2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 26 July – 01 August

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 26 जुलाई से 01 अगस्त, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 26 July - 01 August

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 26 July - 01 August. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
निम्नलिखित में से कौन-सा देश तेल और गैस के अतिरिक्त कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है?  
A
अमेरिका
B
चीन
C
भारत
D
जापान
Question 2
तेल और इब निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदियाँ हैं?
A
यमुना
B
गंगा
C
महानदी
D
कावेरी
Question 3
हाल ही में ग्रीन महानदी मिशन का अनावरण किस राज्य ने किया है?
A
ओडिशा
B
प. बंगाल
C
झारखण्ड
D
छत्तीसगढ़
Question 4
मानव तस्‍करी (रोकथाम, सुरक्षा एवं पुनर्वास) विधेयक, 2018 के प्रावधानों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. मुकदमों की त्वरित सुनवाई के लिए प्रत्‍येक ब्लॉक में विशेष अदालत बनाने का प्रावधान है.
  2. इस विधेयक के जरिये पहली बार पुनर्वास कोष बनाए जाने का प्रावधान है.
  3. विधेयक में न्‍यूनतम दंड की अवधि 10 वर्ष सश्रम कारावास है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 3
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 4 Explanation: 
मुकदमों की त्वरित सुनवाई के लिए प्रत्‍येक जिले में विशेष अदालत बनाने का प्रावधान है.
Question 5
राज्य के नाम बदलने की प्रक्रिया के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -  
  1. अनुच्छेद 3 में कहा गया है कि राज्य का नाम क्षेत्र, सीमा परिवर्तन का अधिकार संसद को है.
  2. इस बिल को संसद के दोनों सदन से सामान्य बहुमत द्वारा पारित किया जा सकता है.
  3. राज्य विधानसभा के विचार बाध्यकारी नहीं हैं.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?      
A
1 और 2
B
2 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 6
BRICS के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. BRICS का पहला शिखर सम्मलेन चीन में हुआ था.
  2. इसका नाम पाँच देशों के पहले अक्षरों को मिला कर बना है.
  3. ब्रिक्स, 2018 11वाँ वार्षिक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 6 Explanation: 
BRICS का पहला शिखर सम्मलेन जून 2009 में रूस के शहर Yekaterinburg में आयोजित हुआ था. 10वाँ ब्रिक्स शिखर सम्मलेन = 2018
Question 7
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक या FDI कॉन्फिडेंस इंडेक्स 2018 के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. भारत ने पिछली बार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.
  2. एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रति निवेशकों का विश्वास घटा है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?        
A
केवल 1
B
कवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1, न ही 2
Question 7 Explanation: 
हाल ही में निर्गत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक या FDI कॉन्फिडेंस इंडेक्स में भारत तीन पायदान नीचे गिरकर 11वें रैंक पर पहुँच गया है. 2015 के बाद यह पहली बार है जब भारत इस सूचकांक में शीर्ष दस की सूची से बाहर हुआ है.
Question 8
इच्छा शक्ति, ज्ञान शक्ति और कर्म शक्ति किस मंच के तीन स्तम्भ हैं?
A
लघु उद्योग मंच
B
युवा नवाचार मंच
C
महिला उद्यमिता मंच
D
प्रौढ़ शिक्षा मंच
Question 8 Explanation: 
महिला उद्यमिता मंच का उद्देश्य भारत भर में महिलाओं के लिए इको-सिस्टम का निर्माण करना है जिससे कि वे अपनी उद्यम-विषयक आकांक्षाओं को साकार कर सकें, अपनी नवोन्मेषी पहलों को आगे बढ़ा सकें तथा अपने व्यवसाय के लिए सतत एवं दीर्घकालिक रणनीतियों की रुपरेखा तैयार कर सकें.
Question 9
अविश्वास प्रस्ताव (no confidence motion) के विषय में निम्नलिखित में से कौन-कौन से कथन सत्य हैं?
  1. अविश्वास प्रस्ताव उपस्थापित करने के लिए यह आवश्यक है कि इस पर कम से कम 30 सांसद अपना समर्थन दें.
  2. कोई प्रधानमन्त्री इस्तीफा देने के लिए तैयार न हो तो राष्ट्रपति स्वयं पहल करके उसे हटा सकता है.
  3. संविधान में अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 9 Explanation: 
अविश्वास प्रस्ताव उपस्थापित करने के लिए यह आवश्यक है कि इस पर कम से कम 50 सांसद अपना समर्थन दें.
