2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 31 May – 06 June

Sansar LochanQuiz 2019

आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.

छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है. 

आज हम 31 मई से 06 जून, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 31 May – 06 June

Congratulations - you have completed 2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 31 May – 06 June . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (World Sustainable Development Summit) का वार्षिक आयोजन किसके द्वारा आयोजित किया जाता है?
A
WTO
B
WHO
C
UNO
D
TERI
Question 1 Explanation: 
यह TERI का एक मूर्धन्य वार्षिक आयोजन है. यह सम्मेलन 2001 में सम्पन्न दिल्ली सतत विकास शिखर सम्मेलन (DSDS) के उद्देश्यों के अनुरूप सतत विकास को वैश्विक लक्ष्य निर्धारित करने की दिशा में कार्यरत है. यह विकासशील जगत में उभरने वाले वैश्विक मामलों से सम्बंधित संसार का एकमात्र शिखर सम्मेलन है.
Question 2
किसी विधयेक के निष्प्रभावी होने के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. किसी विधेयक के निष्प्रभावी होने का प्रावधान भारतीय संविधान में नहीं है.
  2. ऐसा विधेयक निष्प्रभावी हो जाएगा जो लोकसभा में प्रस्तुत किया गया, पर लोकसभा में ही लंबित रह गया.
  3. ऐसा विधेयक निष्प्रभावी हो जाएगा जो राज्यसभा में शुरू हुआ और पारित भी हो गया, परन्तु लोकसभा में लंबित रह गया.
  4. ऐसा विधेयक निष्प्रभावी हो जाएगा जो राज्यसभा में तो लंबित है किन्तु लोकसभा ने उसे पारित नहीं किया है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 4
B
केवल 1, 2 और 4
C
केवल 2 और 3
D
केवल 3 और 4
Question 2 Explanation: 
संविधान की धारा 107 और 108 में इस विषय में प्रावधान किये गये हैं. इनके अनुसार जब लोकसभा भंग हो जाती है तो उसके अथवा उसकी समितियों के समक्ष लंबित सभी कारोबार यथा विधेयक, प्रस्ताव, संकल्प, सूचनाएँ, आवेदन इत्यादि निष्प्रभावी हो जाते हैं. यदि इन विषयों में आगे की कार्रवाई करनी है तो नई लोकसभा में इन्हें फिर से उपस्थापित करना होगा.>>> कौन-सा विधेयक निष्प्रभावी नहीं होता है?>>> ऐसा विधेयक जो राज्यसभा में तो लंबित है किन्तु लोकसभा ने उसे पारित नहीं किया है.
Question 3
निम्नलिखित रोगों में से कौन-सा रोग माइकोबैक्टीरियम लैप्री नामक बैक्टीरिया से फैलता है?
A
स्वाइन फ्लू
B
मलेरिया
C
कोरोना
D
कुष्ठ रोग
Question 3 Explanation: 
यह माइकोबैक्टीरियम लैप्री नामक बैक्टीरिया से फैलता है. इसका प्रभाव चर्म, नसों, आंखों और सांस तंत्र पर देखा जाता है. इसे हैंसेन डिजीज भी कहते हैं. इस बीमारी का बैक्टीरिया काफी सुस्ती से फैलता है, इसलिए इसे विट्रो कल्चर टेस्ट में पकड़ना आसान नहीं है. आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अब भी भारत में ही सबसे ज्यादा कुष्ठ रोग के मरीज पाए जाते हैं.
Question 4
प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को आवास बनाने के लिए एक लाख रु. दिया जाता है.
  2. यदि लाभार्थी अपने आवास का जीर्णोद्धार करना चाहे तो उसको डेढ़ लाख रु. का ऋण भी दिया जाता है.
  3. इस ऋण पर 15 साल तक के लिए 5% की घटी हुई दर पर सूद लिया जाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1
D
1, 2 और 3
Question 4 Explanation: 
सरकार का यह मिशन है कि 2022, जब भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो जायेंगे, तक सभी शहरों में सभी के लिए आवास हो जाए. इस योजना के लाभार्थी वे गरीब लोग, EWS (Economically Weak Sections) के नीचे के लोग और LIG (Low Income Group) के लोग होंगे. यह योजना तीन चरणों में पूरी की जायेगी. पहले चरण में अप्रैल 2015 से मार्च 2017 में 100 शहरों में ऐसे आवास बनाए जायेंगे. दूसरे चरण में अप्रैल 2017 से मार्च 2019 में 200 और शहरों को लिया जायेगा. तीसरे चरण में अप्रैल 2019 से मार्च 2022 में बाकी शहर इस योजना में शामिल किये जायेंगे. योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को आवास बनाने के लिए एक लाख रु. दिया जाता है. यदि लाभार्थी अपने आवास का जीर्णोद्धार (renovation) करना चाहे तो उसको डेढ़ लाख रु. का ऋण भी दिया जाता है. इस ऋण पर 15 साल तक के लिए 5% की घटी हुई दर पर सूद लिया जाता है.
