Questions for UPSC Current Affairs in Hindi – 21 July, 2020
Answerkey के लिए नीचे PDF दे दी गई है.
निम्नलिखित में से किन्हें भारत की सबसे पहली महिलावादी (feminist) माना जाता है?
- रानी लक्ष्मीबाई
- सुजाता पंडित
- सावित्रीबाई फुले
- पंडित रामबाई
Explanation
महाराष्ट्र के नयगाँव में जनवरी 3, 1831 को जन्मी सावित्रीबाई फुले को भारत की सबसे पहली महिलावादी (feminist) माना जाता है क्योंकि ब्रिटिश राज में उन्होंने स्त्रियों के शिक्षाधिकार के लिए बड़ा संघर्ष किया था.
बाल हत्या प्रतिबंधक गृह की स्थापना किसने की थी?
- रानी लक्ष्मीबाई
- सुजाता पंडित
- सावित्रीबाई फुले
- फातिमा शेख
Explanation
महाराष्ट्र में प्लेग फैलने पर रोगियों के उपचार के लिए सावित्रीबाई ने 1897 में एक चिकित्सालय खोला था. उन्होंने बाल हत्या प्रतिबंधक गृह की भी स्थापना की थी. 2014 में उनके सम्मान में पुणे विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय कर दिया गया. जनवरी 3 को भारतीय समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई जाती है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा मनोदर्पण मंच की शुरुआत की गई है. इस मंच का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
- COVID-19 से प्रभावित हो रहे महिला हाट उद्योग को अतिरिक्त ऋण देकर प्रोत्साहन देना
- छात्रों को उनके मानसिक स्वास्थ्य कल्याण के लिए एवं मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करना
- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को अतिरिक्त ऋण की सुविधा मुहैया कराना
- दूरदर्शन चैनल के माध्यम से किसानों को यूरियामुक्त कृषि तकनीक से अवगत कराना
Explanation
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा छात्रों को उनके मानसिक स्वास्थ्य कल्याण के लिए एवं मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने हेतु आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत आने वाले एक पहल मनोदर्पण का प्रारम्भ किया गया है.
मनोदर्पण के जरिये सम्बंधित मंत्रालय एक समग्र और व्यापक मार्गदर्शन प्रणाली के अंतर्गत इन सभी के मानसिक स्वास्थ को सुनिश्चित करने के लिए परामर्श और कल्याण सेवाएँ प्रदान करेगा.
मनोदर्पण के द्वारा जुटाए गए संसाधनों की सहायता से विद्यार्थियों, उनके परिवारों और अध्यापकों के मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए एक स्थायी सहायता प्रणाली की सुविधा की गई है जो कि इन्हें कोरोना काल के पश्चात् भी सहयोग उपलब्ध करवाती रहेगी.
हाल ही में ज़ोरम मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन कहाँ हुआ?
- महाराष्ट्र
- नई दिल्ली
- गुजरात
- मिजोरम
Explanation
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने हाल ही में मिजोरम में एक मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया जिसका नाम है ज़ोरम मेगा फ़ूड पार्क. कुल 75 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित फूड पार्क से 25,000 किसानों को लाभ होगा तथा 5,000 रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
भारतीय सेना के लिए स्वदेशी रूप से एक ड्रोन विकसित किया गया है. उसका नाम क्या है?
- भारत ड्रोन
- ध्रुव ड्रोन
- चिराग ड्रोन
- पाइथन ड्रोन
Explanation
भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय सेना को स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन “भारत” प्रदान किया है. ये ड्रोन पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में सटीक निगरानी करने के लिए प्रयोग में लाये जा सकते हैं.
डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान आजकल बहुत चर्चा में है. यह उद्यान किस राज्य में अवस्थित है?
- मणिपुर
- असम
- मिजोरम
- अरुणाचल प्रदेश
Explanation
डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान भारत में असम राज्य के पूर्व में ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट में स्थित जैव विविधता वाले क्षेत्रों में से एक है. डिब्रू-सैखोवा पार्क असम राज्य सरकार द्वारा 1986 में एक वन्यजीव अभयारण्य के रूप में घोषित किया गया था. इसके बाद वर्ष 1999 में भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दे दिया.
काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है?
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- गुजरात
- हरियाणा
Explanation
काकरापार एटोमिक पावर स्टेशन (KAPS) गुजरात के शहर सूरत से 80 किलोमीटर दूर ताप्ती नदी के किनारे स्थित है. अब प्लांट में आज KAPP-3 प्लांट को शामिल किया गया है.
RAISE पहल का उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या है?
- वायु की गुणवत्ता में सुधार करना
- जैविक विविधता को बचाए रखने के लिए SDG लक्ष्य को 2030 तक प्राप्त करना
- देश में चार्जिंग प्लाज्मा की स्थापना करना
- प्रौढ़ शिक्षा को प्रोत्साहन देना
Explanation
RAISE पहल पूरे देश में कार्यक्षेत्रों में खराब वायु गुणवत्ता के मुद्दों को दूर करेगी. RAISE को यू.एस. एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) मैत्री कार्यक्रम की साझेदारी में लॉन्च किया गया था. RAISE ने हवा की गुणवत्ता के मापदंडों में 80% सुधार दिखाया है.
गुलबेंकियन पुरस्कार (Gulbenkian prize) किस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किया जाता है?
- ऊर्जा
- मानवाधिकार
- विज्ञान
- अवसंरचना
Explanation
क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को मानवाधिकार के लिए गुलबेंकियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें 1 मिलियन यूरो की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया है.
मेलघाट व्याघ्र आश्रयणी किस राज्य में अवस्थित है?
- गुजरात
- राजस्थान
- महाराष्ट्र
- हरियाणा
Explanation
मेलघाट व्याघ्र आश्रयणी महाराष्ट्र के अमरावती जिले में उस राज्य की पहली व्याघ्र आश्रयणी है. इस आश्रयणी की अधिसूचना प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत 1974 में निर्गत हुई थी. यह सतपुड़ा पहाड़ियों के दक्षिणी छोर पर गाविलगढ़ पहाड़ी पर ताप्ती नदी और गाविलगढ़ चोटियों के बीच स्थित है. इसे मेलघाट इसलिए कहते हैं क्योंकि यहाँ पर अनेक घाटों का मेल होता है.
Follow us on :-
Instagram : https://www.instamojo.com/sansarlochan/
Telegram : https://telegram.me/sansarlochan
Facebook : https://www.facebook.com/sansarlochan.in
Youtube : https://youtube.com/sansarlochan