आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.
छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है.
आज हम 28 जून से 04 जुलाई, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs in Hindi पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz
Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection
असम सरकार ने PRANAM नामक पैनल का गठन किस लिए किया था?
- राज्य सरकार के कर्मचारियों के माता-पिता की सुरक्षा के लिए
- किसी पशु विशेष के मांस भक्षण को गैर-कानूनी बनाने के लिए
- ब्रह्मपुत्र नदी की सफाई के लिए
- बोडो जनजाति के बीच MSME उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए
Answer A :
Explanation:
असम ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के माता-पिता की सुरक्षा के संदर्भ में लाए गए एक ‘प्रणाम’ (पेरेंट रिसपॉन्सिबिलिटी एंड नॉर्म्स फॉर एकाउंटेबिलिटी एंड मॉनिटरिंग) विधेयक से संबंधित मुद्दों की जाँच के लिए एक PRANAM नामक पैनल का गठन किया है.
अरुण – 3 पनबिजली परियोजना से निम्नलिखित में से कौन दो देश आपस में जुड़े हैं?
- भारत और पाकिस्तान
- भारत और श्रीलंका
- भारत और बर्मा
- भारत और नेपाल
Answer D :
Explanation:
हाल ही में केन्द्रीय मंत्री परिषद् ने सतलज जल विकास निगम लिमिटेड के द्वारा अरुण – 3 पनबिजली परियोजना (नेपाल का अंश) को बिजली भेजने से सम्बंधित निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस परियोजना का उद्देश्य नेपाल के ढल्केबर से अतिरिक्त बिजली को भारत के मुजफ्फरपुर तक पहुँचाना है. यह परियोजना पूर्वी नेपाल के संखुआसभा के पास अरुण नदी पर स्थित है.
EASE (Enhanced Access and Service Excellence) रिफार्म इंडेक्स के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इस सूचकांक का उद्देश्य निजी प्रक्षेत्र के बैंकों को सबल बनाना है और रैंक देना है.
- इसका संचालन वित्त मंत्रालय की ओर से किया जाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- 1 और 2 दोनों
- न तो 1, न ही 2
Answer B :
Explanation:
यह सूचकांक भारतीय बैंकिंग संघ (Indian Banking Association – IBA) और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया जाता है. यह काम वित्त मंत्रालय की ओर से होता है. सूचकांक के स्वरूप के विषय में पिछले वर्ष निर्णय लिया गया था. इस सूचकांक का उद्देश्य केवल सार्वजनिक प्रक्षेत्र के बैंकों को सबल बनाना और उनको कतिपय मानकों के अनुसार रैंक देना है. ये मानक हैं – जिम्मेवार बैंकिंग, वित्तीय समावेश, दिए जाने वाले ऋण की मात्रा और डिजिटाइजेशन. EASE सूचकांक से पता चलता है कि हाल ही में जो बैंक बुरे ऋण को लेकर समाचारों में आये थे उन्होंने अपनी ऋण उगाही की प्रक्रिया को दुरुस्त किया है. इससे यह भी पता चलता है कि ऋणशोधन एवं दिवालियापन संहिता (Insolvency and Bankruptcy Code – IBC) की भूमिका ऋणों के समाधान में सफल रही है.
संविधान की धारा 21, 38 और 47 निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
- सांवैधानिक उपचारों के अधिकार से
- नागरिक की स्वास्थ्य की देखभाल सम्बन्धी सुविधाओं से
- धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म के स्थान पर भेदभाव का निषेध से
- अस्पृश्यता के निषेध से
Answer B :
Explanation:
सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि वह प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य की देखभाल सम्बन्धी सुविधा दे. संविधान की धारा 21, 38 और 47 में भी इस बात का उल्लेख है.
बोल्ड-क्यूआईटी सीआईबीएमएस (व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इस परियोजना का उद्घाटन भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुआ.
- इस परियोजना का सीधा सम्बन्ध रावी और उसकी सहायक नदियों से है.
- इस परियोजना द्वारा बीएसएफ को सीमा-पार अपराधों पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
- केवल 3
- 1 और 2 दोनों
- 1 और 3 दोनों
- इनमें से कोई नहीं
Answer A :
Explanation:
केन्द्रीय गृहमंत्री ने असम के धुबरी जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा पर सीआईबीएमएस (व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली) के तहत बोल्ड- क्यूआईटी (बॉर्डर इलेक्ट्रोनिकली डोमिनेटेड क्यूआरटी इंटरसेप्शन टेक्निक) परियोजना का उद्घाटन किया. सीमा सुरक्षा बल बांग्लादेश के साथ 4096 लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए उत्तरदायी है. विभिन्न स्थानों पर भूगोलिक बाधाओं के कारण सीमा बाड़ लगाना संभव नही है. असम के धुबरी जिले में सीमा क्षेत्र का 61 किलोमीटर का हिस्सा, जहां ब्रहमपुत्र नदी बांग्लादेश में प्रवेश करती है, विशाल भू-भाग और अनगिनत नदी चैनलों से मिलकर बनता है जिससे इस क्षेत्र में विशेष रूप से बरसात के मौसम में, सीमा की रखवाली एक दुष्कर कार्य बन जाता है. इस परियोजना के द्वारा बीएसएफ को न केवल सभी प्रकार के सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी बल्कि टुकड़ियों को 24 घंटे मानव निगरानी से भी राहत मिलेगी.
