Questions for UPSC Current Affairs in Hindi – 22 July, 2020
Answerkey के लिए नीचे PDF दे दी गई है.
निम्नलिखित देशों के नामों पर ध्यान दें और बताएं कि कौन-सा देश QUAD देश समूह में सम्मिलित नहीं है?
- भारत
- ऑस्ट्रेलिया
- रूस
- जापान
Quad एक क्षेत्रीय गठबंधन है जिसमें ये चार देश शामिल हैं – ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और अमेरिका. ये चारों देश प्रजातांत्रिक देश हैं और चाहते हैं कि समुद्री व्यापार और सुरक्षा विघ्नरहित हो.
नाटो (NATO) का मुख्यालय कहाँ है?
- बर्न, स्विट्ज़रलैंड
- वाशिन्गटन डीसी, अमेरिका
- मास्को, रूस
- ब्रुसेल्स, बेल्जियम
नाटो का पूरा नाम है – उत्तर अटलांटिक संधि संगठन है. यह एक अंतरसरकारी सैन्य गठबंधन है. इस पर 4 अप्रैल, 1949 में हस्ताक्षर हुए थे. इसका मुख्यालय बेल्जियम के ब्रूसेल्स नगर में है. इस गठबंधन के कमांड संचालन का मुख्यालय बेल्जियम में ही मोंस नगर में है.
क्रिस गोपालकृष्णन समिति निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
- गैर व्यक्तिगत डाटा
- पश्चिमी घाट की जैवविविधता
- अन्तर्राज्यीय परिषद् का गठन
- त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में व्यापक प्रशासनिक सुधार
विदित हो कि गत वर्ष नवंबर महीने में सरकार ने उद्योग जगत के विशेषज्ञों सरकारी अधिकारियों और अकादमिक जगत के विशेषज्ञों को मिलाकर एक 9 सदस्य समिति का गठन किया था जिसमें इंफोसिस के सह संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन को अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था. इस समिति का मुख्य उद्देश्य भारत में उत्पन्न होने वाले डाटा के संग्रहण से संबंधित नियम कानूनों का ब्लूप्रिंट तैयार करना था. इस समिति ने अपनी मसौदा रिपोर्ट में एक नए प्राधिकरण की स्थापना का भी सुझाव दिया है जिसके पास मुख्य तौर पर भारत में उत्पन्न हुआ गैर व्यक्तिगत डाटा के उपयोग और दोहन की निगरानी करने संबंधित अधिकार होंगे.
“APT29” आजकल खूब सुर्ख़ियों में है. यह क्या है?
- कंप्यूटर मैलवेयर
- इजरायली राइफल
- क्षुद्र ग्रह
- गुप्तचर समूह
पिछले दिनों APT29 नामक साइबर गुप्तचर समूह पर यह आरोप लगा कि वह COVID-19 के टीके का डाटा चुराने की चेष्टा कर रहा है. इस समूह को The Dukes अथवा Cozy Bear भी कहते हैं. प्रायः निश्चित है कि यह समूह रूस की गुप्तचर सेवा का अंग है.
चट्टोग्राम बंदरगाह किस देश में अवस्थित है?
- बांग्लादेश
- भारत
- म्यांमार
- पाकिस्तान
भारत और बांग्लादेश की बीच एक समझौता हुआ है कि कलकत्ता से अगरतला सामग्री पहुँचाने के लिए बांग्लादेश के चट्टोग्राम बंदरगाह का उपयोग किया जाएगा. पिछले दिनों इस समझौते के अंतर्गत कलकत्ता से पहली बार एक कंटेनर जलयान रवाना हुआ.
किन दो देशों ने जयगाँव और पसाखा के बीच व्यापार का एक नया मार्ग खोला है?
- चीन और पकिस्तान
- भारत और बांग्लादेश
- म्यांमार और चीन
- भारत और श्रीलंका
भारत और भूटान ने पश्चिमी बंगाल के जयगाँव और भूटान के पसाखा के बीच व्यापार का एक नया मार्ग खोल दिया. वर्तमान में दोनों देशों के बीच स्थल व्यापार जयगाँव से फुत्सोलिंग मार्ग के माध्यम से होता है. नया मार्ग खुल जाने से इस मार्ग में ट्रैफिक का जमाव घट जाएगा और नये मार्ग के कारण दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और वाणिज्य में अधिवृद्धि होगी.
