आज हम 10 जनवरी से 16 जनवरी, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz
Table of Contents
ToggleImportant Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz CollectionQuiz-summary
0 of 10 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
Information
2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 10 January – 16 January
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Quiz is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 10 questions answered correctly
Your time:
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Average score |
|
Your score |
|
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- Answered
- Review
-
Question 1 of 10
1. Question
1 pointsNASA का OSIRIS-Rex अन्तरिक्षयान बेनू उल्कापिंड की सतह पर फैले मिट्टी जैसे पदार्थ का नमूना लेगा. उस मिट्टी जैसे पदार्थ का नाम क्या है?
Correct
अभियान के वैज्ञानिक लक्ष्य
- यह अन्तरिक्ष यान Bennu की कक्षा में तीन वर्ष रहेगा और उस क्षुद्रग्रह की थाह लेने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयोग करेगा.
- OSIRIS-REx Bennu उल्कापिंड का नक्शा तैयार करेगा और वह जगह चुनेगा जहाँ से वह नमूने जमा करेगा.
- यह अन्तरिक्ष यान उस उल्कापिंड की सतह पर फैलेregolith नामक मिट्टी जैसे पदार्थ का नमूना लेगा.
- रेगोलिथ का नमूना लेने के लिए यह अन्तरिक्षयान मात्र 5 सेकंड के लिए उल्कापिंड की सतह पर आएगा और नाइट्रोजन गैस का विस्फोट करके regolith में हलचल पैदा करेगा जिससे कि वह उसको चूसकर अपने अन्दर संगृहीत कर सके.
- इसके लिए अन्तरिक्षयान में इतना nitrogen जमा कर दिया गया है जिससे तीन बार विस्फोट किया जा सके.
- NASA को आशा है कि वह 60 से लेकर 2000 ग्राम रेगोलिथ धरती पर लाया सकेगा.
Incorrect
अभियान के वैज्ञानिक लक्ष्य
- यह अन्तरिक्ष यान Bennu की कक्षा में तीन वर्ष रहेगा और उस क्षुद्रग्रह की थाह लेने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयोग करेगा.
- OSIRIS-REx Bennu उल्कापिंड का नक्शा तैयार करेगा और वह जगह चुनेगा जहाँ से वह नमूने जमा करेगा.
- यह अन्तरिक्ष यान उस उल्कापिंड की सतह पर फैलेregolith नामक मिट्टी जैसे पदार्थ का नमूना लेगा.
- रेगोलिथ का नमूना लेने के लिए यह अन्तरिक्षयान मात्र 5 सेकंड के लिए उल्कापिंड की सतह पर आएगा और नाइट्रोजन गैस का विस्फोट करके regolith में हलचल पैदा करेगा जिससे कि वह उसको चूसकर अपने अन्दर संगृहीत कर सके.
- इसके लिए अन्तरिक्षयान में इतना nitrogen जमा कर दिया गया है जिससे तीन बार विस्फोट किया जा सके.
- NASA को आशा है कि वह 60 से लेकर 2000 ग्राम रेगोलिथ धरती पर लाया सकेगा.
-
Question 2 of 10
2. Question
1 pointsवर्ष 2018 में निर्गत विभिन्न सूचकांकों और भारत को प्राप्त स्थानों का सही-सही मिलान करें –
सूचकांक ——– स्थान
- व्यवसाय की सुलभता सूचकांक (Ease of Doing Busines) – A. 133वाँ
- मानव विकास सूचकांक (Human Development Index – HDI]– B. 136वाँ
- प्रसन्नता सूचकांक (Happiness Index) – C. 103वाँ
- वैश्विक शान्ति सूचकांक (Global Peace Index) – D. 130वाँ
- वैश्विक भूख सूचकांक (Global Hunger Index)– E. 77वाँ
Correct
वर्ष 2018 में निर्गत विभिन्न सूचकांकों और भारत को प्राप्त स्थानों का सही-सही मिलान करें –
सूचकांक ——– स्थान
व्यवसाय की सुलभता सूचकांक (Ease of Doing Busines) – 77वाँ
मानव विकास सूचकांक (Human Development Index – HDI]– 130वाँ
प्रसन्नता सूचकांक (Happiness Index) – 133वाँ
वैश्विक शान्ति सूचकांक (Global Peace Index) – 136वाँ
वैश्विक भूख सूचकांक (Global Hunger Index)– 103वाँ
Incorrect
-
Question 3 of 10
3. Question
1 pointsभीमा कोरेगाँव लड़ाई के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह भील और अंग्रेज़ के विरुद्ध लड़ाई थी.