Pterocarpus santalinus निम्नलिखित में से किस वनस्पति का वनस्पतिशास्त्रीय (वैज्ञानिक) नाम है?
- लोबिया
- भूरा चावल
- लाल चंदन
- नीम
Answer C :
Explanation:
लाल चंदन, जिसका वनस्पतिशास्त्रीय नाम Pterocarpus santalinus है, अपने गाढे रंग और औषधीय गुणों के कारण जाना जाता है और एशिया, विशेषकर चीन और जापान, में इसकी माँग बहुत अधिक है. वहाँ लाल चन्दन का उपयोग प्रसाधन और चिकित्सकीय उत्पादों के साथ-साथ फर्नीचर, काष्ठ शिल्प और संगीत उपकरणों में होता है.लाल चंदन की लोकप्रियता इसी बात से पता चलती है कि एक टन लाल चंदन का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 50 लाख से एक करोड़ रु. तक है.
CITES के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह समझौता अंतर्राष्ट्रीय माल ढुलाई नियमों/मानकों से सम्बंधित है.
- यह एकअंतर्राष्ट्रीय नियामक संधि है.
- इसका सचिवालय जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में है.
- CITES के प्रावधान उस संधि पर हस्ताक्षर करने वाले देशों के लिए वैधानिक रूप से बाध्यकारी होते हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
- 1, 2, 3 और 4
- केवल 1 और 2
- केवल 3 और 4
- केवल 2, 3 और 4
Answer D :
Explanation:
CITES का पूरा नाम है – Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora. यह एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जो वन्यजीवों और पौधों के वाणिज्यिक व्यापार को विश्व-भर में नियंत्रित करने के लिए तैयार किया गया था. यह ऐसे पौधों और पशुओं से बनने वाले उत्पादों के व्यापार पर भी प्रतिबंध लगाता है, जैसे – खाद्य पदार्थ, कपड़े, औषधि और स्मृति-चिन्ह आदि.
गोथेनबर्ग प्रोटोकॉल का प्रत्यक्ष सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?
- कराधान से
- ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम करने से
- खाद्य उत्पादन में नाइट्रोजन की लाभकारी भूमिका का इष्टतम प्रयोग करने से
- अम्लीकरण, सुपोषण और भू-स्तरीय ओजोन को कम करने से
Answer D :
Explanation:
गोथेनबर्ग प्रोटोकॉल
इसका लक्ष्य अम्लीकरण, सुपोषण और भू-स्तरीय ओजोन को कम करना है और यह कन्वेंशन ऑन लॉन्ग-रेंज ट्रांस बाउंड्री एयर पॉल्यूशन का भाग है. इसका अन्य उद्देश्य मानव गतिविधियों के चलते होने वाले सल्फर डाइऑक्साइड (SO2), नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx), अमोनिया (NH3), वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (VOC) और कणिकीय पदार्थों (PM) के उत्सर्जन को नियंत्रित और कम करना.
क्योटो प्रोटोकॉल
इसका उद्देश्य मीथेन (CH4), नाइट्रस ऑक्साइड (N2O), हाइड्रोफ्लोरोकार्बन (HFC), परफ्लोरोकार्बन (PFC), सल्फर हेक्साफ्लोराइड (SF6) और कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) जैसी ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम करना है.
इंटरनेशनल नाइट्रोजन इनिशिएटिव (INI)
यह खाद्य उत्पादन में नाइट्रोजन की लाभकारी भूमिका को इष्टतम करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इसकी स्थापना 2003 में साइंटिफिक कमिटी ऑफ़ द एनवायरनमेंट (SCOPE) तथा इंटरनेशनल जीओस्फीयर-बायोस्फीयर प्रोग्राम (IGBP) की स्पोंसरशिप के अंतर्गत की गई थी.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इसकी बैठक वर्ष में दो बार होना अनिवार्य है.
- इसके फैसले का अनुपालन करना सभी राज्यों के लिए अनिवार्य है.
- चयनित सदस्य देशों का कार्यकाल 2 वर्षों का होता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
- केवल 2 और 3
- केवल 2
- केवल 3
- 1, 2 और 3
Answer A :
Explanation:
संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र के अनुसार शांति एवं सुरक्षा बहाल करने की प्राथमिक जिम्मेदारी सुरक्षा परिषद् की होती है. इसकी बैठक कभी भी बुलाई जा सकती है. इसके फैसले का अनुपालन करना सभी राज्यों के लिए अनिवार्य है. इसमें 15 सदस्य देश शामिल होते हैं जिनमें से पाँच सदस्य देश – चीन, फ्रांस, सोवियत संघ, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका – स्थायी सदस्य हैं. शेष दस सदस्य देशों का चुनाव महासभा में स्थायी सदस्यों द्वारा किया जाता है. चयनित सदस्य देशों का कार्यकाल 2 वर्षों का होता है.
Sansar Weekly Quiz : Topics included :–
- PRANAM नामक पैनल
- अरुण – 3 पनबिजली परियोजना
- EASE (Enhanced Access and Service Excellence) रिफार्म इंडेक्स
- संविधान की धारा 21, 38 और 47
- बोल्ड-क्यूआईटी सीआईबीएमएस (व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली)
- Pterocarpus santalinus
- CITES
- गोथेनबर्ग प्रोटोकॉल
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्