आज हम 27 दिसम्बर, 2018 से 02 जनवरी, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz
Table of Contents
ToggleImportant Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz CollectionQuiz-summary
0 of 10 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
Information
2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 27 December – 02 January
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Quiz is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 10 questions answered correctly
Your time:
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Average score |
|
Your score |
|
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- Answered
- Review
-
Question 1 of 10
1. Question
भारत सरकार ने हाल ही में राजकुमार शुक्ल पर एक स्मारक डाक टिकेट निर्गत किया है. राजकुमार शुक्ल का भारतीय इतिहास में क्या योगदान है?
Correct
राजकुमार शुक्ल वही व्यक्ति हैं जिन्होंने महात्मा गाँधी का ध्यान बिहार के चंपारण जिले में नील की खेती करने वाले यूरोप के लोगों के द्वारा वहाँ के किसानों पर हो रहे शोषण की ओर आकृष्ट किया था. इसके पश्चात् ही महात्मा गाँधी वहाँ गये और 1917 में चंपारण सत्याग्रह आरम्भ हुआ.
Incorrect
राजकुमार शुक्ल वही व्यक्ति हैं जिन्होंने महात्मा गाँधी का ध्यान बिहार के चंपारण जिले में नील की खेती करने वाले यूरोप के लोगों के द्वारा वहाँ के किसानों पर हो रहे शोषण की ओर आकृष्ट किया था. इसके पश्चात् ही महात्मा गाँधी वहाँ गये और 1917 में चंपारण सत्याग्रह आरम्भ हुआ.
-
Question 2 of 10
2. Question
ऑपरेशन विजय नामक अभियान के माध्यम से किस राज्य को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी?
Correct
पुर्तगाल 1510 ई. से गोवा पर शासन कर रहा था और भारत की स्वतंत्रता के पश्चात् भी इस पर पुर्तगाल का शासन विधिवत् जारी था. वहाँ के लोग इस शासन से मुक्ति चाहते थे. यह देखते हुए दिसम्बर 17, 1961 को तत्कालीन प्रधानमंत्री (जवाहर लाल नेहरु) ने भारतीय सेना को गोवा में कार्रवाई के लिए भेजा. इस अभियान को “Operation Vijay” नाम दिया गया. इस अभियान में भारत के 30,000 सैनिकों ने गोवा में प्रवेश किया और पुर्तगाल के 3,000 सैनिकों वाली सेना, जो इस आकस्मिक आक्रमण के लिए तैयार नहीं थी, को काबू में कर लिया. इस अभियान में बहुत कम रक्तपात हुआ और यह पूरी तरह से सफल रहा. अंततः गोवा के साथ-साथ दमन और दीव भी भारत के अंग बन गये और उन्हें एक केंद्र-शाषित क्षेत्र का दर्जा दिया गया. दिसम्बर 18, 1961 को पुर्तगाली गवर्नर जनरल वस्सालो द सिल्वा गोवा, दमन एवं दीव का नियंत्रण भारत सरकार को सौंप दिया.
Incorrect
पुर्तगाल 1510 ई. से गोवा पर शासन कर रहा था और भारत की स्वतंत्रता के पश्चात् भी इस पर पुर्तगाल का शासन विधिवत् जारी था. वहाँ के लोग इस शासन से मुक्ति चाहते थे. यह देखते हुए दिसम्बर 17, 1961 को तत्कालीन प्रधानमंत्री (जवाहर लाल नेहरु) ने भारतीय सेना को गोवा में कार्रवाई के लिए भेजा. इस अभियान को “Operation Vijay” नाम दिया गया. इस अभियान में भारत के 30,000 सैनिकों ने गोवा में प्रवेश किया और पुर्तगाल के 3,000 सैनिकों वाली सेना, जो इस आकस्मिक आक्रमण के लिए तैयार नहीं थी, को काबू में कर लिया. इस अभियान में बहुत कम रक्तपात हुआ और यह पूरी तरह से सफल रहा. अंततः गोवा के साथ-साथ दमन और दीव भी भारत के अंग बन गये और उन्हें एक केंद्र-शाषित क्षेत्र का दर्जा दिया गया. दिसम्बर 18, 1961 को पुर्तगाली गवर्नर जनरल वस्सालो द सिल्वा गोवा, दमन एवं दीव का नियंत्रण भारत सरकार को सौंप दिया.
-
Question 3 of 10
3. Question
शरद ऋतु का सौर अयनांत (Winter Solstice) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह एक खगोलीय घटना है जो एक प्रकाश वर्ष में एक बार होती है.
