पहुँचाया जायेगा?
  6. यूरोपियन स्पेस एजेंसी का एक मिशन
  7. प्रदूषण का मुख्य कारण वायुमंडल में स्थित PM 2.5 प्रदूषक तत्व
  8. सरस्वती सम्मान 2017
  9. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की योग्यता क्या है?
  10. CFTRI (Central Food Technological Research Institute)
  11. 2018 का राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (IP) पुरस्कार किसे दिया गया है?
  12. क्षेत्रीय परिषद् (Zonal Council) का अध्यक्ष कौन होता है?
  13. स्वदेश दर्शन योजना
  14. गाँव ग्रामीण बिजलीकरण योजना के तहत राष्ट्रीय बिजली ग्रिड में जोड़ा जाने वाला अंतिम गाँव बन गया है. यह गाँव किस राज्य में है?
  15. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click for More Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]
Read them too :
[related_posts_by_tax]