आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.
छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है.
आज हम 21 जून से 27 जून, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz
Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection
किस देश के द्वारा चलाये जा रहे नौ-सैनिक अभ्यास को “विलायत 97″ कहा गया?
- भारत
- पाकिस्तान
- इजरायल
- ईरान
Answer D :
Explanation: ईरान द्वारा चलाये जा रहे नौ-सैनिक अभ्यास को विलायत 97 कहा गया. इसमें नौसेना के हथियारों, उनके चलाने की क्षमता और वास्तविक युद्ध के लिए नौसेना तैयारी का अभ्यास किया जाता है.
चन्द्र अभियान के लिए बेरेशीट अंतरिक्षयान किस देश ने छोड़ा था?
- ईराक
- अमेरिका
- चीन
- इजरायल
Answer D :
Explanation : इसराइल का पहला चंद्र अभियान नाकाम हो गया था. चंद्रमा की सतह पर उतरते ही उसका अंतरिक्षयान बेरेशीट क्रैश हो गया.
सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान किस राज्य द्वारा आरम्भ किया गया?
- उत्तर प्रदेश
- बिहार
- झारखण्ड
- गुजरात
Answer D :
Explanation: सुजलाम सुफलाम जल संचय योजना का उद्देश्य वर्षा ऋतु के आने के पहले राज्य के जलाशयों को गहरा करना है जिससे कि उनमें अधिक से अधिक वर्षा जल जमा हो सके और जल के अभाव के समय उनका उपयोग हो सके. इस योजना के अंतर्गत नदी तटों को साफ़ किया जाता है और गाद हटाया जाता है. साथ ही सिंचाई की नहरों की साफ़-सफाई की जाती है.
नौरादेही अभयारण्य (Nauradehi sanctuary) आजकल काफी समाचारों में है. यह अभ्यारण्य भारत के किस राज्य में अवस्थित है?
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- ओडिशा
- उत्तर प्रदेश
Answer A :
Explanation : मध्य प्रदेश के नौरादेही अभयारण्य (Nauradehi sanctuary) को चीताओं के लिए एक उपयुक्त अभयारण्य माना गया है क्योंकि यहाँ के जंगल उतने घने नहीं है कि उनके आने-जाने में रुकावट हो. साथ ही ये जिन जीवों का शिकार करते हैं वे यहाँ प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. इसलिए पूर्व में यह योजना बनी थी कि अफ्रीका के नामीबिया से 20 चीते लाकर यहाँ रखे जाएँ पर यह योजना वर्षों से लंबित पड़ी है. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण को इस योजना को फिर से लागू करने के लिए अनुरोध किया था.
चागोस द्वीप समाचारों में खूब चर्चा में रहा. यह द्वीप किस महासागर में अवस्थित है?
- प्रशांत महासागर
- हिन्द महासागर
- अटलांटिक महासागर
- आर्कटिक महासागर
Answer B :
Explanation : हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ के उच्चतम न्यायालय – अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) – ने यह व्यवस्था दी है कि यूनाइटेड किंगडम को हिन्द महासागर में स्थित चागोस द्वीपों से अपना नियंत्रण यथाशीघ्र वापस ले लेना चाहिए क्योंकि ये द्वीप मॉरिशस से विधिवत् अलग नहीं हुए थे. इस व्यवस्था की प्रतिक्रिया में यूनाइटेड किंगडम के विदेश कार्यालय ने कहा है कि यह कोई न्याय-निर्णय नहीं है अपितु एक परामर्श मन्तव्य है.
चागोस द्वीप (Chagos Archipelago) किस देश के नियंत्रण में है?
- दक्षिणी कोरिया
- चीन
- इंग्लैंड
- अमेरिका
Answer C :
Explanation: मॉरिशस के स्वतंत्र होने के तीन वर्ष पहले ब्रिटेन ने चागोस द्वीपों को 1965 में मॉरिशस से अलग कर दिया था. 1967 से 1973 तक इन द्वीपों के 1,500 निवासियों को धीरे-धीरे अपना घर छोड़ने के लिए विवश कर दिया गया था जिससे कि इनमें सबसे बड़े द्वीप डिएगो गार्सिया को अमेरिका को सामरिक हवाई अड्डा बनाने के लिए लीज पर दिया जा सके. विदित हो कि आज डिएगो गार्सिया अमेरिका का एक प्रमुख सैन्य अड्डा है.
WFIRST निम्नलिखित में से क्या है?
- नासा का टेलिस्कोप
- ऊर्जा से सम्बंधित पहल
- शिक्षा से सम्बंधित पोर्टल
- कंप्यूटर का वायरस
Answer A :
Explanation: WFIRST नासा की एक दूरबीन है जिसको बनाया ही इसलिए गया है कि उन प्रश्नों का उत्तर पाया जा सके जो डार्क एनर्जी, सौर मंडल के बाहर के उपग्रहों और इन्फ्रा-रेड अन्तरिक्ष भौतिकी के विषय में वैज्ञानिकों के मन में उभरते रहते हैं.
स्ट्रेटोक्यूमलस बादल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- ये गर्मी के मौसम में नहीं दिखते.
- ये बादल मौसम के परिवर्तन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
- ये भीषण बरसाती बादल होते हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
- केवल 1 और 2
- केवल 2 और 3
- केवल 3
- इनमें से कोई नहीं
Answer D :
Explanation: स्ट्रेटोक्यूमलस बादल सभी प्रकार के मौसम में, गर्म अथवा बरसाती, में पाए जाते हैं. परन्तु ये बादल मौसम के परिवर्तन में कोई भूमिका नहीं निभाते हैं. इन बादलों को लोग बरसाती बादल समझ लेते हैं जबकि सच्चाई यह है कि इनसे हल्की रिम-झिम से अधिक वर्षा नहीं होती.
यू.एन. वीमेन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
- बर्न, स्विट्ज़रलैंड
- न्यूयॉर्क, अमेरिका
- ओस्लो, नॉर्वे
- पोर्ट लुईस, मॉरिशस
Answer B :
Explanation: इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयार्क शहर में बनाया गया है. यू.एन. वीमेन की वर्तमान प्रमुख दक्षिण अफ्रीका की पूर्व उप-राष्ट्रपति Phumzile Mlambo-Ngcuka हैं.
Sansar Weekly Quiz : Topics included :–
- नौ-सैनिक अभ्यास को “विलायत 97″
- चन्द्र अभियान के लिए बेरेशीट अंतरिक्षयान
- सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान
- नौरादेही अभयारण्य (Nauradehi sanctuary)
- चागोस द्वीप
- चागोस द्वीप (Chagos Archipelago) किस देश के नियंत्रण में है?
- WFIRST
- स्ट्रेटोक्यूमलस बादल
- यू.एन. वीमेन