- इस समय सूर्य अपने सबसे दक्षिणी झुकाव (23.5 डिग्री) पर होता है.
- इस समय उत्तरी ध्रुव सूर्य से सबसे कम दूरी पर झुका होता है.
- इस दिन पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश कुछ ही घंटों तक रह पाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
यह एक खगोलीय घटना है जो प्रत्येक वर्ष तब होती है जब सूर्य अपने सबसे दक्षिणी झुकाव (23.5 डिग्री) पर होता है. दूसरे शब्दों में यह अयनांत उस समय घटित होता है जब उत्तरी ध्रुव सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर झुका होता है और परिणामतः इस दिन पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश कुछ ही घंटों तक रह पाता है.
Incorrect
यह एक खगोलीय घटना है जो प्रत्येक वर्ष तब होती है जब सूर्य अपने सबसे दक्षिणी झुकाव (23.5 डिग्री) पर होता है. दूसरे शब्दों में यह अयनांत उस समय घटित होता है जब उत्तरी ध्रुव सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर झुका होता है और परिणामतः इस दिन पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश कुछ ही घंटों तक रह पाता है.
-
Question 4 of 10
4. Question
मध्यवर्ती दूरी आणविक सैन्य समझौते (Intermediate-Range Nuclear Forces (INF) Treaty) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- हाल ही में रूस इस समझौते से अलग हो गया.
- यह एक सैन्य समझौता है जो 1987 में अमेरिका और तत्कालीन सोवियत संघ के बीच हुआ था.
- INF समझौते के अनुसार सोवियत संघ और अमेरिका यूरोप ही नहीं अपितु संसार में कहीं भी मिसाइलों की तैनाती नहीं कर सकते थे.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
अक्टूबर 2018 में अमेरिका ने यह घोषणा की थी कि वह मध्यवर्ती दूरी आणविक सैन्य समझौते (Intermediate-Range Nuclear Forces (INF) Treaty) से हट रहा है. हाल ही में अबी रूस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अमेरिका वास्तव में इस समझौते से अलग हो गया है.
INF Treaty क्या है?
- यह एक सैन्य समझौता है जो 1987 में अमेरिका और तत्कालीन सोवियत संघ के बीच हुआ था. इसका उद्देश्य 500 से लेकर 5,500 किमी. तक मार करने वाली उन बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों को सदा के लिए समाप्त कर देना था जो भूमि से प्रक्षेपित होते हैं, चाहे वे पारम्परिक मिसाइलें हो अथवा आणविक मिसाइलें.
- यह समझौता ऐसा पहला समझौता था जिसमें विश्व की दोनों महाशक्तियों ने अपने आणविक शस्त्र भण्डार को कम करने, एक विशेष श्रेणी के सारे आणविक हथियारों को ख़त्म करने एवं इस प्रक्रिया के सत्यापन के लिए स्थलीय निरीक्षण करने पर सहमति व्यक्त की थी. इस समझौते के अन्दर दोनों देशों ने मिलकर 2,692 छोटी, मध्यम एवं मध्यवर्ती दूरी की मिसाइलें जून 1, 1951 तक नष्ट कर दी थीं.
- यद्यपि यह समझौता मध्यवर्ती दूरी के हथियारों के लिए था, परन्तु वास्तव में इसके अंतर्गत सभी प्रकार के धरती से छोड़े जाने वाले क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल थीं, चाहे वे पारम्परिक हों अथवा आणविक.
- INF समझौते के अनुसार सोवियत संघ और अमेरिका यूरोप ही नहीं अपितु संसार में कहीं भी मिसाइलों की तैनाती नहीं कर सकते थे.
- यह समझौता धरती से छोड़ी जाने वाली प्रणालियों पर लागू था. इसलिए दोनों देश हवा और समुद्र से छोड़ी जाने वाली 500 से लेकर 5,500 किमी. मारक दूरी की मिसाइलें तैनात करने के लिए स्वतंत्र थे.
Incorrect
-
Question 5 of 10
5. Question
हाउती विद्रोही (Houthi rebels) किस देश से सम्बंधित है?