Question 10
समग्र शिक्षा योजना के विषय में निम्नलिखित कथनों में कौन एक सही है?
A
यह योजना केवल उच्चतर-माध्यमिक कक्षा की विद्यालयीन शिक्षा से सम्बंधित है.
B
यह योजना केवल प्राथमिक कक्षा की विद्यालयीन शिक्षा से सम्बंधित है.
C
यह योजना प्राथमिक से लेकर कक्षा 12 तक की विद्यालयीन शिक्षा से सम्बंधित है.
D
यह योजना प्रौढ़ एवं महिला शिक्षा से सम्बंधित है.
Question 11
रानी की वाव नामक इमारत किस राज्य में स्थित है?
A
गुजरात
B
राजस्थान
C
मध्य प्रदेश
D
महाराष्ट्र
Question 11 Explanation: 
भारतीय रिज़र्व बैंक 100 रु. का हल्के बैंगनी रंग का नया नोट निर्गत करने जा रहा है. इस नोट पर रानी की वाव नामक 11वीं शताब्दी की इमारत का चित्र छपा होगा.
Question 12
वैश्विक दासता सूचकांक 2018 (Global Slavery Index 2018) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. जापान इस सूचकांक में शीर्ष पर है.
  2. पीड़ितों की कुल संख्या के हिसाब से भारत पहले नंबर पर है.
  3. सूचकांक में पाया गया कि 50% से अधिक दासता से पीड़ित लोग पुरुष हैं.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
केवल 3
Question 12 Explanation: 
उत्तर कोरिया इस सूचकांक में शीर्ष पर और जापान सबसे निचली पायदान पर है. पूरे विश्व में दासता से पीड़ित लोगों में 71% लोग स्त्रियाँ और बच्चियाँ ही हैं.
Question 13
भारत की सौर पार्क योजना के तहत अनुमोदित प्रथम तीन शीर्षस्थ सौर ऊर्जा क्षमता वाले राज्यों को क्रम से सजाएँ -  
A
आंध्र प्रदेश, गुजरात और राजस्थान
B
गुजरात, आंध्र प्रदेश और राजस्थान
C
राजस्थान, आंध्र प्रदेश और गुजरात
D
गुजरात, राजस्थान और आंध्र प्रदेश
Question 13 Explanation: 
गुजरात में तीन सौर पार्क हैं जिनकी ऊर्जा उत्पादन क्षमता 6,200 MW है. राजस्थान में ऐसे छ: पार्क हैं जो 4,331 MW ऊर्जा उत्पादन की क्षमता रखते हैं. वहीं आंध्रपदेश के चार सौर पार्क हैं जो 4,160 MW बिजली उत्पन्न करने की क्षमता रहते हैं.
Question 14
अनधिसूचित, अर्ध-घुमन्तू एवं घुमंतू जनजाति स्थायी आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
A
विनोद राय
B
इंजेती श्रीनिवास
C
अमिताभ कान्त
D
भीखू रामजी आइडेट
Question 15
सार्वजनिक कार्य सूचकांक (Public Affairs Index – PAI) 2018 के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस सूचकांक को सार्वजनिक कार्य केंद्र (PAC) नामक थिंकटैंक द्वारा जारी किया जाता है.
  2. 2018 के सूचकांक में एक अलग सूचकांक शामिल किया गया है जो महिलाओं के लिए है.
  3. सूचकांक में केरल सबसे अधिक सुशासित राज्य बतलाया गया है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 3
B
1 और 3
C
केवल 2
D
1, 2 और 3
Question 15 Explanation: 
2018 के सूचकांक में एक अलग सूचकांक शामिल किया गया है जो बच्चों के लिए है.
Question 16
  सरकार ने SRIMAN नामक एक नई नीति प्रस्तावित की है. SRIMAN का उद्देश्य क्या है?  
A
मौसम का पूर्वानुमान लगाना और वायु की गुणवत्ता की जाँच करना है.
B
पेंशन की प्रक्रिया को सरल बनाना है.
C
अन्तरिक्ष में अनुपयोगी उपग्रहों को नष्ट कर देना है.
D
प्रयोगशाला उपकरणों को अनुसंधानकर्ताओं को किराए पर देना है.
Question 16 Explanation: 
इस नीति के तहत सरकार की योजना 10 लाख रु. से अधिक लागत वाले प्रयोगशाला उपकरणों को अनुसंधानकर्ताओं को किराए पर देना (rent-a-lab) है.
Question 17
SAFAR नामक प्रणाली के द्वारा क्या किया जा सकेगा?
A
रेलवे स्टेशन को हाई-टेक बनाया जायेगा.
