2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 10 May – 16 May

Sansar LochanQuiz 2019

आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.

छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है. 

आज हम 10 मई से 16 मई, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 10 May – 16 May

Congratulations - you have completed 2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 10 May – 16 May . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक की स्थापना किस राज्य में हुई है?
A
गुजरात
B
राजस्थान
C
नई दिल्ली
D
उत्तर प्रदेश
Question 1 Explanation: 
महात्मा गाँधी की 71वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुजरात के नवसारी जिले के दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का लोकार्पण किया गया. इस स्मारक में महात्मा गाँधी के आदर्शों, यथा – स्वदेशी आग्रह, स्वच्छता आग्रह और सत्याग्रह का वर्णन एवं चित्रण हुआ है.
Question 2
आणविक आपूर्ति समूह (Nuclear Suppliers Group) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. भारत इसका सदस्य देश है.
  2. इसके मार्गनिर्देश सभी सदस्य देशों के लिए बाध्यकारी हैं.
  3. आज की तिथि में इस समूह में 48 सदस्य हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 2 Explanation: 
आणविक आपूर्ति समूह (Nuclear Suppliers Group) एक बहुराष्ट्रीय निकाय है जिसका मुख्य उद्देश्य आणविक प्रसार को रोकना है. विदित हो कि इसकी स्थापना 1974 में भारत द्वारा आणविक विस्फोट (Smiling Buddha) करने पर की गई थी. NSG की पहली बैठक नवम्बर, 1975 में लन्दन में हुई थी. इसलिए इस समूह का एक प्रचलित नाम लन्दन क्लब भी है. यह कोई औपचारिक संगठन नहीं है और इसके द्वारा दिए गये मार्गनिर्देश बाध्यकारी नहीं हैं. यह समूह सदस्यता आदि विषयों में कोई भी निर्णय सर्वसहमति से लेता है. आज की तिथि में इस समूह में 48 सदस्य हैं.
Question 3
पेलिनदाबा संधि निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?  
A
मेडिकल डाटा बचाव
B
जलवायु परिवर्तन
C
आर्थिक निष्पादन
D
परमाणु हथियार मुक्त क्षेत्र
Question 3 Explanation: 
इसे अफ्रीकी परमाणु-हथियार-मुक्त क्षेत्र संधि के नाम से भी जाना जाता है. विश्व में यूरेनियम के चौथे बड़े उत्पादक देश नामीबिया ने भारत को 2009 में ही आणविक ईंधन देने का वचन दिया था पर वह वचन फलीभूत नहीं हुआ क्योंकि नामीबिया ने पेलिनदाबा संधि पर हस्ताक्षर कर रखे थे जिसमें अफ्रीका के बाहर यूरेनियम की आपूर्ति पर रोक लगाई गयी है.
Question 4
कार्नो पुरस्कार (Carnot Prize) किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है?
A
ऊर्जा नीति के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए
B
प्राकृतिक संपदा के विकास में योगदान के लिए
C
मानव पूंजी के विकास में योगदान के लिए
D
श्रम सुधारों में विशिष्ट योगदान के लिए
Question 4 Explanation: 
केंद्र सरकार के रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को 2018 का कार्नो पुरस्कार दिया गया है. अमेरिका में स्थित क्लाइनमन ऊर्जा नीति केंद्र के द्वारा यह पुरस्कार ऊर्जा नीति के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. यह पुरस्कार फ़्रांस के वैज्ञानिक सैडी कार्नो के नाम पर है.
Question 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन एक कल्याण विकास बोर्ड बनाया जाएगा जो इनके लिए कार्यक्रम बनाएगा और उन्हें लागू करेगा.
  2. इनके लिए जो पैनल गठित होगा वह नीति आयोग के अधीन होगा.
  3. ये पैनल रेंके आयोग (Renke Commission) और आइडेट आयोग (Idate Commission) के द्वारा इस विषय में किये गये कार्य को आगे बढायेगा.
यहाँ किसके लिए ये सब किया जा रहा है?
A
कौशल प्राप्त युवाओं के लिए
B
घुमंतू, अर्ध-घुमंतू एवं अनधिसूचित समुदायों के लिए
C
कृषि से जुड़े व्यक्तियों के लिए
D
नवाचार में संलग्न 35 वर्ष से कम आयु वर्ग के युवाओं के लिए
Question 5 Explanation: 
2019-20 के बजट में भारत सरकार ने घुमंतू, अर्ध-घुमंतू और अनधिसूचित समुदायों के कल्याण के लिए एक पैनल की गठन की घोषणा की है. साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन एक कल्याण विकास बोर्ड बनाया जाएगा जो कठिनाई से मिलने वाले इन समुदायों के लिए कार्यक्रम बनाएगा और उन्हें लागू करेगा. घुमंतू, अर्ध-घुमंतू एवं अनधिसूचित समुदायों के लिए जो पैनल गठित होगा वह नीति आयोग के अधीन होगा. ये पैनल रेंके आयोग (Renke Commission) और आइडेट आयोग (Idate Commission) के द्वारा इस विषय में किये गये कार्य को आगे बढायेगा.
Question 6
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल संगठन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इसका मुख्यालय भारत में है.
  2. यह एक सरकारी संगठन है.
  3. इसका मुख्य कार्य सोशल मीडिया में उड़ाए जाने वाले अफवाहों को निराधार साबित करना है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 3
D
इनमें से कोई नहीं
Question 6 Explanation: 
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है जिसका मुख्यालय जर्मनी की राजधानी बर्लिन में है. इस संगठन को 1993 में कुछ व्यक्तियों द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए स्थापित किया गया था. भ्रष्टाचार के आकलन के लिए पूरे विश्व में भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक का संकेतक के रूप में सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है.
Question 7
इंस्ट्रूमेंट इन सपोर्ट ऑफ़ ट्रेड एक्स्चंगेज (INSTEX) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह एक भुगतान प्रणाली है.
  2. इस प्रणाली का प्रयोग अमेरिका चीन के साथ व्यापार करने में कर रहा है.
उपर्युक्त कथनों पर विचार करें -  
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 7 Explanation: 
INSTEX अर्थात् Instrument In Support Of Trade Exchanges एक भुगतान प्रणाली है. इस प्रणाली का प्रयोग यूरोपीय संघ ईरान के साथ व्यापार करने में कर रहा है. विदित हो कि अमेरिका ईरान के साथ मई 2018 में हुई आणविक संधि से हट गया है और उसने ईरान पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. इन प्रतिबंधों से बचने के लिए यूरोपीय संघ INSTEX प्रणाली को अपनाने जा रहा है. INSTEX के माध्यम से यूरोपीय संघ और ईरान प्रत्यक्ष वित्तीय लेन-देन का सहारा लिए बिना आपस में व्यापार कर सकेंगे.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 7 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :

  1. राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक
  2. आणविक आपूर्ति समूह (Nuclear Suppliers Group)
  3. पेलिनदाबा संधि
  4. कार्नो पुरस्कार (Carnot Prize) 
  5. रेंके आयोग (Renke Commission) और आइडेट आयोग (Idate Commission)
  6. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल संगठन
  7. इंस्ट्रूमेंट इन सपोर्ट ऑफ़ ट्रेड एक्सचेंज (INSTEX) 

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]