Correct
विदित हो कि यमन में हाउती विद्रोही (Houthi rebels) और राष्ट्रपति अब्द्रबूह मंसूर हादी की विश्वासी में कई वर्षों से युद्ध चल रहा है. इस लड़ाई में सऊदी अरब भी 2015 से घुस गया है. उसकी योजना है कि हाउती विद्रोहियों को “सना” से बाहर कर दिया जाए और देश की सरकार को वापस दे दिया जाए. परन्तु चार वर्षों से चल रही लड़ाई के बावजूद न केवल सना अपितु अधिकांश उत्तरी यमन पर हौथियों का नियंत्रण बना हुआ है.
Incorrect
विदित हो कि यमन में हाउती विद्रोही (Houthi rebels) और राष्ट्रपति अब्द्रबूह मंसूर हादी की विश्वासी में कई वर्षों से युद्ध चल रहा है. इस लड़ाई में सऊदी अरब भी 2015 से घुस गया है. उसकी योजना है कि हाउती विद्रोहियों को “सना” से बाहर कर दिया जाए और देश की सरकार को वापस दे दिया जाए. परन्तु चार वर्षों से चल रही लड़ाई के बावजूद न केवल सना अपितु अधिकांश उत्तरी यमन पर हौथियों का नियंत्रण बना हुआ है.
-
Question 6 of 10
6. Question
भारत सरकार पइका विद्रोह (Paika Rebellion) की याद में एक स्मारक सिक्का और एक डाक टिकट निर्गत करने की योजना बना रही है. पइका विद्रोह किस राज्य से सम्बंधित है?
Correct
आज से 200 वर्ष पहले 1817 में ओडिशा राज्य के खुर्दा में सैनिकों का एक विद्रोह हुआ था जिसका नेतृत्व बक्शी जगबंधु (बिद्याधर महापात्र) ने किया था. इस विद्रोह को पइका विद्रोह कहते हैं.
Incorrect
आज से 200 वर्ष पहले 1817 में ओडिशा राज्य के खुर्दा में सैनिकों का एक विद्रोह हुआ था जिसका नेतृत्व बक्शी जगबंधु (बिद्याधर महापात्र) ने किया था. इस विद्रोह को पइका विद्रोह कहते हैं.
-
Question 7 of 10
7. Question
केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organisation – CDSCO) ने आइसोट्रेटिनोइन (Isotretinoin) नामक दवा के प्रयोग से सम्बंधित सुरक्षात्मक दिशा निर्देश निर्गत किये हैं. आइसोट्रेटिनोइन दवा का प्रयोग प्रायः किस लिए किया जाता है?
Correct
आइसोट्रेटिनोइन एक ऐसी दवा है जो मुँह से ली जाती है और भीषण मुँहासे के उपचार के लिए प्रयोग में आती है. 2002 में CDSCO ने 10mg और 20mg के आइसोट्रेटिनोइन कैप्सूल के द्वारा गाँठ वाले एवं गोलाकार मुँहासे तथा भीषण नोड्यूल वाले मुँहासे के उपचार के लिए अनुमोदन किया था बशर्ते वे एंटी-बायोटिक चिकित्सा से ठीक नहीं हो रहे हों तो.
Incorrect
आइसोट्रेटिनोइन एक ऐसी दवा है जो मुँह से ली जाती है और भीषण मुँहासे के उपचार के लिए प्रयोग में आती है. 2002 में CDSCO ने 10mg और 20mg के आइसोट्रेटिनोइन कैप्सूल के द्वारा गाँठ वाले एवं गोलाकार मुँहासे तथा भीषण नोड्यूल वाले मुँहासे के उपचार के लिए अनुमोदन किया था बशर्ते वे एंटी-बायोटिक चिकित्सा से ठीक नहीं हो रहे हों तो.
-
Question 8 of 10
8. Question
कैसिनी अंतराल (Cassini Division) निम्नलिखित में से किस ग्रह से सम्बंधित है?
Correct
देखने में शनि ग्रह एक अकेले और ठोस छल्ले से घिरा दिखता है पर इससे यदि कोई शौकिया खगोलवेत्ता भी देखेगा तो पायेगा कि इसमें कई अलग-अलग भाग हैं. जैसे-जैसे इन वलयों का पता चला, वैसे-वैसे वर्णक्रम से (alphabetically) इनको नाम दे दिया गया. इस प्रकार ग्रह से सबसे दूर वाले वाले को A और सबसे निकट वाले को C कहा गया. बीच वाले वाले को B कहा जाता है. A और B वलयों के बीच में 4,700 किमी. का अंतराल है जिसे कैसिनी अंतराल (Cassini Division) कहा जाता है.
