आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है.
आज हम 24 मई से 30 मई, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz
Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 24 May – 30 May
Congratulations - you have completed 2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 24 May – 30 May .
You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%.
Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1 |
डीडी अरुणप्रभा चैनल उत्तर पूर्व में 24 घंटे प्रसारित होने वाला चैनल होगा, जिसका मुख्यालय ____ में है.
त्रिपुरा | |
मेघालय | |
सिक्किम | |
अरुणाचल प्रदेश |
Question 1 Explanation:
DD अरुणप्रभा एक दूरदर्शन चैनल है जो हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के लिए खोला गया है. यह दूरदर्शन का 24वाँ चैनल है. अरुणप्रभा चैनल 24 घंटे सप्ताह भर चलेगा.
Question 2 |
बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना (DRIP) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
- इस योजना का संचालन भारत सरकार का जल संसाधन मंत्रालय करेगा.
- इसमें विश्व बैंक भी सहयोग कर रहा है.
- इस परियोजना में उत्तर भारत के राज्य को ही सम्मिलित किया गया है.
केवल 1 और 2 | |
केवल 2 और 3 | |
केवल 1 | |
1, 2 और 3 |
Question 2 Explanation:
शुरू में यह परियोजना केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु के 223 बाँधों के लिए थी, परन्तु बाद में इसमें कर्नाटक, उत्तराखंड और झारखंड भी शामिल कर लिए गए जिससे बाँधों की योग संख्या 250 हो गयी.
Question 3 |
कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या है?
18 वर्ष से कम आयु वाली लड़कियों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करना | |
किसानों के बीच सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देना | |
सरकारी और निजी कार्यालयों में काम कर हीं गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद 8 माह का अवकाश का प्रावधान करना | |
फूल देकर बिना हेलमेट के चलने वाले चालकों को सुरक्षा के प्रति सजग करना |
Question 3 Explanation:
भारत सरकार एक योजना बनाने जा रही है जिसका नाम कुसम अर्थात् किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान है. इस योजना के उद्देश्यों में से एक उद्देश्य है किसानों के बीच सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देना.
Question 4 |
मोहर जलाशय परियोजना किस राज्य की परियोजना है?
महाराष्ट्र | |
मध्य प्रदेश | |
आंध्र प्रदेश | |
छत्तीसगढ़ |
Question 4 Explanation:
छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग ने बालोद जिले में मोहर जलाशय परियोजना का काम शुरू कर दिया परन्तु इसके लिए न भूमि का अधिग्रहण किया और न ही पर्यावरण एवं वन की अनुमति ही ली, ऐसा CAG ने अपने एक रिपोर्ट में प्रतिवेदित किया है.
Question 5 |
साख से सम्बद्ध पूँजी सब्सिडी एवं तकनीक उत्क्रमण योजना (Credit Linked Capital Subsidy Scheme) विशेषतः किनको समर्पित है?
किसानों के लिए | |
पेंशनरों के लिए | |
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए | |
इनमें से कोई नहीं |
Question 5 Explanation:
भारत सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने घोषणा की है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए बनाई गई योजना – साख से सम्बद्ध पूँजी सब्सिडी एवं तकनीक उत्क्रमण योजना – बारहवीं योजना की अवधि के आगे भी तीन वर्षों (2017-18 से 2019-2020) तक चलती रहेगी. इस योजना के लिए 2,900 करोड़ रु. की बजटीय व्यवस्था होगी. इस योजना का उद्देश्य MSEs इकाइयों को 15% पूँजी सब्सिडी (1 करोड़ रु. तक के सांस्थिक वित्त पर) देकर उन्हें 51 विशेष रूप से निर्दिष्ट उप-प्रक्षेत्रों/उत्पादों में उन्नत तकनीक के प्रयोग के लिए सुविधा प्रदान करना है. योजना का मुख्य उद्देश्य MSEs के संयंत्रों और मशीनरी को नवीनतम तकनीक से युक्त बनाना है. जो MSEs अभी नई-नई खड़ी हुई हैं, वे इस योजना में उपलब्ध कराई गई सब्सिडी से योजना के मार्गनिर्देशों में वर्णित विधिवत् अनुमोदित तकनीक अपना सकेंगी.
Question 6 |
राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
- इस बोर्ड की भूमिका परामर्श देने की है.
- बिना इस बोर्ड के अनुमोदन के किसी भी राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यजीव आश्रयणी की सीमाओं में बदलाव नहीं हो सकता.
- इस बोर्ड के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं.
केवल 1 और 2 | |
केवल 1 और 3 | |
1 और 2 दोनों | |
1, 2 और 3 |
Question 6 Explanation:
यह एक वैधानिक संगठन है जिसकी स्थापना वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम, 1972 के तहत हुई है. इस बोर्ड की भूमिका परामर्शी है. यह केन्द्रीय सरकार को देश के वन्यजीवन के संरक्षण के लिए नीतियाँ बनाने और अन्य उपाय करने के विषय में परामर्श देता है. इस बोर्ड का प्राथमिक कार्य वन्यजीवों और वनों के संरक्षण और विकास को प्रोत्साहन देना है. इसके पास वनजीवन से सम्बंधित सभी विषयों की समीक्षा करने और राष्ट्रीय उद्यानों एवं आश्रयणियों में या उनके आस-पास स्थित परियोजनाओं का अनुमोदन करने की शक्ति है. बिना इस बोर्ड के अनुमोदन के किसी भी राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यजीव आश्रयणी की सीमाओं में बदलाव नहीं हो सकता. इस बोर्ड के अध्यक्ष प्रधानमन्त्री होते हैं. उनके अतिरिक्त इसमें 46 अन्य सदस्य होते हैं . इनमें से 19 पदेन सदस्य होते हैं. इस बोर्ड में तीन सांसद भी सदस्य होते हैं (2 लोकसभा के और 1 राज्य सभा के). बोर्ड में 5 गैर सरकारी संगठन के अलावा 10 लब्ध-प्रतिष्ठ पर्यावरणवेत्ता, संरक्षणवादी और वातावरणवेत्ता होते हैं.
Question 7 |
घूमोत (Ghumot) वाद्ययंत्र को किस राज्य का धरोहर वाद्ययंत्र अधिसूचित किया गया?
मिजोरम | |
त्रिपुरा | |
मेघालय | |
गोवा |
Question 7 Explanation:
गोवा के मिट्टी से बने स्थानीय तालयंत्र (drum) – घूमोत – को उस राज्य का धरोहर वादनयंत्र अधिसूचित किया जा रहा है.
ज्ञातव्य है कि घूमोत गोह की चमड़ी को मिट्टी के एक बर्तन पर कस करके बनता है. इसका प्रयोग गणेश चतुर्थी के अवसर पर आरती के लिए व्यापक रूप से होता है.
क्योंकि गोह एक संकटग्रस्त जीव है इसलिए घूमोत पर प्रतिबंध लग गया था और लोग इसमें गोह की चमड़ी की जगह पर बकरी की चमड़ी लगाने लगे हैं.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect.
There are 7 questions to complete.
Sansar Weekly Quiz : Topics included :–
- डीडी अरुणप्रभा चैनल
- बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना (DRIP)
- कुसुम योजना
- मोहर जलाशय परियोजना
- साख से सम्बद्ध पूँजी सब्सिडी एवं तकनीक उत्क्रमण योजना (Credit Linked Capital Subsidy Scheme)
- राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL)
- घूमोत (Ghumot) वाद्ययंत्र