2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 30 August – 05 September

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 30 अगस्त से 05 सितम्बर, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 30 August - 05 September

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 30 August - 05 September. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
“समूह द्वारा हत्या” (mob-lynching) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. वर्तमान में ऐसा कोई कानून नहीं है जिसके तहत समूह द्वारा हत्या को अपराध माना जाए.
  2. भारतीय दंड सहिया में गैरकानूनी जमावड़े, दंगे और हत्या के विषय में प्रावधान हैं.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 1 Explanation: 
वर्तमान में ऐसा कोई कानून नहीं है जिसके तहत समूह द्वारा हत्या को अपराध माना जाए. भारतीय दंड सहिया में गैरकानूनी जमावड़े, दंगे और हत्या के विषय में प्रावधान हैं लेकिन इसमें उस स्थिति की कल्पना नहीं है जिसमें लोग समूह बनाकर हत्या करते हैं. आपराधिक प्रक्रिया संहिता (Criminal Procedure Code – CrPC) के अनुच्छेद 223 (a) में एक से अधिक लोगों द्वारा किये गये अपराध के मामलों में मुकदमा चलाने की प्रक्रिया का वर्णन अवश्य किया गया है, परन्तु समूह द्वारा हत्या पर कार्रवाई करने के लिए यह कानूनी रूप से अपर्याप्त है.
Question 2
O-Smart योजना का सम्बन्ध -
A
दूरसंचार व्यवस्था से सम्बंधित एक स्मार्ट योजना
B
बैंकिंग लेन-देन से सम्बंधित सुरक्षा प्रणाली से है
C
अन्तरिक्ष में विद्यमान उपग्रहों से है
D
सामुद्रिक विकास गतिविधियों से है
Question 2 Explanation: 
O-Smart का full form है – Ocean Services, Technology, Observations, Resources Modelling and Science. इस योजना के अन्दर 16 उप-परियोजनाएँ हैं जिनका सम्बन्ध सामुद्रिक विकास गतिविधियों से है, जैसे – सेवाएँ, प्रौद्योगिकी, संसाधन, प्रेक्षण और विज्ञान.
Question 3
MPLAD योजना के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें  -
  1. MPLAD के लिए निर्गत राशि सीधे मुख्यमंत्री को अनुदान के रूप में निर्गत की जाती है.
  2. यह राशि वित्त वर्ष के साथ समाप्त हो जाती है जिसका उपयोग बाद के वर्षों में उपयोग नहीं किया जा सकता.
  3. राज्य सभा के सांसद को यह अधिकार है कि वे अपने पूरे राज्य में कहीं भी काम करने के लिए अनुशंसा कर सकते हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
2 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 3 Explanation: 
MPLAD के लिए निर्गत राशि सीधे जिला अधिकारियों को अनुदान के रूप में निर्गत की जाती है. यह राशि वित्त वर्ष के साथ समाप्त (non-lapsablee) नहीं होती है, अपितु बाद के वर्षों में भी इसका उपयोग हो सकता है. राज्य सभा के सांसद को यह अधिकार है कि वे अपने पूरे राज्य में कहीं भी काम करने के लिए अनुशंसा कर सकते हैं. सांसद अपनी पसंद के कार्यों की अनुशंसा जिला अधिकारियों को करते हैं और जिला अधिकारी राज्य सरकार द्वारा विहित प्रक्रिया के अनुसार उन कार्यों का क्रियान्वयन करते हैं.
Question 4
नीलगिरि तहर (Nilgiri tahr) किस लुप्तप्राय जीव की नस्ल है?
A
बकरा
B
चूहा
C
बिल्ली
D
कुत्ता
Question 5
BIMSTEC के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इसमें कुल 7 सदस्य देश हैं.
  2. इसमें भारत भी सदस्य देश के रूप में है.