Incorrect
देखने में शनि ग्रह एक अकेले और ठोस छल्ले से घिरा दिखता है पर इससे यदि कोई शौकिया खगोलवेत्ता भी देखेगा तो पायेगा कि इसमें कई अलग-अलग भाग हैं. जैसे-जैसे इन वलयों का पता चला, वैसे-वैसे वर्णक्रम से (alphabetically) इनको नाम दे दिया गया. इस प्रकार ग्रह से सबसे दूर वाले वाले को A और सबसे निकट वाले को C कहा गया. बीच वाले वाले को B कहा जाता है. A और B वलयों के बीच में 4,700 किमी. का अंतराल है जिसे कैसिनी अंतराल (Cassini Division) कहा जाता है.
-
Question 9 of 10
9. Question
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- 1961 से भारत में लगातार शिशु लिंग अनुपात (child sex ratio) गिरता जा रहा है.
- शिशु लिंग अनुपात (Child Sex Ratio – CSR) 0 से 6 वर्ष के बच्चों में प्रत्येक एक हजार लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या को कहते हैं.
उपर्युक्त कथनों पर विचार करें –
Correct
1961 से भारत में लगातार शिशु लिंग अनुपात (child sex ratio) गिरता जा रहा है. 1991 में यह अनुपात 945 था जो घटकर 2001 में 927 हो गया और आगे चल कर 2011 में 918 हो गया. यह गिरावट खतरनाक है. लिंग अनुपात की इस गिरावट के कई मूलभूत कारण हैं, जैसे – समाज में लड़कियों के प्रति भेदभाव की परम्परा, लिंग के निर्धारण के लिए उपकरणों का सरलता से उपलब्ध होना, उनका सस्ता होना और उनका दुरूपयोग किया जाना.
शिशु लिंग अनुपात (Child Sex Ratio – CSR) 0 से 6 वर्ष के बच्चों में प्रत्येक एक हजार लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या को कहते हैं. इसलिए इस अनुपात में गिरावट को स्त्रियों की अशक्तता का एक बहुत बड़ा संकेत माना जाता है. यह अनुपात इस सच्चाई को भी प्रतिबिम्बित करता है कि लिंग निर्णय के द्वारा गर्भ में ही बच्चियों के साथ भेद-भाव होता है और उनके जन्म के उपरान्त भी वे भेद-भाव की शिकार होती हैं.
Incorrect
-
Question 10 of 10
10. Question
सतत विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals – SDG) भारत सूचकांक, 2018 के प्रतिवेदन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा निर्गत किया गया.
- सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने में केरल शीर्षस्थ राज्य रहा.
- लैंगिक समानता के मामले में सिक्किम और अंडमान निकोबार एवं चंडीगढ़ जैसे केंद्रशाषित क्षेत्र शीर्षस्थ रहे.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
नीति आयोग ने हाल में सतत विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals – SDG) भारत सूचकांक, 2018 का प्रतिवेदन निर्गत किया है जिसमें यह दर्शाया गया है कि सतत विकास लक्ष्यों को 2030 तक प्राप्त करने की दिशा में भारत के राज्यों और केंद्र-शाषित क्षेत्रों ने अब तक क्या प्रगति की है.
- जो तीन राज्य सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में अग्रणी रहे, वे हैं – हिमाचल प्रदेश, केरल और तमिलनाडु.
Incorrect
नीति आयोग ने हाल में सतत विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals – SDG) भारत सूचकांक, 2018 का प्रतिवेदन निर्गत किया है जिसमें यह दर्शाया गया है कि सतत विकास लक्ष्यों को 2030 तक प्राप्त करने की दिशा में भारत के राज्यों और केंद्र-शाषित क्षेत्रों ने अब तक क्या प्रगति की है.
- जो तीन राज्य सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में अग्रणी रहे, वे हैं – हिमाचल प्रदेश, केरल और तमिलनाडु.
आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz
Sansar Weekly Quiz : Topics included :-
- राजकुमार शुक्ल
- ऑपरेशन विजय
- शरद ऋतु का सौर अयनांत (Winter Solstice)
- मध्यवर्ती दूरी आणविक सैन्य समझौते (Intermediate-Range Nuclear Forces (INF) Treaty)
- हाउती विद्रोही (Houthi rebels)
- पइका विद्रोह (Paika Rebellion)
- आइसोट्रेटिनोइन (Isotretinoin) नामक दवा
- कैसिनी अंतराल (Cassini Division)
- भारत में लगातार शिशु लिंग अनुपात (child sex ratio)
- सतत विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals – SDG)