49 DAYS – Current Affairs – UPSC 2022 PRE Mock Test in Hindi

Sansar LochanQuiz 2022

UPSC 2022 प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims Exam) में मात्र 49 दिन बचे हैं. इसलिए कुछ important current affairs के topics को हम हिंदी भाषा में quiz/sawal jawab/mcq के रूप में आपके सामने रख रहे हैं. क्या पता इनमें से कोई सवाल सीधे आपके पेपर में टपक पड़े! Best of Luck!!

49 DAYS - Current Affairs - UPSC 2022 PRE Mock Test in Hindi

Congratulations - you have completed 49 DAYS - Current Affairs - UPSC 2022 PRE Mock Test in Hindi. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे "पीएम केयर्स फण्ड" के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. प्रधानमंत्री इस कोष के पदेन अध्यक्ष होते हैं.
  2. यह बजटीय अनुमोदन के साथ-साथ CSR योगदान दोनों के जरिये वित्त पोषित है.
  3. आम लोगों द्वारा सूचना प्राप्त करने हेतु RTI दायर की जा सकती हैं क्योंकि इसे एक सार्वजनिक प्राधिकरण के रूप में नामित किया गया है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 1
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 1 Explanation: 
इसे सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत किया गया है इसलिए कथन 3 सही नहीं है. इसे किसी भी प्रकार का बजटीय समर्थन प्राप्त नहीं होता इसलिए कथन 2 भी सही नहीं है.
Question 2
हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य निर्धारण (FRP) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
  1. यह चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को देय न्यूनतम मूल्य है.
  2. इसे आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा अनुमोदित किया जाता है.
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 3
हाल ही में सुर्खियों में रहे "2+2 संवाद" के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. यह दो राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों और विदेश मंत्रालयों के बीच एक संवाद तंत्र है.
  2. अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जिसके साथ भारत का 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद हुआ है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 3 Explanation: 
अमेरिका के बाद जापान ऐसा दूसरा देश है जिसके साथ भारत ने इस प्रकार का संवाद स्थापित किया है. इसलिए कथन 2 सही नहीं है. इसमें प्रत्येक देश से नियुक्त दो मंत्री, इस मामले में रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री, दोनों देशों के रणनीतिक और सुरक्षा सबंधी हितों पर बैठक होती है इसलिए कथन 1 भी गलत है.
Question 4
हाल ही में भारत को "करेंसी मैनिपुलेटर्स" (मुद्रा से छेड़छाड़ करने वाले देश) के लिए निगरानी सूची में बनाए रखा गया. यह सूची कौन जारी करता है?
A
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
B
विश्व बैंक
C
ओपेक
D
इनमें से कोई नहीं
Question 4 Explanation: 
"करेंसी मैनिपुलेटर्स" अमेरकी सरकार द्वारा उन देशों के लिए उपयोग की जाने वाली शब्दावली है जिनके बारे में उसे लगता है कि वे डॉलर के मुकाबले अपनी मुद्रा का जानबूझकर अवमूल्यन करके "अनुचित मुद्रा प्रथाओं" में संलग्न होते हैं. इसलिए इसका निर्धारण अमेरिकी ट्रेज़री विभाग करता है.
Question 5
हाल ही में, आपूर्ति शृंखला सुदृढ़ता पहल का औपचारिक रूप से शुभारम्भ किया गया है. यह निम्नलिखित देशों में से किनके बीच एक पहल है?
  1. भारत
  2. रूस
  3. चीन
  4. ऑस्ट्रेलिया
  5. जापान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
A
केवल 1, 2 और 4
B
केवल 2, 3 और 4
C
केवल 1, 2 और 5
D
केवल 1, 4 और 5
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 5 questions to complete.
Read them too :
[related_posts_by_tax]