Question 5
श्रम योगी मान-धन योजना के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की योजना है.
  2. इस योजना के पात्र केवल 18-40 वर्ष की आयु समूह के घर से काम करने वाले श्रमिक होंगे.
  3. आयकर दाता भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
केवल 1
Question 5 Explanation: 
इस योजना के पात्र 18-40 वर्ष की आयु समूह के घर से काम करने वाले श्रमिक होंगे. इनकी मासिक आय 15,000 रुपये प्रति महीने या उससे कम होनी चाहिए. पात्र व्यक्ति नई पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के लाभ के अंतर्गत कवर नहीं किए नहीं जाने चाहिए और उसे आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
Question 6
ऑक्सीटोसिन के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. ऑक्सीटोसिन के बहुत सारे दुष्प्रभाव हैं.
  2. इसका प्रयोग रक्तस्राव को रोकने में किया जाता है.
  3. मत्स्यपालन में इसका प्रयोग बहुलता से होता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही नहीं  है/हैं?
A
केवल 2 और 3
B
केवल 3
C
केवल 1 और 2
D
सभी सही हैं
Question 6 Explanation: 
गो पालन में इस औषधि का बहुत दुरूपयोग होता आया है. गोपालक इसे बिना सोचे-समझे दूध बढ़ाने के लिए इस औषधि का प्रयोग करते हैं. दुधारू पशुओं में इस हार्मोन के प्रयोग के चलते बाँझपन आ जाता है. ऑक्सीटोसिन से थनैला (mastitis) नामक रोग हो जाता है जिसमें पशु के थन में पीड़ादायक जलन हो जाती है.
Question 7
भारत में कचरे-से-ऊर्जा बनाने के लिए स्थापित वेस्ट टू एनर्जी संयंत्रों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. भारत कचरा-से-ऊर्जा बनाने के संयंत्रों का अनुकूलतम प्रयोग करने में सफल हुआ है.
  2. कचरे-से-ऊर्जा बनाना स्वच्छ भारत मिशन का एक अंग है.
  3. भारत के कचरों को संयंत्रों में जलाना उपयुक्त होता है.
  4. भारत में इन संयंत्रों द्वारा बिजली उत्पन्न करने की लागत बहुत अधिक है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1, 2 और 3
B
केवल 3
C
केवल 2 और 4
D
केवल 3 और 4
Question 7 Explanation: 
1987 से अब तक 15 कचरा-से-ऊर्जा बनाने के 15 संयंत्र देश में स्थापित हुए हैं, परन्तु इनमें से सात बंद हो चुके हैं. जहाँ ये संयंत्र बंद हो चुके हैं, उन शहरों के नाम हैं – दिल्ली, कानपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, विजयवाड़ा और करीमनगर. इन संयंत्रों के बंद हो जाने के मुख्य कारण मिश्रित ठोस कचरे को संभालने में उनकी अयोग्यता और उनसे बिजली उत्पन्न करने में आने वाली ऊँची लागत है. इन कारणों से बिजली कंपनियाँ आगे आने से कतरा रही हैं. इस दशा को देखते हुए भी सरकार कचरे से ऊर्जा पर बल देती जाती रही है क्योंकि यह स्वच्छ भारत मिशन का एक अंग है. नीति आयोग चाहता है कि 2018-19 में ऐसे संयंत्रों से 800MW बिजली पैदा हो. परन्तु यह लक्ष्य वर्तमान के सभी कचरे-से-ऊर्जा संयंत्रों की कुल क्षमता से दस गुना बड़ा है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 7 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :

  1. विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (World Sustainable Development Summit) 
  2. किसी विधयेक के निष्प्रभावी होने के सन्दर्भ में प्रावधान
  3. माइकोबैक्टीरियम लैप्री नामक बैक्टीरिया
  4. प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) 
  5. श्रम योगी मान-धन योजना 
  6. ऑक्सीटोसिन
  7. भारत में कचरे-से-ऊर्जा बनाने के लिए स्थापित वेस्ट टू एनर्जी संयंत्र

Read them too :
[related_posts_by_tax]