2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 27 September – 03 October

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 27 सितम्बर से 03 अक्टूबर, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 27 September - 03 October

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 27 September - 03 October.

You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%.

Your performance has been rated as %%RATING%%


Your answers are highlighted below.
Question 1
पूर्वोत्तर परिषद् (North Eastern Council – NEC) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. रक्षा मंत्री पूर्वोत्तर परिषद् के अध्यक्ष होंगे.
  2. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इस परिषद् के उपाध्यक्ष होंगे.
  3. पूर्वोत्तर राज्यों के सभी राज्यपाल और मुख्यमंत्री इसके सदस्य होंगे.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 1 Explanation: 
2018 में केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने एक प्रस्ताव की मंजूरी दी है जिसके अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री पूर्वोत्तर परिषद् के अध्यक्ष तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इस परिषद् के उपाध्यक्ष होंगे. साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के सभी राज्यपाल और मुख्यमंत्री इसके सदस्य होंगे.
Question 2
“प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान” (PM-AASHA) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A
बुजर्गों की आय का एक भाग सुरक्षित रखकर भविष्य के लिए जमा राशि उपलब्ध करना
B
एक पेंशन योजना
C
मजदूर वर्ग की महिलाओं की आय को 2022 तक दुगुना करने का लक्ष्य
D
किसानों को अपनी उपज के लिए यथोचित मूल्य दिलवाना
Question 2 Explanation: 
सितम्बर 2018 में केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने “प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान” (PM-AASHA) नामक बहु-आयामी योजना का शुभारम्भ किया था. यह योजना सरकार अन्नदाता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं समपर्ण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा तैयार की गई है. इसका उद्देश्य किसानों को अपनी उपज के लिए यथोचित मूल्य दिलवाना था जिसके लिए 2018 के बजट में घोषणा भी की गई थी.
Question 3
भारतीय दंड संहिता के धारा 497 के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने IPC धारा 497 को संवैधानिक घोषित कर दिया है.
  2. दंड के प्रावधान को सर्वोच्च न्यायालय ने बढ़ा दिया है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1, न ही 2
Question 3 Explanation: 
सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में एक निर्णय के द्वारा भारतीय दंड संहिता के धारा 497 को असंवैधानिक घोषित कर दिया है और उससे सम्बंधित दंड के प्रावधान को निरस्त कर दिया है. भारतीय दंड संहिता के धारा 497 में यह प्रावधान है कि यदि कोई पुरुष किसी पर स्त्री के साथ उसके पति के सहमति बिना यौनाचार करता है तो यह व्यभिचार कहलायेगा जिसके लिए 5 वर्ष की साधारण अथवा सश्रम के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
Question 4
नई दिल्ली में ट्रैफिक पड़ावों के आस-पास वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक उपकरण का अनावरण किया गया है. इस उपकरण का नाम क्या है?
A
E-Signal
B
WAYU
C
Go-Green
D
i-Leaf
Question 4 Explanation: 
हाल ही में नई दिल्ली में ट्रैफिक पड़ावों के आस-पास वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक उपकरण का अनावरण किया गया है. इस उपकरण का नाम WAYU (Wind Augmentation Purifying Unit) है.
Question 5
भारत के साथ जिन देशों की अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ हैं, उनको सीमा की लम्बाई की दृष्टि से बढ़ते से घटते क्रम (किलोमीटर में) में सजाएँ.
  1. पाकिस्तान
  2. चीन
  3. नेपाल
  4. भूटान
  5. म्यांमार
  6. बांग्लादेश
सही कूट का चयन करें -  
A
4, 6, 2, 3, 1, 5
B
5, 6, 2, 3, 1, 4
C
2, 3, 1, 4, 6, 5
D
6, 2, 1, 3, 5, 4
Question 5 Explanation: 
पाकिस्तान (3,323 किमी), चीन (3,488 किमी), नेपाल (1,751 किमी), भूटान (699 किमी), म्यांमार (1,643 किमी) और बांग्लादेश (4,096 किमी)
Question 6
