2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC – Part 1

Sansar LochanQuiz 2021

2021 Current Affairs Quiz for UPSC
इस current affairs के सवाल वर्ष 2021 के करंट अफेयर्स से सम्बंधित हैं जो आपकी UPSC प्रारम्भिक परीक्षा या अन्य PCS परीक्षा, जैसे – UPPSC, BPSC, MPPSC, JPSC, RPSC आदि में काम आयेंगे. ये सवाल Sansar Daily Current Affairs से तैयार किये गये हैं इसलिए आपसे आग्रह है कि Sansar DCA ठीक से पढ़ा करें.

2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC - Part 1

Congratulations - you have completed 2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC - Part 1. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
A
28 जनवरी
B
28 फ़रवरी
C
28 मार्च
D
28 अप्रैल
Question 1 Explanation: 
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सर चन्द्रशेखर वेंकटरमन) ने 28 फरवरी सन् 1928 को की थी.
Question 2
वैज्ञानिक : आविष्कार
  1. जगदीश चन्द्र बोस - बोसॉन
  2. सत्येन्द्र नाथ बोस - तापीय आयनीकरण समीकरण
  3. मेघनाद साहा - वेव गाइड्स और हॉर्न एंटीना
उपर्युक्त युग्मों में कौन सुमेलित है/हैं?
A
केवल 1 और 3
B
केवल 3
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं
Question 2 Explanation: 
जगदीश चंद्र बोस: वेव गाइड्स, हॉर्न एंटीना आदि जैसे सूक्ष्म तंरग आधारित घटकों का आविष्कार किया था।>> सत्येंद्र नाथ बोस: 'बोसॉन' पर उनके कार्य ने भौतिकी के मानक मॉडल के निर्माण में क्रांति लाने में सहायता प्रदान की है। बोस-आइंस्टीन सांख्यिकी के लिए आइंस्टीन के साथ उनका कार्य भी विख्यात रहा है। >>मेघनाद साहा: उन्होंने तारकीय वायुमंडल के अनुसंधान के लिए महत्त्वपूर्ण तापीय आयनीकरण समीकरण किया था।
Question 3
संयुक्त राष्ट्र विकास नीति समिति (UN-CDP) के अनुसार विश्व में अल्प विकसित देश (LDCs) कितने हैं?
A
23
B
32
C
46
D
51
Question 3 Explanation: 
कुल 46 LDC देश हैं जिनमें से सर्वाधिक अफ्रीका से 33, एशिया में 9, कैरेबियन क्षेत्र से एक और 3 प्रशांत महासागर में स्थित हैं.
Question 4
न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1.  यह ISRO की एक वाणिज्यिक शाखा है.
  2. इसे कम्पनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत निगमित किया गया है.
  3. यह अन्तरिक्ष विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 5
शत्रु सम्पत्तियों (Enemy Properties) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. ये सम्पत्तियाँ भारत में पाई जाती हैं.
  2. इन संपत्तियों के धारक भारत के नागरिक होते हैं.
  3. यह रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रशासित होता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 5 Explanation: 
पाकिस्तान में जा बसे लोगों और 1962 के युद्ध के बाद चीन चले गए लोगों की भारत में स्थित संपत्ति को शत्रु संपत्ति कहा जाता है. 1968 में संसद द्वारा पारित शत्रु संपत्ति अधिनियम के बाद इन संपत्तियों पर भारत सरकार का कब्जा हो गया था. तब से इन संपत्तियों की देखभाल गृह मंत्रालय के अंतर्गत, भारत के शत्रु-सम्पत्ति अभिरक्षक (CEPI) द्वारा किया जाता है.
Question 6
एक जिला एक उत्पादक कार्यक्रम (One District One Focus Produce Programme) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इसका उद्देश्य कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देना है.
  2. इस योजना के तहत केंद्र ने 100 से अधिक व्यापक उत्पाद-श्रेणियों की पहचान की गई है.