- यह लड़ाई महाराष्ट्र में हुई.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
जनवरी 1, 1818 को पेशवा और अंग्रेजों की सेना के बीच महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित भीमा कोरेगाँव में एक लड़ाई लड़ी गयी थी. ब्रिटिश सेना ने इस युद्ध में पेशवा के सेना को पराजित किया था.
Incorrect
-
Question 4 of 10
4. Question
1 pointsएशिया रिऐस्यूरेन्स इनिशिएटिव एक्ट (ARIA) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- हिन्द महासागर में चीन की दीर्घकालिक रणनीति को हतोत्साहित करने के लिए बनाया गया अधिनियम है.
- यह भारत-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की गतिविधियों को बढ़ावा देता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
- ARIA एक अधिनियम है जिसमें भारत-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की गतिविधियों को बढ़ाने तथा वहाँ स्थित अमेरिका के मित्रों को हथियार समेत अन्य सहयोग प्रदान का आह्वान किया गया है.
- यह अधिनियम भारत-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की व्यापक, बहु-पक्षीय और सैद्धांतिक नीति और उसकी दीर्घकालिक रणनीति को प्रतिबिम्बित करता है.’
Incorrect
- ARIA एक अधिनियम है जिसमें भारत-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की गतिविधियों को बढ़ाने तथा वहाँ स्थित अमेरिका के मित्रों को हथियार समेत अन्य सहयोग प्रदान का आह्वान किया गया है.
- यह अधिनियम भारत-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की व्यापक, बहु-पक्षीय और सैद्धांतिक नीति और उसकी दीर्घकालिक रणनीति को प्रतिबिम्बित करता है.’
-
Question 5 of 10
5. Question
1 pointsराष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह केन्द्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में कार्य करती है.
- इस एजेंसी की स्थापना पुलवामा हमले के बाद हुई थी क्योंकि इस घटना के बाद आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक केंद्रीय एजेंसी की जरूरत महसूस की गई.
- यह भ्रष्टाचार, आर्थिक अपराधों एवं गंभीर तथा संगठित अपराधों का अन्वेषण भी करती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
- राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA)
- राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने हेतु भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जाँच एजेंसी है.
- यह केन्द्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में कार्य करती है.
- एजेंसी राज्यों से विशेष अनुमति के बिना राज्यों में आतंक संबंधी अपराधों से निपटने के लिए सशक्त है.
- एजेंसी 31 दिसम्बर 2008 को भारत की संसद द्वारा पारित अधिनियम राष्ट्रीय जाँच एजेंसी विधेयक 2008 के लागू होने के साथ अस्तित्व में आई थी.
- राष्ट्रीय जाँच एजेंसी को 2008 के मुंबई हमले के बाद स्थापित किया गया, क्योंकि इस घटना के बाद आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक केंद्रीय एजेंसी की जरूरत महसूस की गई.
- इसके संस्थापक महानिदेशक राधा विनोद राजू थे जिनका कार्यकाल 31 जनवरी 2010 को समाप्त हुआ.
- आतंकी हमलों की घटनाओं, आतंकवाद को धन उपलब्ध कराने एवं अन्य आतंक संबंधित अपराधों का अन्वेषण के लिए NIA का गठन किया गया जबकि CBI आतंकवाद को छोड़ भ्रष्टाचार, आर्थिक अपराधों एवं गंभीर तथा संगठित अपराधों का अन्वेषण करती है.
Incorrect
- राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA)
- राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने हेतु भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जाँच एजेंसी है.
- यह केन्द्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में कार्य करती है.
- एजेंसी राज्यों से विशेष अनुमति के बिना राज्यों में आतंक संबंधी अपराधों से निपटने के लिए सशक्त है.