संविधान के ______ के द्वारा अस्पृश्यता को समाप्त कर दिया गया है.
A
अनुच्छेद 21
B
अनुच्छेद 22
C
अनुच्छेद 17
D
अनुच्छेद 31
Question 7
आदर्श आचार संहिता (Model code of conduct) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. भारतीय चुनाव आयोग ने सबसे पहले राजीव गाँधी के कार्यकाल में आदर्श आचार संहिता निर्गत की थी.
  2. चुनाव आयोग को समय-समय पर आचार संहिता को संशोधित करने का अधिकार है.
  3. आदर्श आचार संहिता को वैधानिक आधार प्राप्त है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 7 Explanation: 
भारतीय चुनाव आयोग ने सबसे पहले 1971 (Indira Gandhi) के पाँचवे चुनाव के समय आदर्श आचार संहिता निर्गत की थी और वह उसे समय-समय पर संशोधित करता रहता है. आदर्श आचार संहिता का कोई वैधानिक आधार नहीं है. यह चुनावों से जुड़ी हुई नैतिकता के नियम हैं जिनपर मात्र पालन करने का दबाव होता है. परन्तु वैधानिक स्वीकृति नहीं होते हुए भी आयोग इस संहिता को लागू करने से नहीं रुकता.
Question 8
लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. लोकपाल भ्रष्टाचार के जिन मामलों को देखेगा उसके अन्दर सरकारी प्रधानमन्त्री समेत केंद्र सरकार के सभी सरकारी सेवक भी दायरे में होंगे.
  2. सेना लोकपाल के दायरे से बाहर है.
  3. लोकपाल में एक अध्यक्ष और अधिकतम आठ सदस्य होंगे.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 9
पराक्रम पर्व निम्नलिखित में से किस अवसर पर मनाया गया?
A
2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने के अवसर पर
B
सरदाल पटेल की भव्य मूर्ति को सम्मानित करने के लिए
C
सर्जिकल स्ट्राइक के दो वर्ष पूरे होने पर
D
शारीरिक रूप से असक्षम बहादुर बालकों को सम्मानित करने के अवसर पर
Question 9 Explanation: 
भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध 2016 में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक के दो वर्ष पूरे होने पर 28-30 सितम्बर तक पराक्रम पर्व मनाया गया जिसमें सेनाओं के साहस, वीरता और बलिदान को याद किया गया है.
Question 10
"सुनहला घंटा" (Golden Hour) शब्द प्रायः निम्नलिखित में से किस सन्दर्भ के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
A
पेड़ों के लिए सुबह का पहला एक घंटा प्रकाश संश्लेषण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होता है
B
वह समय जिसमें शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने वाले सर्वाधिक लाभ कमाते हैं
C
सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति के लिए पहला घंटा जिस समय चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने पर व्यक्ति के प्राण बच सकते हैं
D
लोक सभा में प्रश्न काल के ठीक बाद का वह समय जिसमें सवालों के उत्तर सम्बंधित मंत्रालय के मंत्रियों द्वारा बारी-बारी से दिए जाते हैं
Question 10 Explanation: 
ज्ञातव्य है कि सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति के लिए पहला घंटा “सुनहला घंटा (Golden Hour)” माना जाता है जिस समय चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने पर व्यक्ति के प्राण बच सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए इस विधेयक में प्रयास किया गया है कि जो व्यक्ति (Good Samaritan) ऐसे समय पीड़ित मनुष्य को प्राथमिक उपचार देना चाहते हैं उनको सुरक्षा मिले और पुलिस की ओर से अथवा जाँच के समय उन्हें कोई परेशानी का भय नहीं हो.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” shape=”square” color=”blue” size=”lg” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. पूर्वोत्तर परिषद् (North Eastern Council – NEC)
  2. “प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान” (PM-AASHA)
  3. भारतीय दंड संहिता – धारा 497
  4. वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक उपकरण
  5. भारत के साथ जिन देशों की अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ हैं – सीमा की लम्बाई की दृष्टि से बढ़ते से घटते क्रम
  6. कौन-सा अनुच्छेद – अस्पृश्यता को समाप्त?
  7. आदर्श आचार संहिता (Model code of conduct)
  8. लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम, 2013
  9. पराक्रम पर्व
  10. “सुनहला घंटा” (Golden Hour)
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
Read them too :
[related_posts_by_tax]