2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 14 June – 20 June

Sansar LochanQuiz 2019

आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.

छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है. 

आज हम 14 जून से 20 जून, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

केन्द्रीय सूचना आयोग (CIC) के अंतर्गत  मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना उपायुक्त की नियुक्ति, राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित में से किसके/किनके साथ मिलकर बनी समिति की सिफारिश पर की जाएगी?

  1. प्रधानमन्त्री
  2. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
  3. लोकसभा में विपक्ष के नेता
  4. प्रधानमंत्री द्वारा नामनिर्दिष्ट संघ मंत्रिमंडल का एक मंत्री

सही कूट का चयन करें – 

A. केवल 1 और 2

B. केवल 1, 3 और 4

C. केवल 2 और 3

D. 1, 2, 3 और 4

IWAI द्वारा अनावृत पोर्टल “LADIS” का निम्नलिखित में से प्रमुख कार्य कौन है?  

  1. LADIS पोर्टल का काम उन सभी महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है जो लघु उद्योग से जुड़ी हों.
  2. LADIS पोर्टल नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए बनाया गया है.
  3. यह पोर्टल मकान मालिकों के लिए एक मानक तैयार करता है जिसका अनुसरण उन्हें हर हालत में करना होगा अन्यथा दंड का प्रावधान भी है.
  4. यह राष्ट्रीय जलमार्गों पर निर्बाध परिचालन के लिए सूचना के आदान-प्रदान की विश्वसनीयता और दक्षता में वृद्धि करेगा.

टैगोर पुरस्कार के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. इस पुरस्कार के निर्णायक मंडलके पदेन अध्यक्ष प्रधानमन्त्री होते हैं.
  2. यह पुरस्कार दो व्यक्तियों/संस्थानों को संयुक्त रूप से भी प्रदान किया जा सकता है.
  3. यह पुरस्कार वर्ष में एक बार दी जाती है.
  4. यह पुरस्कार साहित्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दी जाती है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1, 2 और 3
  2. केवल 2 और 4
  3. केवल 2, 3 और 4
  4. केवल 3 और 4

सर्वाधिक तीव्र गति से चलने वाली भूकंप तरंग निम्नलिखित में से कौन है?

  1. S
  2. L
  3. P
  4. T

राष्‍ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल उनकी योगदान की तिथि से पांच वर्ष तक के लिए होता है.
  2. आयोग के अध्यक्ष को केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री का दर्जा, उपाध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा एवं सदस्यों को भारत सरकार के सचिव का दर्जा प्राप्त होता है.
  3. NCST की स्थापना संविधान संशोधन (89वाँ संशोधन) अधिनियम, 2003 के आलोक में की गई है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. केवल 1 और 2
  4. केवल 2 और 3

अजोव सागर (Azov Sea) अक्सर किन्हीं दो देशों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सामुद्रिक कानून उल्लंघन किये जाने को लेकर समाचार पत्रों में आता है. ये दो देश कौन हैं?

  1. अमेरिका और मैक्सिको
  2. इजरायल और इरान
  3. रूस और यूक्रेन
  4. सऊदी अरब और इरान

यदि भारत विज़न जीरो अवधारणा अपनाता है तो इसका क्या संभावित लाभ हो सकता है?

  1. भारत में व्यवसायगत सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों में प्रगति होगी
  2. भारत का बैलेंस ऑफ़ पेमेंट में असाधारण सुधार आएगा
  3. अल्पसंख्यकों के लिए विकास कार्यक्रमों को प्रोत्साहन मिलेगा
  4. भ्रूण स्टेम सेल को अपेक्षाकृत अधिक सरल रूप से संरक्षित कर उपजाया जा सकेगा

द्वीप विकास एजेंसी (Island Development Agency –  IDA) की बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है?

  1. प्रधानमन्त्री
  2. गृहमंत्री
  3. जहाजरानी मंत्री
  4. पर्यटन मंत्री

Sansar Weekly Quiz : Topics included :

  1. केन्द्रीय सूचना आयोग (CIC)
  2. LADIS पोर्टल
  3. टैगोर पुरस्कार
  4. भूकंप तरंग
  5. राष्‍ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST)
  6. अजोव सागर (Azov Sea)
  7. विज़न जीरो अवधारणा
  8. द्वीप विकास एजेंसी (Island Development Agency – IDA)
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]