2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 29 March- 4 April

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 29 मार्च से 4 अप्रैल तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Current Affairs Quiz

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 29 March - 4 April

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 29 March - 4 April . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
A
केरल
B
तमिलनाडु
C
आंध्र प्रदेश
D
मध्य प्रदेश
Question 1 Explanation: 
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश की विंध्य पहाड़ियों में फैला है. बांधवगढ़ कभी रीवा के महाराजा के लिए शिकार का एक केंद्र हुआ करता था.
Question 2
“Study in India” कार्यक्रम के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. यह कार्यक्रम भारतीयों को भारत में ही रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
  2. पिछले कुछ सालों से प्रमुख भारतीय संस्थानों को किसी भी शिक्षा से सम्बंधित वैश्विक रैंकिंग में “शीर्ष 100” में शामिल नहीं किया गया है.
 
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न तो 2
Question 2 Explanation: 
इस कार्यक्रम का उद्देश्य है -- उच्च शिक्षा पाने हेतु भारत देश को चुनने के लिए अधिक से अधिक विदेशी छात्रों को प्रोत्साहित करना.
Question 3
महाराष्ट्र का लोनार किस लिए विश्व प्रसिद्ध है?
A
खनिज के लिए
B
एक विशेष आदिवासी समूह के लिए
C
जैव-विविधता के लिए
D
क्रेटर और झील के लिए
Question 3 Explanation: 
यह दुनिया का एकमात्र ऐसा क्रेटर है जो किसी उल्कापिंड के बसाल्ट चट्टानों पर अत्यंत तीव्र गति से गिरने के कारण बना है. इस क्रेटर में बना हुआ लोनार झील उल्लेखनीय है क्योंकि इसका पानी लवणीय और क्षारीय दोनों है.
Question 4
NASA ने TESS उपग्रह अन्तरिक्ष में छोड़ने की योजना बनाई है. इस उपग्रह का मूल उद्देश्य क्या है?
A
टेलिकॉम इंडस्ट्री में क्रांति लायेगा
B
GPS प्रणाली को 3d के रूप में प्रस्तुत करेगा
C
ग्रहों की खोज करेगा
D
आतंकवादी गतिविधियों की निगरानी करेगा
Question 4 Explanation: 
NASA ने Transiting Exoplanet Survey Satellite (TESS) नामक अन्तरिक्ष यान छोड़ने वाला है जो explorer की भांति ग्रहों की खोज कर सकेगा. इसका प्रमुख लक्ष्य उन छोटे परन्तु चमकीले ग्रहों की खोज करना है जो सौर मंडल के आस-पास अपने-अपने सूर्यों की परिक्रमा करते हैं. यह अंतरिक्ष यान फ्लोरिडा के केप कैनवेरल वायु सेना स्टेशन से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से छोड़ा जायेगा.
Question 5
राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार वे कौन-से राज्य हैं जहाँ के रहने वाले लोग खुले में शौच बिल्कुल नहीं करते?
A
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम
B
झारखण्ड और बिहार
C
तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश
D
केरल और मिजोरम
Question 5 Explanation: 
केरल और मिजोरम राज्य में रहने वाले लोग खुले में शौच बिल्कुल नहीं करते इसलिए ये दोनों राज्य सूची में सबसे ऊपर हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार रैंकिंग में सबसे नीचे हैं. 11 राज्यों जैसे सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़, दमन और दीव, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मेघालय और केन्द्र शासित प्रदेशों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है.
Question 6
कड़कनाथ निम्नलिखित में से किस पक्षी की प्रजाति है?
A
मैना
B
तोता
C
मुर्गा
D
कौआ
