आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.
छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है.
आज हम 14 जून से 20 जून, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz
Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection
केन्द्रीय सूचना आयोग (CIC) के अंतर्गत मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना उपायुक्त की नियुक्ति, राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित में से किसके/किनके साथ मिलकर बनी समिति की सिफारिश पर की जाएगी?
- प्रधानमन्त्री
- सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
- लोकसभा में विपक्ष के नेता
- प्रधानमंत्री द्वारा नामनिर्दिष्ट संघ मंत्रिमंडल का एक मंत्री
सही कूट का चयन करें –
A. केवल 1 और 2
B. केवल 1, 3 और 4
C. केवल 2 और 3
D. 1, 2, 3 और 4
Answer B :
Explanation: अधिनियम के अनुभाग 12 (3) में कहा गया है कि मुख्य सूचना आयुक्त और केन्द्रीय सूचना आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा एक समिति की अनुशंसा पर होगी. इस समिति का स्वरूप निम्नवत् होगा –
- प्रधानमंत्रीइस समिति के अध्यक्ष होंगे.
- लोकसभामें नेता प्रतिपक्ष एक सदस्य होंगे.
- तीसरे सदस्य कोई केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री होंगे जो प्रधानमंत्री द्वारा नामांकित किए जायेंगे.
IWAI द्वारा अनावृत पोर्टल “LADIS” का निम्नलिखित में से प्रमुख कार्य कौन है?
- LADIS पोर्टल का काम उन सभी महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है जो लघु उद्योग से जुड़ी हों.
- LADIS पोर्टल नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए बनाया गया है.
- यह पोर्टल मकान मालिकों के लिए एक मानक तैयार करता है जिसका अनुसरण उन्हें हर हालत में करना होगा अन्यथा दंड का प्रावधान भी है.
- यह राष्ट्रीय जलमार्गों पर निर्बाध परिचालन के लिए सूचना के आदान-प्रदान की विश्वसनीयता और दक्षता में वृद्धि करेगा.
Answer D :
Explanation : राष्ट्रीय जलमार्गों के इष्टतम उपयोग को सुनिश्चित करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने हाल ही में एक नए पोर्टल LADIS (न्यूनतम उपलब्ध गहराई सूचना प्रणाली) का शुभारंभ किया. जहाजों के निर्बाध आवागमन के लिए जलमार्ग की एक सुनिश्चित गहराई आवश्यक है. यदि विभिन्न राष्ट्रीय जलमार्गों के विस्तार पर न्यूनतम उपलब्ध गहराइयों (एलएडी) के संबंध में वास्तविक जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, तो यह आवाजाही के उपयुक्त समय के बारे में मार्गदर्शन करके ट्रांसपोर्टरों की मदद करेगा.
टैगोर पुरस्कार के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इस पुरस्कार के निर्णायक मंडलके पदेन अध्यक्ष प्रधानमन्त्री होते हैं.
- यह पुरस्कार दो व्यक्तियों/संस्थानों को संयुक्त रूप से भी प्रदान किया जा सकता है.
- यह पुरस्कार वर्ष में एक बार दी जाती है.
- यह पुरस्कार साहित्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दी जाती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
- केवल 1, 2 और 3
- केवल 2 और 4
- केवल 2, 3 और 4
- केवल 3 और 4
Answer A :
Explanation: यह वार्षिक पुरस्कार उस व्यक्ति, संघ, संस्थान या संगठन को दिया जाता है जिसने सांस्कृतिक सद्भाव के मूल्यों में वृद्धि करने में असाधारण योगदान दिया है. यह पुरस्कार राष्ट्रीयता, भाषा, जाति और लिंग के आधार पर भेदभाव के बगैर दिया जाता है. पहला टैगोर पुरस्कार 2012 में सितार वादक पंडित रविशंकर प्रसाद को दिया गया था और दूसरा पुरस्कार 2013 में जूबिन मेहता को प्रदान किया गया था.
सर्वाधिक तीव्र गति से चलने वाली भूकंप तरंग निम्नलिखित में से कौन है?
- S
- L
- P
- T
Answer C :
भूकंपीय तरंगें मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती हैं (three types of seismic waves), जिन्हें P, S एवं L तरंगों के नाम से जाना जाता है. T नाम की कोई तरंग नहीं है. P तरंगें: ये प्राथमिक तरंगें (Primary or Preliminary Waves) हैं. इनका संचरण ध्वनि तरंगों के समान होता है, अर्थात् इनमें अणुओं का कम्पन तरंगों की दिशा में आगे एवं पीछे की ओर होता है. अतः इन्हें अनुल्म्ब तरंगें (Longitudinal Waves) या संपीडन तरंगें (Compression Waves) भी कहा जाता है. ये तरंगें ध्वनि तरंगों के ही समान ठोस, तरल एवं गैसीय माध्यमों से होकर गुजर सकती हैं.यह सर्वाधिक तीव्र गति से चलने वाली तरंगें हैं, अतः सिस्मोग्राफ पर सर्वप्रथम P उसके बाद S एवं अंत में L तरंगें अंकित होती हैं. P तरंगों की गति ठोस पदार्थों में सबसे अधिक होती है.
