2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 24 January – 30 January

Sansar LochanQuiz 2019

आवश्यक सूचना
छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है. जब हम June तक इस Quiz को complete कर लेंगे तब हम डेली 5 सवाल वेबसाइट पर डाला करेंगे. ऐसा 2020 Batch के छात्रों के लिए विशेष रूप से किया जा रहा है.

आज हम 24 जनवरी से 30 जनवरी, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 24 January - 30 January

Congratulations - you have completed 2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 24 January - 30 January. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
धारा 35A के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस धारा को संविधान में संशोधन करके उचित रूप से लागू किया गया था.
  2. इस धारा के अंतर्गत राज्य के अस्थायी निवासियों को चुनाव लड़ने का अधिकार मिला हुआ है.
  3. यह धारा संविधान में 1954 में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सलाह पर तत्कालीन राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के आदेश से प्रविष्ट की गई थी.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 3
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 1 Explanation: 
धारा 35A को असंवैधानिक रूप से घुसाया गया था क्योंकि संविधान की धारा 368 के अनुसार संविधान में संशोधन केवल संसद ही कर सकती है. यह धारा जम्मू-कश्मीर राज्य के अस्थायी नागरिकों को राज्य के अन्दर आजीविका पाने और सम्पत्ति का क्रय करने से रोकती है. अतः यह धारा भारतीय संविधान की धारा 14, 19 और 21 में दिए गये मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती है. इस धारा के कारण राज्य के अस्थायी निवासी चुनाव नहीं लड़ सकते.
Question 2
मेकेडाटु बाँध परियोजना (MEKEDATU PROJECT) किस राज्य की परियोजना है?
A
गोवा
B
आंध्र प्रदेश
C
तमिलनाडु
D
कर्नाटक
Question 2 Explanation: 
यह कर्नाटक सरकार की एक परियोजना है जो मेकेडाटु में चलाई जायेगी. यह स्थान कर्नाटक के रामनगरम जिले में कावेरी नदी के तट पर है. इस परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य बेंगलुरु को पेयजल मुहैया करना और इस क्षेत्र के भूगर्भ जल के स्तर को ऊँचा करना है.
Question 3
केन्द्रीय जल आयोग जल संसाधन (CWC) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इसका अध्यक्ष प्रधानमन्त्री होता है.
  2. यह जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय के तहत आता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 3 Explanation: 
केन्द्रीय जल आयोग जल संसाधन से सम्बंधित एक मूर्धन्य तकनीकी निकाय है जो जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय के तहत आता है. CWC का अध्यक्ष चेयरमैन कहलाता है जो भारत सरकार के पदेन सचिव के स्तर का होता है. आयोग का कार्य सम्बंधित राज्य सरकारों के साथ विमर्श कर देश-भर में जल संसाधनों के नियंत्रण, संरक्षण एवं उपयोग के लिए आवश्यक योजनाओं को आरम्भ करना, उनका समन्वयन करना और उन्हें आगे बढ़ाना है जिससे कि बाढ़ का नियंत्रण हो तथा सिंचाई, नौकायन, पेयजल आपूर्ति तथा जलशक्ति विकास के कार्य सम्पन्न हो सकें. यदि आवश्यक हो तो यह आयोग ऐसी योजनाओं की छानबीन, निर्माण तथा क्रियान्वयन को भी अपने हाथ में लेता है.
Question 4
साइज़ इंडिया परियोजना निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
A
लोहा एवं इस्पात उद्योग
B
सिल्क उद्योग से
C
जूट उद्योग से
D
कपड़ा एवं परिधान उद्योग से
Question 4 Explanation: 
साइज़ इंडिया परियोजना कपड़ा और परिधान उद्योग के लिए ऐसी नाप सूची तैयार करेगी जो विशेषकर भारतीय प्रयोग के अनुकूल होगी. इस परियोजना का उद्देश्य परिधानों के लिए भारतीय नाप का मानक तय करना है. आशा की जाती है कि इस परियोजना से परिधानों के दाम कम हो जाएँगे और उपभोक्ता इससे लाभान्वित होंगे.
Question 5
कार्य के भविष्य से सम्बंधित वैश्विक आयोग (Global Commission on the Future of Work) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह WHO का एक अंग है.
  2. इसका उद्देश्य कार्य के भविष्य की गहरी पड़ताल करना है जिससे कि 21वीं शताब्दी में सामाजिक न्याय देने के लिए आवश्यक विश्लेष्णात्मक आधार उपलब्ध हो सके.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 5 Explanation: 
यह आयोग अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का एक अंग है.
Question 6
वैश्विक प्रतिभा स्पर्धात्मक सूचकांक, 2019 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. यह वार्षिक सूचकांक तब से चल रहा है जब भारत में बजट पहली बार लागू हुआ था.
  2. इस बार भारत का स्थान 80वाँ रहा है.
  3. BRICS देशों में सबसे अच्छी स्थिति भारत की रही.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 2
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 6 Explanation: 