B
हवाई जहाज में प्रयोग होने वाले ईंधन के लागत को कम करने का प्रयास किया जायेगा.
C
भू-निरीक्षण उपग्रहों के माध्यम से डाटा एकत्र करना है.
D
वायु की गुणवत्ता को मापा जाएगा और मौसम का पूर्वानुमान लगाया जायेगा.
Question 17 Explanation: 
भूविज्ञान मंत्रालय ने दिल्ली के चाँदनी चौक में सफ़र (SAFAR) नामक एक प्रणाली स्थापित की है जिसके द्वारा वायु की गुणवत्ता को मापा जाएगा और मौसम का पूर्वानुमान लगाया जायेगा.
Question 18
ज्ञातव्य है कि Pangolin नामक जीव का अस्तित्व खतरे में है क्योंकि ---
A
डायक्लो फेनेक नामक दवाई खाकर गिद्धों की तरह ये लुप्तप्राय हो रहे हैं.
B
ग्लोबल वार्मिंग के चलते समुद्र के जल स्तर घटने से इनकी मृत्यु हो रही है.
C
समुद्र में व्याप्त प्लास्टिक कचरे को खाकर यह मर रहे हैं.
D
ये विश्व के सबसे बड़े तस्करी व्यापार का शिकार हैं.
Question 18 Explanation: 
Pangolin की तस्करी उसके चोइयों (scales) के लिए होता है क्योंकि लोग समझते हैं कि इनमें जादुई शक्ति एवं औषधीय गुण होते हैं.
Question 19
राष्ट्रीय संस्कृति कोष (National Culture Fund – NCM) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस कोष में धन देने वालों को आयकर अधिनियम, 1961 के तहत 50% कर की कटौती मिलती है.
  2. इस कोष में सावर्जनिक-निजी साझीदारियों के माध्यम से अतिरिक्त संसाधन जुटाया जाता है.
  3. यह कोष धर्मार्थ दान अधिनियम, 1890 के तहत स्थापित किया गया था.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 2
B
1 और 2
C
2 और 3
D
केवल 3
Question 19 Explanation: 
इस कोष में धन देने वालों को आयकर अधिनियम, 1961 के तहत 100% कर की कटौती मिलती है.
Question 20
ऐतिहासिक धरोहर के संदर्भ में पाण्डुलिपि के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह केवल हस्तलिखित रचना ही होती है.
  2. कोई भी रचना पाण्डुलिपि तभी कहलाएगी जब वह कम से कम 50 वर्ष पुरानी हो.
  3. भारत में पांडुलिपियों का विश्व का सबसे बड़ा संग्रह है.
  4. लिथोग्राफ और मुद्रित पुस्तकें पाण्डुलिपि नहीं कहलाती हैं.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1, 2 और 3
B
2 और 3
C
3 और 4
D
1, 3 और 4
Question 20 Explanation: 
पांडुलिपि वह हस्तलिखित रचना होती है जो कागज़, पेड़ की छाल, कपड़े, धातु, ताड़पत्र और एसे किसी भी पदार्थ पर लिखी होती है जो कम-से-कम 75 वर्ष पुरानी हो और जिसका महत्त्वपूर्ण वैज्ञानिक, ऐतिहासिक अथवा सौन्दर्यगत मूल्य हो.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. पेट्रोलियम उत्पादों का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता
  2. तेल और इब नदियाँ
  3. ग्रीन महानदी मिशन
  4. मानव तस्‍करी (रोकथाम, सुरक्षा एवं पुनर्वास) विधेयक, 2018
  5. राज्य के नाम बदलने की प्रक्रिया
  6. BRICS
  7. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक या FDI कॉन्फिडेंस इंडेक्स 2018
  8. इच्छा शक्ति, ज्ञान शक्ति और कर्म शक्ति
  9. अविश्वास प्रस्ताव (no confidence motion)
  10. समग्र शिक्षा योजना
  11. रानी की वाव
  12. वैश्विक दासता सूचकांक 2018 (Global Slavery Index 2018)
  13. भारत की सौर पार्क योजना
  14. नीति आयोग ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा गठित एक पैनल
  15. सार्वजनिक कार्य सूचकांक (Public Affairs Index – PAI) 2018
  16. SRIMAN नीति
  17. SAFAR प्रणाली
  18. Pangolin नामक जीव
  19. राष्ट्रीय संस्कृति कोष (National Culture Fund – NCM)
  20. पाण्डुलिपि के मापदंड
Read them too :
[related_posts_by_tax]