  3. इसके सदस्य देशों में दक्षिण-पूर्व एशिया के देश दक्षिणी-एशियाई देशों  की तुलना में अधिक हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
केवल 3
Question 5 Explanation: 
वर्तमान में इसमें 7 देश हैं (बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका) जिनमें 5 दक्षिणी-एशियाई देश हैं और 2 दक्षिण-पूर्व एशिया के देश (म्यांमार और थाईलैंड) हैं.
Question 6
भारतीय डाक भुगतान बैंक (India Post Payment Bank) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर चर्चा करें -
  1. इसपर केंद्र सरकार और राज्य सरकार का 50:50 स्वामित्व होगा.
  2. RBI इसका प्रशासी निकाय (governed by) होगा.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 6 Explanation: 
इस पर केंद्र सरकार का पूर्ण स्वामित्व होगा और RBI इसका प्रशासी निकाय (governed by) होगा.
Question 7
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. जलमार्ग विकास परियोजना को विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है.
  2. परियोजना में गंगा नदी पर इलाहाबाद और हल्दिया (NW-1) के बीच में जलमार्ग के विकास की परिकल्पना की गई है.
  3. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) का मुख्यालय मुंबई में है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
1 और 2
B
केवल 1
C
केवल 3
D
2 और 3
Question 7 Explanation: 
इसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के नोयडा शहर में स्थित है.
Question 8
पाकुल दुल (Pakul Dul) और निचली कलनाई पनबिजली संयंत्र परियोजनाओं को किस नदी पर चलाया जाएगा?
A
चेनाब
B
व्यास
C
झेलम
D
यमुना
Question 8 Explanation: 
भारत चेनाब नदी पर दो पनबिजली परियोजनाएँ चलाने जा रहा है जिनको लेकर पाकिस्तान चिंतित है.ये परियोजनाएँ हैं – पाकुल दुल (Pakul Dul) और नि चली कलनाई पनबिजली संयंत्र (Lower Kalnai hydroelectric power plant project). इन संयंत्रों में क्रमशः 1000 megawatt और 48 megawatt बिजली उत्पन्न होगी. पाकिस्तान की चिंताओं को दूर करने के लिए भारत ने इन परियोजनाओं के स्थल की यात्रा के लिए पाकिस्तानी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है.
Question 9
स्वाधार गृह योजना के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें?
  1. यह योजना केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई.
  2. इस योजना के लाभार्थियों को "कृष्ण कुटीर" नामक आश्रम में रहने की सुविधा प्रदान की जायेगी.
  3. इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 9 Explanation: 
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय. इस योजना के लाभार्थी हैं – परिवार और सम्बन्धियों के द्वारा परित्यक्त विधवाएँ, कारागार से मुक्त की गई वैसी महिलाएँ जिनके पास परिवार का सहारा नहीं है, प्राकृतिक आपदाओं में जीवित रह जाने वाली महिलाएँ, आतंकवादी/अतिवादी हिंसा की शिकार महिलाएँ आदि आदि.
Question 10
दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. भारत इस समिति का सदस्य देश नहीं है.
  2. यह क्षेत्रीय समिति विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधीनस्थ है.
  3. इस समिति की बैठक तीन वर्षों में एक बार होती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 3
D
इनमें से कोई नहीं
Question 10 Explanation: 
विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति के सदस्य देश >> बांग्लादेश, भूटान, द. कोरिया, भारत, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, पूर्वी तिमोर इस समिति की बैठक प्रत्येक वर्ष सितम्बर को होती है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. “समूह द्वारा हत्या” (mob-lynching)
  2. O-Smart योजना
  3. MPLAD योजना
  4. नीलगिरि तहर (Nilgiri tahr)
  5. BIMSTEC
  6. भारतीय डाक भुगतान बैंक (India Post Payment Bank)
  7. जलमार्ग विकास परियोजना और IWAI
  8. पाकुल दुल (Pakul Dul) और निचली कलनाई पनबिजली संयंत्र परियोजना
  9. स्वाधार गृह योजना
  10. दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]