2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC – Part 14

Sansar LochanQuiz 2021

2021 Current Affairs Quiz for UPSC
इस current affairs के सवाल वर्ष 2021 के करंट अफेयर्स से सम्बंधित हैं जो आपकी UPSC प्रारम्भिक परीक्षा या अन्य PCS परीक्षा, जैसे – UPPSC, BPSC, MPPSC, JPSC, RPSC आदि में काम आयेंगे. ये सवाल Sansar Daily Current Affairs से तैयार किये गये हैं इसलिए आपसे आग्रह है कि Sansar DCA ठीक से पढ़ा करें.

2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC - Part 14

Congratulations - you have completed 2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC - Part 14. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
वर्ष 1990 में गठित "दिनेश गोस्वामी समिति" निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित थी?
A
आर्थिक सुधारों से
B
मुद्रा विनिमय से
C
सीमा प्रबंधन से
D
चुनावी सुधारों से
Question 1 Explanation: 
दिनेश गोस्वामी समिति निर्वाचन सुधारों से संबंधित है. दिनेश गोस्वामी 1990 की संयुक्त मोर्चा सरकार के दौरान विधि मंत्री थे. वर्ष 1990 में चुनावी सुधारों को लेकर गठित दिनेश गोस्वामी समिति ने कहा था कि दल-बदल कानून के तहत प्रतिनिधियों को अयोग्य ठहराने का निर्णय चुनाव आयोग की सलाह पर राष्ट्रपति/राज्यपाल द्वारा लिया जाना चाहिये.संबंधित सदन के मनोनीत सदस्यों को उस स्थिति में अयोग्य ठहराया जाना चाहिये यदि वे किसी भी समय किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होते हैं.
Question 2
भारत-बांग्‍लादेश सीमा के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. भारतीय राज्यों में पश्चिम बंगाल बांग्लादेश के साथ सर्वाधिक सीमा साझा करता है.
  2. घुसपैठ की अधिकतम घटनाएं भारत-बांग्लादेश सीमा पर ही दर्ज की जाती हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 2 Explanation: 
भारत-बांग्लादेश 4,095 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं. इसमें से 1,116 किलोमीटर की सीमा नदी तटीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. भारतीय राज्यों में पश्चिम बंगाल बांग्लादेश के साथ सर्वाधिक जबकि मिजोरम सबसे कम सीमा साझा करता है. छिद्रित एवं खुली सीमाएं हथियारों, मादक द्रव्यों, लोगों और मवेशियों की तस्करी के लिए मार्ग प्रदान करती हैं. घुसपैठ की अधिकतम घटनाएं भारत-बांग्लादेश सीमा पर ही दर्ज की जाती हैं. भारत और बांग्लादेश के मध्य वार्षिक तौर पर लगभग $1 बिलियन की मवेशी-तस्करी की जाती है.
Question 3
"स्प्रैटली" और "पार्सल" शब्द आये दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं. ये क्या हैं?
A
द्वीपसमूह
B
कंप्यूटर वायरस
C
बिटकॉइन के नाम
D
इनमें से कोई नहीं
Question 3 Explanation: 
दक्षिणी चीन सागर विवाद : मूल विवाद दक्षिणी चीन सागर में स्थित दो द्वीप समूहों को लेकर है जिनका नाम स्प्रैटली द्वीप और पार्सल है. ये दोनों द्वीपसमूह वियतनाम और फिलिपिन्स के बीच पड़ते हैं. चीन इन दोनों पर अपना दावा करता है. दूसरी ओर चीन के इस दावे का विरोध फिलिपिन्स, वियेतनाम, मलेशिया और ताईवान की ओर से हो रहा है. ब्रूनेई को भी इसमें आपत्ति है.
Question 4
निम्नलिखित में से किस देश ने पूर्वी एशिया रणनीति (2009-2017) के तहत "पीवोट टू ईस्ट एशिया" ("Pivot to East Asia") नाम पहल की शुरुआत की थी?
A
इंग्लैंड
B
अमेरिका
C
फ़्रांस
D
रूस
Question 4 Explanation: 
राष्ट्रपति बराक ओबामा की पूर्वी एशिया रणनीति (2009-2017) ने संयुक्त राज्य की विदेश नीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतिनिधित्व किया। अमेरिका ने पूर्वी एशियाई देशों में भारी निवेश करना शुरू कर दिया जिनमें चीन भी शामिल था. इस पहल का उद्देश्य "द्विपक्षीय सुरक्षा गठबंधनों को मजबूत करना; चीन सहित उभरती शक्तियों के साथ कामकाजी संबंधों को गहरा करना; क्षेत्रीय बहुपक्षीय संस्थानों के साथ व्यापार और निवेश का विस्तार; एक व्यापक-आधारित सैन्य उपस्थिति बनाना; और लोकतंत्र और मानवाधिकारों को आगे बढ़ाना" था.
Question 5
सही-सही मिलान करें -
वेब सेवाएँ कार्य
A. भुवन (Bhuvan) 1. मौसम विज्ञान और महासागरीय उपग्रह डेटा अभिलेखीय केंद्र
B. वेदस (Vedas) 2. राष्ट्रीय भू-पोर्टल
C. मोजडैक (Mosdac) 3.  पृथ्वी अवलोकन डेटा का मानसिक चित्रण
   
A
A1, B3, C2
B
A2, B1, C3
C
A2, B3, C1
D
A1, B2, C3
Question 6
कार्लापट वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में अवस्थित है?
A
छत्तीसगढ़
B
प. बंगाल
C
ओडिशा
D
राजस्थान
Question 6 Explanation: 
कार्लापट वन्यजीव अभयारण्य ओडिशा के कालाहांडी जिले में अवस्थित है. यह अभयारण्य तेंदुए, गौर, सांभर, नीलगाय, भौंकने वाले मृग, माउस हिरण, सॉफ्ट क्लॉ ऑटावा (soft claws ottawa), आदि जैसे वन्यजीवों से समृद्ध है.
Question 7
फुरलीझरन जलप्रपात किस राज्य में अवस्थित है?
A
ओडिशा
B
केरल
C
कर्नाटक
D
तमिलनाडु
Question 7 Explanation: 
कार्लापट वन्यजीव अभयारण्य के निकट ही फुरलीझरन जलप्रपात अवस्थित है.
Question 8
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इसका सचिवालय म्यांमार में है.
  2. भारत भी इसका सदस्य देश है.
  3. इसकी स्थापना BRICS की स्थापना के बाद हुई थी.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 2
B
केवल 1 और 3
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 8 Explanation: 
सदस्य देश हैं – भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, मालदीव, अफ़ग़ानिस्तान और भूटान. यह एक क्षेत्रीय संगठन है जिसकी स्थापना वर्ष 8 दिसम्बर 1985 को SAARC Charter पर हस्ताक्षर के द्वारा हुई थी. इसके सचिवालय की काठमांडू, नेपाल में स्थापना 17 जनवरी, 1987 को हुई है जबकि BRICS की स्थापना 2006 को हुई थी.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 8 questions to complete.

Also Solve Part 13 :- Current Affairs Quiz Part 13

Read them too :
[related_posts_by_tax]