- एजेंसी 31 दिसम्बर 2008 को भारत की संसद द्वारा पारित अधिनियम राष्ट्रीय जाँच एजेंसी विधेयक 2008 के लागू होने के साथ अस्तित्व में आई थी.
- राष्ट्रीय जाँच एजेंसी को 2008 के मुंबई हमले के बाद स्थापित किया गया, क्योंकि इस घटना के बाद आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक केंद्रीय एजेंसी की जरूरत महसूस की गई.
- इसके संस्थापक महानिदेशक राधा विनोद राजू थे जिनका कार्यकाल 31 जनवरी 2010 को समाप्त हुआ.
- आतंकी हमलों की घटनाओं, आतंकवाद को धन उपलब्ध कराने एवं अन्य आतंक संबंधित अपराधों का अन्वेषण के लिए NIA का गठन किया गया जबकि CBI आतंकवाद को छोड़ भ्रष्टाचार, आर्थिक अपराधों एवं गंभीर तथा संगठित अपराधों का अन्वेषण करती है.
-
Question 6 of 10
6. Question
1 pointsभारत के संरक्षित स्मारकों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- नौ-मंजिला नीमराणा बावड़ी राजस्थान में अवस्थित है.
- जहाँ तक दक्षिण भारत का प्रश्न है कर्नाटक में सर्वाधिक स्मारक हैं.
- बिहार में संरक्षित स्मारकों की संख्या देश में सबसे अधिक है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
विदित हो कि इन स्मारकों को सम्मिलित करने के पश्चात् देश में राष्ट्रीय महत्त्व के संरक्षित स्मारकों की संख्या 3686 से बढ़कर 3693 हो गई है. जिन तीन राज्यों में संरक्षित स्मारकों की संख्या सबसे अधिक है, वे क्रमशः हैं – उत्तर प्रदेश (745), कर्नाटक (506) और तमिलनाडु (413). जहाँ तक दक्षिण भारत का प्रश्न है कर्नाटक में ऐसे सर्वाधिक ऐसे स्मारक हैं.
Incorrect
विदित हो कि इन स्मारकों को सम्मिलित करने के पश्चात् देश में राष्ट्रीय महत्त्व के संरक्षित स्मारकों की संख्या 3686 से बढ़कर 3693 हो गई है. जिन तीन राज्यों में संरक्षित स्मारकों की संख्या सबसे अधिक है, वे क्रमशः हैं – उत्तर प्रदेश (745), कर्नाटक (506) और तमिलनाडु (413). जहाँ तक दक्षिण भारत का प्रश्न है कर्नाटक में ऐसे सर्वाधिक ऐसे स्मारक हैं.
-
Question 7 of 10
7. Question
1 pointsनागरिकता अधिनियम, 1995 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- भारतीय संविधान की धारा 9 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति अपने मन से किसी दूसरे देश की नागरिकता ले लेता है तो वह भारतीय नागरिक नहीं रह जाता है.
- मूल अधिनियम के अनुसार, अवैध आव्रजक वह व्यक्ति है जो बिना मान्य पासपोर्ट के भारत में प्रवेश करता है और वीजा की अवधि के समाप्त हो जाने पर भी इस देश में रह जाता है.
- नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुभाग 8 के अनुसार यदि कोई वयस्क व्यक्ति घोषणा करके भारतीय नागरिकता त्याग देता है तो वह भारत का नागरिक नहीं रह जाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
नागरिकता अधिनियम 1995 क्या है?
- भारतीय संविधान की धारा 9 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति अपने मन से किसी दूसरे देश की नागरिकता ले लेता है तो वह भारतीय नागरिक नहीं रह जाता है.
- जनवरी 26, 1950 से लेकर दिसम्बर 10, 1992 की अवधि में विदेश में जन्मा हुआ व्यक्ति भारत का नागरिक तभी हो सकता है यदि उसका पिता उसके जन्म के समय भारत का नागरिक रहा हो.
- जो व्यक्ति दिसम्बर 3, 2004 के बाद विदेश में जन्मा हो, उसे भारत का नागरिक तभी माना जाएगा यदि जन्म के एक वर्ष के अंदर उसके जन्म का पंजीकरण किसी भारतीय वाणिज्य दूतावास (consulate) में कर लिया गया हो.
- नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुभाग 8 के अनुसार यदि कोई वयस्क व्यक्ति घोषणा करके भारतीय नागरिकता त्याग देता है तो वह भारत का नागरिक नहीं रह जाता है.
- मूल अधिनियम के अनुसार, अवैध आव्रजक वह व्यक्ति है जोबिना मान्य पासपोर्ट के भारत में प्रवेश करता है और वीजा की अवधि के समाप्त हो जाने पर भी इस देश में रह जाता है. इसके अतिरिक्त वह व्यक्ति भी अवैध आव्रजक माना जाता है जिसने आव्रजन प्रक्रिया के लिए नकली कागजात जमा किये हों.
- नागरिकता अधिनियम के अनुसार भारत की नागरिकता इन पाँच विधियों से प्राप्त की जा सकती है –
- जन्म
- वंशानुगत क्रम
- पंजीकरण
- प्राकृतिक रूप से नागरिकता
- यदि कोई व्यक्ति जिस देश में रहता है वह देश भारत में मिल जाता है तो.
Incorrect
नागरिकता अधिनियम 1995 क्या है?
- भारतीय संविधान की धारा 9 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति अपने मन से किसी दूसरे देश की नागरिकता ले लेता है तो वह भारतीय नागरिक नहीं रह जाता है.
- जनवरी 26, 1950 से लेकर दिसम्बर 10, 1992 की अवधि में विदेश में जन्मा हुआ व्यक्ति भारत का नागरिक तभी हो सकता है यदि उसका पिता उसके जन्म के समय भारत का नागरिक रहा हो.
- जो व्यक्ति दिसम्बर 3, 2004 के बाद विदेश में जन्मा हो, उसे भारत का नागरिक तभी माना जाएगा यदि जन्म के एक वर्ष के अंदर उसके जन्म का पंजीकरण किसी भारतीय वाणिज्य दूतावास (consulate) में कर लिया गया हो.
- नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुभाग 8 के अनुसार यदि कोई वयस्क व्यक्ति घोषणा करके भारतीय नागरिकता त्याग देता है तो वह भारत का नागरिक नहीं रह जाता है.
- मूल अधिनियम के अनुसार, अवैध आव्रजक वह व्यक्ति है जोबिना मान्य पासपोर्ट के भारत में प्रवेश करता है और वीजा की अवधि के समाप्त हो जाने पर भी इस देश में रह जाता है. इसके अतिरिक्त वह व्यक्ति भी अवैध आव्रजक माना जाता है जिसने आव्रजन प्रक्रिया के लिए नकली कागजात जमा किये हों.
- नागरिकता अधिनियम के अनुसार भारत की नागरिकता इन पाँच विधियों से प्राप्त की जा सकती है –
- जन्म
- वंशानुगत क्रम
- पंजीकरण
- प्राकृतिक रूप से नागरिकता
- यदि कोई व्यक्ति जिस देश में रहता है वह देश भारत में मिल जाता है तो.
-
Question 8 of 10
8. Question
1 pointsमोनोसोडियम ग्लूटामेट, जिसे सोडियम ग्लूटामेट या एमएसजी भी कहा जाता है, एक ________ है.
Correct
मोनोसोडियम ग्लूटामेट, जिसे सोडियम ग्लूटामेट या एमएसजी भी कहा जाता है, एक सोडियम लवण है, ग्लूटामिक अम्ल का सोडियम लवण. यह अम्ल कुदरती रूप से मिलनेवाला सबसे सुलभ गैर-ज़रूरी अमीनो अम्ल है. अमरीका के खाद्य और दवा प्रशासन ने एमएसजी को सामान्यतः सुरक्षित समझे जानेवाले (जीआरएएस) के रूप में और यूरोपीय संघ ने भोजन योज्य के रूप में वर्गीकृत किया है. एमएसजी का एचएस कोड 29224220 और ई संख्या ई621 है.