Question 6 Explanation: 
मध्य प्रदेश को कड़कनाथ मुर्गे के लिए भौगोलिक संकेत (Geographical Indication) तमगा मिला है. कड़कनाथ काले पंख वाला मुर्गा होता है जो अपने स्वादिष्ट मांस के लिए जाना जाता है. यह मुख्यतः मध्य प्रदेश में पाया जाता है.
Question 7
ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर के रत्न भण्डार का निरीक्षण कितने वर्षों पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है?
A
प्रत्येक वर्ष
B
हर दस वर्ष
C
15 वर्ष
D
34 वर्ष
Question 7 Explanation: 
मंदिर के देवताओं के मूल्यवान आभूषण और रत्न इसी भंडार में रखे जाते हैं. हर 34 वर्ष पर इस रत्न भण्डार का निरीक्षण होता है. पिछली बार 1984 में इसके सात भंडारों में केवल तीन भंडारों का ही निरीक्षण हो पाया था.
Question 8
सूर्य ज्योति क्या है?
A
कम ऊर्जा का प्रयोग करने वाला प्रकाश संयत्र
B
बीमा योजना
C
रेलवे एप
D
सूर्य की किरणों से चलने वाला हैंड पंप
Question 8 Explanation: 
सूर्य ज्योति एक कम लागत वाला और कम ऊर्जा का प्रयोग करने वाला प्रकाश संयत्र है. इस संयत्र को प्रयोग के रूप में पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के सुंदरबन के ऐसे घरों में लगाया गया जहाँ फूस, टीन, टाइल के छप्पर थे और जहाँ कमरों में प्रकाश नहीं आने की वजह से अंधेरा रहता है.
Question 9
ब्रह्म राठोत्सव महोत्सव (युगल रथ महोत्सव) किस शहर में मनाया जाता है?
A
उज्जैन
B
तिरुवनंतपुरम
C
पुरी
D
हम्पी
Question 9 Explanation: 
हाल ही में हम्पी में ब्रह्म राठोत्सव महोत्सव (युगल रथ महोत्सव) मनाया गया. हम्पी उत्तरी कर्नाटक का एक मंदिरों वाला शहर है जो कभी विजयनगर वंश की राजधानी हुआ करती थी. यह तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित है.
Question 10
कैसलर प्रभाव या सिंड्रोम किससे सम्बंधित है?
A
निकटदृष्टि दोष
B
अंतरिक्ष मलबे से
C
दोहरे व्यक्तित्व से
D
पुरातात्विक वस्तुओं पर अम्ल वर्षा के प्रभाव से
Question 10 Explanation: 
चीन का पहला अंतरिक्ष स्टेशन तियांगोंग -1 हाल ही में प्रशांत महासागर में गिर गया. इस घटना से लोगों का ध्यान एक बार फिर अन्तरिक्षीय कचरे की ओर आकृष्ट हुआ. अन्तरिक्षीय कचरे के अंतर्गत उल्कापिंड एवं मानव-निर्मित अंतरिक्ष में स्थापित वस्तुएँ आती हैं. याद रहे कि कैसलर प्रभाव या सिंड्रोम अंतरिक्ष मलबे से संबंधित है.
Question 11
हाल ही में अखबारों में फालेट (Phthalates) को लेकर बहुत चर्चा हो रही थी. ये है क्या?
A
NASA द्वारा प्रक्षेपित एक अन्तरिक्ष यान
B
दिव्यांग समूह हेतु ब्रेल लिपि के बदले लाया गया एक अत्याधुनिक उपकरण
C
कपड़ों को रंगने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला एक प्राकृतिक रंग जो नीलगिरी के पेड़ों से निकाला जाता है
D
एक रासायनिक समूह जो स्तन कैंसर, शरीर के नहीं बढ़ने की समस्या, प्रजनन क्षमता में कमी, मोटापा और दमा जैसे दुष्प्रभाव देता है
Question 11 Explanation: 
फालेट खाद्य डिब्बाबंदी और प्रसंस्करण सामग्री में इस्तेमाल किये जाने वाले रसायनों का एक समूह है. इससे प्लास्टिक की कोमलता और टिकाऊपन बढ़ जाता है. यह मनुष्य के शरीर के हारमोन में विकार लाता है और साथ ही स्तन कैंसर, शरीर के नहीं बढ़ने की समस्या, प्रजनन क्षमता में कमी, मोटापा और दमा जैसे दुष्प्रभाव देता है.
Question 12
हाल ही में किस शहर के समुद्री तट पर जैव प्रकाश (Bioluminscence) देखा गया जो phytoplankton नामक जीवों से उत्पन्न होता है?
A
पुरी
B
कोवलम
C
मुंबई
D
चेन्नई
Question 12 Explanation: 
