2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 12 July – 18 July

Sansar LochanQuiz 2019

आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.

छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है. 

आज हम 12 जुलाई से 18 जुलाई, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs in Hindi पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

बॉम्ब चक्रवात के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. यह चक्रवात भारत के मुंबई शहर में भारी तबाही लाता है.
  2. यह मध्य अक्षांशीय प्रदेशों में होता है और अत्यंत तीव्र गति से सशक्त होता जाता है.
  3. इस चक्रवात में वायु का दबाव अचानक गिर जाता है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1 और 2
  2. केवल 2 और 3
  3. केवल 3
  4. 1, 2 और 3

रामकृष्ण परमहंस के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. रामकृष्ण परमहंस का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था.
  2. स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण परमहंस के गुरु थे.
  3. उन्हें काली का उपासक माना जाता है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2 और 3
  3. केवल 1 और 3
  4. केवल 3

कलादान परियोजना (Kaladan Project) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किन देशों के बीच है?

  1. भारत और बांग्लादेश
  2. भारत और म्यांमार
  3. भारत और श्रीलंका
  4. भारत और नेपाल

क्षेत्रीय आतंकवाद-निरोधी ढांचे (RATSके विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. यह संयुक्त राष्ट्र का स्थायी अंग है.
  2. इसके प्रमुख का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है.
  3. मात्र UN के स्थायी सदस्यों को RATS को स्थाई प्रतिनिधि भेजने का अधिकार है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1 और 2
  2. केवल 3
  3. केवल 1 और 3
  4. इनमें से कोई भी नहीं

सेंडई फ्रेमवर्क (Sendai Framework) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?

  1. आपदा जोखिम न्यूनीकरण से
  2. आतंकवाद संबंधी गतिविधियों पर रोक लगाने से
  3. व्यापार हेतु वैश्विक जलमार्ग गतिविधियों के लिए मानदंड तैयार करने से
  4. नशीले पदार्थों की तस्करी और साइबर सुरक्षा से निटपने से

हिम स्तूप (Ice Stupa) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. यह प्राकृतिक रूप से बर्फ के बने स्तूप होते हैं.
  2. इसका प्रयोग जल संचयन में किया जाता है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. न तो 1, न ही 2

विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?

  1. 22 जनवरी
  2. 22 फरवरी
  3. 22 मार्च
  4. 22 अप्रैल

उत्तरी संयुक्त राज्य अमेरिका में पिछले वर्ष एक जियोस्टॉर्म (geostorm) आया हुआ था जिसके चलते वहाँ औरोरा बोरएलिस देखने को मिला था. क्या आप बता सकते हैं औरोरा बोरएलिस क्या है?

  1. गुलाबी चाँद
  2. आकाश में चमकने वाला एक प्रकाशपुंज
  3. टूटता हुआ तारा
  4. अब तक का सबसे छोटा उल्कापिंड
Read them too :
[related_posts_by_tax]