2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC – Part 3

Sansar LochanQuiz 2021

2021 Current Affairs Quiz for UPSC
इस current affairs के सवाल वर्ष 2021 के करंट अफेयर्स से सम्बंधित हैं जो आपकी UPSC प्रारम्भिक परीक्षा या अन्य PCS परीक्षा, जैसे – UPPSC, BPSC, MPPSC, JPSC, RPSC आदि में काम आयेंगे. ये सवाल Sansar Daily Current Affairs से तैयार किये गये हैं इसलिए आपसे आग्रह है कि Sansar DCA ठीक से पढ़ा करें.

2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC - Part 3

Congratulations - you have completed 2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC - Part 3. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, 2021 के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इसे भारतीय थिंकटैंक द्वारा प्रकाशित किया जाता है.
  2. विश्व-स्तर पर भारत का स्थान 121वाँ है.
  3. इस सूचकांक में सिंगापुर को शीर्ष स्थान मिला है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 3
B
केवल 2
C
केवल 1 और 2
D
केवल 2 और 3
Question 1 Explanation: 
अमेरिकी थिंक टैंक हेरिटेज फाउंडेशन ने हाल ही में आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक (Economic Freedom Index) जारी किया. इस सूचकांक में, सिंगापुर ने लगातार दूसरे वर्ष वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. भारत ने इस वर्ष 56.5 के स्कोर के साथ 184 देशों में से 121वाँ स्थान प्राप्त किया है.
Question 2
हाल ही में "दूषित स्थलों" पर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रतिवेदन निर्गत किया गया. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक विषाक्त और खतरनाक पदार्थ से युक्त दूषित स्थल विद्यमान हैं?
A
झारखंड
B
ओडिशा
C
आंध्र प्रदेश
D
उत्तर प्रदेश
Question 2 Explanation: 
इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में विषाक्त और खतरनाक पदार्थों से दूषित 112 स्थल विद्यमान हैं. इनमें से सर्वाधिक स्थल ओडिशा राज्य में स्थित हैं.
Question 3
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (PMBJP) वर्ष 2008 में किस मंत्रालय के एक विभाग द्वारा आरम्भ की गई थी?
A
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
B
ग्रामीण विकास मंत्रालय
C
खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रलाय
D
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
Question 3 Explanation: 
इसे 2008 में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के औषध विभाग द्वारा शुरू किया गया था.
Question 4
P172+18 क्वैसर (P172+18 Quasar) निम्नलिखित में से क्या है?
A
एक कंप्यूटर वायरस
B
कृत्रिम बुद्धि का नया रूप
C
चमकीले पिंड
D
एक युद्ध अभ्यास
Question 4 Explanation: 
क्वैसर कुछ आकाशगंगाओं के केंद्र में पाई जाने वाली चमकदार वस्तुएं हैं और ब्रह्मांड में सबसे चमकदार वस्तुओं में से कुछ के रूप में जानी जाती हैं। वे सुपरमैसिव ब्लैक होल द्वारा संचालित होते हैं।
Question 5
ब्रेंट क्रूड कच्चे तेल को स्वीट क्रूड भी कहते हैं. ऐसा क्यों?
A
क्योंकि इससे चीनी भी निकाला जाता है
B
इसमें हीलियम गैस की बहुलता होती है
C
इसमें सल्फर की मात्रा 1% से कम होती है
D
क्योंकि इनका घनत्व बहुत ज्यादा होता है
Question 5 Explanation: 
ब्रेंट क्रूड का निष्कर्षण उत्तरी सागर से किया जाता है. इसमें सल्फर की मात्रा 1% से कम होती है, जिसके कारण यह स्वीट क्रूड कहलाता है. इसका घनत्व भी कम होता है जिससे इसका परिशोधन सरल हो जाता है. इस कारण यह कच्चा तेल पेट्रोलियम उत्पाद के उत्पादकों के लिए बहुत ही अधिक आकर्षक होता है.
Question 6
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के अंतर्गत एक निकाय है?
A
गृह मंत्रालय
B
रक्षा मंत्रालय
C
इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
D
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Question 6 Explanation: 
यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत एक निकाय है. यह साइबर अपराध के विरुद्ध किये जा रहे प्रयासों में राष्ट्रीय स्तर पर एक नोडल अभिकरण के रूप में कार्य करता है.
Question 7
सेनकाकू/दियाओयू द्वीप समूह किन दो देशों के बीच क्षेत्रीय विवादों के मुद्दे रहे हैं?
A
म्यांमार और चीन
B
चीन और जापान
C
उत्तरी कोरिया और दक्षिणी कोरिया
D
इंडोनेशिया और मलेशिया
Question 7 Explanation: 
चीन और जापान दोनों ही इन निर्जन द्वीपों पर अपना दावा करते हैं. जिन्हें जापान में सेनकाकू और चीन में डियाओस (दियाओयू) के नाम से जाना जाता है. इन द्वीपों का प्रशासन 1972 से जापान के हाथों में है. लेकिन उनकी कानूनी स्थिति अब तक कुछ विवादित रही है.
Question 8
"मोंगला पत्तन" किस देश का अपना दूसरा सबसे बड़ा समुद्री पत्तन है?
A
फिलीपीन्स
B
मलेशिया
C
पाकिस्तान
D
बांग्लादेश
Question 8 Explanation: 
यह बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा समुद्र पत्तन है. भारत और बांग्लादेश ने 2015 में चट्टोग्राम (चटगाँव) और मोंगला पत्तनों के उपयोग पर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये थे. यह मोंगला पत्तन से जलमार्ग, सड़कों और रेलवे के माध्यम से भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में माल-परिवहन की व्यवस्था पर आधारित था.
Question 9
तवी नदी निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में 7 लाख से अधिक लोगों के लिए पेयजल का एक स्रोत है?
A
असम
B
गोवा
C
जम्मू
D
मेघालय
Question 9 Explanation: 
तवी नदी उत्तर भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य में बहने वाली एक नदी है, जिसे जम्मू प्रांत की जीवन रेखा समझी जाती है।
Question 10
साल्दा झील इस मैप में कहाँ स्थित है? salda lake map
A
A
B
B
C
C
D
D
Question 10 Explanation: 
पृथ्वी के सुदूरवर्ती क्षेत्रों पर प्राचीन जीवन के संकेतकों की खोज में कार्यरत वैज्ञानिकों द्वारा साल्दा झील से एकत्र किए गये आँकड़ों का इस संदर्भ में प्रयोग किया जा रहा है. साल्दा झील एक मध्यम आकार का क्रेटर झील है. यह तुर्की के दक्षिण-पश्चिम में बुर्दुर प्रान्त में स्थित है. यह अत्यधिक क्षारीय झील है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Also Solve Part 2 :- Current Affairs Quiz in Hindi

Read them too :
[related_posts_by_tax]