हाल ही में मुंबई के जुहू बीच में नीली लहरें देखी गयीं. ये लहरें इसलिए नीली थीं कि उनमें कई ऐसे समुद्री जीव थे जो अपने शरीर से प्रकाश छोड़ रहे थे. किसी जीव से प्रकाश निकलने की क्रिया को अंग्रेजी में Bioluminscence (जैव प्रकाश) कहते हैं. ऐसे जीवों को phytoplankton कहते हैं. धरती के ऊपर जुगुनू के रूप में ऐसे जीव देखे जाते हैं.
Question 13
MISSE-FF क्या है?
A
एक वाणिज्यिक शोध-यान
B
एक उपग्रह
C
एक टैंक
D
एक एयर-टू-एयर मिसाइल
Question 13 Explanation: 
MISSE-FF का full-form है – Materials ISS Experiment Flight Facility SpaceX मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर स्थित अंतरिक्ष यात्रियों को एक नए शोध हेतु हार्डवेयर उपकरण और दल (crew) पहुँचाये जायेंगे. फाल्कन 9 राकेट के जरिये इस मिशन को पूरा किया जायेगा. शोध की सामग्री जो भेजी जा रही है वह इस विषय से सम्बंधित है कि मानव शरीर, पौधों और पदार्थ अंतरिक्ष में कैसा व्यवहार करते हैं. MISSE-FF एक वाणिज्यिक शोध-यान है जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाकर उसके साथ बाहर से संलग्न हो जायेगा. यह शोध-यान नासा के सहयोग से अल्फा स्पेस टेस्ट और रिसर्च एलायंस (अल्फा स्पेस) द्वारा विकसित किया गया है.
Question 14
NCB के अनुसार डार्क नेट (Dark Net) का प्रयोग किस लिए किया जा रहा है?
A
नशीली दवाओं और साइकोट्रोपिक पदार्थों के व्यवसाय के लिए
B
खाद्य पदार्थों के संरक्षण हेतु एक विशेष रसायन के लिए
C
अंतरिक्ष में ब्लैक होल की खोज के लिए
D
गाँव-गाँव तक इन्टरनेट की सुविधा पहुँचाने के लिए
Question 15
एक सर्वेक्षण से पता चला है कि अम्ल- निरोधक दवाएँ और उनसे उत्पन्न एलर्जी किसी ख़ास आयु-वर्ग के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं. वह आयु-वर्ग निम्नलिखित में से कौन-सा है?
A
6 महीने से कम के बच्चे
B
12 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वाले किशोर
C
गर्भवती महिलाओं के लिए जिनकी उम्र 30 से 35 है
D
60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए
Question 15 Explanation: 
एक अध्ययन से पता चला है कि बच्चों को उनके पहले 6 महीनों में अम्ल-प्रतिरोधक दवा या एंटी-बायोटिक दवा दी जाए तो उनमें एलर्जी और दमा होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसा क्यों होता है इसका कारण स्पष्ट नहीं पर अम्ल-निरोधक दवाओं का प्रयोग और एलर्जी के मामलों में सीधा नाता प्रतीत होता है. मनुष्य के आंत में जो bacteria होते हैं वे मानव की प्रतिरोधक प्रणाली के संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन दवाओं के प्रयोग से कई उपयोगी bacteria नष्ट हो जाते हैं.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 15 questions to complete.

Sansar CA Quiz : Topics included :-

  1. Where is > बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
  2. “Study in India” कार्यक्रम क्या है, detail बताएँ
  3. महाराष्ट्र का लोनार किस लिए प्रसिद्ध है?
  4. NASA ने TESS उपग्रह छोड़ा, इसका मुख्य उद्देश क्या है?
  5. Details about राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण in Hindi
  6. कड़कनाथ प्रजाति
  7. ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर का रत्न भण्डार
  8. सूर्य ज्योति
  9. ब्रह्म राठोत्सव महोत्सव (युगल रथ महोत्सव)
  10. कैसलर प्रभाव या सिंड्रोम
  11. फालेट (Phthalates)
  12. जैव प्रकाश (Bioluminscence)
  13. MISSE-FF
  14. What is डार्क नेट (Dark Net)?
  15. अम्ल- निरोधक दवाएँ

 

[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click for More Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]