2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 05 July – 11 July

Sansar LochanQuiz 2019

आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.

छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है. 

आज हम 05 जुलाई से 11 जुलाई, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs in Hindi पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

निम्नलिखित में से किसने “BOLO नामक एक नया ऐप निकाला है जो प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी पढ़ने में सहायता पहुँचायेगा –

  1. गूगल
  2. विप्रो
  3. इनफ़ोसिस
  4. फेसबुक

भारतीय सरकारी रहस्य अधिनियम (India’s Official Secrets Act) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. यह अधिनियम भारत के स्वतंत्रता के पहले पारित हुआ था.
  2. यह अधिनियम इंदिरा गांधी के समय लागू हुआ जब उन्होंने देश में आपातकाल की घोषणा की थी.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. न तो 1, न ही 2

व्हाइट लेबल ए.टी.एम. के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. यह सार्वजनिक बैंकों द्वारा स्थापित होते हैं.
  2. इसमें पैसा जमा किया जा सकता है, परन्तु निकासी का प्रावधान नहीं है.
  3. व्हाइट लेबल ए.टी.एम. स्थापित इसलिए करने पड़े जिससे कि उन स्थानों पर भी ए.टी.एम. सेवा मिले जहाँ तक साधारण बैंक नहीं पहुँच पाते हैं.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 1 और 2
  3. केवल 3
  4. 1, 2 और 3

विश्व स्वर्ण परिषद् के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. इसका मुख्यालय अफ्रीका में है.
  2. इसमें विश्व की अग्रणी स्वर्ण खदान कंपनियाँ सदस्य होती हैं.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. न तो 1, न ही 2

पहले घंटे के अंतराल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने पर व्यक्ति के प्राण बच सकते हैं. आहत होने के पश्चात् का पहला घंटा क्या कहलाता है?

  1. कॉम्बैट आवर
  2. उच्चतम घंटा
  3. स्वर्णिम घंटा
  4. कैजुअलिटी आवर
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]