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल उनकी योगदान की तिथि से पांच वर्ष तक के लिए होता है.
- आयोग के अध्यक्ष को केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री का दर्जा, उपाध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा एवं सदस्यों को भारत सरकार के सचिव का दर्जा प्राप्त होता है.
- NCST की स्थापना संविधान संशोधन (89वाँ संशोधन) अधिनियम, 2003 के आलोक में की गई है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- केवल 1 और 2
- केवल 2 और 3
Answer D :
Explanation: अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल उनकी योगदान की तिथि से तीन वर्ष तक के लिए होता है.
अजोव सागर (Azov Sea) अक्सर किन्हीं दो देशों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सामुद्रिक कानून उल्लंघन किये जाने को लेकर समाचार पत्रों में आता है. ये दो देश कौन हैं?
- अमेरिका और मैक्सिको
- इजरायल और इरान
- रूस और यूक्रेन
- सऊदी अरब और इरान
Answer C :
Explanation :
यूरोपीय संघ ने रूस के आठ नागरिकों को प्रतिबंधित कर दिया है क्योंकि संघ के अनुसार ये लोग विगत नवम्बर में अजोव समुद्र में होने वाली घटनाओं के लिए उत्तरदायी थे. विदित हो कि यूक्रेन और रूस में अजोव समुद्र को लेकर हाल ही में उस समय झगड़ा हो गया जब रूस की सेनाओं ने यूक्रेन के 3 जहाज़ों औउर 24 नाविकों को इसलिए गिरफ्तार कर लिया था कि वे लोग ब्लैक सी से होकर अजोव सागर में घुसने जा रहे थे. यूक्रेन और रूस दोनों एक दूसरे पर यह आरोप लगाते हैं कि वे अजोव सागर में अंतर्राष्ट्रीय सामुद्रिक कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. दोनों देश 1982 की एक संयुक्त राष्ट्र संधि (UN Convention on the Law of the Sea) का हवाला देते हैं जिस पर इन दोनों देशों ने 1990 के दशक में हस्ताक्षर किये थे.
यदि भारत विज़न जीरो अवधारणा अपनाता है तो इसका क्या संभावित लाभ हो सकता है?
- भारत में व्यवसायगत सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों में प्रगति होगी
- भारत का बैलेंस ऑफ़ पेमेंट में असाधारण सुधार आएगा
- अल्पसंख्यकों के लिए विकास कार्यक्रमों को प्रोत्साहन मिलेगा
- भ्रूण स्टेम सेल को अपेक्षाकृत अधिक सरल रूप से संरक्षित कर उपजाया जा सकेगा
Answer A :
Explanation: दृष्टि शून्य अवधारणा चार आधारभूत सिद्धांतों पर टिकी हुई है, यथा – जीवन से समझौता नहीं हो सकता, मानव से गलती हो जाती है, सहन की क्षमता मानवीय प्रतिरोध पर निर्भर होती है तथा लोगों को सुरक्षित यातायात और सुरक्षित कार्यस्थल का अधिकार है. इस अवधारणा के तहत ये कार्य करने आवश्यक होते हैं – जोखिमों को नियंत्रित करना, मशीनों, उपकरणों और कार्यस्थलों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्यकर बनाना तथा कार्यबल के कौशल में उत्क्रमण करना. दृष्टि शून्य की अवधारणा आज देश-विदेश में सभी देश स्वीकार कर रहे हैं. यदि भारत इसे अपनाता है तो देश में व्यवसायगत सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों में प्रगति होगी, ऐसी आशा की जाती है.
द्वीप विकास एजेंसी (Island Development Agency – IDA) की बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है?
- प्रधानमन्त्री
- गृहमंत्री
- जहाजरानी मंत्री
- पर्यटन मंत्री
Answer B :
Explanation: IDA भारतीय द्वीपों के विकास के लिए गठित एजेंसी है जिसकी बैठकों की अध्यक्षता गृहमंत्री करते हैं. इसके अन्य सदस्य हैं – कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, पर्यावरण सचिव, पर्यटन सचिव और जनजातीय मामलों के सचिव.
Sansar Weekly Quiz : Topics included :–
- केन्द्रीय सूचना आयोग (CIC)
- LADIS पोर्टल
- टैगोर पुरस्कार
- भूकंप तरंग
- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST)
- अजोव सागर (Azov Sea)
- विज़न जीरो अवधारणा
- द्वीप विकास एजेंसी (Island Development Agency – IDA)