Incorrect
मोनोसोडियम ग्लूटामेट, जिसे सोडियम ग्लूटामेट या एमएसजी भी कहा जाता है, एक सोडियम लवण है, ग्लूटामिक अम्ल का सोडियम लवण. यह अम्ल कुदरती रूप से मिलनेवाला सबसे सुलभ गैर-ज़रूरी अमीनो अम्ल है. अमरीका के खाद्य और दवा प्रशासन ने एमएसजी को सामान्यतः सुरक्षित समझे जानेवाले (जीआरएएस) के रूप में और यूरोपीय संघ ने भोजन योज्य के रूप में वर्गीकृत किया है. एमएसजी का एचएस कोड 29224220 और ई संख्या ई621 है.
-
Question 9 of 10
9. Question
1 pointsभारत के पाँच महत्त्वपूर्ण लैंडस्केपों का सम्बंधित राज्य से सही-सही मिलान करें –
राज्य – लैंडस्केप
- मध्यप्रदेश : A. डेजर्ट नेशनल पार्क
- मिजोरम : B. कॉर्बेट-राजाजी लैंडस्केप
- ओडिशा : C. चम्बल लैंडस्केप
- राजस्थान : D. सिमलीपाल लैंडस्केप
- उत्तराखंड : E. दम्पा लैंडस्केप
Correct
Incorrect
-
Question 10 of 10
10. Question
1 pointsग्लोबल एनवायरनमेंट फैसिलिटी (GEF) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इसके निधि का प्रबंधन IMF करता है.
- सामाजिक संगठन और निजी क्षेत्र इसके भागीदार नहीं होते.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
Global Environment Facility (GEF)
- GEF पर्यावरण सम्बन्धी परियोजनाओं को अनुदान देने की एक प्रणाली है.
- इसका उद्देश्य पृथ्वी के सर्वाधिक विकट पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान में सहायता पहुँचाना है.
- यह एक वित्तीय संगठन है जो स्वतंत्र रूप से निधि मुहैया कराता है जो इन परियोजनाओं से सम्बंधित हैं – जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन, अंतर्राष्ट्रीय जल, भूमि क्षरण, ओजोन परत, जैविक प्रदूषण, पारा, सतत वन प्रबन्धन, खाद्य सुरक्षा, आत्मनिर्भर नगर आदि.
- GEF में 183 देशों की भागीदारी है. साथ ही इसके अन्य भागीदार हैं – अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएँ, सामाजिक संगठन, निजी क्षेत्र.
- GEF विकासशील देशों को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय संधियों तथा समझौतों के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निधि मुहैया करता है.
- Global Environment Facility के निधि का प्रबंधन विश्व बैंक करता है.
Incorrect
Global Environment Facility (GEF)
- GEF पर्यावरण सम्बन्धी परियोजनाओं को अनुदान देने की एक प्रणाली है.
- इसका उद्देश्य पृथ्वी के सर्वाधिक विकट पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान में सहायता पहुँचाना है.
- यह एक वित्तीय संगठन है जो स्वतंत्र रूप से निधि मुहैया कराता है जो इन परियोजनाओं से सम्बंधित हैं – जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन, अंतर्राष्ट्रीय जल, भूमि क्षरण, ओजोन परत, जैविक प्रदूषण, पारा, सतत वन प्रबन्धन, खाद्य सुरक्षा, आत्मनिर्भर नगर आदि.
- GEF में 183 देशों की भागीदारी है. साथ ही इसके अन्य भागीदार हैं – अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएँ, सामाजिक संगठन, निजी क्षेत्र.
- GEF विकासशील देशों को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय संधियों तथा समझौतों के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निधि मुहैया करता है.
- Global Environment Facility के निधि का प्रबंधन विश्व बैंक करता है.
Sansar Weekly Quiz : Topics included :-
- NASA का OSIRIS-Rex अन्तरिक्षयान
- विभिन्न सूचकांकों और भारत को प्राप्त स्थान
- भीमा कोरेगाँव लड़ाई
- एशिया रिऐस्यूरेन्स इनिशिएटिव एक्ट (ARIA)
- राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA)
- भारत के संरक्षित स्मारक
- नागरिकता अधिनियम, 1995
- मोनोसोडियम ग्लूटामेट
- भारत के पाँच महत्त्वपूर्ण लैंडस्केप
- ग्लोबल एनवायरनमेंट फैसिलिटी (GEF)