2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 07 June – 13 June

Sansar LochanQuiz 2019

आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.

छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है. 

आज हम 07 जून से 13 जून, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 07 June – 13 June

Congratulations - you have completed 2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 07 June – 13 June. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
वैज्ञानिकों ने सेलेनियम (Selenium) के बारे में कुछ अध्ययन किया है. सेलेनियम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह सूक्ष्म पोषण प्रदान करने में सहायक होता है.
  2. यह प्रकृति में गेहूँ, अंडों, पनीर, मेवों और समुद्री भोजन में पाया जा सकता है.
  3. यह एंटीओक्सिडेंट होता है.
  4. यह प्रतिरोधकता को बढ़ाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1, 2 और 4
B
केवल 2 और 3
C
केवल 3 और 4
D
1, 2, 3 और 4
Question 2
विभिन्न राष्‍ट्रीय जलमार्गों के विस्तार पर न्यूनतम उपलब्ध गहराइयों के संबंध में वास्तविक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निम्नलिखित में से किस ऐप/पोर्टल/प्रणाली का निर्माण भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने किया है?
A
LIBERALIZES
B
BLOOM
C
WAHAMIHIR
D
LADIS
Question 2 Explanation: 
LADIS – LEAST AVAILABLE DEPTH INFORMATION SYSTEM. राष्ट्रीय जलमार्गों के इष्टतम उपयोग को सुनिश्चित करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्‍ल्‍यूएआई) ने हाल ही में एक नए पोर्टल LADIS (न्यूनतम उपलब्ध गहराई सूचना प्रणाली) का शुभारंभ किया.
Question 3
टैगोर पुरस्कार के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह पुरस्कार वर्ष में एक बार दी जाती है.
  2. निर्णायक मंडल के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं.
  3. यह पुरस्कार साहित्य जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिया जाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1
D
1, 2 और 3
Question 3 Explanation: 
यह वार्षिक पुरस्कार उस व्यक्ति, संघ, संस्थान या संगठन को दिया जाता है जिसने सांस्कृतिक सद्भाव के मूल्यों में वृद्धि करने में असाधारण योगदान दिया है. यह पुरस्कार राष्ट्रीयता, भाषा, जाति और लिंग के आधार पर भेदभाव के बगैर दिया जाता है. पहला टैगोर पुरस्कार 2012 में सितार वादक पंडित रविशंकर प्रसाद को दिया गया था और दूसरा पुरस्कार 2013 में जूबिन मेहता को प्रदान किया गया था.
Question 4
NASA के किस टोही उपग्रह का दुबारा सम्पर्क नहीं होने के चलते अंत हो गया जिसे मंगल ग्रह में भेजा गया था?
A
Europa Clipper
B
Artemis
C
Dragonfly
D
Opportunity
Question 4 Explanation: 
Opportunity टोही उपग्रह मंगल में जिस स्थान पर उतरा था, वहाँ बहुत भयंकर धूल की आँधी पहुँच गयी थी जिसके कारण आकाश काला हो गया था और उपग्रह की सौर ऊर्जा प्रणाली क्षतिग्रस्त हो गई थी. जब कालान्तर में उस स्थान में जाड़ा आया तो परिस्थितियाँ और भी विकट हो गईं. सूरज की घट गई और तापमान अत्यंत ठंडा हो गया. इन कारणों से Opportunity को फिर से जिन्दा करना संभव नहीं रहा.
Question 5
पहाड़ी बाँध आधुनिकीकरण परियोजना किस राज्य की परियोजना है?
A
राजस्थान
B
झारखण्ड
C
उत्तर प्रदेश
D
तमिलनाडु
Question 5 Explanation: 
प्रधानमन्त्री ने पहाड़ी बाँध आधुनिकीकरण परियोजना का लोकार्पण किया. यह बाँध उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में धासन नदी के ऊपर बना हुआ है. इस परियोजना के माध्यम से धासन बाँध को पहले से अधिक सुदृढ़ कर दिया गया है जिस कारण इससे पानी का रिसाव घाट जाएगा और किसानों को और अधिक पानी मिलने लगेगा.
Question 6
निम्नलिखित में से किस भूकंपीय तरंग का संचरण ध्वनि तरंगों के समान होता है, अर्थात् इनमें अणुओं का कम्पन तरंगों की दिशा में आगे एवं पीछे की ओर होता है?
A
Q तरंग
B
L तंरग
C
S तरंग
D
P तरंग
Question 6 Explanation: 
i) P तरंगें: ये प्राथमिक तरंगें (Primary or Preliminary Waves) हैं. इनका संचरण ध्वनि तरंगों के समान होता है, अर्थात् इनमें अणुओं का कम्पन तरंगों की दिशा में आगे एवं पीछे की ओर होता है. अतः इन्हें अनुल्म्ब तरंगें (Longitudinal Waves) या संपीडन तरंगें (Compression Waves) भी कहा जाता है. ये तरंगें ध्वनि तरंगों के ही समान ठोस, तरल एवं गैसीय माध्यमों से होकर गुजर सकती हैं.यह सर्वाधिक तीव्र गति से चलने वाली तरंगें हैं, अतः सिस्मोग्राफ पर सर्वप्रथम P उसके बाद S एवं अंत में L तरंगें अंकित होती हैं. P तरंगों की गति ठोस पदार्थों में सबसे अधिक होती है. ii) S तरंगें: ये अनुप्रस्थ तरंगें (Transverse or Shear waves) हैं. ये तरंगें धरातल पर P तरंगों के पश्चात् प्रकट होती हैं. अतः इन्हें द्वितीयक या गौण तरंगें (Secondary Waves) भी कहा जाता है. iii) L तरंगें: ये तरंगें लम्बी अवधि वाली तरंगें (Long Waves) हैं. इनका संचरण केवल धरातलीय भाग में ही होता है, अतः इन्हें धरातलीय तरंगे भी कहते हैं, अतः ये तरंगें सर्वाधिक विनाशकारी होती है. इनका वेग 1.5-3 किमी/प्रति सेकंड होता है. L तरंगें आड़े-तिरछे (Zig Zag) घक्का देती हैं.
Question 7
अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह आयोग हर वर्ष नीति आयोग के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है.
  2. इसके अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल उनकी योगदान की तिथि से छह वर्ष तक के लिए होता है.
  3. इसकी स्थापना संविधान (89वाँ संशोधन) अधिनियम, 2003 के आलोक में की गई है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 3
B
केवल 3
C
केवल 2
D
केवल 1 और 2
Question 7 Explanation: 
इस विषय में अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) हर वर्ष राष्ट्रपति के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है. अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल उनकी योगदान की तिथि से तीन वर्ष तक के लिए होता है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 7 questions to complete.
List
Return
Shaded items are complete.
12345
67End
Return

Sansar Weekly Quiz : Topics included :

  1. सेलेनियम (Selenium)
  2. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा अनावृत ऐप/पोर्टल/प्रणाली का निर्माण
  3. टैगोर पुरस्कार
  4. NASA का वह टोही उपग्रह जिससे दुबारा सम्पर्क नहीं हो पाया.
  5. पहाड़ी बाँध आधुनिकीकरण परियोजना
  6. भूकंपीय तरंग 
  7. अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) 
Read them too :
[related_posts_by_tax]