  3. पहचान किये गये उत्पादों का समर्थन "प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना" के अंतर्गत किया जाएगा.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 2 और 3
B
केवल 1 और 3
C
केवल 1
D
1, 2 और 3
Question 6 Explanation: 
इस योजना के तहत केंद्र ने मात्र 15 व्यापक उत्पाद-श्रेणियों की पहचान की गई है. पहचान किये गये उत्पादों का समर्थन "प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM-FME) " के अंतर्गत किया जाएगा.
Question 7
कावेरी-वेल्लरु-वैगई-गुंडर लिंक योजना के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इस नदी-अंतर्योजन परियोजना की लम्बाई 250 किलोमीटर से अधिक है.
  2. इस योजना के अंतर्गत बड़े बाँध का निर्माण किया जाएगा.
  3. इस परियोजना के संभावित लाभों में से एक भूजल स्तर में वृद्धि है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 1 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 7 Explanation: 
इसकी लम्बाई 262 किलोमीटर है. परियोजना में किसी बड़े बाँध का निर्माण शामिल नहीं है, किन्तु इसमें केवल नदी की दिशा परिवर्तन एक लिए संरचना का निर्माण सम्मिलित है.
Question 8
हाल ही में प्रधानमंत्री ने बीर चिलाराय (जिन्हें शुक्लाध्वज भी कहा जाता है) को श्रद्धांजलि अर्पित की. बीर चिलाराय किस राज्य से सम्बंधित हैं?
A
मणिपुर
B
प. बंगाल
C
मेघालय
D
असम
Question 8 Explanation: 
1515 ई. में महाराजा विश्व सिंह ने कोच राजवंश की स्थापना कर असम के इतिहास में एक स्वर्ण युग की शुरुआत की।* पूर्णिमा के दिन जन्मे शुक्लाध्वज महाराजा विश्व सिंह के तीसरे पुत्र थे।* अपने भाइयों के साथ ही उन्होंने भी युद्ध कला और सैन्य रणनीति के विशिष्ट गुण सीखे। शुक्लाध्वज को ‘चिलाराय की उपाधि प्राप्त हुई, क्योंकि उनके सैन्य हमलों को उनकी चीला (पतंग) जैसी गति के लिये जाना जाता था।* उनके साहस और सैन्य कौशल ने उनके बड़े भाई, महाराजा नारा नारायण के साम्राज्य का विस्तार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Question 9
"मास्टर ऑफ़ द रोस्टर" शब्द प्रायः समाचारों में रहता है. इस शब्द का प्रत्यक्ष सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है?
A
खेलकूद
B
न्यायपालिका
C
विज्ञान
D
पत्रकारिता
Question 9 Explanation: 
'मास्टर ऑफ रोस्टर थ्योरी' के तहत चीफ जस्टिस को अधिकार है कि वह जजों के बीच केसों का आवंटन कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मुख्य न्यायाधीश 'मास्टर ऑफ रोस्टर' हैं. मुख्य न्यायाधीश की भूमिका समकक्षों के बीच प्रमुख की होती है और उन पर मामलों को आवंटित करने का विशिष्ट दायित्व होता है.
Question 10
भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (LPAI) निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के अंतर्गत एक सांविधिक निकाय है?
A
रक्षा मंत्रालय
B
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
C
गृह मंत्रालय
D
जहाजरानी मंत्रालय
Question 10 Explanation: 
भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (LPAI) सीमा प्रबंधन विभाग, गृह मंत्रालय के अधीन एक सांविधिक निकाय है। भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण अधिनियम, 2010 की धारा 11 के तहत LPAI को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों में निर्दिष्ट बिंदुओं पर यात्रियों और सामानों की सीमा पार आवाजाही के लिये सुविधाओं को विकसित एवं प्रबंधित करने की शक्तियाँ प्रदान की गई हैं।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
Read them too :
[related_posts_by_tax]