2019 का वैश्विक प्रतिभा स्पर्धात्मक सूचकांक निर्गत हो गया है. यह वार्षिक सूचकांक 2013 से चल रहा है. इसमें बताया जाता है कि अलग-अलग देशों में प्रतिभा के लिए स्पर्धा करने की कितनी योग्यता है. यह सूचकांक INSEAD बिज़नस स्कूल द्वारा निर्गत किया जाता है. इसमें टाटा कम्युनिकेशन्स और Adecco ग्रुप भी भागीदारी करते हैं. इस बार भारत का स्थान 80वाँ रहा है. जहाँ तक विश्व के अन्य देशों की बात है, इसमें ये देश क्रमशः शीर्ष पाँच पर रहे – स्विट्ज़रलैंड, सिंगापुर, अमेरिका, नॉर्वे और डेनमार्क. BRICS देशों में सबसे अच्छी स्थिति (45वाँ) चीन की रही.
Question 7
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना (BBBP) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इसकी सबसे पहले शुरुआत हरियाणा से हुई थी.
  2. इस योजना के कार्यान्वयन में केंद्र सरकार को केवल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से सहयोग मिलता है.
  3. यह एक केन्द्रीय योजना है जिसमें भारत सरकार शत प्रतिशत वित्तीय सहायता देती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1, 2 और 3
B
केवल 1
C
2 और 3
D
1 और 3
Question 7 Explanation: 
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना (BBBP) जनवरी 2015 में पानीपत, हरियाणा से आरम्भ की गई थी. इस योजना में केंद्र सरकार के कार्यान्वयन में तीन मंत्रालय सहयोग (tri-ministerial effort) करते हैं. ये मंत्रालय हैं – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय. यह एक केन्द्रीय योजना है जिसमें भारत सरकार शत प्रतिशत वित्तीय सहायता देती है. यह सहायता सीधे जिलों में जाती है जिससे कि इसका कार्यान्वयन सुचारू रूप से हो सके.
Question 8
बाल लिंग अनुपात (Child Sex Ratio) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. बाल लिंग अनुपात 3 से 5 वर्ष के बच्चों में प्रत्येक एक हजार लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या को कहते हैं.
  2. इस अनुपात में गिरावट को स्त्रियों की अशक्तता का एक बहुत बड़ा संकेत माना जाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 8 Explanation: 
बाल लिंग अनुपात (Child Sex Ratio – CSR) 0 से 6 वर्ष के बच्चों में प्रत्येक एक हजार लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या को कहते हैं. इसलिए इस अनुपात में गिरावट को स्त्रियों की अशक्तता का एक बहुत बड़ा संकेत माना जाता है. यह अनुपात इस सच्चाई को भी प्रतिबिम्बित करता है कि लिंग निर्णय के द्वारा गर्भ में ही बच्चियों के साथ भेद-भाव होता है और उनके जन्म के उपरान्त भी वे भेद-भाव की शिकार होती हैं.
Question 9
स्वायत्त जिला परिषदों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. भारत के हर जिले में एक स्वायत्त जिला परिषद होना अनिवार्य है.
  2. इन परिषदों के बारे में संविधान में जिक्र नहीं किया गया है.
  3. स्वायत्त जिला परिषदों को विधायी और न्यायिक शक्तियाँ मिली हुई हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
1 और 2 दोनों
B
केवल 3
C
2 और 3 दोनों
D
1 और 3 दोनों
Question 9 Explanation: 
संविधान की छठी अनुसूची के अनुसार असम, मेघायल, त्रिपुरा और मिज़ोरम राज्यों में जनजातीय क्षेत्र हैं जो अनुसूचित क्षेत्रों से तकनीकी रूप से अलग होते हैं. ये क्षेत्र सम्बंधित राज्य के कार्यपालक अधिकार के अन्दर तो आते हैं, परन्तु यहाँ की जिला और क्षेत्रीय परिषदों को कुछ विधायी और न्यायिक शक्तियाँ मिली हुई हैं. यहाँ सभी जिले स्वायत्त जिले होते हैं. राज्यपाल अधिसूचना निर्गत कर जनजातीय क्षेत्रों की सीमाओं को बाँट सकता है अथवा उनमें परिवर्तन ला सकता है.
Question 10
निम्नलिखित में से किसने एक पंचवर्षीय रणनीतिक योजना बनाई है जिसे 13वाँ कार्य-सम्बन्धी सामान्य कार्यक्रम (General Programme of Work) का नाम दिया गया है -
A
ILO
B
WHO
C
IMF
D
WB
Question 10 Explanation: 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन दस संकटों से लड़ने के लिए एक पंचवर्षीय रणनीतिक योजना बनाई है जिसे 13वाँ कार्य-सम्बन्धी सामान्य कार्यक्रम (General Programme of Work) का नाम दिया गया है. इस योजना में एक तीन बिलियनों वाला लक्ष्य (triple billion target) निर्धारित किया गया है. इस योजना के अनुसार – 1. एक बिलियन और लोगों को सार्वभौम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुँचाया जाएगा...... 2. एक बिलियन और लोगों को स्वास्थ्य से सम्बंधित आकस्मिक परिस्थितियों से सुरक्षा दी जायेगी तथा.... 3. एक बिलियन और लोगों को बेहतर स्वास्थ्यमय जीवन जीने का अवसर दिया जाएगा.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. धारा 35A 
  2. मेकेडाटु बाँध परियोजना (MEKEDATU PROJECT) 
  3. केन्द्रीय जल आयोग जल संसाधन (CWC) 
  4. साइज़ इंडिया परियोजना 
  5. कार्य के भविष्य से सम्बंधित वैश्विक आयोग (Global Commission on the Future of Work) 
  6. वैश्विक प्रतिभा स्पर्धात्मक सूचकांक, 2019
  7. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना (BBBP) 
  8. बाल लिंग अनुपात (Child Sex Ratio) 
  9. स्वायत्त जिला परिषद
  10. 13वाँ कार्य-सम्बन्धी सामान्य कार्यक्रम (General Programme of Work)
Read them too :
[related_posts_by_tax]