भारत में किस राज्य ने हाल ही में सरकारी नौकरियों में प्लाज्मा दाताओं को वरीयता देने का निर्णय किया है?
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- असम
- हरियाणा
असम सरकार ने सरकारी नौकरियों में प्लाज्मा दान करने वालों को प्राथमिकता देने और उन्हें अन्य सुविधाएँ देने का निर्णय किया है. उन्हें अंतर्वीक्षा में अतिरिक्त अंक मिलेंगे. सरकारी योजनाओं में भी उन्हें प्राथमिकता मिलेगी. प्लाज्मा देने वाले जो व्यक्ति दूसरे राज्य के होंगे वे असम आने पर सरकारी अतिथि गृह की सुविधा ले सकेंगे और हवाई जहाज से उनके आने-जाने का व्यय असम सरकार उठाएगी.
सीरो सर्वेक्षण में किस चीज का पता लगाया जाता है?
- समुदाय में ऐसे लोगों की पहचान की जाती है जिनमें किसी संक्रामक रोग के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो जाते हैं
- पूरे देश में कार्यक्षेत्रों में खराब वायु गुणवत्ता की जाँच की जाती है
- वैज्ञानिक अनुसंधान, शिक्षा, एंटी-डोपिंग क्षमताओं का विकास किया जाता है और विश्व एंटी-डोपिंग संहिता (कोड) की निगरानी की जाती है
- भारत में आर्टिफिशिलय इंटेलीजेंस शिक्षा में क्या कमी रह गई, उसका पता लगाना
सिरो- प्रीवलेंस स्टडी में सीरोलॉजी (ब्लड सिरम) जांच का इस्तेमाल कर किसी आबादी या समुदाय में ऐसे लोगों की पहचान की जाती है जिनमें किसी संक्रामक रोग के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो जाते हैं. इससे संक्रमण के स्तर के साथ लोगों में प्रतिरक्षा तंत्र के विकास की भी जानकारी मिलती है. इसके साथ ही हमें हर्ड इम्युनिटी जैसे नवीन सिद्धांत को भी जानने में मदद मिलती है.
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी का मुख्यालय कहाँ है?
- ओस्लो, नॉर्वे
- मॉन्ट्रियल, कनाडा
- कोपेनहेगन, डेनमार्क
- एम्स्टर्डम, नीदरलैंड
इसे वर्ष 1999 में एक अंतर्राष्ट्रीय स्वतंत्र एजेंसी के रूप में स्थापित किया गया था, यह खेल आंदोलन और विश्व की सरकारों द्वारा समान रूप से वित्त पोषित है. इसका मुख्यालय मॉन्ट्रियल, कनाडा में है. इसकी प्रमुख गतिविधियों में वैज्ञानिक अनुसंधान, शिक्षा, एंटी-डोपिंग क्षमताओं का विकास करना और विश्व एंटी-डोपिंग संहिता (कोड) की निगरानी करना शामिल है. विश्व एंटी-डोपिंग संहिता (कोड) सभी खेलों एवं देशों में डोपिंग विरोधी नीतियों का सामंजस्य स्थापित करने वाला दस्तावेज़ है. ईमानदारी, जवाबदेही और उत्कृष्टता एजेंसी के मुख्य मूल्य हैं.
गोधन न्याय योजना निम्नलिखित किस राज्य की योजना है?
- गुजरात
- राजस्थान
- छत्तीसगढ़
- हरियाणा
छत्तीसगढ़ सरकार गोधन न्याय नामक एक योजना चलाने वाली है जिसके अन्दर सरकार गोपालकों से 2 रु. प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेगी और उस गोबर को कृमि कम्पोस्ट में बदलकर फिर उसे किसानों को 8 रु. प्रति किलो की दर से बेच देगी जिससे कि जैविक खेती को बढ़ावा मिल सके.
Follow us on :-
Instagram : https://www.instamojo.com/sansarlochan/
Telegram : https://telegram.me/sansarlochan
Facebook : https://www.facebook.com/sansarlochan.in
Youtube : https://youtube.com/sansarlochan
Download PDF of this Quiz